Farrukhabad1

Jul 25 2024, 11:22

गैंगस्टर के वांछित जग्गू और चन्नू की डुगडुगी बजाकर 16 करोड़ से अधिक की संपत्ति हुई कुर्क

फर्रुखाबाद। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे माफिया देवेंद्र सिंह उर्फ जग्गू यादव व उसके भाई योगेंद्र उर्फ चन्नू यादव ने अवैध रूप से 16 करोड़ से अधिक की संपत्ति को अर्जित किया है l 16 करोड़ से अधिक की संपत्ति को डुगडुगी बजाकर सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने कुर्क कर  लिया है l थाना मऊ दरवाजा पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित गैंग लीडर देवेन्द्र सिंह उर्फ जग्गू यादव व अपने सह सदस्यो के साथ मिलकर अवैध रूप से धन को अर्जित कर लिया है l स्वंय व अपने परिजनों के नाम अवैध चल-अचल सम्पत्ति कीमत करीब “सोलह करोड़ छत्तीस लाख नौ हजार चार सौ सत्तानवें रुपये इकसठ पैसे” को थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्क किया गया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।

इस दौरान कोतवाली फतेहगढ़ पर पंजीकृत 198/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम अभियुक्त देवेन्द्र सिंह उर्फ जग्गू यादव पुत्र शिवनन्दन सिंह यादव निवासी बंगला नं0 50ए लोको रोड कालोनी थाना कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश सह-अभियुक्त भाई 2. योगेन्द्र सिंह उर्फ चन्नू यादव पुत्र शिवनन्दन सिंह यादव निवासी लोको रोड भोलेपुर थाना कोतवाली फतेहगढ़ जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा अमित गंगवार के द्वारा की जा रही है। गैंग लीडर देवेन्द्र सिंह उर्फ जग्गू यादव व उसके सह अभियुक्त भाई योगेन्द्र सिंह उर्फ चन्नू यादव द्वारा अपने व अपने परिवार के आर्थिक व भौतिक लाभ पहुंचने की नीयत से समाज विरोधी क्रिया कलाप किए ।

विगत कई वर्षों से गिरोह बनाकर अपराधिक गतिविधियो में लिप्त रहकर अपने स्वार्थ के लिए अपराध करते रहे हैं। इस गिरोह का समाज में इतना आतंक एवं भय व्याप्त है कि जनता का कोई व्यक्ति इनके खिलाफ सूचना या गवाही देने के लिए तैयार नहीं होता है। यह गैंग आपराधिक गतिविधियों सहित समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त हैं। आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करने के लिए अवैध शस्त्रों से लैस होकर, घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से फायर करना, हत्या का प्रयत्न करना व हत्या जैसे जघन्य अपराध कर, दहशत फैलाकर रंगदारी के रूप में धन की मांग कर, अवैध धन के लिए वसूली के लिए आपराधिक षड्यंत्र व गंभीर प्रकृति के अपराध करके अवैध कृत्यों एवं अपराधों से अर्जित किये गये अवैध धन चल अचल सम्पत्ति अपने साथी व परिवारीजन के नाम एकत्रित की है।

जबकि अभियुक्त व उसके परिवारीजन की आय का कोई वैध स्रोत नही है। अवैध सम्पत्ति को कुर्क किए जाने के लिए विवेचनाधिकारी प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा अमित गंगवार के द्वारा प्रेषित रिपोर्ट में जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में अभियुक्त देवेन्द्र सिंह उर्फ जग्गू यादव व उसके परिवारीजन के नाम पंजीकृत अवैध सम्पत्तियों को गैंगस्टर की धारा 14(1) के तहत कुर्क करने के लिये आदेशित किया । जिसके तहत बुधवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में कुर्की की कार्यवाही कराने के लिए प्रशासन द्वारा नियुक्त प्रशासक।

श्रद्धा पाण्डेय तहसीलदार सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊदरवाजा अमित गंगवार व प्रभारी निरीक्षक थाना कादरीगेट अवध नरायण पाण्डेय मय पुलिस फोर्स के साथ सूची में अंकित भूखण्ड एक से 28 तक प्रस्तावित सम्पत्ति वर्तमान कीमत करीब 16,19,48,645/- रुपये को नियमानुसार कुर्की आदेश की उदघोषणा कर डुगडुगी पिटवाकर नोटिस चस्पा किये गये। सील करते हुये धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट (कुर्की) की कारवाई की गयी l  गैंग सदस्य व परिजनों के 44 अलग-अलग बैंक खातों मे जमा धनराशि कुल 16,60,852.61 को सीज कराकर कार्यवाही की जा रही है।

