Gorakhpur

Jul 26 2024, 18:04

बोले फतेह बहादुर, योगी में पहले भी था विश्वास, आज भी है भरोसा, वही हमारे नेता

गोरखपुर। पूर्व मंत्री और कैम्पियरगंज से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना नेता बताते हुए कहा है कि योगी जी पर पहले भी भरोसा था और आज भी विश्वास है। खुद के जान-माल के खतरे को लेकर हो रही उच्च स्तरीय जांच से संतुष्ट बताते हुए फतेह बहादुर सिंह ने कहा है कि वह जांच से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें पिछले पांच सालों से उपलब्ध कराई गई वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है और वह पूरी निष्ठा और आस्था के साथ सीएम योगी के साथ पहले भी थे और अब भी हैं।

शुक्रवार को अपने लेटर हेड पर एक बयान जारी करते हुए फतेह बहादुर सिंह ने कहा है, “अभी हाल ही में कथित तौर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा मेरी जान-माल का खतरा बताया गया, जिसकी प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय जांच एसटीएफ द्वारा कराई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। मैं जांच से पूरी तरह संतुष्ट हूं।”

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने यह भी कहा है, “व्यक्तिगत रूप से मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ पहले भी था और अभी भी हूं। यहां यह भी स्पष्ट करना चाहूंगा कि मुझे पिछले पांच वर्षों से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उपलब्ध कराई गई है। माननीय मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में मैं पूरी तरह निष्ठा एवं आस्था के साथ विश्वास रखता हूं। माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का उत्तरोत्तर चहुमुखी विकास हो रहा है, जिसकी पूरे देश में सराहना की जा रही है।”

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के निर्देश पर विधायक फतेह बहादुर सिंह को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इसके तहत वर्तमान समय में कुल 11 सुरक्षाकर्मी (1-4 की गार्द तथा 6 पीएसओ 8-8 घंटे के लिए) लगाए गए हैं।

Gorakhpur

Jul 26 2024, 18:04

तहसील के संग्रह अमीन संघ का चुनाव, सुरेश सिंह अध्यक्ष बने

खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार

आज दिनांक 26 जुलाई 2024 शुक्रवार को तहसील के सभा कक्ष में राजस्व संग्रह अमीन संघ की तहसील इकाई का द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम अधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ल के नेतृत्व में तथा नीलाम्बुज तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

जिसमें सुरेश सिंह को अध्यक्ष चुना गया वहीं उपाध्यक्ष पद पर संजय श्रीवास्तव, उपमंत्री प्रथम अशोक, उपमंत्री द्वितीय अशोक कुमार मौर्या, कोषाध्यक्ष सारिका सिंह, संगठन मंत्री प्रथम कवि सिंह, संगठन मंत्री द्वितीय महबूब खान और आडीटर पद पर देश दीपक सिंह चुने गए।

इस अवसर पर तहसील के सभी राजस्व संग्रह कर्मियों सहित एडब्ल्यूबीएन पूनम मिश्रा, सरिता, सीमा, राजेश श्रीवास्तव, धीरेन्द्र दूबे, रामनेवास, अवधराज, विशेष, दिनेश दूबे,आदि मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 26 2024, 17:48

गोरखपुर- वाराणसी राजमार्ग पर इलेक्ट्रिक बस व ट्रक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर, कई हुए घायल

गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रखपुर वाराणसी राजमार्ग पर बिस्टौली खुर्द में स्थित दुर्गा मंदिर के सामने शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे इलेक्ट्रिक बस व ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में ट्रक व बस के ड्राइवर, कंडक्टर सहित कई यात्री भी गम्भीर रूप से घायल हो गये।

