बीडीओ के अचौक निरीक्षण में खुले पंचायत भवनों के ताले, ली योजनाओं की जानकारी

गोला गोरखपुरक गोला ब्लॉक के ग्राम पचायत गाजेगड़ा, पटोहा, पडोली, ककरही, सहित आदि ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने ग्राम पंचायतों में निरीक्षण कियाक इस दौरान ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया कऔचक निरीक्षण में बीडीओ दिवाकर सिंह शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे गोला ब्लाक के गाजेगड़ा पंचायत सचिवालय पहुंचे,सभी कर्मी प्रधान सहायक व सचिव उपस्थित मिले, तथा बंद पड़े पंचायत भवन के ताले खुले मिले क आपको बता दें।

बीते बृहस्पतिवार को जनसंदेश टाइम्स में प्रकाशित खबरें ,पंचायत भवनों में लटक रहे ताले, की खबर को संज्ञान में लेकर गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, का निरीक्षण कियाक इस दौरान उपस्थित पाया गया क पंचायत सचिवालय व सामुदायिक शौचालय में सफाई व्यवस्था को लेकर शिकंजा कसा।औचक निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बताया कि पंचायत सचिवालय एक-आधा घंटा और ताला बंद की सूचना की खबर प्रकाशित हुई थी क जिसे मौके पर पहुंचकर पंचायत भवनों के ताले खुले व कर्मचारियों की उपस्थित पाया। बीडीओ ने बताया कि कुछ पंचायत भवनों पर ताले लटके मिले पाए गए थे ।

वह पंचायत सहायक मीटिंग में गए हुए थे इसलिए बंद पड़े मिले हुए थे क पंचायत सचिवालय का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने गाजेगड़ा, पंचायत में संचालित कई योजनाओं का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या समझने का प्रयास किया। साथ ही शीघ्रता से पंचायत सहायक को कार्य करने की हिदायत दी।

झारखंडेश्वर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन,शिव भक्तों ने भोलेनाथ को भजनों से रिझाया

खजनी गोरखपुर। नगर पंचायत उनवल के टेकवार में स्थित झारखंडेश्वर शिव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोक कलाकारों ने मनमोहक मधुर शिव भजनों, कांवड़ गीत और कीर्तन गा कर उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान डॉक्टर जय गोविन्द यादव ने "नयन भरि भरि के हो चल देखि आईं" भजन सुनाया ।

वहीं गब्बर तिवारी ने "ओ बूढ़े बैल वाले बाबा" तथा संत जोखू दास ने "द्वारे एक जोगी आया, यशोदा के घर आया" जैसे भजनों को सुना कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। भजन कीर्तन में तरंग यादव,गुड्डू पांडे, अवधेश गुप्ता,देवानंद, मोनू दुबे, अजय गिरी, दीपक तिवारी, सूरज तिवारी, संतोष राम तिवारी तथा अवनीश शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। सनातन धर्म में भगवान की भक्ति के विविध सोपान बताए गए हैं, उनमें से एक सबसे प्रमुख है भगवान के नाम का संकीर्तन और भजन। पवित्र सावन महीने में हर तरफ भगवान शिव की पूजा उपासना हो रही है। सभी लोग अपने तरीके से शिव पूजा में तल्लीन हैं।

एम्स गोरखपुर में योग्यता-आधारित चिकित्सा शिक्षा एवं एकीकृत शिक्षण कार्यशाला का आयोजन

गोरखपुर, चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर ने जिपमेर पुडुचेरी के सहयोग से योग्यता-आधारित चिकित्सा शिक्षा (उइटए) एवं एकीकृत शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। एम्स गोरखपुर के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर, (डॉ.) गोपाल कृष्णा पाल की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह में एक दिवसीय गहन प्रशिक्षण सत्र की शुरूआत हुई, जिसमें संकाय सदस्यों, रेजिडेंट डॉक्टरों और तकनीशियनों ने भाग लिया।

एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निर्देशिका प्रोफेसर, (डॉ.) गोपाल कृष्णा पाल ने चिकित्सा स्नातक शिक्षा में उच्चतम गुणवत्ता मानकों के प्रति संस्थान की अटूट प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए एकीकृत शिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया। निदेशक ने एकीकृत शिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला एवं चिकित्सा शिक्षा की उपयोगिता एवं आवशयकता पर बल दिया, जो अंतत: बेहतर रोगी देखभाल में योगदान देता है।

कार्यक्रम के दौरान, एम्स गोरखपुर की अकादमिक डीन प्रोफेसर महिमा मित्तल ने योग्यता-आधारित चिकित्सा शिक्षा (उइटए) एवं एकीकृत शिक्षण के सकारात्मक प्रभाव के बारे में आशावाद व्यक्त किया। अपने संबोधन में, डीन ने इस बात पर जोर दिया कि प्रशिक्षण पहल चिकित्सा पेशेवरों को नवीनतम शिक्षण पद्धतियों और सर्वोत्तम प्रथाओं से लैस करेगी, एवं विश्वस्तरीय चिकित्सा शिक्षण के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में बायोकेमिस्ट्री, एनाटोमी एवं फिजियोलॉजी विभागों के डॉक्टरों, छात्रों और तकनीशियनों सहित एक विविध समूह की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जो शिक्षण उत्कृष्टता प्राप्त करने की दिशा में सामूहिक प्रयास का प्रदर्शन करता है। सहयोगात्मक शिक्षण वातावरण ने मूल्यवान बातचीत की अनुमति दी, जिससे मान्यता प्रक्रिया की समग्र समझ सुनिश्चित हुई।

शिक्षा कार्यशाला में जिपमेर पुडुचेरी से प्रो प्रभति पाल, प्रो शर्बरी बासु, एवं प्रो० सुमा एच व्हाई ने प्रशिक्षण प्रदान किया । उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन, प्रतिभागियों को आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करने में सहायक थे, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि ये उत्कृष्ठ कार्यशाला अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके क एकीकृत शिक्षण एक शिक्षण सिद्धांत है जो एकीकृत पाठों का वर्णन करता है जो छात्रों को पाठ्यक्रमों में संबंध बनाने में मदद करता है । एकीकृत अध्ययन में पारंपरिक रूप से अलग-अलग विषयों को एक साथ लाना शामिल है ताकि छात्र अधिक प्रामाणिक समझ हासिल कर सकें।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन मेडिकल एजुकेशन समिति की एक कुशल टीम द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व डॉ आकाश बंसल ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान डीन रिसर्च प्रो० हरिशंकर जोशी, डीन एग्जाम प्रो० मनोज सौरभ, डॉ संगीता गुप्ता एवं डॉ सतीश रवि उपस्थित रहे।

बोले फतेह बहादुर, योगी में पहले भी था विश्वास, आज भी है भरोसा, वही हमारे नेता

गोरखपुर। पूर्व मंत्री और कैम्पियरगंज से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना नेता बताते हुए कहा है कि योगी जी पर पहले भी भरोसा था और आज भी विश्वास है। खुद के जान-माल के खतरे को लेकर हो रही उच्च स्तरीय जांच से संतुष्ट बताते हुए फतेह बहादुर सिंह ने कहा है कि वह जांच से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें पिछले पांच सालों से उपलब्ध कराई गई वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है और वह पूरी निष्ठा और आस्था के साथ सीएम योगी के साथ पहले भी थे और अब भी हैं।

शुक्रवार को अपने लेटर हेड पर एक बयान जारी करते हुए फतेह बहादुर सिंह ने कहा है, “अभी हाल ही में कथित तौर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा मेरी जान-माल का खतरा बताया गया, जिसकी प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय जांच एसटीएफ द्वारा कराई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। मैं जांच से पूरी तरह संतुष्ट हूं।”

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने यह भी कहा है, “व्यक्तिगत रूप से मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ पहले भी था और अभी भी हूं। यहां यह भी स्पष्ट करना चाहूंगा कि मुझे पिछले पांच वर्षों से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उपलब्ध कराई गई है। माननीय मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में मैं पूरी तरह निष्ठा एवं आस्था के साथ विश्वास रखता हूं। माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का उत्तरोत्तर चहुमुखी विकास हो रहा है, जिसकी पूरे देश में सराहना की जा रही है।”

