Farrukhabad1

Jul 15 2024, 16:06

4 वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को नहीं मिला न्याय पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र

फर्रुखाबाद ।जनपद के थाना मऊदरवाजा की रहने वाली पीड़िता ने सोमवार को आजाद समाज पार्टी के साथ फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को 14 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है।

जिसमें कहा है कि सत्यवीर बलवीर पुत्रगण जदुनाथ कुशवाह अंकित पुत्र मनोहर कुशवाह मेरी पुत्री को जबरदस्ती खींच कर गांव में बने बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र में ले गया और तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया चीख पुकार करने पर उसे मार पीटा और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी जब पुत्री देर रात तक वापस नहीं आई तो पीड़िता खेत में अपनी पुत्री को ढूंढने गई और पुत्री की आवाज सुनकर स्वास्थ्य केंद्र में गई तो देखा की पुत्री स्वास्थ्य केंद्र की लैट्रिन में बंद है बाहर से कुंडी लगी थी।

पीड़िता ने पुत्री को बाहर निकाला और घर ले गई तब पुत्री ने सारी बात बताई पीड़िता जब रिपोर्ट लिखाने थाना मऊदरवाजा पहुंची परंतु उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई उल्टा पुलिस वाले पीड़िता की पुत्री को गाड़ी में बैठा कर ले गए और लगभग 10 से 10:30 बजे थाने से फोन आया और कहा कि अपनी पुत्री को ले जाओ पीड़िता अपने पति के साथ गई और पुत्री को लेकर आई किशोरी ने बताया कि गाड़ी में महिला पुलिस ने मुझसे कहा कि गंदे काम की घटना मत बताओ और अगर पूछे तो कहना सिर्फ मेरे कपड़े उतारे थे अगर नहीं कहोगी तो तुम्हारे मां-बाप को जेल में डाल देंगे।

पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखी गई विपक्षीगण को गिरफ्तार नहीं किया वहीं पीड़िता ने जब कहा मेरी रिपोर्ट लिखो तो कहा कि यह रिपोर्ट नहीं लिखेंगे महोदय अनुसूचित जाति की गरीब महिला होने के कारण हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से विपक्षीगणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है और न्याय की गुहार लगाई।

Farrukhabad1

Jul 15 2024, 16:05

मनरेगा के तहत बनाई गई मॉडल शॉप दुकान के सामने भरा पानी,राशन कार्ड धारकों को करना पड़ रहा दिक्कत का सामना

अमृतपुर फर्रुखाबाद। ग्राम पंचायतो में राशन वितरण व्यवस्था को लेकर प्रदेश की सरकार अत्यंत गंभीर रवैया अपनाये हुए हैं। गरीब राशन कार्ड धारकों को समय से खाद्दान्न मिल सके। इसके लिए उचित व्यवस्थाएं की गई है। ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान में अन्नपूर्णा भवन के नाम से मॉडल साप दुकान का निर्माण मनरेगा योजना के तहत 7 लाख 58 हजार रुपये में कराया गया। इस दुकान का उद्देश्य लोगों को राशन व्यवस्था सुचारू बनाए रखने का है। दुकान से कार्ड धारकों को समय पर खाद्दान्न मिलता रहे और नियमानुसार दुकान भी खुलती रहे ऐसी व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।

बरसात के इन दिनों में पानी बरसने के बाद इस दुकान के सामने पानी भर गया और वहां से निकलना मुश्किल हो गया। राशन कार्ड धारक खाद्दान्न लेने के लिए दुकान तक पहुंचने में परेशानी महसूस करने लगे। जिसके चलते कोटेदार प्रतिनिधि सतीश सिंह कुशवाहा द्वारा अपने आवास पर राशन वितरण का कार्य किया गया। पानी भरा होने की जानकारी मिलने पर एपीओ ने बताया कि परमिशन बनवाकर जल्द ही ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत दुकान के सामने मिट्टी डलवाकर स्थान ऊँचा किया जाएगा। जिससे वहां पानी न भर सके।

Farrukhabad1

Jul 14 2024, 18:47

पुलिस में तमंचा सहित गिरफ्तार किया

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जहानगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त अनुराग सिंह पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम चुरसाई थाना जहानगंज को 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया ।

