shishirdna

Jul 22 2024, 23:38

वरिष्ठ पत्रकार पिंटू सिंह पंचतत्व में विलीन,पत्रकार सहित राजनैतिक एवं सामाजिक लोगों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह जारी, रोड़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद लखनऊ में इलाज के दौरान  निधन होने के बाद सायं जारी आवास पर पार्थिव शरीर पहुंचने से परिजनों में कोहराम मचा रहा। हजारों की संख्या में क्षेत्रीय जन सामाजिक, राजनैतिक व चौथा स्तम्भ पत्रकारों का अंतिम दर्शन हेतू जनसैलाब मौजूद रहा। शाम को ही बड़े पुत्र अर्पित सिंह ने दारागंज घाट प्रयागराज में मुखाग्नि दी।

राजेन्द्र प्रताप सिंह तीन बहनों व दो भाईयों में सबसे बड़े थे। माता गीता सिंह, पिता सूर्य प्रताप सिंह,पत्नी किरण सिंह, बड़ा बेटा अर्पित सिंह, छोटा बेटा सुमित सिंह, छोटे भाई शैलेन्द्र प्रताप सिंटू सिंह आदि के भरण-पोषण की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पिंटू सिंह ही निभाते थे। घर के मुखिया के निधन से परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी बच्चे माता पिता भाई का रो-रो बुरा हाल रहा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केसरवानी,महामंत्री दिगंबर त्रिपाठी, संगठन मंत्री व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा पिंटू सिंह का निधन पत्रकारिता जगत की अपूरणीय छति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।

हम सब इस दु:ख की घड़ी में परिजनों के साथ है। ईश्वर परिजनों को अटूट दु:ख सहने की शक्ति संबल प्रदान करें सभी ने नम आंखों से दारागंज घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती,वरिष्ठ पत्रकार कमलाकर सिंह, गोबिंद शरण सिंह,सोनू भटनागर,आषूतोष त्रिपाठी, दिलीप केसरवानी, उमाशंकर गुप्ता,शिव मूरत केसरवानी,दीपक केसरवानी,नीरज लोहिया,रंजीत निषाद,शोभनाथ कुशवाहा,लाल चन्द्र पटेल ,राधे कृष्ण तिवारी, सुनील गिरि, विकास चन्द्र शुक्ला बबलू,मिथिलेश त्रिपाठी,पवन पटेल, विनय विश्वकर्मा,दिवाकर पाल, सौरभ कुमार आदर्श,शंकर लाल साहू, राजेश सोनकर,शिवम वर्मा,विकास गुप्ता,सोनू सिंह,नावेद खान,राजीव जायसवाल,अलीम अहमद, सुधीर साहू बऊआ आदि भारी संख्या में पत्रकार एवं क्षेत्रीय जनों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

shishirdna

Jul 22 2024, 23:36

एक वृक्ष पुत्र के समान वृक्ष नहीं तो हम नहीं :  सुरेश कुशवाहा

विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोराव प्रयागराज। कृषक शांति निकेतन इंटर कालेज बड़ोखर कोरांव प्रयागराज में सोमवार को जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा निर्देशित जिला पौधरोपण कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य सुरेश कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जिसमें बड़हर नीम, सलोरा, अशोक,शीशम जैसे कईं प्रकार के पौधे लगाए गए।साथ ही हरीतिमा अमृत वन ऐप पर इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की जिओ टैगिंग भी की गई।  इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक लाल जीतेन्द्र प्रताप सिंह सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

shishirdna

Jul 22 2024, 23:34

24 घंटे मे सिर्फ 3 घंटे लाइट मिलने से किसान परेशान


विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज। बरसात के मौसम में तेज गर्मी और विद्युत की अधिक कटौती से किसानों के सब्र का बांध टूट जा रहा है। देवघाट उप केंद्र से जुड़े किसान बिजली के लिए तरस जा रहे हैं। वहीं देवघाट उपकेंद्र के कर्मचारी  अपनी मनमानी कर रहे हैं। किसानों की धान की नर्सरी तैयार होने के बावजूद किसान बिजली न आने की वजह से धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं बिजली के इस रवैया से किसानों में भारी आक्रोश है ।

