पूरे श्रावण मास चलता रहेगा संध्याकालीन महाआरती
![]()
अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर।श्री झारखंड महादेव देवालय शिवपुरी पर श्रावण मास के उपलक्ष्य में गत वर्ष की भांति संध्याकालीन महाआरती का आयोजन चल रहा है जो कि पूरे श्रावण मास चलता रहेगा यह आयोजन 21 जुलाई 2024 दिन रविवार गुरुपूर्णिमा से प्रारंभ होकर 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार पूर्णिमा तिथि तक निरंतर चलता रहेगा।
प्रत्येक दिन महाआरती के मुख्य यजमान होते है और यजमान परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर महाआरती कराई जा रही है 21/07/72024 दिन रविवार गुरु पूर्णिमा की संध्याकालीन आरती में मुख्य यजमान संजीव अग्रवाल संग उपासना अग्रवाल ,संदीप अग्रवाल संग श्रीमति प्राची अग्रवाल पीली कोठी वाले, संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य संग शशि भारद्वाज, मनोज उपाध्याय संग शशि उपाध्याय हीरो होंडा सर्विस सेंटर,संजय गोस्वामी संग श्रीमति ऐश्वति सपरिवार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु शिव भक्त महाआरती में शामिल रहे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक वेद प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष सुधीर गोयल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सूरी , सचिव तरुण सूरी, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल , मदन छाबड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता,मनोज उपाध्याय, संदीप अग्रवाल पीली कोठी , संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, प्रमोद अग्रवाल , सुनील बजाज , संजय गोस्वामी, विजय माहेश्वरी, सुनील दत्त शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, शुभम जी टेलर्स, शंकर गोयल,संजीव मिश्रा, संजय भार्गव, विपिन अग्रवाल ,मिथलेश माहेश्वरी,कमला देवी ,मुनेश देवी,रेखा वत्स,करुणा मोतला जी का विशेष सहयोग रहा है।आरती आरतीयज्ञा चार्य
कमलेश मिश्रा जी एवम अनुराग शास्त्री जी द्वारा आरती संपन्न कराई गई। आरती उपरांत प्रसाद वितरण कर समापन किया गया ।






Jul 22 2024, 17:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k