वृक्षारोपण को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा

फरुर्खाबाद । जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमे 20 जुलाई 2024 को होने बाले वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग समय से गड्डो की खुदाई व पौधों का उठान सुनिश्चित करे, किसी भी विभाग को कोई भी समस्या हो तो डी0एफ ओ0 से संपर्क करे, सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने विभाग को मिले लक्ष्य के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे वृक्षारोपण सभी का नैतिक व सामाजिक दायित्व है इसका पालन करे, लगाये गये पौधों को सुरक्षित रखे सभी बी0 डी0ओ0 व ई0ओ0अपने अपने क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान का चयन कर माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर वृक्षारोपण कराये, वृक्षारोपण को उत्सव के रूप में मनाया जाये, सभी पौधों की जिओ टैगिंग कराई जाये।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने व सीजर की कार्यवाही करने व जुमार्ना बढ़ाने के निर्देश दिए गये, सभी प्रमुख घाटो पर कूड़े के निस्तारण की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिये गये,

बैठक में डी0एफ0ओ0 द्वारा बताया गया कि हरितिमा अमृत वन ऐप को मोबाइल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर उस पर वृक्षारोपण की रिपोर्टिंग करे व प्रत्येक वृक्षारोपण स्थल पर एक औषधीय पौधा अवश्य लगाये ,

बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी,क्षेत्राधिकारी अमृतपुर व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, आवास पात्रों को दिए जाने के संबंध में सीडीओ को दिए निर्देश

फर्रुखाबाद l जनपद के अमृतपुर तहसील के बाढ़ संभावित क्षेत्रों व कड़क्का तटबंध का जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने निरीक्षण किया गया,

जिलाधिकारी द्वारा रामगंगा के किनारे बसे अलादपुर भटौली गाँव का निरीक्षण किया गया व ग्रामीणों से बातकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कटान से प्रभावित लोगों का सर्वे कर वह जिस श्रेणी में पात्र है उसमें उन्हें आवास दिया जाये।

जिनके आवास कटान में कटे है उनको मुआवजा मिले ये सुनिश्चित करे, कटान से प्रभावित व्यक्तिओ द्वारा बताया गया कि उनको जमीन का आवंटन हो गया है , जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ए डी ओ तत्काल गाँव मे रुककर सभी पात्र व्यक्तिओ की सूची बनाकर उपलब्ध कराये जिससे पात्रो को तत्काल योजना का लाभ दिलाया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

अमृतपुर प्रतिनिधि के मुताबिक जिलाधिकारी बी के सिंह ने रामगंगा नदी पर बने कड़क्का बांध का निरीक्षण किया। बाढ़ प्रभावित गांव अलादादपुर का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने नदी के किनारे बनी झोपड़ियों मे बच्चों और महिलाओं को बैठे देखकर उन्होंने कहा जहां आवासीय पट्टा मिला है आप लोग वहां रहने जाओ।

झोपड़ी मे मौजूद सरिता देवी ने बताया उसे अभी तक किसी प्रकार की कोई धनराशि नहीं मिली। वहीं अन्य ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि 8 बाढ़ पीड़ितों जिनके घर पूर्व मे कट गए थे उन्हें पैसा नहीं मिल पाया तो आवास कैसे बनाएं। जिलाधिकारी ने सीडीओ अरविंद मिश्र को पीड़ितों को किसी भी योजना मे संभव हो सके तो आवास दो नही तो हमे बताएं इन लोगों के आवास बनने चाहिए। उनके साथ एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति, सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र, एसपी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

भाकियू भानु गुट ने प्रदर्शन कर दी चेतावनी, मांग पूरी न होने पर राष्ट्रपति राज्यपाल प्रधानमंत्री को दिया जाएगा इच्छा मृत्यु का पत्र

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानु गुटके जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में किसान नेताओ ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां प्रदर्शन के बाद उप जिला अधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा है l किसान नेताओं ने कहा कि जिला पंचायत के इशारे पर ठेकेदार कार्य कर रहे हैं l इस लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यों की जांच की जानी चाहिए l

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को संबोधित अलग-अलग ज्ञापन दिए गए हैं यदि मांग पूरी नहीं होती है तो शीघ्र ही राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित पत्र भेज कर इच्छा मृत्यु के लिए मांग की जाएगी l इस मांग को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन दिया जाएगा l उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नहीं आ जाएंगे तब तक धरना प्रदर्शन खत्म नहीं किया जाएगा l

आज भाकियू टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष तहसील का करेंगे घेराव

