ambedkarnagr.sb

Jul 24 2024, 13:03

अंबेडकर नगर: दुर्घटना का शिकार हुए बुआ भतीजा..महिला की मौत,युवक गंभीर
अंबेडकर नगर।
भतीजे के साथ जा रही बुआ दुर्घटना का शिकार होकर असमय काल का ग्रास बन गई वहीं भतीजे की हालत नाजुक बनी हुई है।इस हृदय विदारक घटना से परिजनों में कोहराम मच हुआ है।
प्रकरण महरुआ भीटी मार्ग पर मुकुंद पुर गांव के पास का है।जहां जौनपुर जिले के सरपतहा भूसौली गांव के संजीव सिंह अपनी बुआ ममता सिंह को अयोध्या जनपद के तारून पहुंचाने जा रहे थे।बताया जाता है कि मुकुंदपुर गांव के पास  अचानक मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नाली तोड़ते हुए गहरे गड्ढे में चली गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला व युवक को सीएचसी भीटी पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने ममता सिंह को मृत घोषित कर दिया।संजीव सिंह की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है।थानाध्यक्ष विजय कुमार सोनी ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है,मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ambedkarnagr.sb

Jul 23 2024, 12:15

अंबेडकर नगर: हत्या के मामले में आरोप सिद्ध को अदालत ने सुनाई सजा..
अंबेडकर नगर।
हत्या के मामले में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा लगातार की गई प्रभावी पैरवी के कारण हत्याभियुक्त को 25 हज़ार अर्थदण्ड के साथ आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है।
माननीय अदालत ने हत्याभियुक्त गुड्डू पुत्र हेमंत पुत्र देव प्रभाकर मिश्रा निवासी परसावां कला कोतवाली टांडा को आजीवन कारावास की सज़ा के साथ कुल 25 हज़ार रुपये का अर्थदण्ड दिया है। एडीजीसी सुभाष चन्द्र वर्मा, कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी व पैरोकार कांस्टेबल शैलेश मिश्रा की पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ ने पीठ थपथपाते हुए कहा कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कंवेक्शन के तहत मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा लगातार प्रभावी पैरवी के कारण हत्याभियुक्त को न्यायालय द्वारा सज़ा सुनाई गई है।

ambedkarnagr.sb

Jul 23 2024, 12:09

अंबेडकर नगर: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ युवक,परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
पड़ोसी जनपद के शाहगंज गया युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है वहीं युवक की मोटरसाइकिल लावारिश हालत में एक बाग में पड़ी मिलने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। मामला कटका थाना क्षेत्र के बड़ाह खुर्द गांव का है।
बड़ाह खुर्द गांव निवासी बखेडू ने थाने में शिकायत की है कि उसके पुत्र मूलचंद को गांव के ही सलाहुद्दीन व अकरम अपने साथ बकरी पहुंचाने के लिए शाहगंज ले गये। देर शाम तक जब मूलचंद वापस घर नहीं लौटा तो मोबाइल से संपर्क करने के बाद उसने बताया कि वह रास्ते में है, वापस आ रहा है। उसके बाद उसकी मोबाइल बंद हो गई।
इसी बीच देर रात पुनः सम्पर्क करने के बाद किसी अज्ञात ने फोन रिसीव करके बताया कि मूलचंद बंदीपुर पुल के दक्षिण बेहोश पड़ा है। घबराए परिजन जब वहां पहुंचे तो मूलचंद वहां मौजूद नहीं था। जबकि उसकी बाइक बंदीपुर पुल के पास बाग में मिली। थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jul 23 2024, 11:46

अंबेडकर नगर:निर्विरोध ग्राम प्रधान निर्वाचित होंगी उर्मिला देवी

अम्बेडकरनगर।
पंचायत उपचुनावों को लेकर तेज हुई सियासी सरगर्मियों के बीच पंचायत प्रधान के एक पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।
रामनगर विकासखंड के रुस्तमपुर में ग्राम प्रधान रमेश के निधन के चलते रिक्त हुई सीट पर सोमवार को दिवंगत प्रधान रमेश की पत्नी उर्मिला ने नामांकन दाखिल किया।
इस सीट से केवल उर्मिला ने अपना नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में उनका निर्विरोध प्रधान चुना जाना तय माना जा रहा है।एडीओ पंचायत बृजेश वर्मा ने बताया कि नामांकन की जांच के बाद घोषणा की जाएगी।

