Farrukhabad1

Jul 15 2024, 19:43

आज भाकियू टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष तहसील का करेंगे घेराव

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कानपुर मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि 16 जुलाई से तहसील का घिराव करेंगे l जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम धरना ऐसे ही निरंतर जारी रक्खेगें l उन्होंने बताया की कमालुद्दीनपुर के जो लेखपाल द्वारा सरसों की फसल खड़ी थी उसको कटवाया गया था और जो लड़ाई की जड़ है उस लेखपाल को वहां से हटाया जाए, दूसरा बेचे पट्टी में रामगंगा में बाढ़ का पानी भरा हुआ है जिससे वहां पर खड़ी मक्का और मूंगफली की फसल को पूर्णता बर्बाद हो चुकी है उसके मुआवजे की मांग की है और एक तिवारी के घर में जो बिजली के तार से आग लग गई थी जिससे उनकी भैंस और एक लड़की जल गई थी भैंस भी आज दिन तक पीड़ित है और उसका राजस्व विभाग ने अभी तक कोई मदद नहीं कराई है जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट तहसील का घिराव निरंतर करती रहेगी l इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रभाकर मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष, विधिक सलाहकार अजय कटियार सहित किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Jul 15 2024, 18:47

झाड़ियां की कटाई में बढ़पुर ब्लॉक पीछे, सीडीओ ने की सचरी रोग की समीक्षा

फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक से 31 जुलाई 2024 तक चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई।

समीक्षा में झाड़ियों की कटाई में बढ़पुर ब्लॉक पीछे पाया गया, एम ओ आई सी द्वारा सही से कार्य नही किया जा रहा है

बैठक में सी0डी ओ0 द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी गांवों में नालियो का ढाल सही कराये जिससे पानी न भरे, सभी हैंडपंपों के ड्रेनेज के लिये सोकपिट बनाये जाये,

समीक्षा में कायमगंज ब्लॉक में तालाबो की सफाई सही नही पाई गई,नगर क्षेत्रों में ड्रेनेज क्लीनिंग कम हुई है, कमालगंज व नवाबगंज ब्लॉक में फॉगिंग कम हुई है, नवाबगंज व फर्रूखाबाद में एन्टी लार्वा का छिड़काव कम हुआ है, शमसाबाद व बढ़पुर ब्लॉक में ऑगनवाडी की विजिट कम पाई गई, शमसाबाद ब्लॉक में आशा की विजिट कम पाई गई आशाओ द्वारा घर-घर जा कर विजिट नही किया जा रहा है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला विकास अधिकारी,उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jul 15 2024, 18:39

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे अपर जिलाधिकारी ने पुलिया व सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश

अमृतपुर फर्रुखाबाद । रामगंगा नदी में सैलाब के चलते क्षेत्रीय लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। फसले बर्बाद हुई सड़के खराब हो गई और गांव तक जाने वाले संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। राजपुर गुडेरा से अमैयापुर जाने वाली पुलिया में दरारें आने से खराब हुई।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र की गंभीरता से देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। आज अपर जिलाधिकारी संतोष प्रजापति रामगंगा क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांवो में जाकर लोगों से मिले और उनसे जानकारी हासिल की। पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि वह क्षतिग्रस्त पुलिया को 2 फीट ऊंचा करके बनाएं और उसके किनारो पर रेलिंग अवश्य लगाये।

जिससे बाढ आने के दौरान किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो सके। खराब हुई सड़कों को जल्दी दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए। राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह बाढ़ के दौरान किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन करें और इसकी जानकारी मुख्यालय को दें। जिससे इन किसानों को समय रहते मुआवजा दिया जा सके।

क्षेत्र में चल रही चकबंदी के बारे में किसानों से जानकारी ली और उनसे कहा कि वह चकबंदी के दौरान नाप के बाद में खेतों की हदें खींच लें। जिससे विवाद की स्थिति ना हो। किसी प्रकार की समस्या होने पर आपस में विवाद ना करें। शासन और प्रशासन का सहयोग लें जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। इस मौके पर बाढ़ प्रबंधन आयुष ब तहसील के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Jul 15 2024, 17:38

एक वर्ष बीतने के बावजूद भी मजदूर को नहीं मिली मजदूरी

अमृतपुर फर्रुखाबाद विकासखंड राजेपुर के ग्राम खंडोली में मजदूर को मजदूरी का पैसा नहीं मिला।जिसने कई बार प्रधान को अवगत कराया लेकिन उसके बावजूद भी प्रधान ने ग्रामीण की एक नहीं सुनी।