Farrukhabad1

Jul 14 2024, 18:44

एसपी ने किया चौकी और थानों का निरीक्षण, अपराधियों की ली जानकारी

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ की पुलिस चौकी कर्नलगंज तथा थाना कादरीगेट की पुलिस चौकी आवास विकास का औचक निरीक्षण कर चौकी पर मौजुद बीट आरक्षियों की बीट बुक चेक की गयी तथा चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले एचएस, सक्रिय अपराधी, टॉप 10 अपराधियों के बारे में जानकारी कर चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को बीट प्रणाली, शस्त्र का भौतिक सत्यापन व यातायात के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इसी के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र की पीआरवी 1835, थाना कादरीगेट की पीआरबी 2650 तथा कोतवाली मोहम्मदाबाद की पीआरवी 2675 को चेक किया गया तथा संबंधित को गाड़ी के रखरखाव इत्यादि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

Farrukhabad1

Jul 14 2024, 18:43

पुलिस में तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कम्पिल पुलिस द्वारा तीन वारंटी अभियुक्त भोला खां पुत्र बुद्धि खां नि0 सुल्तनापुर पलनापुर थाना कम्पिल,नीरज पुत्र सुनील निवासी मोहल्ला गंगा टोला कस्बा व थाना कम्पिल, दीपू उर्फ दीपक पुत्र सोनपाल निवासी मोहल्ला पट्टी मदारी कस्बा व थाना कम्पिल को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

Farrukhabad1

Jul 14 2024, 17:01

झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से युवक की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

फर्रुखाबाद l झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की दर्दनाक मौत हो गई l परिवार के लोगों ने डॉक्टर पर गलत ढंग से इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है,युवक दिल्ली में रहकर काम करता था l

थाना नवाबगंज क्षेत्र के सिरौली गांव में शनिवार की सुबह युवक अपने घर आया था l तभी युवक को बुखार आ गया था और डॉक्टर ने दवा न देकर लगाया इंजेक्शन लगा दिया था l

झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से युवक की हालत बिगड़ गई जिससे युवक की झोलाछाप डाक्टर की दुकान पर तड़प तड़प कर मौत हो गई l परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज से मौत होने का आरोप लगाया है l झोलाछाप डॉक्टर दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया है lपरिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

Farrukhabad1

Jul 14 2024, 16:46

आधी अधूरी तैयारी से कैसे बाढ़ से निपटेगा का प्रशासन ,बाढ़ चौकियां पड़ी बंद रहागीरों के लिए दी गई फूटी नाव भरा पानी हो सकता है हादसा

अमृतपुर फर्रुखाबाद।प्रशासन चाहे बाढ़ को लेकर कितने भी दावे करता रहा हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है वही आपको बता दें कि आज सुबह गंगा नदी में 30986 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे गंगा का जलस्तर 135.35 पहुंच गया तथा रामगंगा में सुबह 5205 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे रामगंगा का रिश्ता 137.5 हो गया है तथा लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण रामगंगा नदी ने अपना प्रकोप दिखा दिया जिसकी चपेट में दो दर्जन से अधिक गांव आ गए तथा इन गांवों की फसले बाढ़ के पानी में भर गई।

जिससे भारी नुकसान हुआ तथा अमैयापुर पुलिया के ऊपर 3 फीट से अधिक पानी तीव्र गति से बह रहा है जिससे ग्रामीणों को रास्ता पार करने के लिए तहसील प्रशासन के द्वारा नाव की व्यवस्था कराई गई , लेकिन लेखपाल की नाकामी के चलते बाढ़ पीड़ितों को फूटी नाव दे दी गई जिसमें पानी भर रहा है तथा नाविक का कोई पता नहीं है कभी भी हादसा हो सकता है तथा उप जिला अधिकारी अतुल कुमार ने बताया था जिस क्षेत्र में बाढ़ का पानी आएगा वहा बाढ़ शरणालय तथा बाढ़ चौकियां अलर्ट कर दी जाएगी लेकिन ऐसा जमीनी हकीकत पर नहीं हुआ तथा बाढ़ चौकी जूनियर हाई स्कूल अमैयापुर, प्राथमिक विद्यालय रतनपुर पमारान, प्राथमिक पाठशाला कोलासोता, प्राथमिक पाठशाला पिथनापुर बाढ़ चौकिया पर जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

