MANOJ GARG

Jul 25 2024, 12:57

बोकारो स्टील में ठेका श्रमिकों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी के समझौते पर हस्ताक्षर
बोकारो -बोकारो स्टील प्लांट में विभिन्न ठेकेदारों के अधीन काम करने वाले ठेका श्रमिकों के लिए आज एक अहम कदम उठाते हुए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी के समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. बोकारो स्टील प्रबंधन और बोकारो स्टील प्लांट के ठेकेदारों के पंजीकृत ट्रस्ट बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट के बीच किये गए समझौते के आधार पर ट्रस्ट प्रत्येक अनुबंध श्रमिकों के लिए दस (10) लाख रुपये की वार्षिक कवरेज के साथ एक सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी का हक़दार होगा. समझौते पर बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) चितरंजन महापात्रा , अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा ) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य ) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस ) जयदीप दासगुप्ता , बोकारो जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. बी.बी. करुणामय, मुख्य महा प्रबंधक (मानव संसाधन) हरि मोहन झा, निदेशक प्रभारी सचिवालय के मुख्य महा प्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. समझौते पर बी.एस.एल. की ओर से हरि मोहन झा और बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव अशोक कुमार तिवारी ने हस्ताक्षर किये. बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के अन्य सदस्य जगदीश चौधरी, डी डी सिंह, अवधेश कुमार सिंह , सुनील कुमार महतो, एस एन सिंह, प्रमोद मिश्रा, जे पी सिंह, सोमनाथ पंडित, जी के सिंह उपस्थित थे. बी.एस.एल. के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि ठेका श्रमिकों के कल्याण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य ने सभी के प्रयासों की सराहना की और जल्द से जल्द सभी ठेका श्रमिकों को इस स्कीम में कवर करने की ज़रूरत पर बल दिया. हरि मोहन झा ने ठेका श्रमिकों के कल्याण से जुडी बी.एस.एल. की नीति और अन्य पहलों के बारे में विस्तार से बताया. ठेकेदारों की ओर से जगदीश चौधरी ने इस पॉलिसी के शीघ्र क्रियान्वयन और इसकी पारदर्शिता और सफलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस अवसर पर वी.एम.बख्शी, महा प्रबंधक मानव संसाधन प्रांजलि, महा प्रबंधक मानव संसाधन सोनी सिंह, महा प्रबंधक मानव संसाधन तथा पंकज कुमार, वरीय प्रबंधक मानव संसाधन उपस्थित थे.

MANOJ GARG

Jul 24 2024, 20:59

बोकारो सीएसआर के तहत बीएसएल करेगा एंटी टी बी किट का वितरण
बोकारो - बोकारो के परिक्षेत्रीय गाँवों में टी बी से पीड़ित चार सौ से अधिक मरीज़ों के बीच बीएसएल अपने सीएसआर के तहत एंटी टी बी किट का नि:शुल्क वितरण करेगा. इस अभियान के लिए बीएसएल और पीरामल स्वास्थ्य के बीच 24 जुलाई को इस्पात भवन में एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया गया. समझौता ज्ञापन पर बीएसएल की और से एसीएमओ डॉ आर के गौतम तथा पीरामल स्वास्थ्य की और से सीनियर प्रोग्राम डायरेक्टर नितिन पथनम रेब्बा ने हस्ताक्षर किया. इस मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (एच आर) राजन प्रसाद, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी बी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) हरि मोहन झा, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सी आर के सुधांशु, बीजीएच के वरीय चिकित्सक, वरीय प्रबंधक (सीएसआर) नीरज त्रिपाठी, उप प्रबंधक (सीएसआर) अशोक कुमार इत्यादि उपस्थित थे. पीरामल स्वास्थ्य की और से सीनियर प्रोग्राम डायरेक्टर नितिन पथनम रेब्बा, मैनेजर (ऑपरेशन) शैलेन्द्र सहाय इत्यादि उपस्थित रहे. इनके अलावा जिला टी बी अधिकारी डॉ जफरुल्लाह, डॉ ए के झा, हेमंत कुमार झा, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर नितिन, आर रंजन, नितिन कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित रहे. इस समझौता ज्ञापन के तहत बीएसएल पीरामल स्वास्थ्य के माध्यम से चिन्हित परिक्षेत्रीय गाँवों में 400 से अधिक टी बी मरीज़ों को अगले छ: माह के दौरान एंटी टी बी किट नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी. उल्लेखनीय है कि बीएसएल के सीएसआर के तहत पीरामल स्वास्थ्य की टीम मोबाइल मेडिकल यूनिट इस्पात संजीवनी के जरिए परिक्षेत्रीय गांवों में स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करती रही है. इस मौके पर उपस्थित अधिशासी निदेशक (एच आर ) राजन प्रसाद ने कहा कि बीएसएल अपने सीएसआर के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान करती रही है और इस नए पहल के भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. डॉ करूमामय ने हाई प्रोटीन युक्त एंटी टी बी किट को टी बी मरीज़ों के स्वास्थ्य लाभ के लिए अहम बताया. पीरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधियों ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे और एंटी टी बी किट के विषय में जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत भी टी बी उन्मूलन पर विशेष बल दिया जा रहा है.