रजनीश निवासी खंडौली ने बताया है कि उन्हें एक साल से अधिक समय कार्य किए हो गए है लेकिन अभी तक उन्हें नरेगा का पैसा नहीं मिला।कई बार प्रधान को भी अवगत कराया लेकिन उसके बावजूद भी प्रधान ने कोई ध्यान नहीं दिया।ग्रामीण दर-दर भटक रहा है।लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। सरकार द्वारा गरीबों के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

सभी योजनाओं का उन्हें लाभ दिया जा रहा है लेकिन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को उनका हक नहीं मिल रहा है।बिचोलियों द्वारा गरीबों के हक पर डांका डाला जा रहा है।आखिर कब वह समय आएगा जब गरीबों को उनका हक़ मिलेगा।

Farrukhabad1

Jul 15 2024, 17:36

रामगंगा का जलस्तर घटा पुलिया चटकी सड़क क्षतिग्रस्त हुई

अमृतपुर फर्रुखाबाद। अचानक रामगंगा में पानी बढ़ जाने के कारण सैलाब की स्थिति तटवर्ती इलाकों में गंभीर हो गई। एक दर्जन से अधिक गांव सैलाब से प्रभावित हुए और सैकड़ो बीघा फसल खराब हो गई। जिसमें मूंगफली और मक्के की फसल को भारी नुकसान हुआ।

आवागमन के रास्ते प्रभावित हुए और सड़क छतिग्रस्त हो गई। पानी की स्थिति घटने के बाद नुकसान दिखाई देने लगा। राजपुर गुडेरा संपर्क मार्ग पर बनी अमैयापुर पुलिया चटक गई। जिससे अब उस पुलिया की स्थिति अच्छी नहीं रही। संपर्क मार्ग पर भी जल भराव होने के कारण सड़क टूट कर छतिग्रस्त हो गई जिससे आवागमन में परेशानी होने लगी।

नदी के बढे जल स्तर से अमैयापुर गुडेरा चपरा हीरानगर भावन खाखिन रुलापुर आदि गांव प्रभावित हुए। नदी का जल स्तर घटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है लेकिन स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं ने लोगों को जकड़ना शुरू कर दिया। परंतु जिला प्रशासन की सतर्कता के चलते स्वास्थ्य विभाग अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पहुंच गया।

ग्राम हीरानगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर सुधीर के सहयोग से 126 मरीजों एवं ग्राम गुडेरा में 96 मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की। इन बाढ़ क्षेत्र के गांवो में अधिकतर मरीज बुखार फोड़े फुंसी खुजली एवं दस्त से पीड़ित पाए गए।

Farrukhabad1

Jul 15 2024, 16:06

फर्रुखाबाद में रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे पहुंचा

फर्रुखाबाद जनपद की अमृतपुर तहसील क्षेत्र में रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने पर दो दर्जन गांव जलमग्न हो गए जबकि दो दर्जन गांव का मुख्यालय से संपर्क टूट गया था रामगंगा नदी का खतरे का निशान 137 पॉइंट 10 सेंटीमीटर पर खतरे के निशान से राम गंगा 5 सेमी ऊपर बह रही हैं l इस का मुख्य कारण पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश का पानी छोड़ा जा रहा है गंगा व राम गंगा नदियों में रामगंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति सहित कई अधिकारियों ने गांव का निरीक्षण किया l

अपर जिला अधिकारी को निरीक्षण के दौरान ग्रामीण ने बताया कि उच्च अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं कि भारी बारिश के मौसम में हर साल जल स्तर बढ़ने से गंगा का कटान बढ़ता रहता है l उन्होंने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है यही नहीं क्षेत्र के रहने वाले लोगों के लिए स्थान भी तय कर दिया गया है l उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसले बाढ़ से प्रभावित हुई है उसके लिए लेखपालों से सर्वे कराया जा रहा है l रिपोर्ट आने और आकलन करके ऐसे किसानों की आर्थिक मदद की जाएगी l

Farrukhabad1

Jul 15 2024, 16:06

4 वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को नहीं मिला न्याय पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र

फर्रुखाबाद ।जनपद के थाना मऊदरवाजा की रहने वाली पीड़िता ने सोमवार को आजाद समाज पार्टी के साथ फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को 14 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है।

