आन्दोलनरत शिक्षकों के समर्थन में उतरा दिशा छात्र संगठन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की ओर से प्रदेश भर में ऑनलाइन अटेण्डेंस के ख़िलाफ़ आन्दोलनरत शिक्षकों के समर्थन में लल्ला चुंगी पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार से ऑनलाइन अटेण्डेंस के निर्णय को वापस लेने की माँग की गयी तथा शिक्षकों के आन्दोलन के समर्थन में पर्चे बाँटकर लोगों से आन्दोलन के पक्ष में एकजुट होने की अपील की गयी।

दिशा छात्र संगठन के आकाश ने कहा कि जिस प्रेरणा ऐप के माध्यम से शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करानी है, वह ऐप्लिकेशन कई जगहों पर ग़लत लोकेशन बता रहा है। साथ ही ऐप्लिकेशन के खुलने का समय केवल आधे घण्टे ही निर्धारित है। बहुत से प्राथमिक विद्यालय दूर-दराज़ के ऐसे ग्रामीण इलाक़ों में स्थित हैं जहाँ पर नेटवर्क आदि की भयंकर दिक्कतें हैं। बहुत सारे गाँवों में बिजली बहुत कम रहने से यह समस्या और बढ़ जाती है। बरसात के मौसम में पानी भर जाने या सड़क न होने के कारण स्कूल तक पहुँच पाना भी नामुमकिन हो जाता है।

साथ ही सर्वर क्रैश होने की स्थिति में शिक्षक स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये जाने की माँग कर रहे हैं। सरकारी विद्यालयों के इन्फ़्रास्ट्रक्चर सुधारने से लेकर शिक्षकों की भर्ती जैसी चीज़ों पर कोई ठोस काम करने की बजाय योगी सरकार शिक्षकों की अटेण्डेंस जैसी चीज़ों को मुद्दा बनाकर असली सवालों को छिपा देना चाहती है। प्रदेश में पिछले छः सालों से शिक्षकों की कोई भर्ती नहीं आयी है। आँकड़े बताते हैं प्रदेश के आधे से ज़्यादा प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल एक या दो अध्यापकों के भरोसे चल रहे हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि सबसे पहली ज़रूरत यह है कि सरकारी विद्यालयों में सभी विषय के अध्यापकों की पर्याप्त संख्या में भर्ती की जाये। इन्फ़्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जाये। इसके अलावा लेकिन योगी सरकार किसी भी तरह से शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का ठीकरा अध्यापकों के सिर पर फोड़ कर सरकारी विद्यालयों को बन्द करने, शिक्षकों की भर्ती न करने जैसे अपने कुकर्मों पर पर्दा डालने में लगी है। ऐसे में दिशा छात्र संगठन इस तानाशाहीपूर्ण फ़ैसले को तत्काल वापस लेने की माँग करता है।

दिशा छात्र संगठन की ओर से अविनाश ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों से पढ़ाई के अलावा तरह-तरह के काम करवाये जाते हैं। लेकिन दूसरी ओर उन्हें कर्मचारियों को मिलने वाली सामान्य सुविधाएँ भी हासिल नहीं हैं। सरकार की नीतियों के वजह से शिक्षा का पूरा तन्त्र चौपट हो रहा है, लेकिन जानबूझकर अटेण्डेंस जैसी चीज़ों को मुद्दा बनाया जा रहा है ताकि इसका ठीकरा कर्मचारियों के सिर पर फोड़ दिया जाये। सरकार को ऐसे क़दम उठाने की बजाय शिक्षकों के ठोस सवालों पर कार्रवाई करनी चाहिए। शिक्षकों की माँगें हैं कि अन्य राज्य कर्मचारियों की तरह उन्हें भी आधे दिन का अवकाश दिया जाना चाहिए, राज्य कर्मचारियों की तरह उन्हें 30 अर्जित अवकाश या कॉलेज शिक्षकों की तरह उन्हें पी.एल. मिलना चाहिए, अन्य विभागों की तरह उन्हें प्रतिपूरक अवकाश भी मिलना चाहिए।