MANOJ GARG

Jul 24 2024, 20:43

पीसीपीएनडीटी टीम ने अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों को निरीक्षण के दौरान किया सील
बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार बुधवार को चास स्थित संचालित विभिन्न अल्ट्रासाउंड मशीन और क्लीनिकों का पीसीपीएनडीटी की टीम ने निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता एवं सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार ने किया। मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा.अरविंद कुमार,नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी, एनजीओ प्रतिनिधि प्रगति शंकर समेत अन्य उपस्थित थे। टीम ने चास के जोधाडीह मोड़ स्थित कुमार डायग्नोस्टिक का औचक निरीक्षण किया। टीम ने सेंटर में भारी अव्यवस्था पाया। मरीजों की विवरणी का संधारण सही से नहीं पाया गया। एसडीओ, सीएस ने अल्ट्रासाउंड मशीन, कम्प्यूटर, सीसीटीवी मशीन के हार्ड डिस्क, एएनसी रजिस्टर, चिकित्सक के रिकार्ड का भी मिलान किया। मामले में गड़बड़ी को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए कुमार डायग्नोस्टिक के अल्ट्रासाउंड कमरे को सील कर दिया गया। अल्ट्रासाउंड क्लिनिक संचालन में पीसीपीएनडीटी के नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था, अब अधिनियम के तहत सेंटर संचालक के विरूद्ध आगे कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आगे भी टीम अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों का निरीक्षण करेगी। जहां नियमों का अनुपालन नहीं पाया जाएगा कार्रवाई की जाएगी।