जिसमें कहा है कि सत्यवीर बलवीर पुत्रगण जदुनाथ कुशवाह अंकित पुत्र मनोहर कुशवाह मेरी पुत्री को जबरदस्ती खींच कर गांव में बने बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र में ले गया और तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया चीख पुकार करने पर उसे मार पीटा और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी जब पुत्री देर रात तक वापस नहीं आई तो पीड़िता खेत में अपनी पुत्री को ढूंढने गई और पुत्री की आवाज सुनकर स्वास्थ्य केंद्र में गई तो देखा की पुत्री स्वास्थ्य केंद्र की लैट्रिन में बंद है बाहर से कुंडी लगी थी।

पीड़िता ने पुत्री को बाहर निकाला और घर ले गई तब पुत्री ने सारी बात बताई पीड़िता जब रिपोर्ट लिखाने थाना मऊदरवाजा पहुंची परंतु उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई उल्टा पुलिस वाले पीड़िता की पुत्री को गाड़ी में बैठा कर ले गए और लगभग 10 से 10:30 बजे थाने से फोन आया और कहा कि अपनी पुत्री को ले जाओ पीड़िता अपने पति के साथ गई और पुत्री को लेकर आई किशोरी ने बताया कि गाड़ी में महिला पुलिस ने मुझसे कहा कि गंदे काम की घटना मत बताओ और अगर पूछे तो कहना सिर्फ मेरे कपड़े उतारे थे अगर नहीं कहोगी तो तुम्हारे मां-बाप को जेल में डाल देंगे।

पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखी गई विपक्षीगण को गिरफ्तार नहीं किया वहीं पीड़िता ने जब कहा मेरी रिपोर्ट लिखो तो कहा कि यह रिपोर्ट नहीं लिखेंगे महोदय अनुसूचित जाति की गरीब महिला होने के कारण हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से विपक्षीगणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है और न्याय की गुहार लगाई।

Farrukhabad1

Jul 15 2024, 16:05

मनरेगा के तहत बनाई गई मॉडल शॉप दुकान के सामने भरा पानी,राशन कार्ड धारकों को करना पड़ रहा दिक्कत का सामना

अमृतपुर फर्रुखाबाद। ग्राम पंचायतो में राशन वितरण व्यवस्था को लेकर प्रदेश की सरकार अत्यंत गंभीर रवैया अपनाये हुए हैं। गरीब राशन कार्ड धारकों को समय से खाद्दान्न मिल सके। इसके लिए उचित व्यवस्थाएं की गई है। ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान में अन्नपूर्णा भवन के नाम से मॉडल साप दुकान का निर्माण मनरेगा योजना के तहत 7 लाख 58 हजार रुपये में कराया गया। इस दुकान का उद्देश्य लोगों को राशन व्यवस्था सुचारू बनाए रखने का है। दुकान से कार्ड धारकों को समय पर खाद्दान्न मिलता रहे और नियमानुसार दुकान भी खुलती रहे ऐसी व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।

बरसात के इन दिनों में पानी बरसने के बाद इस दुकान के सामने पानी भर गया और वहां से निकलना मुश्किल हो गया। राशन कार्ड धारक खाद्दान्न लेने के लिए दुकान तक पहुंचने में परेशानी महसूस करने लगे। जिसके चलते कोटेदार प्रतिनिधि सतीश सिंह कुशवाहा द्वारा अपने आवास पर राशन वितरण का कार्य किया गया। पानी भरा होने की जानकारी मिलने पर एपीओ ने बताया कि परमिशन बनवाकर जल्द ही ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत दुकान के सामने मिट्टी डलवाकर स्थान ऊँचा किया जाएगा। जिससे वहां पानी न भर सके।

Farrukhabad1

Jul 14 2024, 18:47

पुलिस में तमंचा सहित गिरफ्तार किया

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जहानगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त अनुराग सिंह पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम चुरसाई थाना जहानगंज को 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया ।

Farrukhabad1

Jul 14 2024, 18:44

एसपी ने किया चौकी और थानों का निरीक्षण, अपराधियों की ली जानकारी

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ की पुलिस चौकी कर्नलगंज तथा थाना कादरीगेट की पुलिस चौकी आवास विकास का औचक निरीक्षण कर चौकी पर मौजुद बीट आरक्षियों की बीट बुक चेक की गयी तथा चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले एचएस, सक्रिय अपराधी, टॉप 10 अपराधियों के बारे में जानकारी कर चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को बीट प्रणाली, शस्त्र का भौतिक सत्यापन व यातायात के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इसी के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र की पीआरवी 1835, थाना कादरीगेट की पीआरबी 2650 तथा कोतवाली मोहम्मदाबाद की पीआरवी 2675 को चेक किया गया तथा संबंधित को गाड़ी के रखरखाव इत्यादि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।