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के निर्देश पर विधायक फतेह बहादुर सिंह को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इसके तहत वर्तमान समय में कुल 11 सुरक्षाकर्मी (1-4 की गार्द तथा 6 पीएसओ 8-8 घंटे के लिए) लगाए गए हैं।

तहसील के संग्रह अमीन संघ का चुनाव, सुरेश सिंह अध्यक्ष बने

खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार

आज दिनांक 26 जुलाई 2024 शुक्रवार को तहसील के सभा कक्ष में राजस्व संग्रह अमीन संघ की तहसील इकाई का द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम अधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ल के नेतृत्व में तथा नीलाम्बुज तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

जिसमें सुरेश सिंह को अध्यक्ष चुना गया वहीं उपाध्यक्ष पद पर संजय श्रीवास्तव, उपमंत्री प्रथम अशोक, उपमंत्री द्वितीय अशोक कुमार मौर्या, कोषाध्यक्ष सारिका सिंह, संगठन मंत्री प्रथम कवि सिंह, संगठन मंत्री द्वितीय महबूब खान और आडीटर पद पर देश दीपक सिंह चुने गए।

इस अवसर पर तहसील के सभी राजस्व संग्रह कर्मियों सहित एडब्ल्यूबीएन पूनम मिश्रा, सरिता, सीमा, राजेश श्रीवास्तव, धीरेन्द्र दूबे, रामनेवास, अवधराज, विशेष, दिनेश दूबे,आदि मौजूद रहे।

गोरखपुर- वाराणसी राजमार्ग पर इलेक्ट्रिक बस व ट्रक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर, कई हुए घायल

गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रखपुर वाराणसी राजमार्ग पर बिस्टौली खुर्द में स्थित दुर्गा मंदिर के सामने शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे इलेक्ट्रिक बस व ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में ट्रक व बस के ड्राइवर, कंडक्टर सहित कई यात्री भी गम्भीर रूप से घायल हो गये।

घायलों में ट्रक ड्राइवर 45 वर्षीय सुभाष राजभर निवासी मेहनापुर जिला आजमगढ़, बस कंडक्टर रवीश कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष जिनके सिर व हाथ में गंभीर चोट आई है। बस के ड्राइवर अभिषेक उम्र करीब 45 वर्ष जिनके पैर में चोट लगी है। बस में सवार पुतना देवी 50 बर्ष निवासी बघराई व महेंद्र पांडेय 80 वर्ष निवासी बांसगांव भी गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहीं बस में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई है। सूचना मिलने के बाद बेलीपार पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गई। मौक़े पर पहुंचे थाना अध्यक्ष बेलीपार कुंवर गौरव सिंह ने पुलिसकर्मीयों की मदद से घायलों को ईलाज के अस्पताल पर भेज दिया।

घटना के बाद पुलिस क्रेन की मदद से बस और ट्रक को सड़क से हटवाने का कार्य शुरू कर दिया है।

कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीद गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को किया गया याद
गोरखपुर। कारगिल विजय दिवस पर पुलिस के अधिकारियों, सेना के जवानों और शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कूड़ाघाट चौराहे पर स्थित अमर शहीद गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आर्मी स्कूल के बच्चों ने हाथों में तिरंगा थाम कर अमर शहीदों को नमन करते हुए वीर योद्धाओं को समर्पित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं अमर शहीद लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार बिश्नोई ब्रिगेडियर विनोद दुबे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

