पटना के बाईपास में गड्डे से बरामद दो बच्चे की लाश मामले का पुलिस ने किया खुलासा, ऐसे हुई थी मौत*

पटना – राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र स्थित 70 फीट रोड के एक गड्डे से बरामद दो बच्चों की लाश मामले का खुलासा हो गया है। सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि चार बच्चे उस दिन एक साथ निकले थे। उसमें से एक बच्चा भैंस पर चढ़कर उसे गड्ढे में चला गया। लेकिन वह से गिरकर डूबने लगा इसी दौरान दो बच्चे उसे बचाने के लिए गए। लेकिन एक बच्चा किनारे में रहने के कारण वापस लौट गया। लेकिन दो बच्चा उसी में डूब गया। वहीं किनारे खड़े दोनों बच्चे वहां से लौट करके घर आ गए, लेकिन दोनों बच्चे ने किसी को पूरे मामले की जानकारी नहीं दी। पूरे मामले की जानकारी आज दोनों बच्चे ने अपने अभिभावक को दी उसके बाद अभिभावक ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है। इस तरीके से दोनों बच्चे की डूबने से मौत हुई थी दोनों की हत्या नहीं हुई थी यह बात स्पष्ट हो गई है। पटना से मनीष प्रसाद
पीएम और वित्त मंत्री से मुलाकात कर पटना लौटे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मीडिया को दी यह अहम जानकारी


पटना : उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दिल्ली से आज पटना लौटे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कई अहम जानकारी दी। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमने देश के प्रधानमंत्री और देश के वित्त मंत्री से अपील किया है कि हमें ज्यादा से ज्यादा सहायता दिया जाए और इसको लेकर हमने पहले भी उन लोगों से बात कर चुके हैं। कहा कि प्रधानमंत्री से ज्यादा से ज्यादा विकास कार्यों के लिए सहायता किये जाने की अपील की है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्यारे को पकड़ने का काम चल रहा है और देख लीजिए कार्रवाई भी हो रही है। 24 घंटे के अंदर में पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर लिया है। पटना से मनीष प्रसाद
मुकेश साहनी के पिता की हत्या पर बोले सांसद राजेश वर्मा : घटना बहुत ही दुखद, 48 घंटे के अंदर पूरे मामले का होगा खुलासा


पटना : वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी के पिता की हत्या पर सांसद राजेश वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है। 48 घंटे के अंदर पूरे केस का उद्वेदन भी हो जाएगा और तमाम चीज स्पष्ट हो जाएंगे। इस तरह का अपराध किसी भी रूप में माननेवाली नहीं है प्रशासन पूरी तरीके से इसे 48 घंटे के अंदर उद्वेदन करेगी सरकार पूरी तत्परता से इसको ध्यान दे रही है। तेजस्वी के द्वारा अपराध पर बोलने पर राजेश वर्मा ने कहा कि विपक्ष के लोग कहेंगे, क्योंकि विपक्ष इस बात को करने से पहले 2005 से पहले जो अपना उनका कार्यकाल था उसको ध्यान में रखें। आरोप प्रत्यारोप जिस तरीके से अपराध अपराधी को रोक पाने की स्थिति में है अपराध किसके मन में क्या चल रहा कोई नहीं जान सकता। कहा कि अपराध होने के बाद उस पर कार्रवाई सुनिश्चित हो यह इस सरकार में सुनिश्चित होने का काम किया जा रहा है। नीति आयोग में चिराग पासवान और ललन सिंह और मांझी के आने पर राजेश वर्मा ने कहा सबको उसमें सम्मान दिया गया है। हम लोग सब का सम्मान करते हैं और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं। पटना से मनीष प्रसाद
तजिया जुलूस के दौरान राजधानी पटना में बवाल, असामाजिक तत्वों ने दुकान में की तोड़फोड़*

पटना : राजधानी पटना मे तजिया जुलूस के दौरान बवाल की घटना सामने आई है। राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित राजा बाजार इलाके में मुहर्रम के जुलूस के दौरान भारी बवाल हुआ है। बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने स्थानीय किराना दुकान में लूटपाट और मारपीट की है। ताजिए के जुलूस के दौरान राजधानी के राजा बाजार मदरसा गली में उपद्रवियों ने किराने दुकान को निशाना बनाया और दुकान में जमकर तोरफोर की। सीसीटीवी फुटेज से आप देख सकते हैं कि किस तरह से ताजिए के जुलूस के नाम पर दुकान पर तोड़फोड़ किया जा रहा है दुकानदार ने यह भी कहा कि तोड़फोड़ के साथ सामान भी लूटने का प्रयास किया गया सूचना देने पर शास्त्री नगर के थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दुकानदार से मामले की जानकारी ली। पटना से मनीष प्रसाद
पिता की हत्या की खबर मिलते ही मुम्बई से पटना पहुंचे मुकेश सहनी,

