ambedkarnagr.sb

Jul 27 2024, 13:21

अंबेडकर नगर:युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा,चिकित्सक के विरुद्ध केस
अंबेडकर नगर।
बसखारी थाना क्षेत्र के शुकुल बाजार स्थित अस्पताल में नवयुवक की इलाज के दौरान चिकित्सकीय लापरवाही के चलते हुई मौत का आरोप लगाते परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया।सीओ सिटी के काफी प्रयास के बाद कहीं जाकर मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
कटका थाने के महमदपुर निवासी रामबृज ने बताया कि मेरा पुत्र भीम निषाद उम्र लगभग 28 वर्ष दवा के लिए के लिए आर सी अस्पताल गया था।तबियत खराब होने के वजह उसी अस्पताल इलाज चला रहा था।पुत्र द्वारा फोन करके बताया गया कि प्लेटलेट कम हो गया जिसका इलाज उपरोक्त अस्पताल में डॉ रविंद्र यादव के द्वारा इलाज किया जा रहा था।पिता का आरोप है कि लापरवाही के चलते युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।आरोप यह भी है कि युवक की मौत के बाद चिकित्सक ने आजमगढ़ इलाज करने के बहाने से एंबुलेंस में लाद कर मृत युवक का शव उसके घर छुड़वा दिया।वही डॉक्टर फरार हो गया।बिफरे परिजनों ने ग्रामीणों संग अस्पताल पर पहुंच कर हंगामा कर दिया। हंगामा की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी देवेंद्र कुमार के कार्रवाई के आश्वासन पर कही जाकर परिजन शांत हुए।बसखारी थाने में पिता द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 106/1 के तहत आरसी मेडिकल सेंटर के संचालक चिकित्सक रविन्द्र यादव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया की परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ambedkarnagr.sb

Jul 27 2024, 13:17

अंबेडकर नगर: ग्राम उद्योग रोजगार योजना के तहत मांगे जा रहे आवेदन,शासन ने दिया लक्ष्य
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत लघु उद्योग स्थापित करने के इच्छुक ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों के लिए बैंकों से आर्थिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में 11 इकाई और 55 लाख धनराशि का लक्ष्य विभाग स्तर से प्राप्त हुआ है।आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त है और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न होगी।
योजना के तहत सामान्य वर्ग के उद्यमियों को प्रोजेक्ट लागत का 10 प्रतिशत और अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला, विकलांग, अल्पसंख्यक, म भूतपूर्व सैनिक वर्ग के उद्यमियों को प्रोजेक्ट लागत का 5 प्रतिशत अंशदान स्वयं लगाना होगा। योजना में दस लाख तक के प्रोजेक्ट सम्मिलित हैं।सामान्य वर्ग के उद्यमियों को बैंक ऋण पर 4 प्रतिशत ब्याज और आरक्षित वर्ग के उद्यमियों को पूंजीगत धनराशि मशीनरी मद पर बोर्ड द्वारा सम्पूर्ण ब्याज उपादान के रूप में वहन किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं।

ambedkarnagr.sb

Jul 27 2024, 13:13

अंबेडकर नगर:रात के अंधेरे में जबरिया निर्माण का प्रयास,दो पक्षों में चले लाठी डंडे
अंबेडकर नगर।
रात के अंधेरे में आबादी की भूमि पर जबरन निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें कई लोग घायल हो गए।प्रकरण अलीगंज थाना क्षेत्र के खासपुर गांव का है। बताया जाता है कि आबादी की भूमि पर एक पक्ष द्वारा शिवलिंग की स्थापना हेतु चबूतरा बनवाया गया था, वही दूसरा पक्ष रास्ता निकालना चाहता है जिसके चलते बीते कई दिनों से विवाद चल रहा था।
इसी मामले में एक सप्ताह पहले थाने में दोनों पक्षों ने यथा स्थिति बरकरार रखने का समझौता भी किया था। समझौते के खिलाफ देर रात एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने कब्जा करने के उद्देश्य से दीवार बनाना शुरू कर दिया दूसरे पक्ष के मना करते ही जमकर लाठी डंडे चले।
दोनों ही पक्षों के कई लोगों को चोटे आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल निर्माण कार्य बंद कर दिया और विवाद कर रहे कुछ लोगों को थाने ले आई है।

ambedkarnagr.sb

Jul 27 2024, 12:57

अंबेडकर नगर: बुलडोजर लेकर पहुंचा प्रशासनिक अमला, हटवाया अतिक्रमण
अंबेडकर नगर।
गांव में तहसील प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा तो हड़कंप मच गया।अधिकारियों ने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर नाली पर किया गया अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए ग्रामीण को मुश्किल से निजात दिलाते हुए जल निकासी की व्यवस्था को सुचारू कराया।
प्रकरण आलापुर तहसील क्षेत्र के बहिगवां जोगीपुर गांव का है,जहां बीते दिनों ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामीणों ने नाली पर दबंगो द्वारा  अतिक्रमण की वजह से जलनिकासी अवरुद्ध किए जाने के मामले में एसडीएम से शिकायत की थी।
प्रकरण में नाली पर अवैध अतिक्रमण को एसडीएम सदानंद सरोज नायब तहसीलदार राजकपूर एवं पुलिस टीम की मौजूदगी में हटवाया गया। इस दौरान बुलडोजर एक्शन देखने आए ग्रामीणों का मजमा लगा रहा।अतिक्रमण हटाने से सैकड़ो ग्रामीणों को जल निकासी की सुविधा मिलेगी।

