छात्रों एवं छात्राओं मुहर्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई
जानसठ । सिखेड़ा स्थित वेदान्ता पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों एवं छात्राओं मुहर्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
मंगलवार को वेदांता पब्लिक स्कूल, सिखेडा में मुहर्रम के विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती खामोश त्यागी ने बच्चों को बताया कि अल- मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है। यह साल के चार पवित्र महीनों में से एक है। यह "सफर "महीने के पहले आता है। मुहर्रम की दसवी तारीख को इस्लाम में ‘आशूरा’ के नाम से जाना एक जाता है, जो महत्वपूर्ण दिन है।
विद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह आर्य ने बच्चों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह दिन शिया सौगवार के लिए शोक का दिन है | मुहर्रम दस दिनों तक चलता है | विद्यालय की कोरिडिनेटर श्रीमती सुनिता सैनी ने भी बच्चों को मुहर्रम के विषय में विस्तृत. जानकारी दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती राजश्री, आकांक्षा गुप्ता, आकांक्षा चौधरी, शिवम कुमार, श्रीमती रेनू बालियान आदि का सहृदय से सहयोग रहा।












बिना किसी रोक टोक के माफियाओं द्वारा अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। हैरत की बात तो यह है कि इस गोरख धंधे में सरकारी मशीनरी खनन माफियाओं से सांठ-गांठ किये हुय है। जिसकी जीती जागती मिशाल खतौली में देखने को उस समय मिली जब सोशल मीडिया पर मिटी खनन की वीडियो वायरल हुई जिसके पीछे की हकीकत कुछ और ही निकली जिसमें खतौली नगर कही मिट्टी खनन माफियाओं से पालिका के तार तो नहीं जुड़े हैं खतौली में मिटी खनन होना कोई बड़ी और नई बात नहीं है आये दिन तहसील खतौली क्षेत्र में मिट्टी खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय है जिन्हें पकड़ने के लिए एसडीएम और तहसीलदार अपनी टीम के साथ अभियान चलाते है और कार्यवाही करने के दावे ठोकते है।
वही एक और तो प्रशासन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाता है और वही खुद सरकारी मशीन. री ही इन माफियाओं के साथ साठ गाठ कर खनन कराकर अपना काम निकाल रही है। जिसमें स्थानीय लोगों के सूत्रों की माने तो इन मिटी खनन माफियाओं का पालिका प्रशासन से सीधी साठ गाठ है। पालिका अधिकारी पर्दे के पीछे बड़ा खेल खेल रहे है। सूत्रों का कहना है कि माने तो कस्बे को गुप् साफ सुथरा बनाने के लिए पालिका स्वच्छ भारत मिशन योजना का पालन करने के दावे कर रही है वही इस योजना की आड़ में कही पालिका सरकार की आँखों में धूल फांक कर खुद मिट्टी खनन कराकर वहां गढ्ढे कराकर कस्बें के कूड़े को इन गढ्ढों में डाल कर दबा रहे।
पालिका प्रशासन का नाम प्रकाश में आया है। बता दे कि खतौली चौधरी चरण सिंह कावंड़ पटरी मार्ग पर मिट्टी खनन का अवैध काम जोरो शोरो पर चल रहा है जहाँ खनन माफियाओं द्वारा मिटी उठाने के बाद वहां पर गहरे गढ्ढे हो गए है इन गढ्ढों का फायदा पालिका बखूबी उठा रही है पालिका प्रशासन इन गढ्ढों में खतौली कस्बे के सारा कूड़ा डाल रही है। बता दे कि कस्बे का कूड़ा डालने के लिए कोई स्थाई जंगह नही है। जिसके चलते पालि. का कूड़ा डालने के लिए जंगह की तलाश कर रही है। जिस कारण पालिका प्रशासन जहां देखों पालिका वही कूड़ा डाल देती है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन करा रहा है मिट्टी खनन कब होगी कार्रवाई।
Jul 16 2024, 18:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
40.7k