मीडिया से बातचीत मे कही यह बात* पटना : पिता की हत्या की खबर मिलते ही वीआईपी सुप्रीमो व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी मुंबई से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीम लालू प्रसाद यादव ने फोन किया है और सभी लोगों ने कहा है कि पूरे घटनाक्रम की जांच हो रही है और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। मुकेश साहनी ने कहा कि मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि किसी भी हालत में जो दोषी है वह बख्सा नहीं जाए और उसकी गिरफ्तारी हो। उन्होंने कहा कि देश के लगभग सभी नेताओं ने हमसे फोन पर बातचीत की है और कहा है कि पूरी की पूरी सरकार और पूरी पार्टी आपके साथ खड़ी है। पटना से मनीष प्रसाद
मुकेश सहनी के पिता की हत्या को मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया दुखद घटना, कहा-अपाराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई


* पटना : बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में राजनीतिक बयान बाजी लगातार जारी है। इसी कड़ी मे बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है वह दुखद है लेकिन हमारी सरकार में अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई होती है और उन्हें तुरंत पकड़ा जाता है। इस मामले में भी sit का गठन कर दिया गया है और जो दोषी हैं उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी। प्रेम कुमार ने कहा कि हमारी सरकार में अपराध होते हैं तो उसपर कार्रवाई होती है। पहले की सरकार थी जिसमें कि सिर्फ अपराध होते थे। कार्रवाई नहीं होती थी। पटना से मनीष प्रसाद
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या होने को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

* पटना : वीआईपी सुप्रीमो व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की हत्या कर दी गई है। आज मंगलवार की सुबह उनकी क्षत-विक्षत लाश उनके दरभंगा जिले के पैतृक गांव स्थित आवास से बरामद हुई है। इधर उनके पिता की हत्या के बाद इसपर सियासत शुरु हो गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अखिलेश सिंह ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश सिंह ने कहा कि जिसने भी इस तरह का कार्य किया है उसे सलाखों के पीछे पहुंचना चाहिए। उन्होंने प्रदेश की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आए दिन प्रदेश के तकरीबन हर जिले में हत्या हो रही है और नीतीश जी कान में तेल डालकर सोए हुए हैं। उनको इसको देखना चाहिए, शासन प्रशासन को देखना चाहिए। चुनौती को गंभीरता से लेने की जरूरत है नहीं तो बिहार के बारे में ऐसे ही खराब छवि है और खराब हो जाएगी। वही सुशासन होने के सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि सुशासन बोल देने से जो कुछ हो रहा है बिहार में और बिहार के जो लोग झेल रहे हैं इस तरह के हरकत को वह उनका भगवान ही मालिक है दूसरा कुछ नहीं बोल सकते हैं। पटना से मनीष प्रसाद
अपने सरकारी आवास के जर्जर हालत को लेकर पूर्व मंत्री तेज प्रताप परेशान, सरकार और ठेकेदार पर लगाया यह आरोप

* पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव आजकल अपने सरकारी आवास को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं। उनकी परेशानी की वजह है स्ट्रैंड रोड स्थित उनका 26 नंबर सरकारी आवास। मंत्री पद जाने के बाद 3 एम स्ट्रेंड स्थित आवास खाली करके 2 महीने पूर्व ही वे अपने नए आवास में रहने चले गए थे। लेकिन उनके अनुसार सरकारी उदासीनता एवं ठेकेदार सुनील यादव की मनमानी की वजह से उन्हें सरकारी आवास के नाम पर एक जर्जर टूटा फूटा और कचरे के ढेर से भरे आवास में ही रहना पड़ रहा है। तेजप्रताप का कहना है कि ना तो यहां की मरम्मत कराई जा रही है और ना ही उनकी शिकायत पर ध्यान दिया जा रहा। बस सरकारी मकान के नाम पर खंडर दे दिया गया है। बिजली भी ना होने एवं बारिश के दौरान परिसर में बने गड्ढों में पानी जमने की वजह से रात को साँप बिच्छु भी आये दिन निकलते रहते है।बस दिखावे के नाम पर मकान को ऊपर से चमका दिया गया है। तस्वीरों में आप देख सकते है कि तेज प्रताप किस तरह से अपने आवास की जर्जर स्थिति को दिखा ठेकेदार एवं एक्सक्यूटिव इंजीनियर पर करवाई की मांग कर रहे है।लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव आजकल अपने सरकारी आवास को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं. वैसे तेज प्रताप के सरकारी आवास के जो तस्वीर है वह उनके आरोप की पूरी तरह से पुष्टि कर रही है। तेज प्रताप अपने आवास की जर्जर स्थिति को दिखा ठेकेदार एवं एक्सक्यूटिव इंजीनियर पर करवाई की मांग कर रहे है। पटना से मनीष प्रसाद
*भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की होने वाली बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण*


