बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ सड़क पर उतरा महागठबंधन, प्रदेश में शासन-व्यवस्था को बताया पूरी तरह फेल
* पटना : बिहार अपराध की घटनाओं को मुद्दा बनाकर बिहार में विपक्षी दलों ने मिलकर आज शनिवार को जिला मुख्यालयों में प्रतिरोध मार्च निकाला है। महागठबंधन के कई कद्दावर नेता भी सड़क पर उतरे हैं। पटना में बड़ी तादाद में महागठबंधन के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है। इनकम टैक्स गोलंबर के पास प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की गयी लेकिन बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी आगे बढ़ गए। प्रतिरोध मार्च में शामिल कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है और नीतीश कुमार को इसका जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई से विधानसभा सच के दौरान देखिएगा विपक्ष का क्या रूप रहेगा। सरकार अगर नहीं जवाब देगी तो हम लोग सीधे सरकार से जवाब मांगेगे। कहा कि नीतीश कुमार को यह बताना होगा कि पिछले 18 साल में उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर के क्या किया। उनको इस बात का जवाब देना होगा कि आखिर बिहार में क्या हो रहा है। बिहार बिहार में पलायन की स्थिति खराब क्यों है, युवा पलायन कर रहे हैं और सरकार कह रही है कि सुशासन की सरकार है। बिहार विधानसभा में इसका पता चल जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद
INDIA गठबंधन के प्रतिरोध मार्च पर केन्द्रीय मंत्री मांझी का बड़ा बयान, बिहार में पूरी तरह कानून का राज*

पटना : बिहार में अपराध को लेकर आज इंडिया गठबंधन द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है। इधर विपक्ष के इस प्रतिरोध को लेकर सत्ता पक्ष ने राजद पर तंज कसा है। हम सुप्रीमो को केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है बिहार में कानून व्यवस्था गड़बड़ नहीं है। विपक्षी पार्टियां झूठ मूठ का माहौल बना रही है। 2005 से पहले के काले अध्याय को छिपाने में लगी है। उन्होंने कहा कि RJD में हिम्मत है तो लोगों को बताए 2005 से पहले बिहार में कैसा राज चलता था। वही यूपी में कांवरिया पथ पर दुकान के मालिक का नाम दर्ज करने को लेकर मांझी ने कहा इसमें कुछ भी गलत नहीं है इसे बेवजह लोग तूल दे रहे हैं। पटना से मनीष प्रसाद
सावन के शुरु होने से पहले ही पटना महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक की बुकिंग फुल

* पटना - सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। सावन महीना भोले बाबा को समर्पित है। इस सावन के मौके पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक की बुकिंग फुल हो गई है। महावीर मंदिर बुकिंग काउंटर के पंडित राममिलन जी ने बताया कि इस बार महावीर मंदिर में रुद्राअभिषेक के लिए बुकिंग 22 मई शुरू किया गया। पहले दिन ही पाचों सोमवारी ,नाग पंचमी दोनों त्रिदोसी कि बुकिंग फुल हो गई। बाकी जो बचा अन्य दिन में हमारे यहां पूरा सावन का बुकिंग अभी तक 98% फुल हो चुका है। पूरा सावन के लिए 984 रुद्राभिषेक के लिए बुकिंग हो चुकी है। पहला सोमवारी के दिन ₹44 रुद्राभिषेक के लिए भक्तों ने बुकिंग करा चुका है। अब कोई भी भक्त पहला सोमवारी पर रुद्राभिषेक की बुकिंग नहीं कर सकेंगे। सोमवारी के दिन रुद्राभिषेक का चार्ज ₹2500 रखा गया है अन्य दिनों के लिए ₹2100 रखा गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी सोमवार को छोड़कर अन्य दिन के लिए रुद्राभिषेक का 20 से 25 सीट खाली है। उन्होंने बताया कि रुद्राभिषेक के साथ-साथ महामृत्युंजय जाप के लिए भी 10 भक्तों ने बुकिंग कराया है। 10 भक्तों ने 3 लाख 99 हजार जप का बुकिंग हो गया है। महामृत्युंजय जाप के लिए 301 रुपया प्रति हजार भक्तों को देना पड़ता है। पटना से मनीष प्रसाद
अपराधियों को संरक्षण देने वाले अपराध के खिलाफ कर रहे है प्रतिरोध मार्च की बात : नित्यानंद राय*


पटना : अपराध को लेकर महागठबंधन 20 जुलाई को प्रतिरोध मार्च करेगा। विपक्ष के इस एलान पर बीजेपी सांसद व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा कटाक्ष किया है। आज पटना पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि उन्हें प्रतिरोध मार्च करने का उनका कोई हक नहीं है उनका जो इतिहास है वह अपराधी के पृष्ठभूमि लोगों को संरक्षण देने और पोषण करने का है तभी तो 15 वर्षों में अपराधी को पकड़ नहीं और अपराधियों को इन्होंने संरक्षण दिया है। कहा कि आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो एनडीए की सरकार है वह घटना के घटते ही कार्रवाई करती है। अपराधियों को पकड़ती भी है कोर्ट तक ले जाती है उसे सजा भी दिलाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी घटना घटती है वह दुर्भाग्यपूर्ण होता है। लेकिन उस घटना पर सरकार तत्परता के साथ कार्रवाई करती है यह एक बड़ा विषय है। नित्यानंद राय ने कहा कि उस समय जिस समय 15 वर्षों का जो लाल लालू जी की पार्टी आरजेडी का जंगल राज का शासन था उस समय देखे थे कितनी बड़ी घटनाएं होती थी और किस प्रकार के घिनौने अपराध किए जाते थे। उस समय की अगर बहुत सारी घटनाओं को आप अगर याद करेंगे तो आज भी मन कांप उठता है। निश्चित रूप से कोई घटना घटती है लेकिन बिहार में सुशासन की सरकार है अपराधी पर कार्रवाई करती है। बीजेपी के कार्य समिति की बैठक में 200 पार के एजेंडे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि बिल्कुल 200 के पार होगा। 2025 में आरजेडी और इंडि गठबंधन है उसको बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में धूल चटा देंगे। एनडीए 200 पार करेगी इस बार भी 174 सीट लोक लोकसभा 2024 के चुनाव में एनडीए जीती 2025 में 200 पार करेगी। पटना से मनीष प्रसाद
17 वे वर्ल्ड चैंपियनशिप अर्निश गेम्स के लिए बिहार की बेटी अंशु का एक बार फिर हुआ चयन, कांस्य जीतने वाली अंशु का इसबार गोल्ड पर है नजर*
पटना - फिलिपींस में होने वाले 17 वे वर्ल्ड चैंपियनशिप अर्निश गेम्स में बिहार की बेटी अंशु एकबार फिर से भाग लेगी। पिछली बार 2022 में अंशु ने कांस्य पदक जीता था और इस बार गोल्ड पदक जीतने के इरादे से फिलिपींस जाएगी। 40 देश के बीच चलने वाले टूर्नामेंट में भारत से कुल 10 खिलाड़ी जा रहे हैं। जिसमें से हरियाणा जम्मू कश्मीर और बिहार से एकमात्र अंशु कुमारी का चयन हुआ है। अंशु कुमारी ने बताया कि 2022 में वह गोल्ड पदक से चूक गई थी इस बार गोल्ड पदक जीतेगी। हालांकि अंशु को इस बात का मलाल है कि कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने के बाद भी बिहार सरकार या केंद्र सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाती है। वही अंशु के कोच संजय सिन्हा ने बताया कि इस बार अंशु की तैयारी पूरी है और गोल्ड पदक पर हम लोग निशाना साधेंगे। वही कोच का कहना था कि अगर सरकार हमारी मदद करती तो हम लोग आगे बिहार का नाम रोशन करते रहेंगे। पटना से मनीष प्रसाद
बिहार की जनता एनडीए को करती है पसंद, लोकसभा चुनाव ने फिर किया साबित : सम्राट चौधरी*


पटना, 18 जुलाई । बिहार की राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के सुशील मोदी सभागार में आज बिहार भाजपा विस्तृत कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर उनके अभिनन्दन प्रस्ताव पास किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मंच पर प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी, मंत्री मंगल पांडेय, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, सांसद राधामोहन सिंह, संजय जायसवाल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया सहित कई नेता मौजूद रहे। इस बैठक की शुरुआत वंदे मातरम के सामूहिक गान से हुआ। बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि देश में पहली बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किसी गठबन्धन कि सरकार तीसरी बार बनी है। विपक्ष में 33 पार्टियां भी मिलकर उतनी सीटें नहीं ला सकी। अध्यक्षीय संबोधन में श्री चौधरी ने भाजपा को कमिटमेंट वाली पार्टी बताते हुए कहा कि 1950 में जो हमने वायदा किया था, वह अब जाकर पूरा हुआ। कश्मीर से धारा 370 हटाया गया। इस देश में कोई पार्टी ऐसी नहीं जिसकी कोई विचारधारा हो। भाजपा कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करती। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अयोध्या में राममन्दिर बनाने का वादा किया था और आज अयोध्या में भगवान श्री राम भव्य राम मंदिर में विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर का निर्माण होगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में एनडीए को 174 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बिहार की भूमि पर इंडी गठबंधन के लिए कोई स्थान नहीं है और जनता उन्हें विपक्ष के रूप में पसंद करती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के 75 फीसद पर कब्जा जमाया जबकि राजद चार सीटों पर सिमट कर रह गया। उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव से बड़ा अपराधियों को संरक्षण देने वाला कोई नेता नहीं हुआ है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद के शासनकाल में लालू प्रसाद बिहार में ऑर्गनाइज्ड क्राइम कराते थे। अपराधी का नेतृत्व करने वाला कोई नेता है तो वह सिर लालू यादव हैं। आज बिहार में हर अपराध के ऊपर कार्रवाई हो रही है उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जब रेल मंत्री थे तो उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाला कोई नेता है तो वह लालू प्रसाद हैं। इस कार्यसमिति की बैठक में पटना साहिब के साँसद रविशंकर प्रसाद ने दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी का स्मृति व्याख्यान किया। इस दौरान उन्होंने उनके बिहार के विकास में योगदान की चर्चा की तथा कई संस्मरणों को सुनाया। इस दौरान सुशील मोदी जी की जीवनी पर एक वृत्त चित्र भी दिखलाया गया। बैठक में दिवंगत नेता सुशील मोदी जी सहित 15 नेताओं और कार्यकर्ताओं के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में अभिनन्दन प्रस्ताव पारित किया गया। इससे पहले पूर्व अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने अभिनन्दन प्रस्ताव पेश किया, जिसका अनुमोदन पूर्व अध्यक्ष राधामोहन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय, मंत्री रेणु देवी, जनक चमार, कृष्णनंदन पासवान ने किया। इसके बाद कार्यसमिति के सदस्यों ने हाथ उठाकर उसका समर्थन किया और यह प्रस्ताव पास हुआ। प्रस्ताव में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी विजय लोकतान्त्रिक भारत के इतिहान में एक बड़ी उपलब्धि है। यह नरेन्द्र मोदी जी की बतौर प्रधानमंत्री विलक्षण उपलब्धियों, कार्यकर्ताओं के परिधम एवं जनता के स्नेह और आशीर्वाद का साझा नतीजा है। यह कार्यसमिति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आप सभी कार्यकर्ताओं एवं जनसामान्य का अभिनंदन करती है। प्रस्ताव में कहा गया कि विकसित भारत हर पीढ़ी के भारतीय का सपना रहा है। भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लक्ष्य को आत्मसात करते हुए प्रधानमंत्री जी ने इसकी दिशा दिखाई है, और कहा है कि भारत के युवाओं में हर वह शक्ति है को इसे एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित कर सकती है। प्रधानमंत्री जी ने विगत 10 वर्षों में विकसित भारत की आधारशिला रखी है, और उसका ही प्रभाव है की बम, तकनीक अवसंचना, श्रम उत्पादकता एवं हथियारों के मामले में हमने आत्मनिर्भरता हासिल करने के दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम ने साबित किया है कि देश की जनता एनडीए के साथ है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि यही पार्टी के भविष्य हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता ऐसे लोगों को कभी सत्ता नहीं सौंपेगी। बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया मे 15 प्रतिशत आर्थिक योगदान दे रहा है जबकि कई देशों से विकास की दर में भारत काफी आगे हैं। उन्होंने कहा कि भारत विकास दर आज 6.8 प्रतिशत है जबकि कई यूरोपीय देश हमसे बहुत पीछे हैं। बिहार प्रभारी ने दावा करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने बिहार के कार्यकर्ता को हिन्द का सितारा बताते हुए कहा कि इस कार्य समिति की बातों को आगे तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि एनडीए की प्राथमिकता बिहार को विकसित बनाना है और इसमें हम सब को लग जाना है। संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम लगाने के अभियान को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि 30 जुलाई तक सभी जिला में कार्यसमिति की बैठक कर ली जाए तथा 15 अगस्त तक सभी मंडालों मे कार्यसमिति हो जाये। उन्होंने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर जनता को अभिनन्दन करने की भी कार्यकर्ताओं से अपील की। इस मौके पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया। इस प्रदर्शनी के जरिये दिवंगत नेता सशील कुमार मोदी के जीवन को दर्शाया गया। प्रदर्शनी में केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया गया। इस "विस्तृत प्रदेश कार्यसमिति की बैठक" में बिहार के केंद्रीय मंत्री , पूर्व केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार में माननीय मंत्री गण, माननीय सांसद गण, माननीय विधायक गण, माननीय विधानपार्षद गण, त्रिस्तरीय निकाय के जनप्रतिनिधिगण, मोर्चा अध्यक्ष गण, प्रदेश पदाधिकारी गण, क्षेत्रीय पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी गण, मंडल अध्यक्षगण की उपस्थित रही।
बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल, सीएम नीतीश कुमार को देना चाहिए जवाब : दीपंकर भट्टाचार्य*

पटना : वीआईपी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड के बाद से विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष ने जहां बिहार में गुंडाराज है और रिटायर्ड अधिकारी शासन चला रहे जैसे बयान दिए है। वहीं भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आज पटना में प्रेस-वार्ता का आयोजन कर प्रदेश की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं सम्राट चौधरी उनके हत्यारे को महागठबंधन का परिवार बता रहे हैं, यह गलत बात है। सम्राट चौधरी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं। उनको ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार सरकार विकास और लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है। सरकार समस्या का समाधान करना चाहती है तो पहले इसे कबूल करे। चुनाव के बाद से अपराध की घटनाएं तेजी से बिहार में बढ़ी हैं। खास तौर से