अंबेडकर नगर:पंचायत उपचुनाव की बजी रणभेरी,बसपा ने यहां घोषित किया प्रत्याशी
अम्बेडकरनगर।
पंचायत उपचुनाव के लिए बसपा नें ताल ठोंकते हुए प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी ने बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम की पत्नी दीपमाला को रिक्त कटेहरी प्रथम सीट से जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के तौर पर उतारने की घोषणा की है। आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से सियासी सरगर्मी में बढ़ोत्तरी हो चली है। जनपद में रिक्त एक सदस्य क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सहित चार ग्राम प्रधान व लगभग छः दर्जन ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है।इस संबंध में
डीएम अविनाश सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ब्लाक स्तरीय निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती भी कर दिया गया है।
अंबेडकर नगर: भगवान भोलेनाथ की आराधना को जुटी भक्तों की भारी भीड़,जगह जगह विभिन्न आयोजन
पवित्र शिव बाबा धाम में उमड़े श्रद्धालु एसपी ने शिव बाबा पहुंच परखा व्यवस्था का हाल विभिन्न शिवालयों में भोर से लगी लंबी लंबी कतारें आराध्य भगवान भोलेनाथ का भक्त कर रहे अभिषेक

अंबेडकर नगर: डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव,जानिए कौन गया किधर
अंबेडकर नगर डीएम अविनाश सिंह द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर दो उप एसडीएम और दो तहसीलदारों के कार्यक्षेत्रो में बदलाव किया गया है। जनपद मुख्यालय की अकबरपुर तहसील में लंबे समय से तैनात रहे एसडीएम पवन जायसवाल को भीटी तहसील की कमान सौंपी गई वही इनके स्थान पर भीटी में तैनात रहे एसडीएम सौरभ शुक्ल को अकबरपुर तहसील की जिम्मेदारी मिली है। आलापुर में तैनात रहे तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को भीटी तहसील में नई तैनाती मिली है। इनके स्थान पर भीटी में तैनात रहे धर्मेंद्र कुमार को आलापुर में तैनाती दी गई है।उक्त अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण करा लिया है।
अंबेडकर नगर:शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मोहर्रम,फिजा में गूंजी या हुसैन की सदाएं
अंबेडकर नगर। शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मोहर्रम,चौकस रहे इंतजाम जलालपुर की बड़ी दरगाह पर बड़ी संख्या में उमड़े अकीदत मंद फिजा में गूंजी या हुसैन की सदायें प्रशासनिक अमला रहा मौजूद