पटना,बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 18 जुलाई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होनी है। इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने सारी व्यवस्थाओं को बारीकी से जायजा लिया और जहां भी कमियां दिखी उसे दूर करने की भी बात कही। श्री चौधरी के साथ प्रदेश पदाधिकारी, कई मोर्चा के अधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल ने बताया कि इस बैठक में कई प्रदेश स्तरीय नेता, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, सभी विधायक, पूर्व विधायक , सभी जिला के अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष के साथ प्रदेश कार्यसमिति के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति होगी। इस बैठक में पूरे प्रदेश से 4000 से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता आने वाले हैं। इस कार्यसमिति बैठक के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। आज यातायात , खानपान, आमंत्रित लोगों की आगवानी और स्वागत को लेकर जिम्मेदारी तय कर दी गई है। इस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में बाहर से लोग आएंगे, इस कारण व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ आगे के चुनावों में मजबूती से जाने की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिए अध्यक्ष श्री चौधरी के साथ संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, शिवेश राम, राजेश वर्मा, राजेन्द्र सिंह, एमएलसी अनिल शर्मा, कार्यालय मंत्री प्रवीण चंद्र राय, सह कार्यालय मंत्री सुग्रीव, प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, संतोष रंजन राय, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा , पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित प्रदेश के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पटना से मनीष
डिग्री के साथ कौशल का होना रोजगार की गारंटी : ऋतुराज सिन्हा


पटना 15 जुलाई 2024 विश्व युवा कौशल दिवस (वर्ल्ड यूथ स्किल डे) के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने देश के सभी युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी देश का विकास उसके युवाओं के विकास के बिना संभव नहीं है। अब युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास के ज्ञान से प्रकाशित होना जरूरी है। इसी उद्देश्य से साल 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया था । उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही भारत के नागरिक अपनी युवा पीढ़ी को कार्यकुशल बनाने में सक्षम रहे हैं, जिसका प्रमाण प्राचीन भारत के वास्तुशिल्प एवं शिलालेख या अन्य पौराणिक वस्तुओ में देखने को मिलता है। इन कार्यकुशलता का लोहा विश्व ने भी माना है। परंतु समय के साथ हमें अपनी पौराणिक पद्धति को छोड़ सिर्फ और सिर्फ किताबी ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि हमारे युवा शिक्षित तो हैं परंतु उनमें कार्य कुशलता का अभाव है। उन्होंने कहा कि 2014 से अबतक हुए प्रयास के बावजूद भारत की कुल आबादी में मात्र 2.5% ही औपचारिक कौशल प्रशिक्षण प्राप्त है, जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 52%, जापान में 80% और दक्षिण कोरिया में 96% है। सिन्हा ने कहा कि विकसित देशों के विकास में युवाओं के कौशल विकास की जरूरत को समझते हुए हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। आज इसी का परिणाम है कि भारत में रोजगार पाने में सक्षम युवाओं का प्रतिशत 2014 के 33.9 प्रतिशत से बढ़कर 51.3 प्रतिशत हो गया है। सिन्हा ने बिहार के युवाओं से अपील की है कि वह पारम्परिक शिक्षा और प्रतियोगिता परीक्षा के साथ-साथ किसी भी एक क्षेत्र या विषय का औपचारिक कौशल प्रशिक्षण भी अवश्य हासिल करें। सिन्हा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें कौशल विकास के महत्व को समझना होगा ताकि शिक्षा और रोजगार के बीच की खाई को पाटकर उन्नत व्यावसायिक प्रशिक्षण-शिक्षण से आर्थिक विकास और सामाजिक समावेश को बढ़ाकर एक विकसित भारत, विकसित बिहार की परिकल्पना को मूर्त किया जा सके।
पटना से मनीष