streetbuzzmanish

Jul 18 2024, 11:56

राजधानी में पटना मे बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम*

पटना : राजधानी पटना को दहलाने की साजिश को पटना पुलिस ने नाकाम कर दिया है। दरअसल दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी बालू पर 71 नंबर गेट के पास तीन मंजिला मकान में बुधवार की तड़के सुबह दीघा थाना की पुलिस ने एक घर मे छापेमारी की। जिसमें बम बनाने की सामग्री, दर्जनों जिंदा कारतूस, सुतली, पोटैसियम नाइट्रेट लिक्विड बरामद हुआ। जिसके बाद राजधानी में हड़कंप मच गया । मामले की पुष्टि करते हुए दीघा थाना क्षेत्र डीएसपी 2 दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़ में आए पवन महतो के बड़े भाई मिथलेश महतो इस पूरे जखीरे को लाया था। वहीं फरार मिथलेश महतो इंजीनियरिंग किया है। वो पहले किसी मामले में जेल जा चुका है इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने बरामद सामान से बम बनाने की बात को स्वीकार किया है। वही इनके घर से आर्मी के वस्त्र बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट और पोटैसियम नाइट्रेट पाउडर,ज्वलनशील लिक्विड नाइट्रेट और 35 जिंदा कारतूस को बरामद किया है। गिरफ्तार पवन महतो ने पुलिस की पुछताछ में कई राज खोले है जिसके बार पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है । पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 17 2024, 20:12

भारतीय जापानी कार्यशाला में दिखाईं क्रांतिकारी तकनीक* *दिल के मामले में एक क्रांति



पटना खुद को दुनिया भर में डायबिटीज की राजधानी बना चुका भारत अब धीरे-धीरे हृदय की बीमारियों में भी अव्वल बनने की ओर बढ़ रहा है। आधुनिक भारतीय नागरिकों की जीवनशैली में शामिल धूम्रपान, अस्वास्थ्यकर भोजन और तनाव जैसे तत्वों के कारण दिल की बीमारियों की आशंका बढ़ती जा रही है। इस कठोर सच्चाई के बीच युवा भारतीयों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में हुआ विकास आशा की एक किरण बन कर आया है, जिसमें ज्यादा प्रभावशाली और कम चीरफाड़ वाली चिकित्सा की प्रक्रिया शामिल है। जापान में याओ टोकुशुकाई जनरल अस्पताल में कार्डियोवैस्कुलर विभाग के निदेशक डॉ. कोशी मात्सुओ ने आईजीआईएमएस, पटना के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. रवि विष्णु प्रसाद और हार्ट हॉस्पिटल पटना के इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजिस्ट-कंसल्टेंट डॉ. आशीष कुमार झा ने इसके बारे में मीडिया को जानकारी दी। इस क्षेत्र में सालों का अनुभव रखने वाले जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ अगले दो दिनों में पटना में होने वाली कई उच्च रिस्क वाली प्रक्रिया में अपनी विशेषज्ञता के जरिए योगदान देंगे। क्रोनिक टोटल अकुल्शन (सीटीओ) में उनकी विशेषज्ञता है, जो कि तीन महीने से अधिक समय से कोरोनरी आर्टरी में पूरी तरह से होने वाला ब्लॉकेज है। आमतौर पर सीटीओ के गंभीर मामलों में बाईपास सर्जरी और ओपन हार्ट सर्जरी की जाती है, डॉ. कोशी मात्सुओ दुनिया के उन गिने-चुने कॉर्डियोलॉजिस्ट में से हैं, जिनको सीटीओ पीसीआई (क्रॉनिक टोटल अकुल्शन-पर्काशनस कोरोनरी इंटरवेंशन) में महारत हासिल है, जो एक कम चीरफाड़ वाली प्रक्रिया और सर्जरी की परेशानियों से बचाते हुए बाईपास सर्जरी जैसा ही नतीजा देने में सक्षम है। यह एंजियोप्लास्टी का ही अत्याधुनिक रूप है, जिसमें एक निश्चित तकनीक के साथ ही साथ विशेष हार्डवेयर की जरूरत होती है। इस तकनीक की शुरुआत जापानियों ने की है। डॉ. रवि विष्णु ने कहा, इस प्रक्रिया के जरिए सीने में दर्द को खत्म कर दिल की कार्यशैली को सुधारने का लाभ तो मिलता ही है, साथ ही हार्ट अटैक के कारण भविष्य में होने वाले नुकसान से बचाने के लिए भी इससे तंत्र विकसित हो जाता है। डॉ. आशीष कुमार झा ने कहा, यह प्रक्रिया आमतौर पर बाईपास सर्जरी के दौरान होने वाले स्ट्रोक के रिस्क को भी कम करता है। बाईपास के दौरान इस बात का रिस्क रहता है कि ब्लड क्लॉट्स ब्रेन में जाकर स्ट्रोक उत्पन्न कर दें। इस तरीके में इसका रिस्क भी काफी कम होता है। ज्यादा से ज्यादा डॉक्टरों को इस प्रक्रिया में माहिर बनाने के लिए डॉ. कोशी मात्सुओ कार्यशालाओं का भी आयोजन कर रहे हैं। देश में सीटीओ पीसीओ में ज्यादा से ज्यादा डॉक्टरों को प्रशिक्षण देने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, भारत में बहुत से ऐसे मरीज हैं, जिनको सीटीओ पीसीआई से लाभ मिल सकता है, इसलिए और अधिक डॉक्टरों को इसे सीखना चाहिए। डॉ. रवि विष्णु ने कहा कि हाल के वर्षों में पीसीआई के प्रति जागरूकता बढ़ी है और इसके मामले में रिकवरी का समय बेहद कम होने के कारण मरीज भी इसे प्राथमिकता देते हैं. इसके लिए अस्पताल में दो से तीन दिन ही रहना पड़ता है और इसके बाद मरीज इस हाल में हो जाता है कि वह खुद चलकर जाता है।
मनीष पटना से