दिशा छात्र संगठन शिक्षकों की इन माँगों का समर्थन करता है तथा यह भी माँग करता है कि सरकारी स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों को भर्ती किया जाये तथा उनके इन्फ़्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जाये।

विरोध प्रदर्शन में संजय, गौतम मौर्य, अमरेश, प्रशान्त, प्रियांशु, चंद्रप्रकाश, शिवा, प्रेमचन्द, विकास आदि शामिल रहे।

मुविवि के कुलपति का चार दिवसीय पूर्वांचल दौरा 19 से

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम अपने चार दिवसीय दौरे में पूर्वांचल में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा की स्थिति जानेंगे एवं क्षेत्रीय केन्द्रों पर अध्ययन केंद्र समन्वयकों की कार्यशाला में समर्थ पोर्टल के माध्यम से अधिकाधिक प्रवेश किए जाने के सम्बंध में महत्वपूर्ण टिप्स देंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के लोकप्रिय कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना इस कार्यशाला का उद्देश्य रहेगा।

मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रवेश सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से संचालित की है, जो एकदम नया अनुभव है। प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में फैले अध्ययन केन्द्र समन्वयकों के सामने आ रही कठिनाइयों से निजात दिलाने के लिए कुलपति ने पूर्वांचल के चार प्रमुख क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर और अयोध्या में नामांकन अभिप्रेरण एवं फीडबैक कार्यशाला का आयोजन कर समन्वयकों को प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। इसके माध्यम से समन्वयकों को समर्थ पोर्टल से प्रवेश की जानकारी, वित्तीय परामर्श, परीक्षा में गुणवत्ता, समय पर काउंसलिंग आदि की विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी।

यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने देते हुए बताया कि अध्ययन केन्द्रों के प्राचार्य एवं समन्वयकों की कार्यशाला का शुभारम्भ 19 जुलाई को स्वामी अतुलानंद कॉन्वेंट कॉलेज, कोईराजपुर, तरनापुर वाराणसी से होगा। 20 जुलाई को 11 बजे आजमगढ़ के पूर्वांचल पीजी कॉलेज, रानी की सराय में प्राचार्य एवं समन्वयकों की कार्यशाला आयोजित है। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को 12 बजे गोरखपुर के दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के संवाद भवन में तथा 22 जुलाई को क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या में बीएनएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज, जनौरा में प्राचार्य एवं समन्वयकों की कार्यशाला का आयोजन होगा।

डॉ मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की अध्यक्षता में होने वाली इन सभी कार्यशालाओं के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से एक टीम गठित की गई है। जिसमें प्रमुख रूप से कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डी. पी. सिंह, प्रभारी प्रवेश प्रोफेसर जे. पी. यादव, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर एस. कुमार, प्रोफेसर पी. के. स्टालिन, डॉ सतीश चन्द्र जैसल, डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र एवं इंदू भूषण पांडेय आदि शामिल हैं।

प्रयागराज मण्डल ने समयपालनता में कीर्तिमान स्थापित किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी के नेतृत्व प्रयागराज मण्डल यात्री सुविधाओं के सभी मानकों पर उच्च प्रदर्शन कर रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम तिमाही में रेलगाड़ियों का परिचालन बेहतर समयपालनता के साथ किया गया है।

प्रयागराज मण्डल में यात्री एवं मालभाड़ा परिवहन की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/प्रयागराज, श्रीकृष्ण शुक्ला के कुशल निर्देशन में प्रयागराज मण्डल ने 14 जुलाई, 2024 को दूसरी बार 90 फीसदी समयपालनता के स्तर को पार किया है यह मण्डल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे पूर्व 28 जून, 2024 को प्रयागराज मण्डल ने 90 फीसदी समयपालनता हासिल की थी ।

