अंबेडकर नगर: हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजी सड़कें,बाबा बैजनाथ धाम को रवाना हुई कांवड़ यात्रा
अंबेडकर नगर।
श्री नवदुर्गा कांवरिया मंडल अध्यक्ष सोनू गौड़ के नेतृत्व में गुरुवार को भव्य कावड़ यात्रा जलालपुर से बाबा धाम को रवाना हुई। यात्रा में शामिल शिवभक्तो के हर हर महादेव के जयकारों से सड़कें गुंजायमान हो उठीं। सभासद प्रत्याशी रहे दुर्गेश अग्रहरि समेत लोगों ने कावड़ियों के सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की। यात्रा के जलालपुर कोतवाली गेट पहुंचने पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने यात्रा में शाम श्रद्धालुओं और मुख्य अतिथि भाजपा नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल आदि का स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर नव दुर्गा कांवरिया टीम द्वारा कोतवाल को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। भाजपा नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य, समाजसेवी मोहन जायसवाल, भाजपा नगर मंत्री अमित गुप्त, सभासद प्रतिनिधि दिलीप यादव आदि उपस्थित में कोतवाल द्वारा पूर्व स्थापित परंपरा का निर्वहन करते हुए कावड़ियों को रवाना किया गया। बोल बम के जयकारों के साथ शिव भक्तों का रेला भक्ति गानों पर नाचते हुए नजर आया। नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त, विकाश निषाद, दुर्गेश अग्रहरि आदि ने बोल बम, हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए कावड़ यात्रा को विदाई दी।
अध्यक्ष सोनू गौड़ ने बताया कि श्री शीतला माता मठिया मंदिर दर्शन करने के उपरांत कांवरिया बाबा बैजनाथ धाम के जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान कर जाते हैं। उन्होंने बताया कि सावन माह में जल चढ़ाने से भक्तों के ऊपर बाबा हमेशा आशीर्वाद बनाए रखते हैं।इस अवसर पर मंगल मद्धेशिया, गौतम मद्धेशिया, सुरेश सोनकर, रविंद्र यादव, राजेश गौड़ आदि मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर: भरभरा कर गिरी मिट्टी की दीवार,चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत..मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने बंधाया ढाढस
अंबेडकर नगर।
भरभरा कर गिरी मिट्टी की दीवाल की चपेट में आने से बुजुर्ग की मिट्टी में दब कर मौत हो गई। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के सोहगूपुर गांव का है। सोहगूपुर गांव में मंगलवार की शाम सात बजे बुजुर्ग हरबरन लघुशंका के लिए दीवाल के किनारे बैठे थे। इसी बीच मिट्टी की दीवाल अचानक भरभरा कर बुजुर्ग के ऊपर गिर गई। बुजुर्ग उसी दीवाल की मिट्टी के बीच दब गए। बुजुर्ग के मिट्टी में दबने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी को हटाकर बुजुर्ग को निकाला। आनन-फानन में उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं तहसीलदार संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।उन्होंने बताया कि अहेतुक सहायता हेतु प्रयास किया जा रहा है।
अंबेडकर नगर: डेंगू से निपटने को चल रही तैयारी.. स्वास्थ्य महकमे ने किए ये इंतजाम
अंबेडकर नगर।
बारिश के मौसम में डेंगू बुखार के खतरे से लोगो को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियो में जुट गया है।एक तरफ स्वास्थ्य विभाग ने जहां लोगो को जागरूक करने के लिए आशा बहु और एएनएम को निर्देश दिए है कि वह लोगो के बीच जाए और उन्हें डेंगू से बचाव के उपाय बताए। साथ ही जिले में डेंगू के मरीज को भर्ती करने के लिए 205 बेड आरक्षित किए गए हैं।
मौसम बदलने के साथ ही मच्छर जनित रोगों का प्रकोप बढ़ता है। इसमें लोगो को डेंगू की समस्या होती है। डेंगू बुखार का सही से इलाज न होने पर यह जानलेवा भी हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में 10 बेड के साथ साथ सभी 10 सीएचसी और 29 पीएचसी में भी पांच-पांच बेड सहित कुल 205 बेड आरक्षित कर दिए हैं।सीएमओ डॉ राजकुमार के अनुसार तैयारियां पूरी हैं,पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता के लिए निर्देश दिए गए हैं,अस्पतालों में डेंगू के लिए बेड आरक्षित कर दिए गए हैं।
अंबेडकर नगर: दुर्घटना का शिकार हुए बुआ भतीजा..महिला की मौत,युवक गंभीर
अंबेडकर नगर।
भतीजे के साथ जा रही बुआ दुर्घटना का शिकार होकर असमय काल का ग्रास बन गई वहीं भतीजे की हालत नाजुक बनी हुई है।इस हृदय विदारक घटना से परिजनों में कोहराम मच हुआ है।
प्रकरण महरुआ भीटी मार्ग पर मुकुंद पुर गांव के पास का है।जहां जौनपुर जिले के सरपतहा भूसौली गांव के संजीव सिंह अपनी बुआ ममता सिंह को अयोध्या जनपद के तारून पहुंचाने जा रहे थे।बताया जाता है कि मुकुंदपुर गांव के पास  अचानक मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नाली तोड़ते हुए गहरे गड्ढे में चली गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला व युवक को सीएचसी भीटी पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने ममता सिंह को मृत घोषित कर दिया।संजीव सिंह की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है।थानाध्यक्ष विजय कुमार सोनी ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है,मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
अंबेडकर नगर: हत्या के मामले में आरोप सिद्ध को अदालत ने सुनाई सजा..