streetbuzzmanish

Jul 17 2024, 17:48

पटना के बाईपास में गड्डे से बरामद दो बच्चे की लाश मामले का पुलिस ने किया खुलासा, ऐसे हुई थी मौत*

पटना – राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र स्थित 70 फीट रोड के एक गड्डे से बरामद दो बच्चों की लाश मामले का खुलासा हो गया है। सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि चार बच्चे उस दिन एक साथ निकले थे। उसमें से एक बच्चा भैंस पर चढ़कर उसे गड्ढे में चला गया। लेकिन वह से गिरकर डूबने लगा इसी दौरान दो बच्चे उसे बचाने के लिए गए। लेकिन एक बच्चा किनारे में रहने के कारण वापस लौट गया। लेकिन दो बच्चा उसी में डूब गया। वहीं किनारे खड़े दोनों बच्चे वहां से लौट करके घर आ गए, लेकिन दोनों बच्चे ने किसी को पूरे मामले की जानकारी नहीं दी। पूरे मामले की जानकारी आज दोनों बच्चे ने अपने अभिभावक को दी उसके बाद अभिभावक ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है। इस तरीके से दोनों बच्चे की डूबने से मौत हुई थी दोनों की हत्या नहीं हुई थी यह बात स्पष्ट हो गई है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 17 2024, 15:44

पीएम और वित्त मंत्री से मुलाकात कर पटना लौटे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मीडिया को दी यह अहम जानकारी


पटना : उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दिल्ली से आज पटना लौटे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कई अहम जानकारी दी। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमने देश के प्रधानमंत्री और देश के वित्त मंत्री से अपील किया है कि हमें ज्यादा से ज्यादा सहायता दिया जाए और इसको लेकर हमने पहले भी उन लोगों से बात कर चुके हैं। कहा कि प्रधानमंत्री से ज्यादा से ज्यादा विकास कार्यों के लिए सहायता किये जाने की अपील की है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्यारे को पकड़ने का काम चल रहा है और देख लीजिए कार्रवाई भी हो रही है। 24 घंटे के अंदर में पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर लिया है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 17 2024, 12:16