MANOJ GARG

Jul 24 2024, 18:16

उपायुक्त ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति का बैठक कर दिया उपयुक्त निर्देश
ोकारो - समाहरणालय कक्ष में बुधवार को उपायुक्त विजया जाधव ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति का बैठक किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, विधायक बोकारो चंदनकियारी, बेरमो के प्रतिनिधि समेत संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे। उपायुक्त विजया जाधव ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। जिला परिवहन पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन किया गया है। जिले में ज्यादातर सड़क दर्घटनाएं राष्ट्रीय राज्य मार्ग 23 एवं 32 पर हो रही है। कहा कि वर्ष 21-22-23 के आधार पर जिले में नये 09 ब्लैक स्पाट 43 मोड़, बाड़ी कापरेटिव मोड़, चरगी वैली, दांतू, आइटीआइ मोड़ से सीआरपीएफ कैंप मोड़, जोधाडीह मोड़ से सोलगाडीह तालाब तक, खुटरी, उतसारा एवं कांड्रा चिन्हित किया गया है। उपायुक्त ने इन ब्लैक स्पाट का संयुक्त जांच करते हुए संबंधित एजेंसी को स्पीड ब्रेकर बनाने, साइनेज लगाने एवं ब्लिंकर लगाने का निर्देश दिया। बैठक क्रम में उपायुक्त ने पिछले तीन माह में परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई, ई चालान के संबंध में समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने टोटो चालकों के लाइसेंस की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से जांच अभियान चलाने व नियम के तहत कार्रवाई करने को कहा।थाना प्रभारी, नगर निगम एवं परिवहन विभाग संयुक्त रूप से पार्किंग स्थल चिन्हित करें। उपायुक्त ने जिले के स्मार्ट क्लास वाले सरकारी विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन रोड सेफ्टी डे घोषित कर सड़क सुरक्षा से संबंधित आडियो एवं विजुअल क्लिप संचालित कर बच्चों को प्रतियोगिता के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को कहा। बैठक में उपायुक्त ने चास नगर निगम एवं बीएसएल प्रबंधन को शहरी क्षेत्रों के महत्वपूर्ण स्थानों पर हाई मास्क लाइट टावर का लगाने को लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में बीएसएल प्रबंधन की ओर से कोई उपस्थित नहीं रहने को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए डीटीओ को बीएसएल प्रबंधन को नोटिस देने का निर्देश दिया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहन जांच, उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग (यातायात) द्वारा वाहन जांच से वसूले गए जुर्माना राशि की जानकारी समिति को दी। बैठक में पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों का ब्लड एनालाइजर रिपोर्ट प्राप्त होने में परेशानी की बात कहीं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी व्यवस्था नहीं कि जाती है, इस पर उपायुक्त ने, विभाग को इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, उत्पाद सदर निरीक्षक संजीत देव, ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य, राष्ट्रीय राज्यमार्ग, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Jul 23 2024, 21:12

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चास में ऊर्जा मेले का हुआ आयोजन, ऑन स्पॉट कुल 31 मामलों का हुआ निष्पादन

बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार मंगलवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चास कार्यालय परिसर में पूर्वाह्न 11 बजे से 03 बजे तक ऊर्जा मेला (जनता दरबार) का आयोजन किया गया। इसमें विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, चास अंतर्गत (चास - शहरी,चास - ग्रामीण एवं चदंनकियारी) उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायत रखी। कार्यपालक अभियंता चास ने बताया कि शिविर में कुल 41 मामले सामने आएं, जिसमें बिजली विपत्र से संबंधित 36 एवं मीटर संबंधित 05 मामले शामिल थे। मामलों पर सुनवाई करते हुए ऑन स्पॉट 31 मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं, शेष मामलों के निष्पादन में कार्रवाई की जा रही है। जानकारी हो कि उर्जा मेले का आयोजन प्रतिमाह के अंतिम सप्ताह दिन मंगलवार अथवा किसी विशेष अवकाश होने पर उसके बदले अगले दिन बुधवार को आयोजित किया जाता है।

MANOJ GARG

Jul 23 2024, 20:24

सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में अनियमितताएं, अल्ट्रासाउंड यूनिट को किया सील

बोकारो  - जिले के विभिन्न अल्ट्रासाउंड मशीनों और क्लिनिकों की पीसी पीएनटी की टीम द्वारा जांच अभियान तेज कर दिया गया है और इसी क्रम में आज चास के सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में जांच करते हुए टीम ने काफी अनियमितताएं पाई और इसी आधार पर इस अस्पताल के अल्ट्रासाउंड यूनिट को सील कर दिया गया। बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर चास के अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता एवं बोकारो के सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार के साथ बोकारो सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर अरविंद कुमार नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी और एनजीओ प्रतिनिधि प्रगति शंकर भी इस टीम में थे।इस टीम ने चास के सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर का जब निरीक्षण किया तो कई तरह की अनियमितताएं पाई गई। मरीजों के विवरणी का संधारण ढंग से नहीं पाया गया। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड की तकनीकी पहलुओं और डॉक्टर की रिपोर्ट का भी मिलान किया गया और इसमें गड़बड़ी पाई जाने के बाद तत्काल प्रभाव से अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया। जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से अल्ट्रासाउंड क्लिनिक संचालन में पीसीपीएनडीटी के नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था इस अस्पताल में एक्सपायरी दवा भी मौके से टीम को प्राप्त हुई है।