वह ड्यूटी से नदारद मिले तथा चौकिया पर ताला लटकता हुआ नजर आया तथा बाढ़ शरणालय अमर ज्योति इंटर कॉलेज गनुया गलारपुर भी बाढ़ पीड़ितों को चिढ़ाता नजर आया जिसमें तहसील प्रशासन की नाकामी साफ नजर आ रही है वहीं गुलरिया भावन गांव में बाढ़ का पानी भर गया जिसमें पहुंचे पीएचसी प्रभारी डॉ सुधीर परमार के द्वारा 147 मरीजों को दवा वितरण की गई वहीं अपर जिला अधिकारी के निर्देश पर ग्राम प्रधान अनिल राजपूत के द्वारा गांव में मिट्टी की बोरियां भर कर लगवाई गई जिस गांव में पानी न घुस सके लेकिन तहसील प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए नाकाम साबित हो रहा है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि किसी जानवर का टीकाकरण नहीं हुआ तथा अपर जिला अधिकारी के निर्देश पर अमैयापुर पुलिया के ऊपर बाढ़ राहत दल के 10 जवान तैनात कर दिए गए जो बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं तथा पीएचसी अमृतपुर प्रभारी डॉक्टर गौरव राजपूत ने गंगा नदी से घिरे फखरपुर गांव में पहुंचकर 79 मरीज को दवा वितरण की।

Farrukhabad1

Jul 14 2024, 15:12

एजुकेशनल मूवमेंट सोसायटी ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित







फर्रुखाबाद। एजुकेशनल मूवमेंट सोसायटी द्वारा मुस्लिम मेधावी छात्र छात्राओं को विभिन्न बोर्डो के टापर का सम्मान समारोह ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में आयोजित किया गया जिसमे 215 मेधावियों को सम्मानित किया गया।







कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबूत खान सहायक सचिव वित्त मंत्रालय आईएएस ने कहा कि जो वक्त का पाबंद नही है वह सफलता नहीं पा सकता है।

मैने भी अपने जीवन काल में अलीगढ़ कालेज में प्रवेश परीक्षा दी,दिल्ली यूनिवर्सिटी और यूपी एससी में प्रवेश परीक्षा दी असफल रहा पर मैं परिश्रम से अनुशासन के साथ लगा रहा।







अंत में यू पी एस सी परीक्षा दोबारा 2018 में दी और उस परीक्षा में सफल होकर आई ए एस बना।इसलिए सभी बच्चो को पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करें जिससे उस पर अनुशासन से परिश्रम करके आगे बढ़ सके मिथलेश अग्रवाल चेयरमैन सीपी विद्या निकेतन कायमगंज ने कहा कि मुख्य अतिथि सुबूर खान कालेज सीपीबीएन का छात्र रहा है।वह पहले से ही प्रतिभाशाली छात्र रहा है।




कालेज ने कई आईएएस व पीसीएस अधिकारी दिए हैं।परिश्रम से ही मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है।जिला अध्यक्ष डा. अनबार अहमद ने कहा हमेशा बच्चो को परिश्रम करना चाहिए।अनुशासन में रहकर ही लक्ष्य को साधकर बच्चे अपनी मंजिल को पा सकते हैं l

Farrukhabad1

Jul 13 2024, 17:36

*6 साल बाद भी नहीं मिल सका पीड़ित को न्याय*

फर्रुखाबाद- एसडीएम कोर्ट में मेड बंदी का मुकदमा 6 वर्ष से चल रहा था 14 मार्च को पैमाइश कराकर मेढ़ बंदी करने के आदेश किए गए। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को राजस्व विभाग की टीम गांव में पैमाइश करने के लिए गई। पीड़ित ने गलत तरीके से पैमाइश किए जाने पर आपत्ति जताते हुए पुनः शिकायत किए जाने की बात कही।

फैशन स्टेटस तहसील सदर क्षेत्र के गांव झसी निवासी केदार पुत्र पुत्तू लाल निवासी झसी थाना जहानगंज तहसील सदर विपक्ष केतकी देवी पत्नी ईश्वर दयाल लड़का वीरेंद्र महेंद्र केदार सिंह की 28 डिसमिल जमीन थी। मौके पर 18 डिसमिल है जबकि दूसरे हवलदार की पैमाइश तहसीलदार कन्हैयालाल करने गए थे। पीड़ित ने राजस्व विभाग की टीम पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह दोबारा एसडीएम कोर्ट में शिकायती पत्र देकर पैमाइश करवाएगा।

Farrukhabad1

Jul 13 2024, 15:50

*एसपी ने दो थानों का किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद- शनिवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना मेरापुर और थाना जहानगंज का औचक निरीक्षण किया गया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस कार्यालय, थाना कार्यालय, मालखाना, बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण करने के बाद सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

एसपी ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की सूची बनाकर तत्काल कार्रवाई की जाए।