समयपालनता की अन्य उपलब्धियों में प्रयागराज मण्डल ने 26 अप्रैल, 2024 को 89.86 फीसदी समयपालनता हासिल की थी । |

प्रयागराज मण्डल ने 14 जुलाई, 2024 को राजधानी, शताब्दी, वन्दे भारत गाड़ियों में 100 फीसदी समयपालनता हासिल की जबकि सुपरफास्ट गाड़ियों में 91.66 फीसदी एवं मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में 87.91 फीसदी समयपालनता हासिल की ।

ध्यातव्य है कि प्रयागराज मंडल पर कुंभ सहित अन्य रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज, स्टेशन पुनर्विकास कार्य, अन्य परिचालन क्षमता विस्तार आदि विकास कार्यों को भी प्राथमिकता पर किया जा रहा है जिससे क्षमता प्रभावित होती, इसके बावजूद भी 90% से अधिक की समयपालनता प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है ।

तीन तस्कर गिरफ्तार, 26 किलो गांजा बरामद

प्रयागराज : औद्योगिक क्षेत्र पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की टीम ने तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार में छिपाकर ले जाया जा रहा करीब 26 किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तो में चित्रकांत साहू निवासी बोइल कांपा, थाना कवर्धा, छत्तीसगढ़, धीरज सिंह निवासी हसनपुर कसार मोहम्मदपुर गांती, थाना सुल्तानपुर घोष, जनपद फतेहपुर व लक्ष्मी नारायण निवासी ग्राम अंडाम, थाना डोंगर गांव जनपद राजनादगांव, छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

अतीक की 25 बीघा बेनामी जमीन अब सरकारी

प्रयागराज: गौसपुर कटहुला में माफिया अतीक की बेनामी 25 बीघा जमीन अब सरकारी हो गई है। इस जमीन को माफिया अतीक ने वर्ष 2015 में राजमिस्त्री हुबलाल के नाम लिया था। गत वर्ष इसे कुर्क किया गया था। यह संपत्ति एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में है, संपत्ति को चिह्नित करते हुए कुर्क करने के बाद पत्रावली पुलिस कमिश्नर कोर्ट भेजी गई जहां सुनवाई होने के बाद मामले को जिला न्यायालय की गैंगेस्टर कोर्ट में भेजा गया। गैंगेस्टर कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर के कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए पूरी संपत्ति को सरकार में निहित करने को आदेश जारी किया है। जमीन की सरकारी कीमत करीब 12.5 करोड़ है जबकि बाजारू कीमत करीब 50 करोड़ आंकी गई है।

संविधान है इसलिए हम सुरक्षित: मेघवाल

प्रयागराज। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री स्वतंत्र प्रभार अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार शाम यहां कहा कि हम इसलिए सुरक्षित हैं क्योंकि हमारे पास अच्छा संविधान है। विधायिका कार्यपालिका और न्यायपालिका के साथ-साथ चौथा स्तंभ मीडिया इसके मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध है और आर्थिक, राजनीतिक समानता सुनिश्चित करने में योगदान दे रहे हैं जबकि हमारे साथ ही स्वतंत्र हुए पाकिस्तान में क्या स्थिति है, उसे देखा जा सकता है। यहां इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) कन्वेंशन सेंटर में हमारा संविधान-हमारा सम्मान कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चेक एंड बैलेंस इसी संविधान से तय होता है।

प्रयागराज को ऐतिहासिक शहर बताते हुए उन्होंने कहा कि इसने संविधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए कई विभूतियां दी हैं। इंदिरा गांधी के चुनाव को वर्ष 1975 में रद करने वाले जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा और फिर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एचआर खन्ना को भी मेघवाल ने याद किया। चंद्रशेखर आजाद का बलिदान तथा सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का नामोल्लेख कर तालियां बटोरीं। इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने कहा कि संविधान हमारी आत्मा है। वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार सिन्हा ने मीडिया व सिविल सोसायटी की भूमिका की भी सराहना की। आयोजन में संविधान की जानकारी सरलता से देने व लोगों को और जागरुक करने के लिए पोर्टल लांच किया गया। हाई कोर्ट के महानिबंधक राजीव भारती ने न्याय बंधु योजना (प्रो-बोनो ) की प्रगति की जानकारी दी। न्याय विभाग के सचिव राजकुमार गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सचिव नीरज गार्बी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिलाधिकारी ने मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