अंबेडकर नगर।
हत्या के मामले में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा लगातार की गई प्रभावी पैरवी के कारण हत्याभियुक्त को 25 हज़ार अर्थदण्ड के साथ आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है।
माननीय अदालत ने हत्याभियुक्त गुड्डू पुत्र हेमंत पुत्र देव प्रभाकर मिश्रा निवासी परसावां कला कोतवाली टांडा को आजीवन कारावास की सज़ा के साथ कुल 25 हज़ार रुपये का अर्थदण्ड दिया है। एडीजीसी सुभाष चन्द्र वर्मा, कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी व पैरोकार कांस्टेबल शैलेश मिश्रा की पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ ने पीठ थपथपाते हुए कहा कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कंवेक्शन के तहत मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा लगातार प्रभावी पैरवी के कारण हत्याभियुक्त को न्यायालय द्वारा सज़ा सुनाई गई है।
अंबेडकर नगर: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ युवक,परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
पड़ोसी जनपद के शाहगंज गया युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है वहीं युवक की मोटरसाइकिल लावारिश हालत में एक बाग में पड़ी मिलने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। मामला कटका थाना क्षेत्र के बड़ाह खुर्द गांव का है।
बड़ाह खुर्द गांव निवासी बखेडू ने थाने में शिकायत की है कि उसके पुत्र मूलचंद को गांव के ही सलाहुद्दीन व अकरम अपने साथ बकरी पहुंचाने के लिए शाहगंज ले गये। देर शाम तक जब मूलचंद वापस घर नहीं लौटा तो मोबाइल से संपर्क करने के बाद उसने बताया कि वह रास्ते में है, वापस आ रहा है। उसके बाद उसकी मोबाइल बंद हो गई।
इसी बीच देर रात पुनः सम्पर्क करने के बाद किसी अज्ञात ने फोन रिसीव करके बताया कि मूलचंद बंदीपुर पुल के दक्षिण बेहोश पड़ा है। घबराए परिजन जब वहां पहुंचे तो मूलचंद वहां मौजूद नहीं था। जबकि उसकी बाइक बंदीपुर पुल के पास बाग में मिली। थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
अंबेडकर नगर:निर्विरोध ग्राम प्रधान निर्वाचित होंगी उर्मिला देवी

अम्बेडकरनगर।
पंचायत उपचुनावों को लेकर तेज हुई सियासी सरगर्मियों के बीच पंचायत प्रधान के एक पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।
रामनगर विकासखंड के रुस्तमपुर में ग्राम प्रधान रमेश के निधन के चलते रिक्त हुई सीट पर सोमवार को दिवंगत प्रधान रमेश की पत्नी उर्मिला ने नामांकन दाखिल किया।
इस सीट से केवल उर्मिला ने अपना नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में उनका निर्विरोध प्रधान चुना जाना तय माना जा रहा है।एडीओ पंचायत बृजेश वर्मा ने बताया कि नामांकन की जांच के बाद घोषणा की जाएगी।
अंबेडकर नगर:पत्नी को घर से भगाकर की दूसरी शादी..मामला पहुंचा थाने
विवाहिता को घर से भगाने के बाद पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने के मामले में पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।
प्रकरण अहिरौली थाने के फिरोजपुर से संबंधित है। जहां के रहने वाले मनीष मिश्रा की पुत्री की शादी बीते साल भीटी के मल्लेपुर निवासी उत्कर्ष के साथ हुई थी।आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वालों ने कार और एक लाख नकदी की मांग की,इनकार करने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया गया,दबाव में पिता ने कुछ रुपए दामाद के खाते में ऑनलाइन भेजे। हालांकि इसी बीच महिला को पति द्वारा नोएडा में दूसरी शादी कर लिए जाने की जानकारी हुई। पीड़िता ने महिला थाने में न्याय की गुहार लगाई है।
महिला थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने बताया कि पति उत्कर्ष, ससुर ललित, देवर हर्ष और सौतेली सास मंजू के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
अंबेडकर नगर: मानसिक मंदित दिव्यांग के साथ दुराचार के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे..
अंबेडकर नगर।
दलित मानसिक मंदित दिव्यांग महिला के साथ सामूहिक दुराचार में नामजद दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीसरे आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। जलालपुर कोतवाली के एक मोहल्ले की महिला को बीते सप्ताह चार युवक बाइक से लगभग 10 किलोमीटर दूर ले गए और एक बाग में सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला को एक बंद राइस मिल के पास रात में छोड़कर फरार हो गए थे। रात में घर पहुंची महिला ने पूरी घटना परिजनों को बताई।सामूहिक दुराचार की घटना सुन परिवार के लोग स्तब्ध रह गए। पीड़िता अपनी सास और रिश्तेदार को लेकर कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। रविवार की सुबह पुलिस ने दो अभियुक्तों शिवम कालोनी निवासी सोनू सोनकर और वाजिदपुर निवासी बिपुल यादव को महिला प्रखंड मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है।
अंबेडकर नगर:पंचायत उपचुनाव की बजी रणभेरी,बसपा ने यहां घोषित किया प्रत्याशी
अम्बेडकरनगर।
पंचायत उपचुनाव के लिए बसपा नें ताल ठोंकते हुए प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी ने बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम की पत्नी दीपमाला को रिक्त कटेहरी प्रथम सीट से जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के तौर पर उतारने की घोषणा की है। आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से सियासी सरगर्मी में बढ़ोत्तरी हो चली है। जनपद में रिक्त एक सदस्य क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सहित चार ग्राम प्रधान व लगभग छः दर्जन ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है।इस संबंध में
डीएम अविनाश सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ब्लाक स्तरीय निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती भी कर दिया गया है।