घायलों में ट्रक ड्राइवर 45 वर्षीय सुभाष राजभर निवासी मेहनापुर जिला आजमगढ़, बस कंडक्टर रवीश कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष जिनके सिर व हाथ में गंभीर चोट आई है। बस के ड्राइवर अभिषेक उम्र करीब 45 वर्ष जिनके पैर में चोट लगी है। बस में सवार पुतना देवी 50 बर्ष निवासी बघराई व महेंद्र पांडेय 80 वर्ष निवासी बांसगांव भी गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहीं बस में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई है। सूचना मिलने के बाद बेलीपार पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गई। मौक़े पर पहुंचे थाना अध्यक्ष बेलीपार कुंवर गौरव सिंह ने पुलिसकर्मीयों की मदद से घायलों को ईलाज के अस्पताल पर भेज दिया।

घटना के बाद पुलिस क्रेन की मदद से बस और ट्रक को सड़क से हटवाने का कार्य शुरू कर दिया है।

Gorakhpur

Jul 26 2024, 12:04

कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीद गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को किया गया याद
गोरखपुर। कारगिल विजय दिवस पर पुलिस के अधिकारियों, सेना के जवानों और शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कूड़ाघाट चौराहे पर स्थित अमर शहीद गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आर्मी स्कूल के बच्चों ने हाथों में तिरंगा थाम कर अमर शहीदों को नमन करते हुए वीर योद्धाओं को समर्पित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं अमर शहीद लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार बिश्नोई ब्रिगेडियर विनोद दुबे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 25 2024, 20:22

123 छात्र छात्राओं को किया गया टैबलेट वितरित

बेलघाट / गोरखपुर: बेलघाट के जैती में स्थित पंडित हरिसहाय पीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत कुल 123 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खजनी के लोकप्रिय विधायक श्रीराम चौहान व बेलघाट की ब्लॉक प्रमुख पूजा सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक मौजुद रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीराम चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की ये टैबलेट छात्रों को आधुनिक दुनिया से जुड़ने एवं तकनीकी रूप से सम्मृद्ध करने में सहायक सिद्ध होगा।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजुद रहीं पूजा सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक ने कहा कि टैबलेट निश्चित रूप से छात्रों को उनकी शिक्षा में मदद करेगा। टैबलेट माध्यम से ज्ञान में अभिवृद्धि होगी और वो तकनीकी रूप से सशक्त होंगे। कार्यक्रम का संचालन डीएलएड के प्राचार्य श्री उमेश कुमार द्विवेदी ने किया। विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश दूबे ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० सचिंद्र कुमार, डॉ०उमेश शुक्ल, डॉ कृष्णमोहन मौर्य, डॉ अजय सिंह, डॉ प्रताप सिंह, मृत्युंजय त्रिपाठी, प्रणव शुक्ल, रत्नाकर पांडेय, डॉ शैलेश मिश्र, इकबाल अहमद खान, हरिश्चंद्र सिंह, श्रीमती पूजा दूबे, श्रीमती प्रीति सिंह, प्राची सिंह , अवनींद्र शुक्ल, कुसुमाकर शुक्ल, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रमथ पांडेय, कार्यालय अधीक्षक दिनेश शुक्ल एवं समस्त कार्यालय के कर्मचारी एवं छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jul 25 2024, 20:21

आभा कार्ड बनाने के विवाद में दुकानदार से मारपीट, सर फोड़ा

खजनी गोरखपुर।हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के टिकरियांनाथ सिंह गांव के निवासी रविंद्र कुमार की सतुआभार कस्बे में कपड़े की दुकान है। आभा कार्ड बनाने के दौरान हुए विवाद में दोपहर 12 बजे दो बाइक पर सवार होकर पांच छः की संख्या में पहुंचे दबंगों ने मारपीट कर दुकानदार का सर फोड़ दिया तथा जान से मारने की धमकी दी।

स्थानीय लोग बीच बचाव में पहुंचे तो सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित के द्वारा घटना की सूचना और नामजद तहरीर हीरो स्पलेंडर बाइक के नंबर के साथ खजनी थाने पर दी गई। प्राथमिक उपचार के बाद खजनी पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Gorakhpur