दलित, गरीबों की हत्या की घटनाएं बढ़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि विकास और सुशासन का नीतीश कुमार का दावा खत्म हो गया है। निर्माण के नाम पर जबर्दस्त घोटाला हो रहा है। पटना जिले में ही हाल में 14 हमले महिलाओं, दलितों पर हुए हैं। आरा में आरके सिंह की हार को पचा नहीं पा रहे हैं। नीतीश सरकार की पूरी छवि टूट रही है। भ्रष्टाचार, लूट और अपराध बढ़ रहा है। माले इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। दीपंकर ने कहा कि फिलिस्तीन का झंडा लेकर लोग घरों से निकल रहे हैं, तो उन पर आपराधिक मुकदमा किया जा रहा है। यह गलत है। फिलिस्तीन एक पीड़ित देश है। यह दुनिया का एक गुलाम देश बनकर रह गया है।फिलिस्तीन का झंडा लेकर जुलूस में निकलना अपराध नही है इसके लिए जो केस हुए है उन्हें भी खत्म किया जाय। पटना से मनीष प्रसाद
बिहार टेक्सटाइल्स के फील्ड में कर रहा काफी बेहतर काम, हमलोगों की कोशिश है कि बिहार को टेक्सटाइल्स का बनाया जाए हब : गिरिराज सिंह


पटना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार के विकास और उद्योग को लेकर बात की। गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार टेक्सटाइल्स के फील्ड में काफी बेहतर काम कर रहा है। हमलोगों की कोशिश है कि बिहार को टेक्सटाइल्स का हब बनाया जाए। उन्होंने पटना में आयोजित टेक्सटाइल इन्वेस्टर मीट को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के इंडस्ट्री डिपार्मेंट के मंत्री नीतीश मिश्रा और भारत सरकार टैक्सटाइल डिपार्मेंट मिलकर एक इन्वेस्टर मीट का आयोजन कर रहा है। इस इन्वेस्टर्स समिट में देश भर के टेक्सटाइल्स फील्ड से जुड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें बिहार में टेक्सटाइल फील्ड में बड़े स्तर पर निवेश की संभावनाएं खुलेगी। गिरिराज सिंह ने कहा कि कल होटल ताज में यह कार्यक्रम कार्यक्रम किया जा रहा है। उसमें देश के सभी इन्वेस्टर्स आएंगे। भारत सरकार के सचिव, एडिशनल सेक्रेटरी टेक्सटाइल भी आए हैं और हम भी उसी में भाग लेने के लिए पहुंचे है। वहीं राजद के द्वारा अपराध को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है के सवाल पर कहा कि जिसमें खुद इतने छेद हो वह दूसरे को क्या कहेंगे। जंगल राज की परिभाषा अपने पिताजी से पूछ लेते तो ज्यादा अच्छा होता। जब लोग शाम को 7 बजे से ही घर के अंदर चले आते थे। असम के मुख्यमंत्री हेमन्त विश्वा ने कहा है मुसलमानों की आबादी 40 प्रतिशत हो गई है। इसपर गिरिराज सिंह ने कहा उन्होंने अपनी पीड़ा बताई है। पटना से मनीष प्रसाद
राजधानी में पटना मे बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम*

पटना : राजधानी पटना को दहलाने की साजिश को पटना पुलिस ने नाकाम कर दिया है। दरअसल दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी बालू पर 71 नंबर गेट के पास तीन मंजिला मकान में बुधवार की तड़के सुबह दीघा थाना की पुलिस ने एक घर मे छापेमारी की। जिसमें बम बनाने की सामग्री, दर्जनों जिंदा कारतूस, सुतली, पोटैसियम नाइट्रेट लिक्विड बरामद हुआ। जिसके बाद राजधानी में हड़कंप मच गया । मामले की पुष्टि करते हुए दीघा थाना क्षेत्र डीएसपी 2 दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़ में आए पवन महतो के बड़े भाई मिथलेश महतो इस पूरे जखीरे को लाया था। वहीं फरार मिथलेश महतो इंजीनियरिंग किया है। वो पहले किसी मामले में जेल जा चुका है इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने बरामद सामान से बम बनाने की बात को स्वीकार किया है। वही इनके घर से आर्मी के वस्त्र बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट और पोटैसियम नाइट्रेट पाउडर,ज्वलनशील लिक्विड नाइट्रेट और 35 जिंदा कारतूस को बरामद किया है। गिरफ्तार पवन महतो ने पुलिस की पुछताछ में कई राज खोले है जिसके बार पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है । पटना से मनीष प्रसाद