MANOJ GARG

Jul 23 2024, 19:03

समस्या के समाधान को लेकर विधायक से सहिया ने लगाई गुहार
बोकारो - जिला के पेटरवार प्रखंड के दर्जनों सहिया, सहिया साथी, प्रखंड प्रशिक्षक, राज्य प्रशिक्षक आज गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो से उनके आवास पर मिले। वहीं डॉ लंबोदर महतो से मिलने के बाद वे सभी एक आवेदन देते हुए मांग किया कि हम सभी के मानदेय में बढ़ोतरी की जाए और सम्मान जनक मानदेय दिया जाए। वहीं कार्य के दौरान मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रित को अनुकम्पा का लाभ दिया जाए। वही पद त्याग पर प्रोत्साहन राशि बीस हजार से बढ़ा कर दस लाख किया जाए एवं प्रखंड प्रशिक्षक दल तथा राज्य प्रशिक्षक दल को भी इस लाभ में नाम जोड़ा जाए। वही सहिया सहायता निधि राशि पचहत्तर हजार से बढ़ा कर पांच लाख कर दिया जाए। साथ ही अर्बन सहियाओं का सभी कार्यो का प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए। वहीं आवेदन में ये भी बताया गया है कि पूरे झारखंड में पच्चास हजार सहियाओं, छः सौ अठासी प्रखंड प्रशिक्षक, अड़तालीस राज्य प्रशिक्षक स्वास्थ विभाग के अधीन कार्य मे लगे हुए है।वहीं सहियाओं के द्वारा विधायक को अवगत कराया कि सरकार के अधीन स्वास्थ विभाग के कार्यो जैसे मातृ शिशु दर को कम करने के लिए ग्राम स्वास्थ पोषण दिवस, नियमित टीकाकरण, ग्राम स्वास्थ स्वच्छता एवं पोषण समिति कि बैठक, संस्थागत प्रसव, माता एवं शिशु का देखभाल, संचारी एवं गैर संचारी रोग नियंत्रण, मलेरिया, फलैरिया, कुष्ठ, डायरिया, टी बी, अंधापन, परिवार नियोजन आदि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण जैसे कार्यो के लिए समाज मे जागरूकता कर अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचने का कार्य तन मन से करते आ रहे है जिससे बीमारियो के वृद्धि में कमी आई है। आज हमलोगों के प्रयास के कारण झारखंड का देश और अन्य राज्यों में अलग पहचान बना है। वहीं विधयक महतो को ये भी बताया कि कॅरोना काल मे दिन रात मेहनत कर लोगो की जान बचाने का भी कम हमलोगों के द्वारा किया गया। वहीं डॉ लंबोदर महतो ने इन सभी बातक से अवगत होते ही माननीय मंत्री, स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार रांची को आवेदन लिख कर और सुनीता देवी और अन्य सहिया कर्मी, जिला बोकारो से प्राप्त आवेदन पत्र सलंग्न करते हुए आग्रह की की आवेदन में वर्णित तथ्यों के आलोक में समुचित शीघ्र कार्रवाई की जाए। इस मौके पर विणा देवी, सरिता देवी, गायत्री देवी, उषा देवी, शेखावती देवी, यशोधा देवी, अनिता देवी, प्रखंड संयोजक संजय कुमार महतो, सुनीता देवी, जीवाधन महतो सहित कई सहिया, सहिया साथी, प्रखंड प्रशिक्षक ओर जिला प्रशिक्षक मौजूद थे।