मुकेश साहनी के पिता की हत्या पर बोले सांसद राजेश वर्मा : घटना बहुत ही दुखद, 48 घंटे के अंदर पूरे मामले का होगा खुलासा


पटना : वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी के पिता की हत्या पर सांसद राजेश वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है। 48 घंटे के अंदर पूरे केस का उद्वेदन भी हो जाएगा और तमाम चीज स्पष्ट हो जाएंगे। इस तरह का अपराध किसी भी रूप में माननेवाली नहीं है प्रशासन पूरी तरीके से इसे 48 घंटे के अंदर उद्वेदन करेगी सरकार पूरी तत्परता से इसको ध्यान दे रही है। तेजस्वी के द्वारा अपराध पर बोलने पर राजेश वर्मा ने कहा कि विपक्ष के लोग कहेंगे, क्योंकि विपक्ष इस बात को करने से पहले 2005 से पहले जो अपना उनका कार्यकाल था उसको ध्यान में रखें। आरोप प्रत्यारोप जिस तरीके से अपराध अपराधी को रोक पाने की स्थिति में है अपराध किसके मन में क्या चल रहा कोई नहीं जान सकता। कहा कि अपराध होने के बाद उस पर कार्रवाई सुनिश्चित हो यह इस सरकार में सुनिश्चित होने का काम किया जा रहा है। नीति आयोग में चिराग पासवान और ललन सिंह और मांझी के आने पर राजेश वर्मा ने कहा सबको उसमें सम्मान दिया गया है। हम लोग सब का सम्मान करते हैं और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 17 2024, 12:10

तजिया जुलूस के दौरान राजधानी पटना में बवाल, असामाजिक तत्वों ने दुकान में की तोड़फोड़*

पटना : राजधानी पटना मे तजिया जुलूस के दौरान बवाल की घटना सामने आई है। राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित राजा बाजार इलाके में मुहर्रम के जुलूस के दौरान भारी बवाल हुआ है। बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने स्थानीय किराना दुकान में लूटपाट और मारपीट की है। ताजिए के जुलूस के दौरान राजधानी के राजा बाजार मदरसा गली में उपद्रवियों ने किराने दुकान को निशाना बनाया और दुकान में जमकर तोरफोर की। सीसीटीवी फुटेज से आप देख सकते हैं कि किस तरह से ताजिए के जुलूस के नाम पर दुकान पर तोड़फोड़ किया जा रहा है दुकानदार ने यह भी कहा कि तोड़फोड़ के साथ सामान भी लूटने का प्रयास किया गया सूचना देने पर शास्त्री नगर के थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दुकानदार से मामले की जानकारी ली। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 16 2024, 16:37

पिता की हत्या की खबर मिलते ही मुम्बई से पटना पहुंचे मुकेश सहनी,

मीडिया से बातचीत मे कही यह बात* पटना : पिता की हत्या की खबर मिलते ही वीआईपी सुप्रीमो व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी मुंबई से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीम लालू प्रसाद यादव ने फोन किया है और सभी लोगों ने कहा है कि पूरे घटनाक्रम की जांच हो रही है और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। मुकेश साहनी ने कहा कि मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि किसी भी हालत में जो दोषी है वह बख्सा नहीं जाए और उसकी गिरफ्तारी हो। उन्होंने कहा कि देश के लगभग सभी नेताओं ने हमसे फोन पर बातचीत की है और कहा है कि पूरी की पूरी सरकार और पूरी पार्टी आपके साथ खड़ी है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 16 2024, 15:47

मुकेश सहनी के पिता की हत्या को मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया दुखद घटना, कहा-अपाराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई


* पटना : बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में राजनीतिक बयान बाजी लगातार जारी है। इसी कड़ी मे बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है वह दुखद है लेकिन हमारी सरकार में अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई होती है और उन्हें तुरंत पकड़ा जाता है। इस मामले में भी sit का गठन कर दिया गया है और जो दोषी हैं उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी। प्रेम कुमार ने कहा कि हमारी सरकार में अपराध होते हैं तो उसपर कार्रवाई होती है। पहले की सरकार थी जिसमें कि सिर्फ अपराध होते थे। कार्रवाई नहीं होती थी। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 16 2024, 13:43

पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या होने को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

* पटना : वीआईपी सुप्रीमो व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की हत्या कर दी गई है। आज मंगलवार की सुबह उनकी क्षत-विक्षत लाश उनके दरभंगा जिले के पैतृक गांव स्थित आवास से बरामद हुई है। इधर उनके पिता की हत्या के बाद इसपर सियासत शुरु हो गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अखिलेश सिंह ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश सिंह ने कहा कि जिसने भी इस तरह का कार्य किया है उसे सलाखों के पीछे पहुंचना चाहिए। उन्होंने प्रदेश की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आए दिन प्रदेश के तकरीबन हर जिले में हत्या हो रही है और नीतीश जी कान में तेल डालकर सोए हुए हैं। उनको इसको देखना चाहिए, शासन प्रशासन को देखना चाहिए। चुनौती को गंभीरता से लेने की जरूरत है नहीं तो बिहार के बारे में ऐसे ही खराब छवि है और खराब हो जाएगी। वही सुशासन होने के सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि सुशासन बोल देने से जो कुछ हो रहा है बिहार में और बिहार के जो लोग झेल रहे हैं इस तरह के हरकत को वह उनका भगवान ही मालिक है दूसरा कुछ नहीं बोल सकते हैं। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 16 2024, 11:32

अपने सरकारी आवास के जर्जर हालत को लेकर पूर्व मंत्री तेज प्रताप परेशान, सरकार और ठेकेदार पर लगाया यह आरोप

* पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव आजकल अपने सरकारी आवास को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं। उनकी परेशानी की वजह है स्ट्रैंड रोड स्थित उनका 26 नंबर सरकारी आवास। मंत्री पद जाने के बाद 3 एम स्ट्रेंड स्थित आवास खाली करके 2 महीने पूर्व ही वे अपने नए आवास में रहने चले गए थे। लेकिन उनके अनुसार सरकारी उदासीनता एवं ठेकेदार सुनील यादव की मनमानी की वजह से उन्हें सरकारी आवास के नाम पर एक जर्जर टूटा फूटा और कचरे के ढेर से भरे आवास में ही रहना पड़ रहा है। तेजप्रताप का कहना है कि ना तो यहां की मरम्मत कराई जा रही है और ना ही उनकी शिकायत पर ध्यान दिया जा रहा। बस सरकारी मकान के नाम पर खंडर दे दिया गया है। बिजली भी ना होने एवं बारिश के दौरान परिसर में बने गड्ढों में पानी जमने की वजह से रात को साँप बिच्छु भी आये दिन निकलते रहते है।बस दिखावे के नाम पर मकान को ऊपर से चमका दिया गया है। तस्वीरों में आप देख सकते है कि तेज प्रताप किस तरह से अपने आवास की जर्जर स्थिति को दिखा ठेकेदार एवं एक्सक्यूटिव इंजीनियर पर करवाई की मांग कर रहे है।लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव आजकल अपने सरकारी आवास को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं. वैसे तेज प्रताप के सरकारी आवास के जो तस्वीर है वह उनके आरोप की पूरी तरह से पुष्टि कर रही है। तेज प्रताप अपने आवास की जर्जर स्थिति को दिखा ठेकेदार एवं एक्सक्यूटिव इंजीनियर पर करवाई की मांग कर रहे है। पटना से मनीष प्रसाद