ambedkarnagr.sb

Jul 26 2024, 10:33

अंबेडकर नगर: दिनदहाड़े छिनैती के मामले में आया नया मोड़,पुलिस की जांच में झूठी निकली कहानी
अंबेडकर नगर।
जनपद में सनसनी का सबब बनी पल्सर सवार बदमाशों द्वारा सीएसपी संचालक सेअसलहे के दम पर की गई छिनैती की घटना पुलिस की जांच में झूठी पाई गई।
पुलिस ने इस पूरी घटना में पीड़ित द्वारा बताए गए तथ्य के आधार पर पूछताछ की। पुलिस द्वारा पूछताछ में कॉलर द्वारा बताया गया कि उसकी एक जेब में 67000 और दूसरी जेब में 18000 रुपए और एंड्रॉयड फोन था। पल्सर सवार तीन व्यक्तियों ने मारपीट कर मेरी एक जेब से 67000 ले गए लेकिन दूसरी जेब में रखे 18000 और एक एंड्राइड मोबाइल को छुआ तक नहीं। इसी बात की संदिग्धता के आधार पर पुलिस टीम द्वारा युवक से पूछताछ की गई।थोड़ी  देर बाद घटना की शिकायत करने वाले युवक विकास कुमार ने फर्जी शिकायत किए जाने को स्वीकार करते हुए कहा कि जन सेवा केंद्र के हिसाब में कमी के चलते वह आनंद जायसवाल को किए गए वादे के अनुसार 1 लाख 6 हजार रुपए देने में असमर्थ था। गांव में बेइज्जती न होने पाए और संबंध भी खराब न हो इसी को ध्यान में रखते हुए पूरी घटना रची गई थी। चाकू दिखाकर लूट होने की घटना पूरी तरह से फर्जी है।

ambedkarnagr.sb

Jul 25 2024, 17:50

अंबेडकर नगर: सीएसपी संचालक के भाई के साथ पल्सर सवार बदमाशों ने छीने रुपए..पुलिस जांच में जुटी
अंबेडकर नगर जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र के खपुरा में बैंक फ्रेंचाइजी संचालक के भाई से चाकू के बल पर पल्सर सवार बदमाशों द्वारा पैसे छीनने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर बाद चितौना कला में बैंक ऑफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी चला रहे संचालक के भाई से तीन पल्सर सवार अज्ञात बदमाशो द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि ग्राहकों से इकट्ठी की गई रकम को बैंक में जमा कराने जाते समय यह वारदात हुई।बदमाशों ने खानपुर उमरन के पास स्थित सरकारी ट्यूबवेल के नजदीक सीएसपी संचालक के भाई विकास से जेब में रखे हुए करीब 67 हजार रुपए छीन लिए और धमकी देते फरार हो गए।पीड़ित जब तक हो हल्ला मचाता बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। घटना की सूचना थाने को पीड़ित ने दी। कुछ ही देर बाद पहुंची पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई किंतु किसी का कोई पता नहीं चल सका।
वही घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव और क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा ने मौके का मुआयना किया।वहीं मालीपुर पुलिस और एसओजी मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। सूत्रों के अनुसार एसओजी टीम द्वारा कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वही इस संबंध में जानकारी देते हुए मालीपुर थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि छिनैती की सूचना मिली है सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jul 25 2024, 16:56

अंबेडकर नगर: पचपन वर्षीय दलित महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला..आरोपी को चंद घंटों के भीतर पुलिस ने दबोचा
अंबेडकर नगर।
दलित महिला से जबरन दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने महज चंद घंटों में धर दबोचा। वही 55 वर्षीय महिला से 25 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म की ये घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बनी हुई है।

मामला अहिरौली थाना क्षेत्र का है जहां पीड़िता ने बकरी चरा कर घर लौटते समय अहरौली थाने के जैतपुर खास निवासी रामकृष्ण उर्फ कृष्णा सिंह द्वारा गन्ने के खेत में जबरिया ले जाकर दुष्कर्म करने और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारने पीटने तथा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते  हुए घटना की शिकायत अहिरौली पुलिस से की।
      थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने तत्काल अपराध संख्या 213/24 पर बीएनएस की धारा 64,115(2),352,351,(2) सहित  एससी एसटी के विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने के बाद महज चंद घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।
थानाध्यक्ष अहिरौली के अनुसार जैतपुर खास निवासी आरोपी रामकृष्ण उर्फ कृष्णा सिंह पुत्र शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jul 25 2024, 16:51