MANOJ GARG

Jul 23 2024, 14:15

बोकारो डीडीसी ने तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बोकारो - समाहरणालय परिसर से आज मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत तीर्थयात्रियों की बस को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरिजा शंकर प्रसाद एवं निदेशक डीपीएलआर मेनका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उप विकास आयुक्त ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से लाभान्वित लाभुकों से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप सभी सकुशल तीर्थ यात्रा कर वापस लौटें। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत 51 हिन्दू धर्मावलम्बियों को गुजरात राज्य के द्वारिका एवं सोमनाथ भेजा जा रहा है। बस से इन्हें रांची स्थित हटिया स्टेशन भेजा जा रहा है, वहां विशेष ट्रेन द्वारा गुजरात राज्य के द्वारिका एवं सोमनाथ की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। यह यात्रा दिनांक 23 जुलाई से 30 जुलाई तक कराई जाएगी। मौके पर जिला पर्यटन विशेषज्ञ अमन राज समेत अन्य उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Jul 23 2024, 13:06

महिला को पेड़ में बांधकर पीटा,घंटों बंधी रही महिला, गांव छोड़ने का फरमान, वीडियो वायरल

ोकारो - महिला की रस्सी से पेड़ में बांधकर पिटाई,गांव छोड़कर जाने का फरमान हुआ जारी। महिला ने बताया थाने जाने से भी नहीं मिला इंसाफ। बोकारो जिला के जरीडीह थाना क्षेत्र के चीलगद्दा गांव में 16 तारीख को एक महिला को पहले पीटा और महिला उसके फूल (दोस्त) के साथ पेड़ में बांध कर 5/6 घंटे तक रखा गया जो वीडियो पूरा वायरल हो रहा था। जब हमने इसकी वायरल विडियो की पुष्टि की तो सही पाया गया। पीड़ित महिला रिंकी देवी ने बताया की मेरी छोटी बहन के शादी के लिए में अपने फूल( दोस्त) नारायण तुरी से 20 हजार रुपए ली और उसके बदले उसके पास अपनी जमीन को गिरवी रखा जिसका एग्रीमेंट भी किया गया है जो एक साल में हम नही देते है तो जमीन उसका हो जायेगा। नारायण तुरी की पत्नी पिंकी देवी मेरे घर कुछ ही दिनों बाद आई और हमसे पैसा मांगने लगी और अपने पति के साथ अवैध संबंध बताकर हमे गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगी। उसके साथ उसका सास, ससुर भी आए हुए थे वह लोग भी हमको मारने लगे फिर हमको घसीटते हुए मेरे घर के बाहर नीम का पेड़ में बांध दिया और पिंकी देवी ने अपने पति को भी बुलाई साथ में बांध कर पीटने लगे । जबकि पीड़ित चिल्ला चिल्ला कर कह रही थी की हमारा कोई संबंध नही है। वावजूद 11 बजे दिन से शाम पांच बजे तक बांधकर रखा फिर हमारे गांव के मुखिया ने आकर मुझे छूराया और समझा कर चले गए। उसके बाद पिंकी देवी ने कहा कि ठीक है तुमको हम छोड़ देते है गांव को छोड़ कर जाओ फिर मेरे पति अनिल घासी को सूचना मिला तो वह भी आ गए वह एक ड्राइवर है गाड़ी चलाकर घर का खर्चा चलाते है वह आए तो मेरे पति को पीटा और कहा की तुम लोग इस कागज पर साइन कर के यहां से भागो फिर हमलोग अपना जान बचाने के लिए उस पेपर पर साइन कर के वहा से निकल गए। जबकि हम अपने पति के साथ ही रहते है। अवैध संबंध का आरोप लगाया गया है वह गलत है। जब जरीडीह थाना गए वहां पर लिखकर दिया तो वहा के बड़ा बाबू ने कहा कि ठीक है तुम लोग जाओ हम उस पर करवाई करेगे लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ। वहीं पीड़िता के पति अनिल घासी ने बताया की मेरी साली की शादी के लिए पैसा लिया था उसके बदले जमीन गिरवी रखा था। मेरी पत्नी पर अवैध संबंध बताकर पेड़ में बांध बहुत पीटा और हमको भी पीटा गया था जबकि हमलोग साथ में ही रहते है यह जो आरोप लगा है गलत है। इस मामला में कोई भी करवाई अभी तक नही हुआ है, अगर हमलोग को न्याय नही मिला तो पति पत्नी दोनोें आत्महत्या कर लेगे।