वही किसान यूनियन भानु के मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि इस समय बिजली 24 घंटे में से के मात्र 3 घंटे बिजली दी जा रही है बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से किसान परेशान हो गए हैं और उन्होंने कहा कीअगर दो दिन के अंदर बिजली विभाग द्वारा लाइट को सही ढंग से चालू न किया गया तो हम सभी किसान  देवघाट पावर हाउस पर धरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग के कर्मचारियों की होगी लोग धूप के साथ तेज गर्मी ऐसे में किसानों की धान की रोपाई तथा धान की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसानों का सब्र का बाध टूटा जा रहा है। वहीं कुछ किसान जल्द से जल्द  बिजली की समस्या से जूझ रहे किसानों का सब्र टूट रहा है।

shishirdna

Jul 22 2024, 23:32

अधिकारियों ने लिया सावन मेला की तैयारियों का जायजा


अयोध्या।सावन झूला मेला और कावंड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट। इस अवसर पर कमिश्नर गौरव दयाल आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राज करन नय्यर ने विभागीय अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का l

निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया । उन्होने लता चौक,राम की पैड़ी, सरयू घाट और मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को  दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह में बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को कई जोन और सेक्टर में बांटा गया है। पूरे मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरो से रखी जाएगी नजर। सभी मठ मंदिरों में व्यापक पुलिस बल तैनात की जाएगी।

shishirdna

Jul 22 2024, 23:30

आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

भारी उमस के चलते अधिकांश अधिकारी व फरियादि घूमते रहे बाहर

सभागार में नहीं है कूलर पंखा की समुचित ब्यवस्था

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज सोमवार के दिन  भारी उमस गर्मी के बिच कोरांव तहसील मे संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ चर्चा था की।

जिले के कोई बड़े अधिकारी आएंगे यहीं सुनकर जानकर क्षेत्र से काफी फरियादि आये हुये थे लेकीन कुछ शिकायती प्रार्थना पत्र दिए कुछ मायुश होकर वापस  लौट गए साथ इण्डिया गठबंधन के बैनर तले दो दर्जन के करीब कार्यकर्ता। जिसमे मुख्य रूप से लल्लन सिंह पटेल, प्रमोद मिश्रा पयासी आदि के द्वारा उपजिलाधिकारी कोर्ट के बाहर  जमीन के फर्स पर बैठकर बिजली, पानी, ब्लाक मे ब्याप्त भ्रष्टाचार, सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र मे मरीजों के लिए समुचित ब्यवस्था न होना, बाहर की दवा लिखना, आदि भिभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर जिन्दा बाद मुर्दा बाद के नारे लगाते हुये अपनी मागो को लेकर जमकर प्रदर्शन जनहित मे किए साथ ही पूर्व मे सूचना देने के बावजूद बैठने के लिए दरी तक की ब्यवस्था तहसील द्वारा न किए जाने से काफी नाराजगी जाहिर किए । अंतिम मे उपजिलाधिकारी कोरांव को अपनी मांगो का ज्ञापन सौपते हुये सभी समस्याओ को जल्द सही किया जाय अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा वही दूसरी तरफ भारी उमस के चलते काफी फरियादि वापस घर लौट गए जो मजबूत थे वे अपना प्रार्थना पत्र दिए साथ ही  सभागार मे पर्याप्त संख्या मे पंखा कूलर की ब्यवस्था नहीं है ओर न ही पत्रकारों के लिए समाचार कवरेज करने के लिए कोई समुचित ब्यवस्था है जिससे पत्रकार निष्पक्ष समाचार कवरेज नहीं कर पाते समाधान दिवस मे आई हुई शिकायतो को संबधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है लेकीन वास्तविकता तो यही है की शिकायतो का निस्तारण गुणवक्ता पूर्वक नहीं किया जाता ।

shishirdna

Jul 22 2024, 23:25

शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती के अवसर पर स्वतंत्रता यात्रा रैली

