MANOJ GARG

Jul 18 2024, 18:47

भाजपा अभिनन्दन विजय संकल्प यात्रा में शामिल हुए बाबूलाल मरांडी
बोकारो - पेटरवार के वन सभागार में भाजपा अभिनन्दन विजय संकल्प सभा का आयोजन बोकारो भाजपा पार्टी के द्वारा किया गया। जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष जय देव राय के अध्यक्षा में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखण्ड के पहले व पूर्व मुख्य मंत्री बाबू लाला मरांडी, एनडीए के गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गोमिया के आजसू विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने एक साथ मंच साझा किया। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष जय देव राय के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छा व शाल ओढ़ाकर सम्मनित किया गया। उसके बाद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को भाजपा के पूर्व बीस सुत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने पुष्प गुच्छा और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उसके बाद गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो को भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रवि जायसवाल के द्वारा पुष्प गुच्छा और शाल ओढ़ाकर सम्मनित किया। वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पेटरवार स्थित वन सभागार में आयोजित अभिनंदन सह संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा कार्यकर्ता दिन रात पार्टी के लिए समर्पित रहकर दायित्वों का निवर्हन करते है। इन्ही कार्यकत्ताओं के बदौलत भाजपा देश की सबसे मजबूत पार्टी है। कार्यकर्ता आम लोगों को पार्टी के सिद्धांत से अवगत कराने में अन्य बिचार धारा के लोगों से बहस भी होती है। चुनाव के हार-जीत के फासलों में बुथस्तर के कार्यकर्ताओं की भूमिका निर्णायक होती है। मौके पर लोक सभा चुनाव में गोमिया विधान सभा क्षेत्र के 341 बूथों में 119 बूथों पर पार्टी के शानदार बढ़त पर बुंथ अध्यक्षओं को अंगवस्त्र पहनाकर श्री मरांडी ने स्वागत किया। आगे उन्होंने कहा कि राज्य की हेमन्त सोरेन की सरकार भष्टाचार में डूबी हुई है। झूठे वादे कर सत्ता में आई सरकार ने एक भी वादे पूरे नही किये। पांच लोग नोकरी देने, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, रशोइया को स्थायी करने के वादे का क्या हुआ? राज्य की हालत इतनी बदतर हो गयी कि सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिए कोई काम नही होता। केंद्र की योजनाओं में बंदरबाट हो रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोक सभा चुनाव में जिन बूथों में जीत दर्ज है उनको बरकारार रखते हुए अन्य सभी बूथों पर मेहनत कर आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने का संकल्प लेने की अपील की। इस अवसर सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी एवं विधायक लम्बोदर महतो ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में एनडीए कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा। इसी उत्साह के साथ आगामी विधान सभा चुनाव में भ्रस्ट व निकमी सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प लेनी है। कार्यक्रम की शुरुवात मंचासीन अतिथियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। सभा को पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, जिलाध्यक्ष जयदेव राय, जीप सदस्य प्रह्लाद महतो, डॉ सुरेंद्र राज, देवनारायण प्रजापति एवं लक्ष्मण नायक ने भी सम्बोधित किया। वहीं मंच का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार ने किया। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जयसवाल, धनिलाल मांझी, शिवशंकर दुबे, संजय सिन्हा, सुधीर कुमार सिन्हा, शालीग्राम प्रसाद, प्रत्युश आनन्द, प्रदीप कुमार नायक, शांति लाल जैन, आषित कुमार बनर्जी, तुलसी जायसवाल, रिंकी देवी, अनीता देवी, चन्दना डे, रितु रानी, संध्या रानी, राजू सिन्हा, संटू सिंह, प्रकाश रवानी, यदुनन्दन जयसवाल, बनेश्वर महतो सहित पांच मंडल के अध्यक्ष व सचिव एवं गोमिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा और आजसू के कार्यकर्ता मौजूद थे।