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कानपुर मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि 16 जुलाई से तहसील का घिराव करेंगे l जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम धरना ऐसे ही निरंतर जारी रक्खेगें l उन्होंने बताया की कमालुद्दीनपुर के जो लेखपाल द्वारा सरसों की फसल खड़ी थी उसको कटवाया गया था और जो लड़ाई की जड़ है उस लेखपाल को वहां से हटाया जाए, दूसरा बेचे पट्टी में रामगंगा में बाढ़ का पानी भरा हुआ है जिससे वहां पर खड़ी मक्का और मूंगफली की फसल को पूर्णता बर्बाद हो चुकी है उसके मुआवजे की मांग की है और एक तिवारी के घर में जो बिजली के तार से आग लग गई थी जिससे उनकी भैंस और एक लड़की जल गई थी भैंस भी आज दिन तक पीड़ित है और उसका राजस्व विभाग ने अभी तक कोई मदद नहीं कराई है जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट तहसील का घिराव निरंतर करती रहेगी l इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रभाकर मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष, विधिक सलाहकार अजय कटियार सहित किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे l

झाड़ियां की कटाई में बढ़पुर ब्लॉक पीछे, सीडीओ ने की सचरी रोग की समीक्षा

फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक से 31 जुलाई 2024 तक चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई।

समीक्षा में झाड़ियों की कटाई में बढ़पुर ब्लॉक पीछे पाया गया, एम ओ आई सी द्वारा सही से कार्य नही किया जा रहा है

बैठक में सी0डी ओ0 द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी गांवों में नालियो का ढाल सही कराये जिससे पानी न भरे, सभी हैंडपंपों के ड्रेनेज के लिये सोकपिट बनाये जाये,

समीक्षा में कायमगंज ब्लॉक में तालाबो की सफाई सही नही पाई गई,नगर क्षेत्रों में ड्रेनेज क्लीनिंग कम हुई है, कमालगंज व नवाबगंज ब्लॉक में फॉगिंग कम हुई है, नवाबगंज व फर्रूखाबाद में एन्टी लार्वा का छिड़काव कम हुआ है, शमसाबाद व बढ़पुर ब्लॉक में ऑगनवाडी की विजिट कम पाई गई, शमसाबाद ब्लॉक में आशा की विजिट कम पाई गई आशाओ द्वारा घर-घर जा कर विजिट नही किया जा रहा है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला विकास अधिकारी,उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे अपर जिलाधिकारी ने पुलिया व सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश

अमृतपुर फर्रुखाबाद । रामगंगा नदी में सैलाब के चलते क्षेत्रीय लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। फसले बर्बाद हुई सड़के खराब हो गई और गांव तक जाने वाले संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। राजपुर गुडेरा से अमैयापुर जाने वाली पुलिया में दरारें आने से खराब हुई।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र की गंभीरता से देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। आज अपर जिलाधिकारी संतोष प्रजापति रामगंगा क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांवो में जाकर लोगों से मिले और उनसे जानकारी हासिल की। पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि वह क्षतिग्रस्त पुलिया को 2 फीट ऊंचा करके बनाएं और उसके किनारो पर रेलिंग अवश्य लगाये।

जिससे बाढ आने के दौरान किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो सके। खराब हुई सड़कों को जल्दी दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए। राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह बाढ़ के दौरान किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन करें और इसकी जानकारी मुख्यालय को दें। जिससे इन किसानों को समय रहते मुआवजा दिया जा सके।

क्षेत्र में चल रही चकबंदी के बारे में किसानों से जानकारी ली और उनसे कहा कि वह चकबंदी के दौरान नाप के बाद में खेतों की हदें खींच लें। जिससे विवाद की स्थिति ना हो। किसी प्रकार की समस्या होने पर आपस में विवाद ना करें। शासन और प्रशासन का सहयोग लें जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। इस मौके पर बाढ़ प्रबंधन आयुष ब तहसील के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

एक वर्ष बीतने के बावजूद भी मजदूर को नहीं मिली मजदूरी

अमृतपुर फर्रुखाबाद विकासखंड राजेपुर के ग्राम खंडोली में मजदूर को मजदूरी का पैसा नहीं मिला।जिसने कई बार प्रधान को अवगत कराया लेकिन उसके बावजूद भी प्रधान ने ग्रामीण की एक नहीं सुनी।

रजनीश निवासी खंडौली ने बताया है कि उन्हें एक साल से अधिक समय कार्य किए हो गए है लेकिन अभी तक उन्हें नरेगा का पैसा नहीं मिला।कई बार प्रधान को भी अवगत कराया लेकिन उसके बावजूद भी प्रधान ने कोई ध्यान नहीं दिया।ग्रामीण दर-दर भटक रहा है।लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। सरकार द्वारा गरीबों के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

सभी योजनाओं का उन्हें लाभ दिया जा रहा है लेकिन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को उनका हक नहीं मिल रहा है।बिचोलियों द्वारा गरीबों के हक पर डांका डाला जा रहा है।आखिर कब वह समय आएगा जब गरीबों को उनका हक़ मिलेगा।

रामगंगा का जलस्तर घटा पुलिया चटकी सड़क क्षतिग्रस्त हुई

अमृतपुर फर्रुखाबाद। अचानक रामगंगा में पानी बढ़ जाने के कारण सैलाब की स्थिति तटवर्ती इलाकों में गंभीर हो गई। एक दर्जन से अधिक गांव सैलाब से प्रभावित हुए और सैकड़ो बीघा फसल खराब हो गई। जिसमें मूंगफली और मक्के की फसल को भारी नुकसान हुआ।

आवागमन के रास्ते प्रभावित हुए और सड़क छतिग्रस्त हो गई। पानी की स्थिति घटने के बाद नुकसान दिखाई देने लगा। राजपुर गुडेरा संपर्क मार्ग पर बनी अमैयापुर पुलिया चटक गई। जिससे अब उस पुलिया की स्थिति अच्छी नहीं रही। संपर्क मार्ग पर भी जल भराव होने के कारण सड़क टूट कर छतिग्रस्त हो गई जिससे आवागमन में परेशानी होने लगी।

नदी के बढे जल स्तर से अमैयापुर गुडेरा चपरा हीरानगर भावन खाखिन रुलापुर आदि गांव प्रभावित हुए। नदी का जल स्तर घटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है लेकिन स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं ने लोगों को जकड़ना शुरू कर दिया। परंतु जिला प्रशासन की सतर्कता के चलते स्वास्थ्य विभाग अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पहुंच गया।

ग्राम हीरानगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर सुधीर के सहयोग से 126 मरीजों एवं ग्राम गुडेरा में 96 मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की। इन बाढ़ क्षेत्र के गांवो में अधिकतर मरीज बुखार फोड़े फुंसी खुजली एवं दस्त से पीड़ित पाए गए।

फर्रुखाबाद में रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे पहुंचा

फर्रुखाबाद जनपद की अमृतपुर तहसील क्षेत्र में रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने पर दो दर्जन गांव जलमग्न हो गए जबकि दो दर्जन गांव का मुख्यालय से संपर्क टूट गया था रामगंगा नदी का खतरे का निशान 137 पॉइंट 10 सेंटीमीटर पर खतरे के निशान से राम गंगा 5 सेमी ऊपर बह रही हैं l इस का मुख्य कारण पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश का पानी छोड़ा जा रहा है गंगा व राम गंगा नदियों में रामगंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति सहित कई अधिकारियों ने गांव का निरीक्षण किया l

अपर जिला अधिकारी को निरीक्षण के दौरान ग्रामीण ने बताया कि उच्च अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं कि भारी बारिश के मौसम में हर साल जल स्तर बढ़ने से गंगा का कटान बढ़ता रहता है l उन्होंने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है यही नहीं क्षेत्र के रहने वाले लोगों के लिए स्थान भी तय कर दिया गया है l उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसले बाढ़ से प्रभावित हुई है उसके लिए लेखपालों से सर्वे कराया जा रहा है l रिपोर्ट आने और आकलन करके ऐसे किसानों की आर्थिक मदद की जाएगी l

4 वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को नहीं मिला न्याय पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र

फर्रुखाबाद ।जनपद के थाना मऊदरवाजा की रहने वाली पीड़िता ने सोमवार को आजाद समाज पार्टी के साथ फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को 14 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है।

जिसमें कहा है कि सत्यवीर बलवीर पुत्रगण जदुनाथ कुशवाह अंकित पुत्र मनोहर कुशवाह मेरी पुत्री को जबरदस्ती खींच कर गांव में बने बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र में ले गया और तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया चीख पुकार करने पर उसे मार पीटा और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी जब पुत्री देर रात तक वापस नहीं आई तो पीड़िता खेत में अपनी पुत्री को ढूंढने गई और पुत्री की आवाज सुनकर स्वास्थ्य केंद्र में गई तो देखा की पुत्री स्वास्थ्य केंद्र की लैट्रिन में बंद है बाहर से कुंडी लगी थी।

पीड़िता ने पुत्री को बाहर निकाला और घर ले गई तब पुत्री ने सारी बात बताई पीड़िता जब रिपोर्ट लिखाने थाना मऊदरवाजा पहुंची परंतु उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई उल्टा पुलिस वाले पीड़िता की पुत्री को गाड़ी में बैठा कर ले गए और लगभग 10 से 10:30 बजे थाने से फोन आया और कहा कि अपनी पुत्री को ले जाओ पीड़िता अपने पति के साथ गई और पुत्री को लेकर आई किशोरी ने बताया कि गाड़ी में महिला पुलिस ने मुझसे कहा कि गंदे काम की घटना मत बताओ और अगर पूछे तो कहना सिर्फ मेरे कपड़े उतारे थे अगर नहीं कहोगी तो तुम्हारे मां-बाप को जेल में डाल देंगे।

पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखी गई विपक्षीगण को गिरफ्तार नहीं किया वहीं पीड़िता ने जब कहा मेरी रिपोर्ट लिखो तो कहा कि यह रिपोर्ट नहीं लिखेंगे महोदय अनुसूचित जाति की गरीब महिला होने के कारण हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से विपक्षीगणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है और न्याय की गुहार लगाई।