123 छात्र छात्राओं को किया गया टैबलेट वितरित

बेलघाट / गोरखपुर: बेलघाट के जैती में स्थित पंडित हरिसहाय पीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत कुल 123 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खजनी के लोकप्रिय विधायक श्रीराम चौहान व बेलघाट की ब्लॉक प्रमुख पूजा सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक मौजुद रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीराम चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की ये टैबलेट छात्रों को आधुनिक दुनिया से जुड़ने एवं तकनीकी रूप से सम्मृद्ध करने में सहायक सिद्ध होगा।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजुद रहीं पूजा सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक ने कहा कि टैबलेट निश्चित रूप से छात्रों को उनकी शिक्षा में मदद करेगा। टैबलेट माध्यम से ज्ञान में अभिवृद्धि होगी और वो तकनीकी रूप से सशक्त होंगे। कार्यक्रम का संचालन डीएलएड के प्राचार्य श्री उमेश कुमार द्विवेदी ने किया। विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश दूबे ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० सचिंद्र कुमार, डॉ०उमेश शुक्ल, डॉ कृष्णमोहन मौर्य, डॉ अजय सिंह, डॉ प्रताप सिंह, मृत्युंजय त्रिपाठी, प्रणव शुक्ल, रत्नाकर पांडेय, डॉ शैलेश मिश्र, इकबाल अहमद खान, हरिश्चंद्र सिंह, श्रीमती पूजा दूबे, श्रीमती प्रीति सिंह, प्राची सिंह , अवनींद्र शुक्ल, कुसुमाकर शुक्ल, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रमथ पांडेय, कार्यालय अधीक्षक दिनेश शुक्ल एवं समस्त कार्यालय के कर्मचारी एवं छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।

आभा कार्ड बनाने के विवाद में दुकानदार से मारपीट, सर फोड़ा

खजनी गोरखपुर।हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के टिकरियांनाथ सिंह गांव के निवासी रविंद्र कुमार की सतुआभार कस्बे में कपड़े की दुकान है। आभा कार्ड बनाने के दौरान हुए विवाद में दोपहर 12 बजे दो बाइक पर सवार होकर पांच छः की संख्या में पहुंचे दबंगों ने मारपीट कर दुकानदार का सर फोड़ दिया तथा जान से मारने की धमकी दी।

स्थानीय लोग बीच बचाव में पहुंचे तो सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित के द्वारा घटना की सूचना और नामजद तहरीर हीरो स्पलेंडर बाइक के नंबर के साथ खजनी थाने पर दी गई। प्राथमिक उपचार के बाद खजनी पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

10 दिनों से जला ट्रांसफार्मर गांव में घुप्प अंधेरा,स्कूल में पेयजल का संकट

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक के घईसरा गांव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर 10 दिन पहले जल चुका है, किंतु इसे बदला नहीं गया। इस ट्रांसफार्मर से गांव की अनुसूचित बस्ती के लगभग 40 से भी अधिक घरों में बिजली की आपूर्ति की जाती है। साथ ही गांव के परिषदीय सरकारी प्राथमिक स्कूल में भी बिजली की आपूर्ति होती है।

स्कूल में बिजली न होने से मोटर और वाटर फिल्टर नहीं चल पा रहा है। स्कूल के छोटे बच्चों को हैंडपंप का दूषित पानी पीना पड़ रहा है। बच्चों का मिड-डे-मील बनाने में भी उसी पानी का उपयोग करना पड़ रहा है।कनेक्शन की गई है जहां बच्चों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यहां उनवल उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति की जाती है। बिजली विभाग के अधिकारियों से दर्जनों बार शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका है।

जिसे लेकर ग्रामवासियों में भारी आक्रोश है। गांव के निवासी रविंद्र, वीरेंद्र, संजय, अजय, अनिल, सोमनाथ, सुमेर हरिराम, दिनेश, बुद्धु, मोती, पड़ोही, रामसजन सहित दर्जनों लोगों ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग करते हुए बताया कि सरकार ने हमें मुफ्त बिजली कनेक्शन तो दे दिया लेकिन ट्रांसफार्मर जलने के बाद उसे बदला नहीं जा रहा है। बरसात के मौसम में अंधेरा छाया हुआ है, जहरीले जीव जंतुओं का हमेशा भय बना रहता है।

उमस भरी गर्मी से घरों में छोटे बच्चे पूरी रात सो नहीं पाते, लोगों ने जला हुआ ट्रांसफार्मर जल्द बदलने की मांग की है।