MANOJ GARG

Jul 18 2024, 18:36

बोकारो अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग का छापामारी काफी मात्रा में अवैध शराब जप्त
बोकारो - बोकारो डीसी विजया जाधव के द्वारा मद्य निषेध अभियान एवं अवैध शराब के चौर्य व्यापार के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश के आलोक में सहायक आयुक्त उत्पाद के देख रेख एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम द्वारा पेटरवार थाना अंतर्गत अंगवाली ग्राम में छापामारी की गई। विधिवत तलाशी के क्रम में उमा शंकर साव के घर से द्वारा भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, विभिन्न ब्रांडों जैसे मैकडॉवेल नो. 1, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग B7,8pm आदि के लेबल ,ढक्कन एवं होलोग्राम भी बरामद हुआ। उमा शंकर साव एवं आपूर्तिकर्ता पवन नायक पर उत्पाद अधिनियम के विधि सम्मत धाराओं के तहत फरार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटनास्थल से विदेशी शराब- 172.755लीटर। विभिन्न ब्रांडों के लेबल एवं ढक्कन तीन, होलोग्राम चार जब्त किया गया। छापामारी दल में संजीत देव, निरीक्षक उत्पाद सदर, दीपिका कुमारी ,अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट, कृष्णा प्रजापति अवर निरीक्षक उत्पाद, प्रतिनियुक्त गृहरक्षक

MANOJ GARG

Jul 18 2024, 17:58

बोकारो में हुई हत्या के बाद एसपी पर भरके बीजेपी सांसद
बोकारो - बोकारो जिले के सेक्टर 9 के हरला थाना क्षेत्र में शंकर रवानी की हत्या के बाद धनबाद सांसद ढुल्लू महतो बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान सांसद ढुल्लू महतो काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश को फोन किया और उनसे अभद्र तरीके से बात की कॉग्रेस के बेरमो विधायक जय मंगल सिंह (अनूप सिंह) के लिए तुम आया है कोयला चोरी करवाने के और कोई उसके खिलाफ धरना नहीं दे उसको रोकने के लिए यहां पर एसपी बनाकर भेजा गया है. इतना ही नहीं उन्होंने राज्य के डीजीपी और कोयलांचल प्रक्षेत्र के डीआईजी से भी फोन पर बात की और बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने को कहा ढुल्लू महतो ने कहा कि बोकारो एसपी निश्चित रूप से राजनीतिक प्रभाव में काम कर रहे हैं और आपराधिक घटनाओं को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने एसपी के खिलाफ कई तरह के और भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शंकर रवानी की आज हत्या कर दी गई, इस मामले को लेकर मैंने 15 दिन पहले बोकारो एसपी से बात की थी. इससे पहले बोकारो एसपी से शंकर रवानी पर गोलीबारी के मामले में तत्काल कार्रवाई करने और मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने को कहा गया था, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया, जिसके बाद आज शंकर रवानी की हत्या कर दी गई.

MANOJ GARG

Jul 18 2024, 17:49

बोकारो में हुई हत्या से आपा खोया धनबाद सांसद ढुल्लू महतो
शंकर रवानी की हत्या के बाद एसपी पर भरके बीजेपी सांसद कहा बेरमो विधायक के लिए कोयला चोरी कराने के लिए आया है तुम। बोकारो जिले के सेक्टर 9 के हरला थाना क्षेत्र में शंकर रवानी की हत्या के बाद धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के बिगड़े बोल।

MANOJ GARG

Jul 18 2024, 12:52

बोकारो में हत्या के विरोध में जाम
बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 स्थित हटिया मोड के समीप बाइक सवार अपराधियों ने शंकर रवानी नामक व्यक्ति की तावर तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी जिसके विरोध में लोगो ने नया मोड़ को जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया

MANOJ GARG

Jul 18 2024, 10:11

बोकारो में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने मेरी एक व्यक्ति को गोली हुई मौत
बोकारो  - हरला थाना अंतर्गत शंकर रवानी को अज्ञात अपराधियों द्वारा मारी गई गोली पुलिस कर्मियों द्वारा आनन फानन में बोकारो जेनरल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर बताई जा रही है। शंकर रवानी पर इससे पहले भी अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई थी। शंकर रवानी की गोली लगने से मौत 5 से 6 गोली मारी गई शंकर रवानी के सीने में। हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 स्थित हटिया मोड में घटना को दिया गया है अंजाम। घटनास्थल पर सीटी डीएसपी आलोक रंजन पहुंच गए हैं मामले की जांच की जा रही है। शंकर रवानी पर इससे पहले भी दो बार हमला हो चुका था जिसमें वह बच गया था। सेक्टर 9 का यह हटिया मोड काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है बावजूद बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर वहां से भाग गए। शंकर रवानी का भी अपराधी के इतिहास रहा है वह हत्या और अन्य मामले में कई बार जेल जा चुका था।

MANOJ GARG

Jul 17 2024, 23:26

तेनुघाट महाविद्यालय में शासी निकाय के जीवी सदस्यों की बैठक
बोकारो - तेनुघाट महाविद्यालय में शासी निकाय के जीवी सदस्यों की बैठक, बैठक में उपस्थित हुए गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और पूर्व विधायक माधव लाल सिंह एंकर : तेनुघाट महाविद्यालय में सांसद गिरिडीह सह अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौधरी एवं पूर्व विधायक सह सचिव माधव लाल सिंह की उपस्थिति में शासी निकाय के जीवी सदस्यों की बैठक की गई । बैठक के बाद नव निर्वाचित सांसद श्री चौधरी का सम्मान समारोह का आयोजन किया गाय। सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद महोदय को पुष्प गुच्छ और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही महाविद्यालय के सचिव श्री सिंह, जिप सदस्या माला कुमारी, मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं पंसस अजीत कुमार पांडेय को भी पुष्प गुच्छ और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साशी निकाय की बैठक गर्म जोशी और गरमा गरमी के साथ प्रारंभ हुआ। बैठक में विद्यालय के अध्यक्ष सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने महाविद्यालय को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए कई अहम सुझाव प्राचार्य सुदामा तिवारी को दिया, साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिया। महा विद्यालय में वर्तमान में कितने छात्र छात्राएं नामांकित है, और आगे में छात्रों की संख्या में कैसे वृद्धि हो इस सभी शिक्षकों जोर देने को कहा ताकि विद्यालय सही तरीके से संचालित होते रहे। उन्होंने कहा कि दानदाता के सदस्यों को बढ़ाई जाएगी और सीसीएल, ओएनजीसी, टीपीएस सभी संस्थाओं के माध्यम से महाविद्यालय को मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया। बैठक में कर्मचारियों की वेतन एवं सेवानिवृत कर्मचारी का मुद्दा छाया रहा। मुख्यता आठ बिंदुओं पर बैठक में जोर रहा, जिसमे विश्व विद्यालय से प्राप्त अनुदान राशि को वेतन मद में वितरण करने की अनुमति, पूर्व संचालित समिति को पुनः स्वीकृति प्रदान करना,नेक की पूर्व राशि को उपयोग में लाना, सेवानिवृत नियमावली में संशोधन कारण, महाविद्यालय में प्राप्त राशि को ऑनलाइन लेनदेन करना और महाविद्यालय में छात्रों की वृद्धि पर शिक्षकों को विशेष ध्यान देने का दायित्व सौंपना। महाविद्यालय में विधायक मद से दी गई खराब पड़े बस को नीलामी प्रक्रिया में लाने का भी प्रस्ताव में लिया गाय। महाविद्यालय के सचिव माधव लाल सिंह ने सुदामा तिवारी को सुझाव दिया की सभी कर्मचारी आपस में बैठकर सभी मामलों का निष्पादन कर ले। मौके पर विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय से प्रतिनिधि डॉक्टर मुकुंद रविदास, जिला परिषद सदस्या माला कुमारी, मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय, सांसद प्रतिनिधि पंकज कुमार सिन्हा, रितेश कुमार सिन्हा, चंदन सिन्हा, रूपेश कुमार यादव, पंकज कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

MANOJ GARG

Jul 17 2024, 21:54

सीसीएल के रेलवे साइडिंग में महिला होमगार्ड के साथ  मारपीट

बोकारो - सीसीएल के ढोरी प्रक्षेत्र के अमलो रेलवे साइडिंग में महिला होमगार्ड एवं ग्रामीण महिलाओं के बीच झड़प हो गई जिससे महिला होमगार्ड की जवान घायल हो गई। कोलियरी के आसपास की महिला रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी कर ले जा रही थी इसी दौरान दो महिला होमगार्ड उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे महिलाये उनके साथ मारपीट करने लगी। कोयला चोरी कर ले जाने वाली महिलाओं की संख्या अधिक थी जिस कारण महिला होमगार्ड की पिटाई कर दी. महिला गृह रक्षक राधा कुमारी और मीना कुमारी को हाथ और माथे पर चोंट लगी है. सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अन्तर्गत अमलो साइडिंग के सुरक्षा पदाधिकारी ने घायल गृहरक्षकों को लेकर बेरमो थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को जानकारी दी। थाना प्रभारी ने कोयला चोरी में शामिल महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उसके बाद घायल गृहरक्षको को अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
  