     वहीं इस मामले को लेकर जारीडीह थाना प्रभारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जिला के एसपी पूज्य प्रकाश भी ऑन कैमरा नहीं बोले, लेकिन उन्होंने थानेदार को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर कार्रवाई करें और इसकी सूचना मुझे भी दे।

MANOJ GARG

Jul 22 2024, 18:40

मंत्री बन्ना गुप्ता एक्शन मोड में कहा भाजपा को होता है दर्द तो दर्द अच्छा हैं
बोकारो - झारखंड में हेमंत पार्ट 2 सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का प्रभार संभाल रहे मंत्री बन्ना गुप्ता जब से मंत्री बने हैं तब से सिस्टम को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं इसी क्रम में वे विभिन्न जिलों के खाद्यान्न भंडारों की औचक जांच कर रहे हैं और गड़बड़ियां पकड़ रहे हैं। उनकी मानें तो कांग्रेस की सरकार ने सभी को भोजन का अधिकार दिया है और उन्हें इस विभाग का दायित्व मिला है तो वह कांग्रेस का सेवक होने कें नाते यह सुनिश्चित कर रहे हैं की कांग्रेस द्वारा आम लोगों को दिए गए भोजन के अधिकार का सही इस्तेमाल हो और जरूरत मंदों तक उनका अधिकार पहुंचे। इसी क्रम में बोकारो में आज उन्होंने एफसीआई गोदाम की औचक जांच की। झारखंड सरकार झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता बोकारो के एफसिआई गोदाम में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो गड़बड़ियां ही गड़बड़ियां मिली। गोदाम का रजिस्टर गोदाम के एजीएम अपने घर पर रखतें हैं।कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे स्टॉक का मिलान किया जा सके। मंत्री को जो गड़बड़ियां मिली है उसने उन्हें अंदर से विचलित कर दिया और अब मंत्री अपने निरीक्षण के बाद एक्शन लेने की तैयारी में है। मंत्री ने कहा की जांच के बाद दोषी लोगों पर होगी करवाई चाहे अधिकारी ही क्यों न हो। इस निरीक्षण के दौरान भारी गड़बड़ी देखने को मिली, जिसके बाद गोदाम में रखे अनाज के स्टॉक की मापी करने को कहा। वारिश के पानी के चलते अनाज के कयी बोरा सड़ कर उससे उठते दुर्गंध से भडक उठे। मंत्री जी ने इसको लेकर नाराजगी जताई साथ ही रजिस्टर के मिलान को लेकर जब रजिस्टर की खोज की गई तो गायब पाया गया जिसके बाद मंत्री जी बिफर गए और कहा की रजिस्टर घर में रखकर घर से गोदाम का संचालन हो रहा है ऐसे में ये भारी अनियमितता है। मंत्री ने जांच के बाद करवाई की बात कही। मंत्री ने झारखंड में पीडीएस के सिस्टम को दुरुस्त करने का दावा किया। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह भी बता दिया कि भाजपा को दर्द होता है तो होता रहे एक्शन में है तो एक्शन मोड में रहेंगे। उन्होंने भाजपा द्वारा हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने पर चुटकी ली और कहा कि भाजपा ऐसा आरोप लगाती है ताकि लोग उसके पास चले जाएं उसके पास तो कदाचारियों को सदाचारी बनाने का बड़ा उपकरण है।  मंत्री बन्ना गुप्ता अपने एक्शन में जहां जा रहे हैं वहीं पर शुरू हो जा रहे है। उनके इस तरह के एक्शन से गरीबों का पेट काटकर अनाज की कालाबाजारी करने वाले आपूर्ति विभाग के भ्रष्ट लोगों के पेट में दर्द होने लगा है और उन्हें लगने लगा है कि यह मंत्री अब उनके पेट में डकार रखे गए अनाज को सिस्टम से निकाल लेगा और अब मनमानी पर रोक लग जाएगी।