Farrukhabad1

Jul 20 2024, 19:32

एसपी के निर्देश पर जिले भर में हुआ वृक्षारोपण

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस लाइन में 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान-2024' के तहत वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया l पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समस्त थानो द्वारा थाना परिसर में 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान-2024' के तहत वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश के तहत #एक_पेड़_मां_के_नाम रोपित किया l

Farrukhabad1

Jul 20 2024, 19:27

डीएम ने आइजीआरएस के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0के संदर्भो के गुडवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रभारी अधिकारी व कार्यालयाध्यक्ष आई0जी0आर0एस0 के किये गये निस्तारण से शिकायतकर्ता को अवगत कराये, जिस अधिकारी या कार्यालय के कारण जनपद की रैंक खराब होगी उसको पहली बार परनिंदा प्रविष्टि, व दूसरी बार रैंक खराब होने पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी, आई0जी0आर0एस0प्रकरणों का सभी अधिकारी स्वयं निरीक्षण करे,सभी शिकायतों के निस्तारण को पोर्टल पर अपलोड करने के स्वयं जाँच ले, हर विभाग प्रत्येक दशा में 10 दिन में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jul 20 2024, 18:43

जनपद में 26 विभागों ने 38.43 लाख और पौधे लगाए गए

ब्यूरो चीफ रवि नंदन मिश्रा

फर्रुखाबाद l पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान 2024 का शुभारंभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता,आयुक्त एवं निदेशक उद्योग राजेश कुमार व जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया, इस अभियान के तहत जनपद में 38.43 लाख पौधे लगाये गए। पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत रम्मना गुलजारबाग फर्रुखाबाद में मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, उ0प्र0 योगेंद्र उपाध्याय व सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उ0प्र0 राजेश कुमार,मुख्य वन संरक्षक कानपुर पश्चिमी एन0रविन्द्र, जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र,प्रभागीय निदेशक, वानिकी प्रशिक्षण संस्थान कानपुर श्रद्धा यादव,व नगर मजिस्ट्रेट द्वारा वृक्षारोपण किया गया,शहर के विभिन्न पार्को, स्कूल कालेजों, समस्त ग्राम पंचायतों, ब्लॉक, तहसीलों सहित कुल 26 विभागों की सहभागिता से जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों को वन विभाग द्वारा पौधे भेंट किये गये। इस दौरान उपस्थित जन समूह व स्कूली छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुऐ मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया जा रहा है, मानव जीवन मे वृक्षारोपण की बहुत उपयोगिता है, प्रकृति हमारी माँ है, हमे अगर अपना कल बचाना है तो हमे प्रकृति को बचाना होगा, प्रकृति को बचाने के लिये सभी एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर जरूर लगाए, पेड़ों द्वारा कार्बन डाई ऑक्साइड का अवशोषण कर उसे आक्सीजन में परिवर्तित किया जाता है,पूरे प्रदेश में 36.26 करोड़ पौधों को रोपित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन उप प्रभागीय निदेशक ओम प्रकाश द्वारा किया गया l इसके अतिरिक्त मोहम्दाबाद ब्लॉक के दुल्लामई ग्राम में नोडल अधिकारी आयुक्त एवं निदेशक उद्योग राजेश कुमार की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Farrukhabad1

Jul 20 2024, 17:55

उपजिलाधिकारी ने बाढ़ चौकियों का किया निरीक्षण, कर्मचारियों का अता-पता तक नहीं


अमृतपुर फर्रुखाबाद । गंगा एवं रामगंगा में आने वाली विनाशकारी बाढ़ के दौरान पहले से ही सचेत प्रशासन ने क्षेत्र में बाढ़ चौकियो की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। जिसमें लेखपालों आशा बहूओं व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था कि वह बाढ़ शरणालयों में उपस्थित रहे और समय पर मुख्यालय को जानकारी देते रहें। आज इन्हीं बाढ चौकियो के निरीक्षण के लिए उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह तहसीलदार कर्मवीर सिंह राजस्व निरीक्षक के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने पहले अमृतपुर सम्मलियन विद्यालय पिथनापुर राजपुर आदि जगह पर निरीक्षण किया। जहां विद्यालय खुले पाए गए और उनमें पढ़ने वाले बच्चे शिक्षण कार्य में व्यस्त थे। परंतु किसी भी बाढ़ चौकी पर वह कर्मचारी उपस्थित नहीं मिले जिनकी ड्यूटी बाढ़ चौकियो पर लगाई गई थी। अधिकारियों ने बताया कि नदारत कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस दिया जाएगा और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Farrukhabad1