अंबेडकर नगर:बढ़ी बाहुबली विधायक की मुश्किलें..गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
अंबेडकर नगर।
बाहुबली पूर्व विधायक की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पहले से ही जेल में बंद पूर्व विधायक के विरुद्ध मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पूर्व विधायक पवन पांडेय पर जालसाजी, धोखाधड़ी, कूटरचना, रंगदारी समेत अन्य अपराध के करीब सात दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने पवन पांडेय समेत 13 अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।पूर्व विधायक पवन पांडेय और उनके कई सहयोगी जेल में बंद हैं। वहीं जमानत पर रिहा उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पूर्व विधायक और उनके सहयोगियों पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपुर बरवा निवासी चम्पा देवी पत्नी स्व. केदारनाथ सिंह ने कोतवाली अकबरपुर में धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था।
चम्पा देवी ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके पति की संदिगध रूप से मौत के बाद बेटे अजय सिंह को नशीला इंजेक्शन देकर उसकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को हड़प लिया गया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा पवन पांडेय समेत सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है।
अकबरपुर कोतवाली में पूर्व विधायक पवन पांडेय समेत मुकेश तिवारी, गोबिंद यादव, लाल बहादुर सिंह, दीपनरायन शर्मा, नीतू सिंह, शीला सिंह, रेखा सिंह, अभिषेक तिवारी, अमरेश यादव, संतोष मिश्रा, जयराम यादव और अजय तिवारी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अंबेडकर नगर:अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आई बाइक,महिला की मौत..परिजनों में कोहराम
अम्बेडकरनगर।
जलालपुर के सर्किल के कटका थाना क्षेत्र स्थित अमड़ी टोल प्लाजा के निकट अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला शबनम (38 वर्ष)पत्नी अतहर निवासी अमड़ी की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि मामले में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अंबेडकर नगर:कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा मलेरिया विभाग
अंबेडकर नगर।जहां मलेरिया समेत विभिन्न संचारी रोगों पर काबू को लेकर सरकार लगातार मुस्तैदी के साथ कदम उठा रही वहीं मलेरिया विभाग खुद कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है।
कर्मचारियों की कमी होने के कारण विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में दूसरे विभागों का सहारा लेना पड़ रहा है। मलेरिया विभाग में पूरे जिले में मात्र दो मलेरिया इंस्पेक्टर ही तैनात है।
मच्छर जनित रोगों और मलेरिया से बचाव करने के लिए सरकार जहां जागरूकता अभियान चला रही वही जिस विभाग के पास इसकी जिम्मेदारी है वहां कर्मचारियों की भारी कमी है। जिले में मलेरिया विभाग में जिला मलेरिया अधिकारी के अलावा दो मलेरिया निरीक्षक ही तैनात है।
इसके अलावा सहायक मलेरिया अधिकारी फील्ड वर्कर के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं पूर्व में जिला प्रशासन ने 7 पदों को सृजित किए जाने के लिए शासन को पत्र लिखा था लेकिन अभी तक निर्णय नहीं हो सका पांच तहसीलों के 9 ब्लॉकों में सिर्फ दो ही पद स्वीकृत है। मलेरिया विभाग जागरूकता और दावों के छिड़काव के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान व निकाय कर्मचारियों पर आश्रित होकर रह गया है। हालांकि संचारी रोग से निपटने के लिए मलेरिया विभाग के अलावा कई अन्य विभाग के कर्मचारी काम कर रहे हैं।
अंबेडकर नगर:प्रशासन की सूझ बूझ से शांत हुआ माहौल,पुलिस अधीक्षक ने लिया मौके का जायजा
अम्बेडकर नगर।
अम्बेडकर नगर जनपद के जलालपुर कस्बे के प्राचीन श्री शीतला माता मठिया मंदिर प्रांगण स्थित राधाकृष्ण मंदिर में खंडित देवी प्रतिमा की जानकारी होते ही श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पहुंच गए।हालांकि कोतवाल ने बेहद सूझबूझ दिखाते हुए गणमान्य लोगों और भाजपा नेताओं के साथ मिलकर आक्रोश को शांत किया।प्रशासन ने पुरानी प्रतिमा के विधि विधान से विसर्जन के साथ नई प्रतिमा स्थापित किए जाने की कवायद शुरू कर दी है। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने एडिशनल एसपी श्यामदेव के साथ शीतला मठिया मंदिर पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुजारी समेत मौजूद लोगो से बात की।साथ ही नई प्रतिमा लगवाए जाने हेतु निर्देशित किया।मीडिया कर्मियों से मुखातिब एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मंदिर की मूर्तियों का बेस कमजोर दिख रहा है और संगमरमर की मूर्तियां भारी हैं। अधिक संभावना है कि पूजा के दौरान माला इत्यादि चढ़ाते समय किसी श्रद्धालु द्वारा लगी ठेस से मूर्ति गिर कर खंडित हो गई हो।किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिमा खंडित किए जाने की बात अब तक प्रकाश में नहीं आई है।फिर भी पुलिस सीसीटीवी समेत सभी तरीको से जांच पड़ताल कर रही है।उन्होंने कहा कि पुरानी प्रतिमा का विधि विधान से विसर्जन कर दिया गया है। नई प्रतिमा को स्थापित कराया जा रहा है।
भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,एडिशनल एसपी श्यामदेव, सीओ देवेंद्र कुमार के साथ एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने सैकड़ो साल पुराने मंदिर में माता के सम्मुख माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।
अंबेडकर नगर:बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का डीएम ने लिया जायजा,देखा व्यवस्थाओं का हाल
आलापुर तहसील के मांझा कम्हरिया पहुंचे डीएम अविनाश सिंह व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण,ग्रामीणों से पूछा हाल मातहतों को दिए निर्देश,ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

अंबेडकर नगर: उपचुनाव में जीत से मुदित हुए कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, मुंह मीठा कराकर साझा की खुशियां
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मनाया जश्न राहगीरों को खिलाए लड्डू, मुंह कराया मीठा जश्न के दौरान जमकर लगे नारे वरिष्ठ कांग्रेसियों समेत कार्यकर्ता पदाधिकारी रहे मौजूद