भारतीय जापानी कार्यशाला में दिखाईं क्रांतिकारी तकनीक* *दिल के मामले में एक क्रांति



पटना खुद को दुनिया भर में डायबिटीज की राजधानी बना चुका भारत अब धीरे-धीरे हृदय की बीमारियों में भी अव्वल बनने की ओर बढ़ रहा है। आधुनिक भारतीय नागरिकों की जीवनशैली में शामिल धूम्रपान, अस्वास्थ्यकर भोजन और तनाव जैसे तत्वों के कारण दिल की बीमारियों की आशंका बढ़ती जा रही है। इस कठोर सच्चाई के बीच युवा भारतीयों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में हुआ विकास आशा की एक किरण बन कर आया है, जिसमें ज्यादा प्रभावशाली और कम चीरफाड़ वाली चिकित्सा की प्रक्रिया शामिल है। जापान में याओ टोकुशुकाई जनरल अस्पताल में कार्डियोवैस्कुलर विभाग के निदेशक डॉ. कोशी मात्सुओ ने आईजीआईएमएस, पटना के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. रवि विष्णु प्रसाद और हार्ट हॉस्पिटल पटना के इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजिस्ट-कंसल्टेंट डॉ. आशीष कुमार झा ने इसके बारे में मीडिया को जानकारी दी। इस क्षेत्र में सालों का अनुभव रखने वाले जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ अगले दो दिनों में पटना में होने वाली कई उच्च रिस्क वाली प्रक्रिया में अपनी विशेषज्ञता के जरिए योगदान देंगे। क्रोनिक टोटल अकुल्शन (सीटीओ) में उनकी विशेषज्ञता है, जो कि तीन महीने से अधिक समय से कोरोनरी आर्टरी में पूरी तरह से होने वाला ब्लॉकेज है। आमतौर पर सीटीओ के गंभीर मामलों में बाईपास सर्जरी और ओपन हार्ट सर्जरी की जाती है, डॉ. कोशी मात्सुओ दुनिया के उन गिने-चुने कॉर्डियोलॉजिस्ट में से हैं, जिनको सीटीओ पीसीआई (क्रॉनिक टोटल अकुल्शन-पर्काशनस कोरोनरी इंटरवेंशन) में महारत हासिल है, जो एक कम चीरफाड़ वाली प्रक्रिया और सर्जरी की परेशानियों से बचाते हुए बाईपास सर्जरी जैसा ही नतीजा देने में सक्षम है। यह एंजियोप्लास्टी का ही अत्याधुनिक रूप है, जिसमें एक निश्चित तकनीक के साथ ही साथ विशेष हार्डवेयर की जरूरत होती है। इस तकनीक की शुरुआत जापानियों ने की है। डॉ. रवि विष्णु ने कहा, इस प्रक्रिया के जरिए सीने में दर्द को खत्म कर दिल की कार्यशैली को सुधारने का लाभ तो मिलता ही है, साथ ही हार्ट अटैक के कारण भविष्य में होने वाले नुकसान से बचाने के लिए भी इससे तंत्र विकसित हो जाता है। डॉ. आशीष कुमार झा ने कहा, यह प्रक्रिया आमतौर पर बाईपास सर्जरी के दौरान होने वाले स्ट्रोक के रिस्क को भी कम करता है। बाईपास के दौरान इस बात का रिस्क रहता है कि ब्लड क्लॉट्स ब्रेन में जाकर स्ट्रोक उत्पन्न कर दें। इस तरीके में इसका रिस्क भी काफी कम होता है। ज्यादा से ज्यादा डॉक्टरों को इस प्रक्रिया में माहिर बनाने के लिए डॉ. कोशी मात्सुओ कार्यशालाओं का भी आयोजन कर रहे हैं। देश में सीटीओ पीसीओ में ज्यादा से ज्यादा डॉक्टरों को प्रशिक्षण देने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, भारत में बहुत से ऐसे मरीज हैं, जिनको सीटीओ पीसीआई से लाभ मिल सकता है, इसलिए और अधिक डॉक्टरों को इसे सीखना चाहिए। डॉ. रवि विष्णु ने कहा कि हाल के वर्षों में पीसीआई के प्रति जागरूकता बढ़ी है और इसके मामले में रिकवरी का समय बेहद कम होने के कारण मरीज भी इसे प्राथमिकता देते हैं. इसके लिए अस्पताल में दो से तीन दिन ही रहना पड़ता है और इसके बाद मरीज इस हाल में हो जाता है कि वह खुद चलकर जाता है।
मनीष पटना से