Jul 20 2024, 17:22

*एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कठोर कार्रवाई*

अमृतपुर फर्रुखाबाद । अमैयापुर पूर्वी निवासी गंगाराम कुशवाहा पुत्र मंगली सिंह ने थाना अमृतपुर को तहरीर देकर अवगत कराया कि वह बीती रात खेत में खड़ी फसल की रखवाली कर रहा था। रात 11 बजे दिनांक 20/06/2024 को ग्राम गैहलार निवासी रामस्वरूप यादव के घर रहने वाला जनपद शाहजहांपुर थाना परौर क्षेत्र के गांव कौमी मेरे पास में आया और मेरे भतीजे रामवीर के बारे में पूछताछ करने लगा। मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी अतः मैं नहीं बता पाया। तभी दबंग युवक ने मुझे पीटा व जान से मारने की धमकी दी । चीख पुकार सुन के गांव के लोग मौके पर पहुंच गये।

जिससे मारपीट करने वाला युवक वहां से भाग गया। रात में ही थाना पुलिस के सीयूजी नंबर पर सूचना दी गई। परंतु सहायता के लिए पुलिस नहीं पहुंची।जिसके बाद डायल 112 नंबर पर जानकारी देने के बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर गई। लेकिन कोई निस्तारण नहीं हो सका।

थाना पुलिस ने तहरीर लेने के बाद जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। हलका इंचार्ज में जांच में अपनी लीपा पोती कर और मेरे ऊपर उल्टी कार्रवाई कर दी अगर पीड़ित ही इस तरीके से ही प्रताड़ित दोनों तरफ से किया जाएगा तो कैसे योगी सरकार में लोगों को नया मिल सकेगा।

वही रामवीर का बताना है कि इससे पहले भी पंकज रतनपुर रखी दुकान पर आकर हमला कर चुका है मुझे जान मान का खतरा भी इस व्यक्ति से है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Farrukhabad1

Jul 19 2024, 18:27

जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने आईपीएम ग्राम कीरतपुर का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद l आई०पी०एम० ग्राम का कीरतपुर विकास खण्ड-बढपुर रामप्रकाश, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए ज्ञानेन्द्र सिंह, बरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी (कृषि रक्षा) के साथ भ्रमण किया। भ्रमण के समय प्रदीप कुमार, प्रभारी कृषि रक्षा इकाई बढपुर द्वारा आई०पी०एम० गोष्ठी का आयोजन किया गया।


गोष्ठी में ग्राम प्रधान सहित बढी संख्या में कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपस्थित कृषकों को खरीफ फसलों की बुवाई की जा रही विभिन्न फसलों में आई०पी०एम० पद्धति अपनाये जाने की विस्तृत चर्चा की गई जिसमें आई०पी०एम पद्धति अपनाये जाने के उद्देश्य, आवश्यकता से अधिक कीटनाशकों के प्रयोग से उत्पादित खाद्यान्न की खराब
गुणवत्ता, मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव, मृदा एवं जल प्रदूषण पर विस्तार से चर्चा की गई।

आई०पी०एम० पद्धति अपनाकर गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न उत्पादन के लिए कृषकों को प्रेरित किया गया। कृषकों को गर्मियों की गहरी जुताई, मेडों की साफ-सफाई, संस्तुत प्रजातियों की वुवाई, बीजशोधन व भूमिशोधन बायोपेस्टीसाइड से करने के लिए कृषकों को बताया गया l  राइजोबियम, एजेक्टोबेक्टर तथा फास्फेटिका जैव उर्वरकों के उपयोग के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

