19वें फ्लोर से कूदने वाला था ये दिग्गज क्रिकेटर, खुलासे से मचा हड़कंप
#mohammed_shami_contemplated_suicide
मोहम्मद शमी को भारत की सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है, लेकिन उनका सफर चुनौतियों से भरा रहा है। वह पिछले तीन वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। फिलहाल, मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर हैं। हालांकि, शमी अभी टीम इंडिया में वापसी की तैयारी में हैं।शानदार प्रदर्शन करने वाले इस गेंदबाज की निजी जिंदगी भी कई सालों से सुर्खियों में रही। पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप लगाए थे। उस वक्त शमी को कुछ वक्त अपने घर से दूर रहकर गुजारना पड़ा। मोहम्मद शमी जब मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, तब टीम इंडिया में उनके साथी रहे उमेश यादव ने बहुत साथ दिया। अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने दोस्त शमी से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
उमेश कुमार ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट ‘अनप्लग्ड’ में उनके उस वक्त के हालात के बारे में बताया जब वो अपने ऊपर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप झेल रहे थे। पत्नी रहीं हसीन जहां के लगाए इस जहरीले आरोप के चलते शमी अंदर से बुरी तरह से टूट चुके थे। उमेश कुमार ने पॉडकास्ट में शमी के उस वक्त का हाल और उनकी मानसिक स्थिति के बारे में ही बताया है। उमेश कुमार के मुताबिक शमी उस वक्त मेरे घर पर ही रह रहे थे। वो उस वक्त काफी चीजों से लड़ रहे थे। लेकिन, पाकिस्तान से मैच फिक्सिंग करने के आरोप ने उनकी रातों की नींदें, उनका चैन सब छिन रखा था। वो अपने दामन पर लगे मैच फिक्सिंग के छींटे से बिखर से गए थे। उमेश के मुताबिक शमी ने कहा भी था कि वो सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन देश के साथ धोखेबाजी का आरोप नहीं।
बकौल उमेश यादव, ‘जिस दिन मैच फिक्सिंग के आरोप लगे, उस दिन शमी बहुत ज्यादा परेशान थे। वो मेरे घर पर ही ठहरे थे। रात में मैं पानी पीने उठा, तो देखा कि शमी 19वीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी पर खड़े थे। मैं समझ गया कि यह शमी की जिंदगी की सबसे लंबी रात है और उनके मन में सुसाइड का विचार चल रहा है।’ बाद में, एक दिन जब हम बात कर रहे थे, तो उनके फोन पर एक मैसेज आया कि जांच कर रही समिति ने उसे क्लीन चिट दे दी है। शायद उस दिन वह विश्व कप जीतने से भी ज्यादा खुश थे।
शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग रहना पड़ रहा है। हसीन ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी। हसीन जहां ने शमी पर पाकिस्तानी महिला से पैसे लेकर मैच फिक्सिंग करने का भी आरोप लगाया था। हालांकि, बाद में अधिकारियों द्वारा शमी को इन आरोपों से मुक्त कर दिया गया।
Jul 24 2024, 11:02