Farrukhabad1

Jul 24 2024, 19:27

उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष का निधन, व्यापारियों में शोक की लहर

फर्रुखाबाद l उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी उर्फ ददुआ का बुधवार को दोपहर बाद निधन हो गया l व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई है l जनपद भर के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों और आंदोलन के लिए हमेशा बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया और अपने साथी व्यापारियों को न्याय दिलाने में सफल हुए l वह हमेशा व्यापारियों के हितो के लिए ही संघर्ष करते रहे l उनके निधन से व्यापारियों को गहरा आघात पहुंचा है l

Farrukhabad1

Jul 24 2024, 19:03

भाई ने मोटरसाइकिल की चाबी देने से किया इनकार तो युवक ने पी कीटनाशक दवा

अमृतपुर फर्रुखाबाद । ग्राम अमैयापुर निवासी वीरेंद्र यादव का पुत्र श्रीकांत ने मोटरसाइकिल की चाबी मांगी। क्योंकि वह कहीं जाना चाहता था। परंतु भाई गोपी द्वारा बाइक की चाबी न दिए जाने के कारण वह नाराज हो गया और घर में रखी हुई कीटनाशक दवाई पी ली। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे राजेपुर अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर प्रवीण कुमार ने उसका इलाज शुरू किया।

Farrukhabad1

Jul 24 2024, 17:38

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र की फसलों के नुकसान का आकलन करने पहुंचे तहसीलदार

अमृतपुर फर्रुखाबाद । योगी सरकार की शक्ति के चलते बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों को लेकर अधिकारियों ने जिम्मेदारी निभानी शुरू कर दी है।

लखनऊ में मीटिंग के दौरान योगी आदित्यनाथ द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए थे कि बाढ़ प्रभावित जिलों में जिन किसानों की फसले तबाह हुई है उनका सही आकलन कर जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाए। अमृतपुर तहसील क्षेत्र में तहसीलदार कर्मवीर ने प्रदेश सरकार के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए रामगंगा में आई बाढ़ के दौरान किसानो की नष्ट हुई फसलों का आकलन करने के लिए स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गए।

क्षेत्रीय लेखपाल विमल कुमार गौरव कुमार उनके साथ में थे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांव अमैयापुर पश्चिमी एवं पूर्वी ग्राम गुडेरा एवं भावन चपरा रुलापुर व हीरा नगर का निरीक्षण किया। यह गांव रामगंगा में आई बाढ़ की चपेट में थे और यहां के रहने वाले किसानों की फसलों को नुकसान हुआ था। जिसमें अमेयापुर की रहने वाली राम मूर्ति पत्नी सुरेंद्र के उर्द एवं मूंगफली की फसल को भारी नुकसान हुआ।

इसी गांव के मसाल सिंह उदयवीर सिंह मुन्नू आदि लोगों के खेत में खड़ी गन्ना की फसल सैलाब के पानी से खराब हुई। तहसीलदार ने बताया कि बाढ़ आने से पहले मक्का की फसल अधिकतर काटी जा चुकी थी। इसलिए इस फसल को नुकसान होने के साक्ष्य नहीं मिले। ग्राम पंचायत चपरा में उन्होंने ग्रामीणों और किसानों से बातचीत की उनके नुकसान के बारे में उनसे पूछा एवं लेखपाल को निर्देशित करते हुए कहा कि वह किसानो की फसलों के नुकसान का सही आकलन कर तहसील मुख्यालय को सूचना दें। जिससे अभिलंब इन किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई की जा सके। और यह लोग आगे की फसलों की बुवाई की तैयारी समय से कर सकें।