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज ।आजादी के अमृतकाल महोत्सव के अन्तर्गत शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती के अवसर पर संस्कृति विभाग, उ0प्र0 एवं जिला प्रशासन प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में कल दिनांक 23 जुलाई, 2024 को प्रातः 09ः00 बजे शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क (गेट नं0-03) से स्वतंत्रता यात्रा रैली, माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि, राष्ट्रधुन का वादन, अभिलेख प्रदर्शनी, विचारगोष्ठी, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान तथा नाट्य मंचन सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

shishirdna

Jul 22 2024, 23:22

गुरु पूर्णिमा: विदेशी शिष्य पहुंचे करौली शंकर महादेव धाम, ‘गुरूजी’ का लिया आशीर्वाद


कानपुर: सनातन धर्म का अनुसरण करने वाले के लिए गुरु पूर्णिमा किसी महापर्व से कम नहीं है। इसी महापर्व के अवसर पर विश्व विख्यात करौली शंकर महादेव गुरुजी के पवित्र पिपरगवां स्थित करौली शंकर महादेव धाम ‘लवकुश’ आश्रम में गुरूजी ने दीक्षा प्राप्त भक्तों के लिए हवन किया ।

जिसमें सर्वप्रथम पांच महाभूत शुद्धि का अनुष्ठान किया गया। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से गुरु दीक्षा प्राप्त भक्तगणो के आने का तांता लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार भारत ही नहीं विश्व में जहां जहां भी करौली शंकर महादेव गुरुजी के दीक्षा प्राप्त शिष्य हैं, वे अपने गुरु का पूजन कर आशिर्वाद लेने आए हैं।

60 हजार भक्तों ने किया गुरु दर्शन

अमेरिका, जापान, यूरोप, हांगकांग, दुबई व नेपाल आदि कई देशों से भक्त पहले से ही परम पूज्य गुरुदेव के सम्मान हेतु करौली धाम में पहुंच चुके हैं। तीन दिवसीय चलने वाला गुरु पूर्णिमा महोत्सव में आश्रम में कई कार्यक्रम रखे गए है जिसमें भजन संध्या, हवन अनुष्ठान, ध्यान और प्रवचन आदि के कार्यक्रम चलते रहते हैं।

गुरुपूर्णिमा के अवसर पर तकरीबन 60 हजार भक्तों ने गुरु दर्शन किया। कई प्रदेशों के भक्तो ने अपने अपने प्रदेशों की संस्कृति के हिसाब से अपने गुरु का पूजन किया। अन्य देशों से आए भक्तो में प्रमुख रूप से चेक गणराज्य के मेयर ईरी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे व देश के कई प्रदेशों के शंकर सेना अध्यक्ष भी कार्यक्रम में पहुंचे ।

जिसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा, कर्नाटक अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, महाराष्ट्र अध्यक्ष उज्जवल चौधरी, असम अध्यक्ष सुप्रियो चौधरी, गुजरात अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, हॉन्गकॉन्ग अध्यक्ष डीलू शर्मा अपने-अपने सदस्यों के साथ पहुंची।

shishirdna

Jul 18 2024, 15:35

सम्भल में अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आरिफ खान तनवीर के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संभल।विदित है कि जम्मू-कश्मीर विभिन्न कारणों से चरमपंथी गतिविधियों का केंद्र रहा है. जिसके कारण यहाँ के विकास पर आने वाले खर्च को केंद्र द्वारा दिए जाने वाले आर्थिक सहयोग से ही पूरा किया जाता है. हमारी सरकारों की कोशिश रही है कि इन आर्थिक सहयोगों से वहाँ स्थिति को सामान्य बनाते हुए पाकिस्तान प्रायोजित अलगाववाद और चरमपंथ के प्रभाव को कम किया जा सके।

इसीलिए जम्मू कश्मीर सरकार के पूर्व सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो अध्यक्ष अशोक कुमार रणछोड़ जी द्वारा आप पर लगाया गया आरोप शर्मनाक के साथ ही कश्मीर की सुरक्षा के साथ समझौता किए जाने के समान भी है कि आपने 16 फरवरी 2021 को अपने बेटे अभिनव सिन्हा की 7 अकबर रोड नई दिल्ली पर हुए शादी समारोह में अतिथियों के खाने पर हुए खर्च 1071605 रुपये का भुगतान सरकारी कोष से किया. आपके इस आचरण से जम्मू-कश्मीर के लोगों में यह संदेश गया है कि एक तरफ तो वो अलगाववाद के शिकार हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक स्तर पर भी उनके साथ अन्याय हो रहा है।

इस संगीन आरोप के बाद आपको पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. अतः आपको इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।इस अवसर पर.. आरिफ खान तनवीर. शहर अध्यक्ष तोकीर अहमद. डॉ सलाहुद्दीन सैफी शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक. अकील अहमद सुभानी सरफराज सैफी फुरकान कुरैशी इस्तेकर कुरैशी मौजजम अली. फिरासत खान.  आदि मौजूद रहे।

shishirdna

Jul 18 2024, 15:31

ग्यारह मोहर्रम के मौके पर हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिस, नियाज़ का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर  (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला गांधीनगर स्थित मशहूर   खानकाह हजरत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा की मजार पर, ग्यारह मोहर्रम के मौके पर हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिस, नजर व नियाज़ का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी तादाद में अकीदतमंद  शरीक हुए।

मजार शरीफ पर गुलपासी फातिहा और नजर नियाज दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी व
मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली की सरपरस्ती में पेश की गई। इस मौके पर तबरूक और लंगर भी तकसीम किया गया। मजलिस में शामिल लोगों को खिताब करते हुए दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब  अली
कादरी ने कहा कि,  शहीद  ए कर्बला ने अपनी जान कुर्बान करके इस्लाम और सच्चाई की राह पर मजबूती से कायम रहने संदेश दिया हैं, आज के दौर में इमाम हुसैन के बताए हुए उसूल से सारे आलम में अमन और सलामती  कायम  होगी , सच्चाई की खातिर ज़ुल्म के सामने मजबूती से खड़े रहना ही  इमाम हुसैन से सच्ची अकीदत है। खानकाह के मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने कहा कि, अल्लाह के वली सभी के होते हैं उनकी मजारों पर सभी धर्मो के लोग बिना किसी भेदभाव के अपनी अकीदत पेश करते हैं। इस अवसर पर चेयरमैन नगर पालिका परिषद हाजी जावेदअहमद , शायर अनवर बिसवानी, ,डाक्टर जर्रार अली , अधिवक्ता जेड आर रहमानी , अरफात अली, मास्टर  जुबेर वारिस, मोहम्मद उमर ,डॉक्टर अफजल लहरपुरी, अब्दुल रशीद,इबादत अली, मोहम्मद यूनुस,अकबाल अहमद, समीर राईन,  आदि मौजूद थे। महफिल का समापन दुरूद व सलाम के साथ हुआ।

shishirdna

Jul 18 2024, 15:28

उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक का व्यापार करने के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं लाइसेंस

बलरामपुर ।जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने बताया की उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक का व्यापार करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए  विक्री हेतु लाइसेंस प्राप्त करने की प्रकिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है। लाइसेंस नया प्राप्त करना हो, नवीनीकरण करवाना हो या फिर डुप्लीकेट कॉपी जारी करवानी हो, इस सबके लिए ऑनलाइन आवेदन ही लिये जायेंगे। आवेदन सीधे सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) / साइबर कैफे अथवा स्वयं अपने कम्प्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन हेतु विभागीय वेवसाइट upagriculture.com को खोर्ले, जनहित गारंटी पर जाकर ऑनलाइन लाइसेंस आवेदन पर क्लिक कर मांगे गये अभिलेख पोर्टल पर ही फीड एवं अपलोड करने होते है। इसके बाद पोर्टल के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन को नियमानुसार सत्यापन की कार्यवाही कार्यालय द्वारा पूर्ण की जायेगी। फीस ऑनलाइन ही जमा होगी। आवश्यक अभिलेख और फीस की जानकारी भी ऑनलाइन ही प्राप्त हो जायेगी। ऑनलाइन आवेदन में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है या कोई अभिलेख अपूर्ण रहता है तो इसको सुधार करने हेतु आवेदक को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अवसर दिया जाता है। इस प्रकार समस्त औपचारिकतायें पूर्ण हो जाने पर लाइसेंस ऑनलाइन जारी कर दिया जाता है। आवेदक अपनी सुविधानुसार उसका प्रिन्ट निकाल सकता है। इस प्रकार लाइसेंस की सम्पूर्ण प्रक्रिया हेतु किसी भी आवेदक को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।