Katihar

Jul 20 2024, 17:26

बिहार सरकार के पूर्व राज्य मंत्री महेंद्र नारायण का निधन, राजनीतिक गलियारे शोक

कटिहार: बिहार सरकार के पूर्व राज्य मंत्री महेंद्र नारायण यादव का आज दोपहर कटिहार स्थित अपने निज आवास विनोदपुर में निधन हो गया है। वे करीब 87 वर्ष के थे तथा काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 

आज दोपहर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है। उनके निधन पर अति पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि श्री यादव के निधन से कटिहार राजद को काफी नुकसान हुआ है। 

उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री महेंद्र नारायण यादव करीब पांच बार कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जबकि 1997 से लेकर 2000 तक राबड़ी सरकार के मंत्रिमंडल में पथ निर्माण राज्य मंत्री रह चुके थे। वे अपने पीछे चार बेटियों के आलावे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। 

वहीं युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव आशु पांडे ने बताया कि श्री महेंद्र यादव का निधन पार्टी के लिये अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई शायद भविष्य में हो सकें। उनके निधन के बाद मिलने वालों की भीड़ उनके आवास पर लगा हुआ है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 14 2024, 14:42

कटिहार में संविदा एनएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,समान काम- समान वेतन की मांग
कटिहार में संविदा एनएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,समान काम- समान वेतन की मांग

कटिहार में संविदा एनएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,समान काम- समान वेतन की मांग

Katihar

Jul 13 2024, 11:04

बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सांपों का आतंक,स्कूल परिसर में तीन दिन में निकला तीन दर्जन जहरीले सांप

कटिहार में बाढ़ ग्रस्त इलाके के विद्यालय से तीन दिन में निकला तीन दर्जन जहरीले सांप,बाढ़ के दस्तक के साथ जहरीले सांपों का आतंक बाढ़ ग्रस्त इलाके के लिए अक्सर एक बड़ा चुनौती रहता है, 

इस बीच कटिहार के बारसोई अनुमंडल के बलतर पंचायत प्राथमिक विद्यालय मनोहरी के विद्यालय परिसर से तीन दिन में 36 सांप निकलने से बच्चों और शिक्षकों में भय का माहौल है हालांकि बड़ी बात यह है

 विद्यालय के सहायक शिक्षक राजीव कुमार ने दिलेरी दिखाते हुए सभी सांपों को रेस्क्यू कर पकड़ लिया मगर फिर भी बाढ़ ग्रस्त इस इलाके में सांपों के आतंक को देखते हुए शिक्षा विभाग ने शिक्षा समिति की बैठक बुलाकर अगले तीन दिन तक विद्यालय के पठन-पाठन कार्य बंद कर बच्चों के गैर मौजूदगी में विद्यालय को पूरी तरह सेनीटाइज करने का निर्देश दिया है, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार कहते हैं 

कि शिक्षा विभाग मामले को लेकर गंभीर है और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फिलहाल शिक्षा विभाग के निर्देश पर आगे विद्यालय को पूरी तरह सेनीटाइज किया जाएगा ताकि फिर से बच्चों में सांपों का आतंक ना रहे।

Katihar

Jul 12 2024, 14:49

कटिहार में मानसून के पहले ही दस्तक मे नगर निगम द्वारा बनाई गई सड़के हुई बेहाल, रेन कट से धंसने लगे रोड

कटिहार : जिले में मानसून के पहले ही दस्तक के साथ रेन कट से ईटा सॉलिंग से बनी सड़कों की हाल बदत्तर होने लगी है। आलम यह है कि थोड़े ही बारिश में यहां की सड़के पानी के कटाव से धंसने लगी है।

यह तस्वीरे कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर दो महिपाल नगर की है। आबादी बहुल इस इलाके में लोगों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नगर निगम से नाले के साथ पीसीसी सड़क का मांग किया था। नगर निगम के तरफ से दो माह पहले लोगों की दिक्कत दूर करने के लिए 16 लाख की लागत से ईट सोलिंग सड़क तत्कालीन निर्माण किया गया था। 

लेकिन महज दो माह के अंदर ही अब मानसून के पहले दस्तक के साथ ही धंसने लगा है, जिससे लोग काफी परेशान है। स्थानीय लोग इस हालत को लेकर नगर निगम पर कमीशन खोरी का भी आरोप लगा रहे हैं। 

वहीं पूरे मामले पर महापौर उषा अग्रवाल ने कहा कि उनकी जानकारी में यह मामला अब तक नहीं आया था। अब इस मामले पर पर संज्ञान लेते हुए जल्द सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो जांच के बाद ऐसे संवेदक पर भी कार्रवाई की जाएगी।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 12 2024, 14:09

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सांसद तारिक अनवर,घूम-घूम कर लोगों का कर रहे हैं धन्यवाद ज्ञापन
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सांसद तारिक अनवर,घूम-घूम कर लोगों का कर रहे हैं धन्यवाद ज्ञापन

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सांसद तारिक अनवर,घूम-घूम कर लोगों का कर रहे हैं धन्यवाद ज्ञापन

Katihar

Jul 11 2024, 19:24

कटिहार प्रशासन ने मनिहारी गंगा घाट में ओवरलोडिंग को लेकर 11 ट्रक से 33 लाख का वसूला जुर्माना

Katihar

Jul 11 2024, 19:20

कटिहार प्रशासन ने मनिहारी गंगा घाट में ओवरलोडिंग को लेकर 11 ट्रक से 33 लाख का वसूला जुर्माना
कटिहार प्रशासन ने मनिहारी गंगा घाट में ओवरलोडिंग को लेकर 11 ट्रक से 33 लाख का वसूला जुर्माना

कटिहार प्रशासन ने मनिहारी गंगा घाट में ओवरलोडिंग को लेकर 11 ट्रक से 33 लाख का वसूला जुर्माना

Katihar

Jul 11 2024, 13:23

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

आजमनगर थाना क्षेत्र के इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़िता देर शाम पीड़िता कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर गई थी। दुकान बंद रहने के कारण जब वापस घर लौट रही थी। उसी दौरान आरोपी उसे अपने साथ लेकर चला गया। 

उसके बाद आरोपी ने दनिया विद्यालय मे ले जाकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद परिजनों द्वारा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। 

वहीं पीड़िता का आरोप और फोरेंसिक जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 08 2024, 16:44

सांसद बनने के बाद पहली बार कटिहार पहुंचे तारिक अनवर, राहुली गांधी के हिंदू हिंसक होते वाले बयान पर दी यह सफाई

कटिहार : हिंदू हिंसक होते हैं, लोकसभा में राहुल गांधी के इस बयान को लेकर देशभर में बावल मचा हुआ है। इस बीच लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र कटिहार पहुंचे तारिक अनवर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में भव्य अभिनंदन किया गया। 

वहीं सांसद तारिक अनवर से लोकसभा में राहुल गांधी के इस विवादास्पद टिप्पणी पर सफाई देते हुए राहुल गांधी के उस बयान को पूरी तरह निराधार और झूठ करार दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मुंह में जबरदस्ती इस शब्द को डाला जा रहा है। उन्होंने ऐसी बात की ही नहीं। 

सांसद तारिक अनवर ने आगे कहा कि इस देश के हिंदू सहनशील है। वहीं क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि कटिहार भले ही उनकी जन्म भूमि नहीं है मगर इस कर्मभूमि के उत्थान के लिए वह लगातार सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहेंगे। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 05 2024, 11:49

केन्द्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे का दावा, रुपौली विस उपचुनाव में एनडीए से जदयू प्रत्याशी की होगी जीत

कटिहार : पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट उप चुनाव होने जा रहा है। इस सीट पर जीत को लेकर अभी से पक्ष और विपक्ष की ओर से अपने-अपने दावे किये जा रहे है। 

बीजेपी सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कोयला और खान विभाग सतीश चंद्र दुबे रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल के प्रचार में आए हुए थे। जहां से कटिहार के कुर्सेला होकर लौटने के दौरान उन्होंने बड़ा दावा किया। 

केंद्रीय मंत्री ने इस बार जदयू प्रत्याशी कालाधर मंडल की जीत का दावा करते हुए कहा कि पप्पू यादव भले ही बीमा भारती के समर्थन में आ गए हैं। लेकिन पप्पू यादव के चुनाव जीतना एक संजोग है इसे बेहद गंभीरता से नहीं लिया जा सकता है। 

कहा कि जहां तक बीमा भारती का सवाल है, वह क्षेत्र के जनता में अपना विश्वास खो चुकी है, इसलिए लोग इस बार रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल को हीं जीत दिलाएंगे।

कटिहार से श्याम