*विधायक ने शहीद के परिजनों और अधिवक्ता के घर पहुंच कर दी सांत्वना*
गोरखपुर- बीते दिनों उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 बेढ़ा मौजे के निवासी भारतीय सेना के जवान रामसांवर के मंझले बेटे दिवाकर के राजस्थान के बाड़मेर हेडक्वार्टर में 21 जुलाई को रात 9.30 बजे बिजली का करंट लगने से हुए हादसे में शहीद होने पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने उनके घर पहुंच कर परिवारीजनों को सांत्वना दी। उन्होंने हर संभव सहयोग और जरूरत पड़ने पर केंद्रीय रक्षामंत्री से बातचीत करके सहायता राशि तथा अन्य सभी सुविधाएं दिलाने का भरोसा दिया। बता दें कि आर्म्ड रेजिमेंट-74 में नायक के पद पर तैनात रहे दिवाकर के दो भाई प्रभाकर और रमाकर भी सेना के जवान हैं।
साथ ही विधायक ने वार्ड संख्या 14 के निवासी अधिवक्ता के बड़े भाई अशोक मिश्रा के निधन की खबर सुन उनके घर पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से मिल कर उन्हें धैर्य बंधाते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष महेश कुमार दूबे, ब्लाक प्रमुख पिपरौली दिलीप यादव,सभासद प्रतिनिधि जयचंद्र यादव,सभासद योगेश वर्मा,चन्द्रभान यादव,पूर्व प्रधान रतसही पप्पू मिश्रा,जनार्दन त्रिपाठी,शिवकुमार शाह,अमित मिश्रा,मनीष त्रिपाठी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Jul 27 2024, 19:28