अंबेडकर नगर में चली पुलिस की तबादला एक्सप्रेस,कई उपनिरीक्षक हुए इधर से उधर..चार थानाध्यक्षों ने गंवाई कुर्सी
जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए निर्णय के अनुसार एसपी डॉ कौस्तुभ ने नौ उपनिरीक्षको के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।इस फेरबदल में चार थानाध्यक्षों को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। एसपी ने बताया कि जिले के कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए बदलाव किए गए हैं। सभी को नवीन तैनाती पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। देर शाम जारी आदेश के अनुसार प्रभारी निरीक्षक जंहागीरगंज अतुल श्रीवास्तव को प्रभारी निरीक्षक 112, निरीक्षक अक्षय कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना जहागीरगंज,निरीक्षक सन्दीप कुमार राय को थाना प्रभारी इब्राहिमपुर से अपराध एवं विवेचना सम्मनपुर, प्रभारी आईजीआरएस निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय को प्रभारी निरीक्षक थाना इब्राहिमपुर, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष महरुआ बनाया गया है। वहीं उपनिरीक्षक अजय यादव को प्रभारी स्वाट टीम से प्रभारी थानाध्यक्ष कटका, उपनिरीक्षक यादवेंद्र सोनकर को थानाध्यक्ष कटका से प्रभारी आईजीआरएस, उपनिरीक्षक विजय कुमार सोनी को थानाध्यक्ष महरुआ से एसएसआई थाना हंसवर, एस आई विनोद यादव को को जनसुनवाई सेल से प्रभारी एसओजी बनाया गया है।

ambedkarnagr.sb

Jul 25 2024, 16:48

अंबेडकर नगर: हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजी सड़कें,बाबा बैजनाथ धाम को रवाना हुई कांवड़ यात्रा
अंबेडकर नगर।
श्री नवदुर्गा कांवरिया मंडल अध्यक्ष सोनू गौड़ के नेतृत्व में गुरुवार को भव्य कावड़ यात्रा जलालपुर से बाबा धाम को रवाना हुई। यात्रा में शामिल शिवभक्तो के हर हर महादेव के जयकारों से सड़कें गुंजायमान हो उठीं। सभासद प्रत्याशी रहे दुर्गेश अग्रहरि समेत लोगों ने कावड़ियों के सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की। यात्रा के जलालपुर कोतवाली गेट पहुंचने पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने यात्रा में शाम श्रद्धालुओं और मुख्य अतिथि भाजपा नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल आदि का स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर नव दुर्गा कांवरिया टीम द्वारा कोतवाल को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। भाजपा नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य, समाजसेवी मोहन जायसवाल, भाजपा नगर मंत्री अमित गुप्त, सभासद प्रतिनिधि दिलीप यादव आदि उपस्थित में कोतवाल द्वारा पूर्व स्थापित परंपरा का निर्वहन करते हुए कावड़ियों को रवाना किया गया। बोल बम के जयकारों के साथ शिव भक्तों का रेला भक्ति गानों पर नाचते हुए नजर आया। नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त, विकाश निषाद, दुर्गेश अग्रहरि आदि ने बोल बम, हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए कावड़ यात्रा को विदाई दी।
अध्यक्ष सोनू गौड़ ने बताया कि श्री शीतला माता मठिया मंदिर दर्शन करने के उपरांत कांवरिया बाबा बैजनाथ धाम के जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान कर जाते हैं। उन्होंने बताया कि सावन माह में जल चढ़ाने से भक्तों के ऊपर बाबा हमेशा आशीर्वाद बनाए रखते हैं।इस अवसर पर मंगल मद्धेशिया, गौतम मद्धेशिया, सुरेश सोनकर, रविंद्र यादव, राजेश गौड़ आदि मौजूद रहे।

ambedkarnagr.sb

Jul 24 2024, 13:16

अंबेडकर नगर: भरभरा कर गिरी मिट्टी की दीवार,चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत..मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने बंधाया ढाढस
अंबेडकर नगर।
भरभरा कर गिरी मिट्टी की दीवाल की चपेट में आने से बुजुर्ग की मिट्टी में दब कर मौत हो गई। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के सोहगूपुर गांव का है। सोहगूपुर गांव में मंगलवार की शाम सात बजे बुजुर्ग हरबरन लघुशंका के लिए दीवाल के किनारे बैठे थे। इसी बीच मिट्टी की दीवाल अचानक भरभरा कर बुजुर्ग के ऊपर गिर गई। बुजुर्ग उसी दीवाल की मिट्टी के बीच दब गए। बुजुर्ग के मिट्टी में दबने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी को हटाकर बुजुर्ग को निकाला। आनन-फानन में उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं तहसीलदार संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।उन्होंने बताया कि अहेतुक सहायता हेतु प्रयास किया जा रहा है।