Farrukhabad1

Jul 19 2024, 17:10

बारिश के पानी ने लोगों को घरों में किया कैद


फर्रुखाबाद l कमालगंज ब्लॉक के गांव नगला खेम रैगाई में बारिश के कहर ढहाने से गांव में चारों तरफ पानी भर गया है यही नहीं बारिस के पानी से कई मकान गिर जाने से लोग बेघर हो गए हैं ग्रामीणों में एक सप्ताह पूर्व जिला प्रशासन को गांव की हकीकत को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई भी अधिकारी पड़ताल करने तक नहीं पहुंचा l

आपको बताते चलें ग्राम नगला खेम रैगाई में जिन दो मुख्य  रास्ताओं को लेकर 3 जुलाई को जिलाधिकारी  को ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन उस प्रार्थना पत्र पर कोई भी कार्य नहीं हुई है l शुक्रवार को सुबह 6:00 से हो रही बारिश से कई मकान पानी से घिर गए हैं जिस कारण मकान मालिक घर के अन्दर ही कैद हो कर रह गए हैं l मकान स्वामी मकान के बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं जो लोग मकान के बाहर है वह अपने मकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं l गांव के मुस्तफा उर्फ़ पप्पू  सज्जाक खा   शाहिद अली  रासिद अली आदि लोगो के मकान भी गिरना शुरु हो गये हैं,
साथ ही बिजली के पोल व दो ट्रांसफार्मर पोल से गिरने के कारण टूट गए है। जिससे पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है l

Farrukhabad1

Jul 19 2024, 17:09

कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम एसपी ने श्रृंगी रामपुर घाट का निरीक्षण किया संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश


फर्रूखाबाद l सोमवार से शुरू हो रहे सावन माह को लेकर श्रंगीरामपुर घाट पर काँवड़ यात्रा की तैयारियों का जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी द्वारा घाट पर बेरिकेडिंग कराने, प्रकाश की व्यवस्था करने व चेतावनी बोर्ड लगाने और पीने के पानी की व्यवस्था के लिये टैंकर लगाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिये हैं l


अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को यात्रा मार्ग की सड़कों के गड्ढे भरवाने के लिये निर्देशित किया गया l जिला पंचायतराज अधिकारी व खंड विकास अधिकारी कमालगंज को रोड से गंगा किनारे तक के कच्चे मार्ग का समतलीकरण कराने के लिये निर्देशित किया l

गया,थानाध्यक्ष कमालगंज को सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jul 18 2024, 19:45

कानपुर सांसद का गृह जनपद आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत
फर्रुखाबाद l कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी के अपने गृह जनपद आगमन पर उनका जगह-जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया l कानपुर सांसद रमेश अवस्थी का शहर वासियों ने स्वागत स्वागत ही नहीं बल्कि उन्हें गले लगा कर आशीर्वाद भी दिया बैंड की धुन पर लोग थिरकते हुए चल रहे थे तो कुछ लोग आतिशबाजी छुड़ा रहे थे l जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया lकमालगंज में आधा दर्ज़न से अधिक स्थानों पर सांसद रमेश अवस्थी का स्वागत हुआ l दोपहर 2 बजे काली नदी बॉर्डर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलचंद्र राजपूत करेंगे रमेश अवस्थी का स्वागत किया l
तो वही कस्बे के मुख्य तिराहे पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बब्बा दुबे ने स्वागत किया l

Farrukhabad1

Jul 18 2024, 18:59

घर में बैठी वृद्धा के सिर में ईट मार कर घायल

अमृतपुर फर्रुखाबाद। घर में बैठी वृद्धा के सिर में ईट मार कर घायल करने के बाद युवती भाग गई। जानकारी के अनुसार ग्राम अमृतपुर निवासी ज्ञान देवी पत्नी मदनलाल अग्निहोत्री अपने घर के बरामदे में बैठी थी।


दोपहर के आसपास मोहल्ले की रहने वाली युवती अचानक घर में आई और सर पर ईट से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पडी। परिजन भाग कर मौके पर आए और उन्हें अस्पताल ले गए। बेटे सौरभ पुत्र मदनलाल ने थाना अमृतपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस द्वारा घायल महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया।