Gorakhpur

Jul 27 2024, 19:28

*भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का आयोजन, शायरों ने किया नमन

गोरखपुर- पूर्वांचल कम्प्यूटर एजुकेशन बक्शीपुर सेन्टर पर मिसाइलमैन, पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डा.एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन एवं शेरी नशिस्त का आयोजन प्रबंधक जावेद अंसारी की उपस्थिति में मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री रामचेत चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि भोजपुरी एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, रईस अहमद चुन्नू, कैश अंसारी, मुर्तजा हुसैन रहमानी, आफताब अहमद मुन्ना, अमीरून निशा स्वीटी थे। कार्यक्रम का संचालन कवि व शायर मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा,

जो एक शख्स था,

वही अब्दुल कलाम था किया।

सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाई |

इस अवसर पर कवियित्री आशियां सिद्दीकी ने पढ़ा,

कलम कांप उठती हैं जब अब्दुल कलाम लिखती हूं

कलम की नोंक कहती हैं मैं हिंदुस्तान लिखती हूं।

गौतम गोरखपुरी ने पढ़ा,

मोहब्बत लेकर निकला हूं जहां में

पिछली पहचान से बाहर आ गए।

एकता उपाध्याय ने पढ़ा,

आवाज देने पर तो जमाना सुन लेता है,

जो खामोशी भी सुन ले वो मुहब्बत है!

फुरकान फरहद गोरखपुरी ने पढ़ा,

रुकावट आएगी लेकिन तुझे आगे ही चलना है

अंधेरों से न घबराना दिया बनकर के जलना है।

अरविंद यादव ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस मौके पर मुख्य अतिथि पद्मश्री रामचेत चौधरी ने कहा कि भारत रत्न डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने अपनी काबिलियत से पूरी दुनिया में अपने कार्यों से भारत का नाम बुलंद किया। ऐसे महान शख्सियत को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम को नयी पीढ़ियों को प्रेरणा लेकर अपने कैरियर को लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने डा. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि दुर्गम इलाकों से निकल कर उन्होंने अपने सपनों को साकार किया था। उन्होंने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम के संघर्षों को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता है।

इस मौके पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए जावेद अंसारी ने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर विशेष रूप से उन्हें याद करना सभी भारतीयों का नैतिक अधिकार है। इस अवसर पर मुख्य रूप अभिषेक विश्वकर्मा, आशुतोष सिंह चौहान, साजदा, नितेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र ओझा, खुशबू साहू, अलहम, सिद्धार्थ, विट्टू, हिना, प्रिंस, साहिल, स्वाति, नीतीश, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Gorakhpur

Jul 27 2024, 19:17

*विधायक ने शहीद के परिजनों और अधिवक्ता के घर पहुंच कर दी सांत्वना*




गोरखपुर- बीते दिनों उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 बेढ़ा मौजे के निवासी भारतीय सेना के जवान रामसांवर के मंझले बेटे दिवाकर के राजस्थान के बाड़मेर हेडक्वार्टर में 21 जुलाई को रात 9.30 बजे बिजली का करंट लगने से हुए हादसे में शहीद होने पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने उनके घर पहुंच कर परिवारीजनों को सांत्वना दी। उन्होंने हर संभव सहयोग और जरूरत पड़ने पर केंद्रीय रक्षामंत्री से बातचीत करके सहायता राशि तथा अन्य सभी सुविधाएं दिलाने का भरोसा दिया। बता दें कि आर्म्ड रेजिमेंट-74 में नायक के पद पर तैनात रहे दिवाकर के दो भाई प्रभाकर और रमाकर भी सेना के जवान हैं।




साथ ही विधायक ने वार्ड संख्या 14 के निवासी अधिवक्ता के बड़े भाई अशोक मिश्रा के निधन की खबर सुन उनके घर पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से मिल कर उन्हें धैर्य बंधाते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।




इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष महेश कुमार दूबे, ब्लाक प्रमुख पिपरौली दिलीप यादव,सभासद प्रतिनिधि जयचंद्र यादव,सभासद योगेश वर्मा,चन्द्रभान यादव,पूर्व प्रधान रतसही पप्पू मिश्रा,जनार्दन त्रिपाठी,शिवकुमार शाह,अमित मिश्रा,मनीष त्रिपाठी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 27 2024, 17:54

*पत्रकारों से मिले खजनी के नवागत क्षेत्राधिकारी*

गोरखपुर- सर्किल के नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही ने खजनी सर्किल का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने थाने में आयोजित समाधान दिवस में उपस्थित रह कर जनसमस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आदेश दिया। अपने कार्यालय में थानाध्यक्ष खजनी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला,एसएसआई बलराम पांडेय,एसआई विवेक चतुर्वेदी, राहुल मिश्रा एवं अन्य अधिनस्थ मातहतों के साथ मिलकर उनका परिचय प्राप्त करते हुए विभागीय दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान स्थानीय पत्रकारों के साथ शिष्टाचार भेंट वार्ता करते हुए सभी का परिचय प्राप्त किया। बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए काम करेंगे। महिला और बाल अपराध से जुड़े मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पीड़ितों को न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं का समाधान कराने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ बताते हुए उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से सत्य का साथ देने तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

इस दौरान गजेन्द्र तिवारी, अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी,राजाराम यादव,शत्रुघ्न मणि तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 27 2024, 17:53

*थाना समाधान दिवस में तहसीलदार ने सुनीं जनसमस्याएं*

गोरखपुर- जुलाई महीने के आखिरी समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार गोपाल कृष्ण तिवारी क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही तथा दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके निवारण हेतु आदेशित किया।

इस दौरान थाना क्षेत्र के बागेबह- भरोहियां, सरयां तिवारी, भिटहां, भगवानपुर, कटघर, डोहरियां प्राणनाथ, खुटभार आदि गांवों से पहुंचे कुल 11 फरियादी अपनी भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रस्तुत हुए।

मौके पर किसी भी मामले का समाधान नहीं कराया जा सका। अधिकारियों के द्वारा सभी मामलों में लेखपाल और पुलिस की संयुक्त टीमें बनाकर मौके पर पहुंच कर जांच करने और समाधान कराने का आदेश दिया गया।

Gorakhpur

Jul 27 2024, 17:48

*चाइनीज़ मांझे की चपेट में आया युवक, गर्दन पर लगे आधा दर्जन टांके*

गोरखपुर- कोतवाली थानांतर्गत मियाबाज़ार निवासी युवक सरफ़राज़ की सुबह चाइनीज़ माझें से गर्दन कट गई। गनीमत रहा कि युवक की जान बच गई।

फिलहाल उसको आधा दर्जन से ज़्यादा टांके लगे हैं। युवक स्कूटी से रेती चौराहे की तरफ जा रहा था कि उसकी गर्दन में चाइनीज़ माझा फंस गया। जब तक वो समझता तब तक माझें से उसकी गर्दन का हिस्सा कट गया था। युवक फिलहाल खतरे से बाहर है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रशासन ने जल्द ही चायनीज़ माझें पर रोक नही लगाई तो किसी के साथ कहीं भी कोई अप्रिय घटना घट सकती हैं।

Gorakhpur

Jul 26 2024, 20:04

हार्न बजा कर साइड मांगने पर बाइक सवार की पिटाई, गम्भीर

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव में झुंड बना कर संपर्क मार्ग पर पांच की संख्या में खड़े युवकों को किनारे हटाने के लिए हार्न बजा कर साइड मांगना, एक गरीब सब्जी बेचने वाले युवक को भारी पड़ गया। झुंड में खड़े मनबढ़ युवकों को हार्न बजाना इतना बुरा लगा कि सबने मिलकर बाइक सवार की पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने घटना की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार साखडांड़ बाबू गांव का निवासी युवक अर्जुन निषाद खजनी कस्बे से सब्जी बेंच कर गुरुवार रात 9 बजे बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में रामपुर पांडेय गांव के पास दो बार हार्न बजा कर साइड मांगने के जुर्म में पांच मनबढ़ युवकों के द्वारा उसकी दर्दनाक पिटाई कर दी गई। हमले के दौरान एक युवक ने उसके पांव में लोहे की सरिया घोंप दी, हांथ में भी फ्रैक्चर बताया जा रहा है। वहीं गम्भीर हाल में थाने में पहुंच कर उसने न्याय की गुहार लगाई। थाने में दी गई तहरीर में तीन नामजद और दो अज्ञात हमलावरों का जिक्र किया गया है।

थाना प्रभारी एसएसआई बलराम पांडेय ने बताया कि मामला गंभीर है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।केस दर्ज कर सभी आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Gorakhpur

Jul 26 2024, 19:53

बीडीओ के अचौक निरीक्षण में खुले पंचायत भवनों के ताले, ली योजनाओं की जानकारी

गोला गोरखपुरक गोला ब्लॉक के ग्राम पचायत गाजेगड़ा, पटोहा, पडोली, ककरही, सहित आदि ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने ग्राम पंचायतों में निरीक्षण कियाक इस दौरान ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया कऔचक निरीक्षण में बीडीओ दिवाकर सिंह शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे गोला ब्लाक के गाजेगड़ा पंचायत सचिवालय पहुंचे,सभी कर्मी प्रधान सहायक व सचिव उपस्थित मिले, तथा बंद पड़े पंचायत भवन के ताले खुले मिले क आपको बता दें।

बीते बृहस्पतिवार को जनसंदेश टाइम्स में प्रकाशित खबरें ,पंचायत भवनों में लटक रहे ताले, की खबर को संज्ञान में लेकर गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, का निरीक्षण कियाक इस दौरान उपस्थित पाया गया क पंचायत सचिवालय व सामुदायिक शौचालय में सफाई व्यवस्था को लेकर शिकंजा कसा।औचक निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बताया कि पंचायत सचिवालय एक-आधा घंटा और ताला बंद की सूचना की खबर प्रकाशित हुई थी क जिसे मौके पर पहुंचकर पंचायत भवनों के ताले खुले व कर्मचारियों की उपस्थित पाया। बीडीओ ने बताया कि कुछ पंचायत भवनों पर ताले लटके मिले पाए गए थे ।

वह पंचायत सहायक मीटिंग में गए हुए थे इसलिए बंद पड़े मिले हुए थे क पंचायत सचिवालय का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने गाजेगड़ा, पंचायत में संचालित कई योजनाओं का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या समझने का प्रयास किया। साथ ही शीघ्रता से पंचायत सहायक को कार्य करने की हिदायत दी।

Gorakhpur

Jul 26 2024, 19:51

झारखंडेश्वर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन,शिव भक्तों ने भोलेनाथ को भजनों से रिझाया

खजनी गोरखपुर। नगर पंचायत उनवल के टेकवार में स्थित झारखंडेश्वर शिव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोक कलाकारों ने मनमोहक मधुर शिव भजनों, कांवड़ गीत और कीर्तन गा कर उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान डॉक्टर जय गोविन्द यादव ने "नयन भरि भरि के हो चल देखि आईं" भजन सुनाया ।

वहीं गब्बर तिवारी ने "ओ बूढ़े बैल वाले बाबा" तथा संत जोखू दास ने "द्वारे एक जोगी आया, यशोदा के घर आया" जैसे भजनों को सुना कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। भजन कीर्तन में तरंग यादव,गुड्डू पांडे, अवधेश गुप्ता,देवानंद, मोनू दुबे, अजय गिरी, दीपक तिवारी, सूरज तिवारी, संतोष राम तिवारी तथा अवनीश शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। सनातन धर्म में भगवान की भक्ति के विविध सोपान बताए गए हैं, उनमें से एक सबसे प्रमुख है भगवान के नाम का संकीर्तन और भजन। पवित्र सावन महीने में हर तरफ भगवान शिव की पूजा उपासना हो रही है। सभी लोग अपने तरीके से शिव पूजा में तल्लीन हैं।

Gorakhpur

Jul 26 2024, 19:14

एम्स गोरखपुर में योग्यता-आधारित चिकित्सा शिक्षा एवं एकीकृत शिक्षण कार्यशाला का आयोजन

गोरखपुर, चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर ने जिपमेर पुडुचेरी के सहयोग से योग्यता-आधारित चिकित्सा शिक्षा (उइटए) एवं एकीकृत शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। एम्स गोरखपुर के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर, (डॉ.) गोपाल कृष्णा पाल की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह में एक दिवसीय गहन प्रशिक्षण सत्र की शुरूआत हुई, जिसमें संकाय सदस्यों, रेजिडेंट डॉक्टरों और तकनीशियनों ने भाग लिया।

एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निर्देशिका प्रोफेसर, (डॉ.) गोपाल कृष्णा पाल ने चिकित्सा स्नातक शिक्षा में उच्चतम गुणवत्ता मानकों के प्रति संस्थान की अटूट प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए एकीकृत शिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया। निदेशक ने एकीकृत शिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला एवं चिकित्सा शिक्षा की उपयोगिता एवं आवशयकता पर बल दिया, जो अंतत: बेहतर रोगी देखभाल में योगदान देता है।

कार्यक्रम के दौरान, एम्स गोरखपुर की अकादमिक डीन प्रोफेसर महिमा मित्तल ने योग्यता-आधारित चिकित्सा शिक्षा (उइटए) एवं एकीकृत शिक्षण के सकारात्मक प्रभाव के बारे में आशावाद व्यक्त किया। अपने संबोधन में, डीन ने इस बात पर जोर दिया कि प्रशिक्षण पहल चिकित्सा पेशेवरों को नवीनतम शिक्षण पद्धतियों और सर्वोत्तम प्रथाओं से लैस करेगी, एवं विश्वस्तरीय चिकित्सा शिक्षण के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में बायोकेमिस्ट्री, एनाटोमी एवं फिजियोलॉजी विभागों के डॉक्टरों, छात्रों और तकनीशियनों सहित एक विविध समूह की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जो शिक्षण उत्कृष्टता प्राप्त करने की दिशा में सामूहिक प्रयास का प्रदर्शन करता है। सहयोगात्मक शिक्षण वातावरण ने मूल्यवान बातचीत की अनुमति दी, जिससे मान्यता प्रक्रिया की समग्र समझ सुनिश्चित हुई।

शिक्षा कार्यशाला में जिपमेर पुडुचेरी से प्रो प्रभति पाल, प्रो शर्बरी बासु, एवं प्रो० सुमा एच व्हाई ने प्रशिक्षण प्रदान किया । उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन, प्रतिभागियों को आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करने में सहायक थे, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि ये उत्कृष्ठ कार्यशाला अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके क एकीकृत शिक्षण एक शिक्षण सिद्धांत है जो एकीकृत पाठों का वर्णन करता है जो छात्रों को पाठ्यक्रमों में संबंध बनाने में मदद करता है । एकीकृत अध्ययन में पारंपरिक रूप से अलग-अलग विषयों को एक साथ लाना शामिल है ताकि छात्र अधिक प्रामाणिक समझ हासिल कर सकें।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन मेडिकल एजुकेशन समिति की एक कुशल टीम द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व डॉ आकाश बंसल ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान डीन रिसर्च प्रो० हरिशंकर जोशी, डीन एग्जाम प्रो० मनोज सौरभ, डॉ संगीता गुप्ता एवं डॉ सतीश रवि उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jul 26 2024, 18:04

बोले फतेह बहादुर, योगी में पहले भी था विश्वास, आज भी है भरोसा, वही हमारे नेता

गोरखपुर। पूर्व मंत्री और कैम्पियरगंज से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना नेता बताते हुए कहा है कि योगी जी पर पहले भी भरोसा था और आज भी विश्वास है। खुद के जान-माल के खतरे को लेकर हो रही उच्च स्तरीय जांच से संतुष्ट बताते हुए फतेह बहादुर सिंह ने कहा है कि वह जांच से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें पिछले पांच सालों से उपलब्ध कराई गई वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है और वह पूरी निष्ठा और आस्था के साथ सीएम योगी के साथ पहले भी थे और अब भी हैं।

शुक्रवार को अपने लेटर हेड पर एक बयान जारी करते हुए फतेह बहादुर सिंह ने कहा है, “अभी हाल ही में कथित तौर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा मेरी जान-माल का खतरा बताया गया, जिसकी प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय जांच एसटीएफ द्वारा कराई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। मैं जांच से पूरी तरह संतुष्ट हूं।”

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने यह भी कहा है, “व्यक्तिगत रूप से मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ पहले भी था और अभी भी हूं। यहां यह भी स्पष्ट करना चाहूंगा कि मुझे पिछले पांच वर्षों से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उपलब्ध कराई गई है। माननीय मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में मैं पूरी तरह निष्ठा एवं आस्था के साथ विश्वास रखता हूं। माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का उत्तरोत्तर चहुमुखी विकास हो रहा है, जिसकी पूरे देश में सराहना की जा रही है।”

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के निर्देश पर विधायक फतेह बहादुर सिंह को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इसके तहत वर्तमान समय में कुल 11 सुरक्षाकर्मी (1-4 की गार्द तथा 6 पीएसओ 8-8 घंटे के लिए) लगाए गए हैं।