सुरक्षा को लेकर रौनाही पुलिस रही मुस्तैद
सोहावल अयोध्या । अकीदत के साथ मोहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जगह-जगह मुस्तैद रही। ए एसपी ट्रैफिक ए पी सिंह थाना प्रभारी पंकज सिंह चौकी प्रभारी की देखरेख अंजुमन जीनतुल वतन मुस्तफाबाद से दीदार अब्बास की अगुवाई। मे ताजिया का जुलूस निकालने के दौरान मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर के नौहा और जंजीर का मातम कर के गम का इजहार गमगीन माहौल में ताजिए कर्बला में सुपुर्द ए खाक किए गए।
इस दौरान तिरंगे के बीच निकाले गये मातमी महौल मौलाना ने इमाम ए हुसैन मजलूकियत और यजीद की बर्बरता के बारे बताते हुए मुल्क,की सलामती सुख चैन की दुआऐ की।
इमाम साहब क्षेत्र के गांव अकीदत के साथ परंपरागत से हनुमान मंदिर पहुंचने पर हिंदू समुदाय के आचार्य अर्जुन तिवारी रजनीश यादव बाबा अखंडी नाथ शत्रोहन यादव राकेश जायसवाल ने ताजियादारो की अगुवाई की।इसी तरह से रौनाही, शेखपुर जाफर, कोला, नगर पंचायत के खिरौनी बाजार, रसूल पुर, आदि मे विभिन्न स्थानों पर गमगीन माहौल में ताजिया का जुलूस निकाला गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना रौनाही की पुलिस मुस्तैद रही। क्षेत्र में गमगीन माहौल के दौरान निकाले गए ताजिया जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोग मोहर्रम का त्यौहार पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद को ताजा किया। ताजिया जुलूस में प्रमुख रूप से काशिफ आमिर, आसिफ आमिर, दिशान अहमद, नन्हे, मोहम्मद सलीम , मोहम्मद अकदस अफजल, अदनान, तसीर किशोरअली,राजू ,अजीज ,चंदर चौधरी,जन्नू उर्फ जावेद खान ,धर्मेंद्र, हामिद अली, जलील ,गंगू ,शकील अहमद, बरसाती ,नरेश ,मोकल, सिद्दीक नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज से चेयरमैन प्रतिनिधि रामसुमेर भारती, किसान नेता फरीद अहमद ,राशिद जमील सिद्दीकी ,अबरार खान ,कल्लू नेता, दानिश खान, अरशद खान ,
बड़ी संख्या में गमजदा लोग कर्बला पहुंचे।
Jul 17 2024, 20:03