विश्वनाथ प्रताप सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा सोमवार को कलेक्टेज्ट परिसर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में खाद्य पदार्थों में मिलावट की जॉच मौके पर ही किये जाने हेतु फूड सेफ्टी आॅन व्हील के दृष्टिगत मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

जिलाधिकारी के समक्ष मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के संचालक द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट की जॉच मौके पर करके दिखाया गया। सहायक आयुक्त खाद्य के द्वारा बताया गया कि मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के द्वारा मिल्क व मिल्क प्रोडक्ट्स एवं अन्य खाद्य पदार्थों जैसे-सरसों का तेल, हल्दी, मसाले, मिठाईयों में स्टार्च, डिटर्जेन्ट, माल्टो डेक्सट्रिन, अमोनियम सल्फेट इत्यादि की जॉच मौके पर ही करके खाद्य कारोबारियों एवं आमजनमानस को जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जायेगा। मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के वाहन का नियमित भ्रमण होता रहेगा। इस अवसर पर नगर मजिस्टेज्ट श्री विनोद कुमार सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य)-कक, श्री सुशील कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह एवं सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहें।

ईश्वर की कृपादृष्टि एवं चिकित्सक की सच्ची लगन से रोगी को मृत्यु के मुख से भी बाहर निकाला जा सकता है: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।ईश्वर की कृपादृष्टि एवं चिकित्सक की सच्ची लगन से रोगी को मृत्यु के मुख से भी बाहर निकाला जा सकता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री ने डॉ०तेज सिंह से उनके निज शान्ती क्लीनिक बरदहा करछना में कही।ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं डॉ० सिंह से बहुत ही पुराना घरेलू रिश्ता है।जिला मंत्री का एकबार इन्हीं डॉ० साहब के क्लीनिक के पास मोटरसाइकिल एवं कुत्ते की भिडन्त से एक्सिडेंट हो गया था जिनका फर्स्ट-एड इलाज डॉ० साहब ने ही किया था तभी से जिला मंत्री एवं डॉ०सिंह के बीच बहुत ही अच्छे सम्बन्ध हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर की कृपादृष्टि एवं चिकित्सक की सच्ची लगन से रोगी को मृत्यु के मुख से भी बाहर निकाला जा सकता है क्योंकि ऊपर ईश्वर यदि भगवान है तो नीचे चिकित्सक को भी ईश्वर का दर्जा प्राप्त है।यदि ईश्वर की कृपादृष्टि एवं चिकित्सक की सच्ची लगन है तब किसी भी गम्भीर रोग से ग्रसित रोगी को मृत्यु के मुख से भी बाहर निकाला जा सकता है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि वैसे तो इस धरती को मृत्युलोक के नाम से जाना जाता है और इस पर जन्म लेने वाले प्राणी को एक ना एक दिन मृत्यु के आगोश में समाना ही पड़ेगा परन्तु जो मनुष्य मानव का तन पाकर अपने आत्मा में सत्य,पुण्य एवं न्याय को अभिसिंचित कर लेगा तब उसका मानव जीवन सफल हो जाएगा।

वह चाहे तो ईश्वर से प्रार्थना कर इसी धरती पर हरषु ब्रह्म एवं बबा महराज जैसा अमरत्व को भी प्राप्त कर सकता है परन्तु यह तभी सम्भव है जब मनुष्य मानवता के सभी गुणों को अपने हृदय में समाहित कर लेगा।दया,करुणा,सहानुभूति एवं परोपकार के गुण ही मनुष्य को मनुष्य से देवता के रुप में अवतरित कर देते हैं।इस दरमियान उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि आज कितने सौभाग्य का दिन है कि जिला मंत्री के मुखरबिन्दु से मनुष्य से कैसे देवत्व को प्राप्त किया जा सकता है उसे बहुत ही बखूबी से सरलतम भाषा में हमसभी में जिला मंत्री द्वारा ज्ञान का संचार कराया गया।इस मार्मिक आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुतायत लोग उपस्थित रहे।

प्राथमिक विद्यालय लोहरा में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया

विश्वनाथ प्रताप सिंह ,प्रयागराज । प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लोहरा में अध्यापिकाओं व कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए एक 4 वर्षीय नौनिहाल शिवांश पाल पुत्र शिवपाल निवासी लोहरा को विद्यालय कक्ष के अंदर बंद करके चले गए।

बच्चे की माता व अन्य परिजन परेशान होकर बच्चे को खोजना शुरू किया लेकिन बच्चा नही मिला। दोपहर दो बजे के आसपास गांव के ही एक युवक अनूप को अचानक बच्चे के होने की आहट मिली तो वो छहर दीवारी फांदकर अंदर गया तो अर्ध बेहोशी की हालत में बच्चे को पड़ा हुआ देखकर उसके होश उड़ गए, तत्काल युवक ने इसकी सूचना युवा जनसेवक सुनीत शुक्ला को दी जिसपर सुनीत शुक्ला तुरंत मौके पर कुछ अन्य युवकों के साथ पहुंचे और कुछ ही देर में बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

कुछ ही देर में गांव के लोग व बच्चे के परिजनों की भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना को लेकर गांव के लोग आक्रोशित हैं व त्वरित कार्यवाही की मांग की है। विद्यालय का समय 2 बजे तक है, इसके बावजूद सभी अध्यापक 11.30 बजे तक ही विद्यालय बंद करके कैसे चले गए ये भी जांच का एक विषय है। गांव वालों के अनुसार सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी मर्जी की मालिक हैं और कई वर्षों से लेट लतीफ आना और समय से पहले चले जाना इनकी आदत में है। कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई किन्तु कोई समाधान नही मिला।

अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त - उज्जवल

प्रयागराज । सांसद उज्जवल रमण सिंह ने सोमवार को कहा कि अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त हो गई हैं।उक्त बातें सांसद ने लगातार जमुनापार का दौरा कर देखा कि सम्पूर्ण जमुनापार में 15-18 घंटे बिजली गायब रहतीं हैं जिससे जनता मे बहुत आक्रोश हैं वो लगातार शिकायत दर्ज करा रहे हैं कि इस भीषण गर्मी में बिना लाईट के जीवनयापन मुश्किल हो रहा है और साथ में ही धान की रोपाई का समय हैं वर्षा हो नहीं रही हैं सिंचाई के लिए बिजली मिल नहीं रही हैं इस वजह से बुआई भी पिछड़ रही हैं और मोहर्रम के महीने में बिजली कटौती अत्यंत दुखदाई हैं।

सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने बताया कि जनता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सांसद उज्जवल रमण सिंह ने तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा से टेलीफोन पर वार्ता कर कहा कि कुंवर रेवती रमण सिंह बिजली मंत्री थे तो सम्पूर्ण जमुनापार को बुंदेलखंड घोषित कराया था जिससे 20 घंटे बिजली की आपूर्ति होती थी।लेकिन आज स्थिति यह हो गई हैं कि बहुत से ऐसे गांव हैं जहां आज 20 घंटे बिजली गायब रहतीं हैं ।उन्होंने मंत्री जी से कहा कि जमुनापार को कटौती मुफ्त किया जाय इसके सापेक्ष मंत्री जी ने सांसद से कहा कि मांग और सप्लाई में बहुत ज्यादा अंतर है जिसकी वजह से कटौती हो रही हैं जल्द सुधार हो जायेगा।