Farrukhabad1

Jul 24 2024, 17:20

दबंग ससुराली जनों ने दामाद के घर पर किया अवैध कब्जा

फर्रुखाबाद l पीड़ित नीतू देवी पत्नी गौरव मिश्रा निवासी कुम्होली थाना मोहम्मदाबाद ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहां है कि गाटा संख्या 163 स्थित ग्राम नगला विनायक सिकंदरपुर थाना नवाबगंज तहसील सदर जनपद फर्रुखाबाद 0. 041 हेक्टेयर 28 अक्टूबर 2022 को खरीदा था इसके बाद भूमि पर दुकान एवं भवन का निर्माण कराया l

साथ ही कमर्शियल विद्युत कनेक्शन करवाकर पीड़िता उपभोग कर बिल अदा कर रही है l पीड़िता के सगे भाई पिता राधे श्याम पुत्र जमुना प्रसाद भाई सुशील व प्रशांत एवं गगन पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम बवना थाना नवाबगंज को अपने मकान व दुकान की चाबियां देकर अपने पति के पास जो बालोतरा राजस्थान में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं चली गई l होली के त्योहार पर जब अपनी ससुराल वापस आई तो पता चला कि पिता के भाई ने सारा सामान गायब कर दिया l

दुकान मकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं l जब दुकान पर मकान की चाबी लेने गई तो साफ इनकार कर दिया गया और कहा तुम्हारा यहां कुछ नहीं है दोबारा इधर आए तो तेरे पति को जान से मार देंगे l पीड़िता ने थाना नवाबगंज पुलिस को शिकायती पत्र दिया है पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नवाबगंज पुलिस ने कार्रवाई करके पिता के मकान और दुकान का सुलह समझौता करवा दिया l उन्होंने कहा कि दुकान गैलरी नीतू देवी की है l पीड़िता को मकान दुकान की चाबियां अपनी ससुराल में देखकर अपने पति के साथ पुनः बालोतरा राजस्थान चली गई, करीब 20 22 दिन बाद आई तो दुकान व गैलरी के ताले तोड़ दिए l इस संबंध में थाना नवाबगंज पर शिकायत की परंतु थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई l दबंग भू माफिया प्रवृत्ति के हैं जिससे उसके पति को जान माल को खतरा बना हुआ है l उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुकी है थाना प्रभारी नवाबगंज को आदेशित करके रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है l साथ ही मकान व दुकान पर अवैध कब्जा से मुक्त कराए जाने की मांग की है l

Farrukhabad1

Jul 23 2024, 19:52

डीएम ने एन आर सी सेंटर निरीक्षण के बाद बच्चों की मां को दी साड़ी

फर्रुखाबाद l जिला चिकित्सालय लोहिया में स्थित एन आर सी सेंटर का डीएम डॉ बी के सिंह ने निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में एन आर सी सेंटर में भर्ती बच्चो को ड्रेस, बेबी जानसन किट फल व विस्किट व बच्चों की माँ को साड़ी का वितरण जिलाधिकारी द्वारा किया गया, सेंटर में कुल 17 बच्चे भर्ती है जिनमे से आज 03 बच्चो को सेंटर से डिस्चार्ज किया गया , इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jul 23 2024, 19:46

निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए कड़े निर्देश

फर्रुखाबाद l 50 लाख से अधिक के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया l समीक्षा में उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0,सी एन डी एस, उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संध ,पर्यटन विकास निगम लि0 का कार्य खराब पाया गया जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन विकास निगम लि0 के सभी कार्यो की समिति बनाकर जाँच कराने व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jul 23 2024, 18:42

बजट:निराशाजनक और छलावा पूर्ण हुआ संसद में पेश

फरुर्खाबाद । एन ई रेलवे मैस कांग्रेस इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के सहायक मंत्री विवेक मिश्रा ने कहा कि किए गए बजट से केन्द्रीय कर्मचारियो और बृद्ध नागरिकों,किसान,आम आदमी और युवाओं को घोर निराशा हुई है। छलावे के इस बजट मे न तो वहुप्रतीझित आठवें बेतन आयोग के गठन का आश्वासन मिला, न ही करोना काल के दौरान 18 माह के रोके गए डी ए को लेकर घोषणा की गई। आयकर में दी गई छूट महगाई के दौर मे दिखावा भर है।