Jul 25 2024, 20:20

10 दिनों से जला ट्रांसफार्मर गांव में घुप्प अंधेरा,स्कूल में पेयजल का संकट

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक के घईसरा गांव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर 10 दिन पहले जल चुका है, किंतु इसे बदला नहीं गया। इस ट्रांसफार्मर से गांव की अनुसूचित बस्ती के लगभग 40 से भी अधिक घरों में बिजली की आपूर्ति की जाती है। साथ ही गांव के परिषदीय सरकारी प्राथमिक स्कूल में भी बिजली की आपूर्ति होती है।

स्कूल में बिजली न होने से मोटर और वाटर फिल्टर नहीं चल पा रहा है। स्कूल के छोटे बच्चों को हैंडपंप का दूषित पानी पीना पड़ रहा है। बच्चों का मिड-डे-मील बनाने में भी उसी पानी का उपयोग करना पड़ रहा है।कनेक्शन की गई है जहां बच्चों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यहां उनवल उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति की जाती है। बिजली विभाग के अधिकारियों से दर्जनों बार शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका है।

जिसे लेकर ग्रामवासियों में भारी आक्रोश है। गांव के निवासी रविंद्र, वीरेंद्र, संजय, अजय, अनिल, सोमनाथ, सुमेर हरिराम, दिनेश, बुद्धु, मोती, पड़ोही, रामसजन सहित दर्जनों लोगों ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग करते हुए बताया कि सरकार ने हमें मुफ्त बिजली कनेक्शन तो दे दिया लेकिन ट्रांसफार्मर जलने के बाद उसे बदला नहीं जा रहा है। बरसात के मौसम में अंधेरा छाया हुआ है, जहरीले जीव जंतुओं का हमेशा भय बना रहता है।

उमस भरी गर्मी से घरों में छोटे बच्चे पूरी रात सो नहीं पाते, लोगों ने जला हुआ ट्रांसफार्मर जल्द बदलने की मांग की है।

Gorakhpur

Jul 25 2024, 20:19

भारत नेपाल मैत्री समाज व सेनानी कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शहीदों के याद में दीप प्रज्वलित कर किया गया नमन

गोरखपुर। भारत नेपाल मैत्री समाज वीर सेनानी कल्याण संस्थान के साथ पूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर कुड़ाघाट स्थित अमर शहीद लेफ़्टिनेंट गौतम गुरुंग की प्रतिमा के समक्ष कारगिल युद्ध के साथ देश के सभी शहीदों को दीप प्रज्वलित कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि ।

कार्यक्रम में सबसे पहले दोनों संस्थाओं के अध्यक्षों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अपने संबोधन में भारत नेपाल मैत्री समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त ने कहा कि जिस बोफ़ोर्स तोप के लिए बहुत हो हल्ला मचाया गया वही बोफ़ोर्स तोपे कारगिल जीत में भारतीय गोरखा सैनिकों के शौर्य को भी दर्शाया भारतीय सेना के उन शहीद जवानों के हमसभी भारतीय नागरिक आजीवन आभारी रहेंगे जिन्होंने अपने प्राणो का बलिदान दे देश की सीमा के साथ आम नागरिकों के जीवन को सुरक्षित रखा,वीर सेनानी कल्याण संस्थान के अध्यक्ष अनिरुद्ध शाही ने अपने संबोधन में कहा की भारतीय सेना का जवान कभी रिटायर्ड नहीं होता पूर्व होने पर भी वह देश की जनता के आंतरिक समस्याओं के निजात के लिए अपने अंतिम साँसो तक सदैव तत्पर रहता है ।

तत्पश्चात् सभी पूर्व सैनिकों के साथ स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर राष्ट्र गान को गाते हुए सलामी देते हुए भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहें अमर रहे अमर रहें भारतीय सेना ज़िंदाबाद के गगनभेदी नारों से कुड़ाघाट का गुरुंग तिराहा गुंजायमान रहा ।