ambedkarnagr.sb

Jul 23 2024, 11:44

अंबेडकर नगर:पत्नी को घर से भगाकर की दूसरी शादी..मामला पहुंचा थाने
विवाहिता को घर से भगाने के बाद पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने के मामले में पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।
प्रकरण अहिरौली थाने के फिरोजपुर से संबंधित है। जहां के रहने वाले मनीष मिश्रा की पुत्री की शादी बीते साल भीटी के मल्लेपुर निवासी उत्कर्ष के साथ हुई थी।आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वालों ने कार और एक लाख नकदी की मांग की,इनकार करने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया गया,दबाव में पिता ने कुछ रुपए दामाद के खाते में ऑनलाइन भेजे। हालांकि इसी बीच महिला को पति द्वारा नोएडा में दूसरी शादी कर लिए जाने की जानकारी हुई। पीड़िता ने महिला थाने में न्याय की गुहार लगाई है।
महिला थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने बताया कि पति उत्कर्ष, ससुर ललित, देवर हर्ष और सौतेली सास मंजू के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jul 22 2024, 14:57

अंबेडकर नगर: मानसिक मंदित दिव्यांग के साथ दुराचार के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे..
अंबेडकर नगर।
दलित मानसिक मंदित दिव्यांग महिला के साथ सामूहिक दुराचार में नामजद दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीसरे आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। जलालपुर कोतवाली के एक मोहल्ले की महिला को बीते सप्ताह चार युवक बाइक से लगभग 10 किलोमीटर दूर ले गए और एक बाग में सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला को एक बंद राइस मिल के पास रात में छोड़कर फरार हो गए थे। रात में घर पहुंची महिला ने पूरी घटना परिजनों को बताई।सामूहिक दुराचार की घटना सुन परिवार के लोग स्तब्ध रह गए। पीड़िता अपनी सास और रिश्तेदार को लेकर कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। रविवार की सुबह पुलिस ने दो अभियुक्तों शिवम कालोनी निवासी सोनू सोनकर और वाजिदपुर निवासी बिपुल यादव को महिला प्रखंड मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jul 22 2024, 14:38

अंबेडकर नगर:पंचायत उपचुनाव की बजी रणभेरी,बसपा ने यहां घोषित किया प्रत्याशी
अम्बेडकरनगर।
पंचायत उपचुनाव के लिए बसपा नें ताल ठोंकते हुए प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी ने बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम की पत्नी दीपमाला को रिक्त कटेहरी प्रथम सीट से जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के तौर पर उतारने की घोषणा की है। आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से सियासी सरगर्मी में बढ़ोत्तरी हो चली है। जनपद में रिक्त एक सदस्य क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सहित चार ग्राम प्रधान व लगभग छः दर्जन ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है।इस संबंध में
डीएम अविनाश सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ब्लाक स्तरीय निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती भी कर दिया गया है।

ambedkarnagr.sb

Jul 22 2024, 14:34

अंबेडकर नगर: भगवान भोलेनाथ की आराधना को जुटी भक्तों की भारी भीड़,जगह जगह विभिन्न आयोजन
पवित्र शिव बाबा धाम में उमड़े श्रद्धालु एसपी ने शिव बाबा पहुंच परखा व्यवस्था का हाल विभिन्न शिवालयों में भोर से लगी लंबी लंबी कतारें आराध्य भगवान भोलेनाथ का भक्त कर रहे अभिषेक

ambedkarnagr.sb

Jul 19 2024, 10:04

अंबेडकर नगर: डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव,जानिए कौन गया किधर
अंबेडकर नगर डीएम अविनाश सिंह द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर दो उप एसडीएम और दो तहसीलदारों के कार्यक्षेत्रो में बदलाव किया गया है। जनपद मुख्यालय की अकबरपुर तहसील में लंबे समय से तैनात रहे एसडीएम पवन जायसवाल को भीटी तहसील की कमान सौंपी गई वही इनके स्थान पर भीटी में तैनात रहे एसडीएम सौरभ शुक्ल को अकबरपुर तहसील की जिम्मेदारी मिली है। आलापुर में तैनात रहे तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को भीटी तहसील में नई तैनाती मिली है। इनके स्थान पर भीटी में तैनात रहे धर्मेंद्र कुमार को आलापुर में तैनाती दी गई है।उक्त अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण करा लिया है।

ambedkarnagr.sb

Jul 18 2024, 13:43

अंबेडकर नगर:शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मोहर्रम,फिजा में गूंजी या हुसैन की सदाएं
अंबेडकर नगर। शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मोहर्रम,चौकस रहे इंतजाम जलालपुर की बड़ी दरगाह पर बड़ी संख्या में उमड़े अकीदत मंद फिजा में गूंजी या हुसैन की सदायें प्रशासनिक अमला रहा मौजूद