रेल रियायतों के लेकर बरिष्ठ नागरिकों की मांग नही मानना ,केन्द्रीय रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा न करना, आम आदमी से जुडे महगाई रोकने जैसे तमाम हितों की अनदेखी की गई है।किसान सम्मान निधि मे यथोचित बढोत्तरी, आम उपभोग की बस्तुओ और हैल्थ बीमा की जी एस टी दरों मे बदलाव, पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमत मे कमी के उपायों की आशा थी।इस बजट से कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, युवा,किसान और

आम आदमी सभी को घोर निराशा हुई है।

Farrukhabad1

Jul 23 2024, 15:00

अवैध तालाब नीलामी प्रक्रिया तत्काल रोकने की मांग

फर्रुखाबाद l तालाब आवंटन धारक निवासी ग्राम बिजौरी विकास खण्ड नबावगज थाना मेरापुर तहसील कायमगज के रहने वाले हैं। समस्त तालाब आबंटनकर्ताओ को वर्ष 2021 में शासन और मत्स्य विभाग द्वारा 27 तालाब मौजा बिजौरी में स्थित हैं l

एन०एस०सी० व स्टाम्प पाच वर्ष के लिए दिया गया था। वर्तमान में उक्त मतस्त्य आवंटन तालाबो का चीथा वर्ष चल रहा है। कुछ अराजकतत्व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से मिलकर अपने अनैतिक तरीके से लाभ कमाने के उद्देश्य से मतस्य विभाग को गुमराह करके अपने पक्ष में लेकर पुनः तालाबों का अवैध तरीके से आवंटन कराना चाहते है। जिससे हम समस्त आबंटनकर्ताओं के जीवन यापन पर संकट बना हुआ है क्योंकि समस्त आवटन धारक मात्र मछली पालन करके अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

मछली पालन के अलावा अन्य कोई भी जीवन यापन व परिवार चलाने का साधन नहीं है। अवैध आवंटन प्रकिया से समस्त आवंटनकर्ता परेशान हैं जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर आवंटन धारक के हित में न्याय किए जाने मांग की है जबकि आवंटित पट्ट मे अभी दी वर्ष शेष है। विवश होकर समस्त तालाब आवंटन धारक डीएम के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने की मांग की है l

पीड़ितो ने डीएम को शिकायती पत्र कहा है कि मौजा ग्राम बिजौरी विकास खण्ड नबावगंज थाना मेरापुर तहसील कायमगंज में किये जा रहे अवैध मतस्थ विभाग द्वारा 27 तालाबों की आवंटन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोककर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है l इस दौरान

सुखराम ,धर्मन्द्र कुमार ,विजय कुमार मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Jul 23 2024, 15:00

सीएससी केंद्र प्रभारी ने मारा छापा मौके से अवैध क्लीनिक संचालक फरार

अमृतपुर फर्रुखाबाद। गंगा पार क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनिको पर कार्यवाही के लिए प्रशासन की तरफ से छापा मारा अभियान चलाया गया।

शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी। कि राजपुर एवं रतनपुर में अवैध रूप से संचालित क्लीनिको पर मरीजो से अधिक धन उगाई की जाती है। एवं किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती। लाल पीली हरी नीली गोलियां व इंजेक्शन मन माने ढंग लगाए और अधिक पैसे वसूल किए जाते हैं। मरीज को लाभ हो अथवा नुकसान इससे इन क्लीनिक संचालकों को कोई लाभ नहीं होता।

शिकायत मिलने के बाद राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए। ग्राम रतनपुर पमारान में पहुंचकर समर पाल राजपूत के क्लीनिक पर छापा मारा और नोटिस चश्पा कर तीन दिन में जबाब देने को कहा। इसके बाद झाड़ फूंक ब दवाई देने वाले बबलू कुशवाहा के यहां पहुंचे जहां बबलू कुशवाहा मौके से फरार हो गए। पूर्व दिनों में भी नोटिस बबलू के यहां पर चश्मा किया गया था।

लेकिन जवाब आज तक नहीं दिया गया। जिसके बाद राजपुर में पहुंचकर वहां भी उन्होंने अवैध रूप से संचालित दुकान को चेक किया। लेकिन तब तक चिकित्सीय कार्य कर रहा व्यक्ति वहां से भाग गया। डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि भागने वाले व्यक्ति को नोटिस दिया जाएगा और जबाब तलब किया जाएगा। इसके उपरांत कार्रवाई की जाएगी।