    घटना की जानकारी मिलते ही होमगार्ड विभाग के निरीक्षक सचित दास ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो को जानकारी दी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। घटना की जानकारी सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एसओपी सीता राम यूइके को भी दे दी गई है। इस घटना को लेकर होमगार्ड के जवानों में काफी आक्रोश है।

MANOJ GARG

Jul 17 2024, 12:56

पत्थर खदान में डूबने से बृद्ध की मौत
बोकारो - जिले के चास प्रखंड स्थित पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के पिंड्राजोरा पंचायत भवन के पीछे पत्थर खदान में डूबने से बृद्ध की मौत हो गयी। बृद्ध रोज की तरह नहाने के लिए खदान गया हुआ था। स्थानीय लोगों ने कहा कि बृद्ध अपना कपड़ा धोकर जैसे ही नहाने खदान में घुसा की धोती पत्थर मे फंस गया।और निकल नहीं पाया, जिससे बृद्ध की मौत हो गयी। जब घर वाले देखा कि शाम हो गया और बूढा घर नहीं आया तो घर वाले ढूढ़ने लगे ,जब खदान के पास गया तो देखा गंजी साबुन तेल रखा हुआ है,फिर सुबह से झागर से खोजना चालू की, घंटो बाद झागर में फसा, जब निकला तो उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक का पहचान दिला राम महतो के रूप में हुई है। अब मौके पर पुलिस भी पहुंच गई हैं।

MANOJ GARG

Jul 17 2024, 09:54

बोकारो नावाडीह के बरई गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं, फिर भी वहां का एक हिंदू परिवार डेढ़ सौ वर्षो से मना रहा मुहर्रम का त्योहार
बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के बरई गांव का एक हिंदू परिवार 150 वर्षों से मुहर्रम का त्योहार मना रहा है। ग्रामीणों के अनुसार इसकी शुरुआत वहां के पूर्व जमींदार स्व पंडित महतो ने की थी और उनके वंशज आज भी उसे निभा रहे हैं। इसमें गांव के अन्य लोग भी शामिल होते हैं। जबकि गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है। पूर्व जमींदार पंडित महतो के परिवार ने अपनी जमीन पर एक इमामबाड़ा व कर्बला भी बनाया है। मुहर्रम को लेकर इस साल भी इमामबाड़ा व कर्बला में शनिवार को लोगों ने ताजिया का निर्माण करने के लिए पहले फातिहा पढ़ी। बुधवार को ताजिया को गांव में घुमाया जायेगा और गांव के कर्बला में दफन किया जायेगा। स्व पंडित महतो के वंशज सहदेव साव, योगेंद्र साव, चिंतामणि साव, रवि कुमार , सुरेश साव, उपेंद्र साव, शंभू साव , जितेंद्र साव , कुंदन कुमार आदि ने बताया कि उनके पूर्वज बरई गांव के जमींदार थे।आजादी के पहले पास वाले गांव बारीडीह के तत्कालीन जमींदार से सीमा विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। इस मामले को लेकर हजारीबाग न्यायालय में मुकदमा चला था और उसमें स्व पंडित महतो को फांसी की सजा सुनायी गयी थी। जिस दिन फांसी दी जानी थी , उस दिन मुहर्रम था।जब उनसे अंतिम इच्छा पूछी गयी तो उन्होंने मुजावर से फातिहा सुनने की इच्छा जाहिर की। इच्छा पूरी होने के बाद फैसला अनुसार उन्हें फांसी देने के लिए ले जाया गया। लेकिन तीन बार फांसी का फंदा खुल गया और ब्रिटिश कानून के तहत उन्हें मुक्त कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने नावाडीह प्रखंड के सहरिया गांव के मुजावर की देखरेख में बरई गांव में इमामबाड़ा व कर्बला बना कर मुहर्रम के मौके पर फातिहा पढ़ा और ताजिया बनाकर जुलूस निकाला । तब से स्व पंडित महतो के वंशज उसे परंपरा मानकर अबतक निभा रहे हैं।