कार्यक्रम में भारत नेपाल मैत्री समाज के बनवारी लाल खेमका, कमल किशोर गुप्त

वीर सेनानी के कैप्टन अबुल हसन अंसारी, नायब सूबेदार रामराज प्रसाद, सूबेदार मेजर बी एन पोद्दार, सूबेदार मेजर अभिनंदन मिश्रा, हवलदार जी पी त्रिपाठी, नायक शिवाजी यादव, सूबेदार एस के दूबे, हवलदार ज्ञानचन पासवान, हवलदार हरीशचंद सिंह, आर पी एफ़ धीरज कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 25 2024, 20:17

आखिर कब खुलेंगे ! पंचायत भवनों के ताले

गोला गोरखपुरI लाखों रुपये खर्च कर गांव में रहने के लिए सचिवों के लिए आवास व कार्यालय बनाए गए हैं। इन आवासों व कार्यालय पर हमेशा ताले लटकते रहते हैं। इससे पंचायती राज व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

सरकार द्वारा गांव के लोगों का जीवन स्तर उठाने के लिए विभिन्न तरीकों से प्रयास जारी है लेकिन इसके लिए इस व्यवस्था को संचालित करने के लिए तैनात अधिकारी व कर्मचारी इसे नजर अंदाज कर खुले तौर पर मखौल उड़ा रहे हैं।सरकार द्वारा लाखों की लागत से हर ग्राम पंचायत स्तर पर आवास व कार्यालय बना है। कही-कहीं बनाया भी जा रहा है। इसके बाद भी इन अधिकारियों के पास अधिक काम है और एक अधिकारी को पांच, छह गांव का प्रभार दिया गया है, जबकि देखा जाए तो अधिक से अधिक गांव के प्रभार लेने के लिए इन अधिकारियों द्वारा हर संभव कोशिश की जाती है।

इसमें सबसे अहम बात यह है कि इन अधिकारियों के कार्य क्षेत्र वाले गांव एक दूसरे से सटे होते हुए भी कभी गांवों में नहीं रहते। कई ऐसे सचिव हैं जिनको गांव वाले देखना तो दूर नाम तक नहीं जानते।गोला ब्लॉक क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत पटौहा बरइपूरा उर्फ पडोली व गाजेगड़ा व सभी पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवालयों की स्थिति बदतर है। यहां काम का कोई सिस्टम नहीं है। कौन कर्मी कब आएगा और कौन नहीं इसकी जानकारी भी किसी को नहीं है।

पंचायत सचिवों व अन्य कर्मियों से मुलाकात करने के लिए ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

इस मामले में गोला खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने कहा कि मामले को सज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी I

Gorakhpur

Jul 25 2024, 18:41

निषाद पार्टी के कैंप कार्यालय पर वीरांगना फूलन देवी का मनाया गया शहादत दिवस

चौरी चौरा गोरखपुर। निषाद पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय गोरखपुर में वीरांगना फूलन देवी का शहादत चौरी चौरा विधायक ई .सरवन निषाद के नेतृत्व में मनाया गया। विधायक ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि महिलाओं के लिए वह आईकान हैं।

फूलन देवी के ऊपर जितना जुल्म, ज्यादती, बर्बरता उस समय सामंतवादी लोगों के द्वारा हुआ वह हम आप लोग सोच भी नहीं सकते, लेकिन फूलन देवी मछुआ समाज में जन्मी बहुत ही निडर, साहसी, बहादुर, हिम्मती महिला थी। उन्होंने हार नहीं मानी और अपने ऊपर हुए बर्बरता का जुल्म, अत्याचार, बलात्कार का बदला लेने का काम किया। कई सालों तक जंगल का सफर रहा। लेकिन उन्होंने सरक अगला को अपनी शर्त मनवा कर सरेंडर करने का काम किया लेकिन दुर्भाग्य से सामंतवादी लोगों का फूलन का आगे बढ़ना रास नहीं आया और 25 जुलाई 2001 को देश की सबसे बड़ी सुरक्षित जगह पार्लियामेंट से अपने आवास जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

उक्त अवसर ज़िलाध्यक्ष संतोष निषाद संगठन अध्यक्ष जगदीश निषाद, ज़िला प्रभारी महेंद्र निषाद, अजय निषाद, युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष सूरज निषाद सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें।