एसपी ने किया चौकी और थानों का निरीक्षण, अपराधियों की ली जानकारी

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ की पुलिस चौकी कर्नलगंज तथा थाना कादरीगेट की पुलिस चौकी आवास विकास का औचक निरीक्षण कर चौकी पर मौजुद बीट आरक्षियों की बीट बुक चेक की गयी तथा चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले एचएस, सक्रिय अपराधी, टॉप 10 अपराधियों के बारे में जानकारी कर चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को बीट प्रणाली, शस्त्र का भौतिक सत्यापन व यातायात के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इसी के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र की पीआरवी 1835, थाना कादरीगेट की पीआरबी 2650 तथा कोतवाली मोहम्मदाबाद की पीआरवी 2675 को चेक किया गया तथा संबंधित को गाड़ी के रखरखाव इत्यादि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

पुलिस में तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कम्पिल पुलिस द्वारा तीन वारंटी अभियुक्त भोला खां पुत्र बुद्धि खां नि0 सुल्तनापुर पलनापुर थाना कम्पिल,नीरज पुत्र सुनील निवासी मोहल्ला गंगा टोला कस्बा व थाना कम्पिल, दीपू उर्फ दीपक पुत्र सोनपाल निवासी मोहल्ला पट्टी मदारी कस्बा व थाना कम्पिल को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से युवक की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

फर्रुखाबाद l झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की दर्दनाक मौत हो गई l परिवार के लोगों ने डॉक्टर पर गलत ढंग से इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है,युवक दिल्ली में रहकर काम करता था l

थाना नवाबगंज क्षेत्र के सिरौली गांव में शनिवार की सुबह युवक अपने घर आया था l तभी युवक को बुखार आ गया था और डॉक्टर ने दवा न देकर लगाया इंजेक्शन लगा दिया था l

झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से युवक की हालत बिगड़ गई जिससे युवक की झोलाछाप डाक्टर की दुकान पर तड़प तड़प कर मौत हो गई l परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज से मौत होने का आरोप लगाया है l झोलाछाप डॉक्टर दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया है lपरिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

आधी अधूरी तैयारी से कैसे बाढ़ से निपटेगा का प्रशासन ,बाढ़ चौकियां पड़ी बंद रहागीरों के लिए दी गई फूटी नाव भरा पानी हो सकता है हादसा

अमृतपुर फर्रुखाबाद।प्रशासन चाहे बाढ़ को लेकर कितने भी दावे करता रहा हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है वही आपको बता दें कि आज सुबह गंगा नदी में 30986 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे गंगा का जलस्तर 135.35 पहुंच गया तथा रामगंगा में सुबह 5205 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे रामगंगा का रिश्ता 137.5 हो गया है तथा लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण रामगंगा नदी ने अपना प्रकोप दिखा दिया जिसकी चपेट में दो दर्जन से अधिक गांव आ गए तथा इन गांवों की फसले बाढ़ के पानी में भर गई।

जिससे भारी नुकसान हुआ तथा अमैयापुर पुलिया के ऊपर 3 फीट से अधिक पानी तीव्र गति से बह रहा है जिससे ग्रामीणों को रास्ता पार करने के लिए तहसील प्रशासन के द्वारा नाव की व्यवस्था कराई गई , लेकिन लेखपाल की नाकामी के चलते बाढ़ पीड़ितों को फूटी नाव दे दी गई जिसमें पानी भर रहा है तथा नाविक का कोई पता नहीं है कभी भी हादसा हो सकता है तथा उप जिला अधिकारी अतुल कुमार ने बताया था जिस क्षेत्र में बाढ़ का पानी आएगा वहा बाढ़ शरणालय तथा बाढ़ चौकियां अलर्ट कर दी जाएगी लेकिन ऐसा जमीनी हकीकत पर नहीं हुआ तथा बाढ़ चौकी जूनियर हाई स्कूल अमैयापुर, प्राथमिक विद्यालय रतनपुर पमारान, प्राथमिक पाठशाला कोलासोता, प्राथमिक पाठशाला पिथनापुर बाढ़ चौकिया पर जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

वह ड्यूटी से नदारद मिले तथा चौकिया पर ताला लटकता हुआ नजर आया तथा बाढ़ शरणालय अमर ज्योति इंटर कॉलेज गनुया गलारपुर भी बाढ़ पीड़ितों को चिढ़ाता नजर आया जिसमें तहसील प्रशासन की नाकामी साफ नजर आ रही है वहीं गुलरिया भावन गांव में बाढ़ का पानी भर गया जिसमें पहुंचे पीएचसी प्रभारी डॉ सुधीर परमार के द्वारा 147 मरीजों को दवा वितरण की गई वहीं अपर जिला अधिकारी के निर्देश पर ग्राम प्रधान अनिल राजपूत के द्वारा गांव में मिट्टी की बोरियां भर कर लगवाई गई जिस गांव में पानी न घुस सके लेकिन तहसील प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए नाकाम साबित हो रहा है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि किसी जानवर का टीकाकरण नहीं हुआ तथा अपर जिला अधिकारी के निर्देश पर अमैयापुर पुलिया के ऊपर बाढ़ राहत दल के 10 जवान तैनात कर दिए गए जो बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं तथा पीएचसी अमृतपुर प्रभारी डॉक्टर गौरव राजपूत ने गंगा नदी से घिरे फखरपुर गांव में पहुंचकर 79 मरीज को दवा वितरण की।

एजुकेशनल मूवमेंट सोसायटी ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित







फर्रुखाबाद। एजुकेशनल मूवमेंट सोसायटी द्वारा मुस्लिम मेधावी छात्र छात्राओं को विभिन्न बोर्डो के टापर का सम्मान समारोह ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में आयोजित किया गया जिसमे 215 मेधावियों को सम्मानित किया गया।







कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबूत खान सहायक सचिव वित्त मंत्रालय आईएएस ने कहा कि जो वक्त का पाबंद नही है वह सफलता नहीं पा सकता है।

मैने भी अपने जीवन काल में अलीगढ़ कालेज में प्रवेश परीक्षा दी,दिल्ली यूनिवर्सिटी और यूपी एससी में प्रवेश परीक्षा दी असफल रहा पर मैं परिश्रम से अनुशासन के साथ लगा रहा।







अंत में यू पी एस सी परीक्षा दोबारा 2018 में दी और उस परीक्षा में सफल होकर आई ए एस बना।इसलिए सभी बच्चो को पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करें जिससे उस पर अनुशासन से परिश्रम करके आगे बढ़ सके मिथलेश अग्रवाल चेयरमैन सीपी विद्या निकेतन कायमगंज ने कहा कि मुख्य अतिथि सुबूर खान कालेज सीपीबीएन का छात्र रहा है।वह पहले से ही प्रतिभाशाली छात्र रहा है।




कालेज ने कई आईएएस व पीसीएस अधिकारी दिए हैं।परिश्रम से ही मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है।जिला अध्यक्ष डा. अनबार अहमद ने कहा हमेशा बच्चो को परिश्रम करना चाहिए।अनुशासन में रहकर ही लक्ष्य को साधकर बच्चे अपनी मंजिल को पा सकते हैं l

*6 साल बाद भी नहीं मिल सका पीड़ित को न्याय*

फर्रुखाबाद- एसडीएम कोर्ट में मेड बंदी का मुकदमा 6 वर्ष से चल रहा था 14 मार्च को पैमाइश कराकर मेढ़ बंदी करने के आदेश किए गए। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को राजस्व विभाग की टीम गांव में पैमाइश करने के लिए गई। पीड़ित ने गलत तरीके से पैमाइश किए जाने पर आपत्ति जताते हुए पुनः शिकायत किए जाने की बात कही।

फैशन स्टेटस तहसील सदर क्षेत्र के गांव झसी निवासी केदार पुत्र पुत्तू लाल निवासी झसी थाना जहानगंज तहसील सदर विपक्ष केतकी देवी पत्नी ईश्वर दयाल लड़का वीरेंद्र महेंद्र केदार सिंह की 28 डिसमिल जमीन थी। मौके पर 18 डिसमिल है जबकि दूसरे हवलदार की पैमाइश तहसीलदार कन्हैयालाल करने गए थे। पीड़ित ने राजस्व विभाग की टीम पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह दोबारा एसडीएम कोर्ट में शिकायती पत्र देकर पैमाइश करवाएगा।

*एसपी ने दो थानों का किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद- शनिवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना मेरापुर और थाना जहानगंज का औचक निरीक्षण किया गया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस कार्यालय, थाना कार्यालय, मालखाना, बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण करने के बाद सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

एसपी ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की सूची बनाकर तत्काल कार्रवाई की जाए।

रामगंगा का जल स्तर बढा, दर्जनों गांव पानी से घिरे

फर्रुखाबाद- बाढ़ के इस मौसम में गंगा एवं रामगंगा में जल स्तर बढ़ने के कारण तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग परेशान हो गए हैं। बीते सप्ताह गंगा नदी में बाढ़ का पानी तेजी से बढा था जो कि अब कम हो गया है। परंतु रामगंगा नदी में जल स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। जिससे इसके किनारे पर रहने वाले एक दर्जन से अधिक गांव पानी से घिर चुके हैं। आवागमन के रास्ते अधिक पानी होने की वजह से बंद होने के कगार पर हैं।

अमैयापुर जाने वाली सड़क पर 2 फुट से अधिक पानी चल रहा है और पुलिया के पास सड़क भी क्षतिग्रस्त होने लगी है। यहां से निकलने वाले लोग जान जोखिम में डालकर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। तेज बहाव के इस गहरे पानी से लोग बाइक पर अपने पारिवारिक जनों को बिठाकर निकाल रहे हैं जो कि एक जोखिम भरा काम है। जब इसकी जानकारी थाना पुलिस को हुई तो पुलिस ने सक्रियता दिखाई और मौके पर पहुंच गई। वहां कुछ बच्चे और युवा तेज पानी के बहाव में मस्ती कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने समझा कर वहां से हटाया और जोखिम लेकर निकलने वालों को भी पुलिस ने सही रास्ता दिखाया और जब तक पानी का तेज बहाव है उन्हें वहां से न निकलने की सलाह दी। पुलिस लगातार मौके पर बनी हुई है।

रामगंगा में बढ़ रहे जल स्तर की सूचना पर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति अमृतपुर उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह राजस्व कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बढ़ रहे जल स्तर की समस्याओं से पीड़ित लोगों से बातचीत की और बाढ़ ग्रस्त गांव में पहुंचकर वहां की स्थिति को देखा। लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से उपलब्ध सहायता को बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाया जाएगा। सभी लोग बढ़ रहे पानी से सावधान रहें और तेज बहाव की तरफ ना जाएं और ना ही किसी को जाने दें। क्षेत्रीय लेखपाल विमल कुमार भी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे और अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करने लगे। पश्चिमी अमैयापुर पूर्वी अमैयापुर खाखिन चपरा नीचे वाला चपरा गुडेरा रुलापुर भावन हीरानगर आदि बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं। यहां से आवागमन बाधित हो चुका है। जो लोग जरूरी काम से निकल रहे हैं वह भी जोखिम उठाकर वहां से निकल पा रहे हैं। जिन किसानों ने मूंगफली और मक्के की फसल की थी अब उनका भी नुकसान हो गया है। इस इलाके में इतनी तेजी से पानी बढ़ने की उम्मीद नहीं थी। परंतु रामगंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण मूंगफली और मक्के की फसल पूरी तरीके से पानी में डूब गई। जिससे यहां रहने वाले किसान आसाराम बाबूराम होते लाल रामचंद्र रामनिवास राजेश प्रदीप सर्वेश मेघनाथ वीर सहाय आदि लोगों की फसले तबाह हो चुकी हैं। इन लोगों ने बताया कि इन फसलों के पानी में डूब जाने से उनका लाखों का नुकसान हो चुका है। तटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों की झोपड़ियां पानी में डूब चुकी हैं और वह लोग वहां से पलायन करने पर मजबूर हो गए है। इन गांवों के कुछ निवासी वहां से निकलकर ऊंचाई की तरफ चले गए हैं और कई परिवार अपने रिश्तेदारियों में पहुंचकर वहीं रुकने पर मजबूर हो चुके हैं।

रामगंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अगर इसी तेजी से पानी बढ़ता रहा तो इस बाढ़ की चपेट में आधा सैकड़ा से अधिक गांव आ सकते हैं। वहीं गुलरिया भावन में जाकर ग्रामीणों से वार्ता की और बच्चों को नहाने से मना किया परिजनों से कहा कि अपने-अपने बच्चों को सैलाब के पानी में नहाने से मना करें या आपकी जिम्मेदारी है। एडीएम ने लेखपाल से कहां कि जो फसल का नुकसान हुआ है। उसका सर्वे कर जल्द मुहाबजा उपलब्ध कराने को कहां।बाढ़ क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अभी तक प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। वही रुलापुर के ग्रामीणों योगेंद्र पाल कल्लू भूरे आदि ने बताया की चपरा को जोड़ने वाला रोड़ जिसमे पुलिया बनाई गई वह छोटी है जिसमें पानी पास नही हो पाता है।जिसकी वजह से जिससे हम लोगों के घरों में जल्द पानी घुस जायेगा। कमलेश पुत्र श्यामबाबू ने बताया कि हाथ देकर रोकने का प्रयास किया लेकिन नहीं रुके।

चार वर्षीय किशोरी शादी समारोह से गायब, हैवानियत की हुई शिकार अज्ञात युवक ने किया दुष्कर्म

फरुर्खाबाद । मोहम्मदाबाद कस्बे में स्थित एक गेस्ट हाउस में देर रात बारात आई हुई थी। शादी समारोह में थाना कमालगंज क्षेत्र का एक परिवार शामिल होने के लिए आया था। माँ के साथ करीब 4 वर्षीय बच्ची गेस्ट हाउस में खेल रही थी। तभी अचानक बच्ची गायब हो गई। रात करीब 11 बजे परिजनों ने बच्ची को गायब देखा तो उसकी खोजबीन की पर बच्ची का गेस्ट हाउस में कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने गेस्ट हाउस से बाहर निकल कर खोजबीन की तो गेस्ट हाउस से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर कबीर नगर मार्ग पर सड़क किनारे बच्ची बेहोश हालात में पड़ी मिली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद महिला पुलिस कर्मी के साथ परिजनों ने बच्ची को जिला अस्पताल लोहिया (महिला में भर्ती कराया गया। पुलिस ने गेस्ट हाउस में पहुंचकर जांच की। हलवाई और वेटर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई उसके बाद में सभी को छोड़ दिया गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बच्ची अकेली गेस्ट हाउस से जाते दिख रही है। उसके आगे एक युवक दिख रहा है। हालांकि उस युवक को लड़की और लड़के पक्ष ने पहचानने से साफ इनकार कर दिया।

सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । जब बच्ची की मां से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्ची को गोद में लेकर वह है कार्यक्रम में घूम रहे थी। थक जाने पर बच्ची को नीचे उतार दिया था और 10 मिनट में बच्ची गेस्ट हाउस से गायब हो गई। सीसीटीवी फुटेज में जो युवक दिखाई दे रहा था उस के पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की ।

महिला जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर कैलाश दुल्हानी ने बताया की बच्ची को डाक्टरी परीक्षण के लिए लाया गया है ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बच्ची का डाक्टरी परीक्षण कर भर्ती कर लिया है। बच्ची के जननांगों में यानी इंटर्न पार्ट में इंजरी है। सर्जन के लिए रेफर किया गया है।

सोता नाला में डूबने से बच्चे की मौत, गोताखोरों ने निकाला शव

अमृतपुर फरुर्खाबाद । सोता नाला पर नहाने गया 13 वर्षीय बच्चा पांव फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। ग्राम रतनपुर रमहुआ निवासी चंद्र मोहन का पुत्र नारायण अपने परिवार सहित दिल्ली में रहता था। घर में ताऊ के लड़के रामवीर की 15 जुलाई को शादी थी। जिसमें वह आया था। आज दोपहर 12 बजे अपने साथियों के साथ सोता नाला में नहाने चला गया। जहां उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में समा गया। साथ में नहा रहे साथियों ने भाग कर गांव में बताया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे। थाना पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस भी बच्चे की तलाश में सोता नाला के किनारे पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने तलाश शुरू की परंतु सफलता नहीं मिली। इसके उपरांत पांचाल घाट से गोताखोरों को बुलाया गया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पानी से शव निकाल लिया गया। पुलिस द्वारा मृतक बच्चे का पंचनामा भरा गया। चार भाई बहनों में वह अपनी माता सुषमा का लाडला था। जिस घर में दो दिन के बाद शहनाइयां बजने को थी अब उस घर में मातम छाया हुआ था। परिजनों से लेकर रिश्तेदारों तक के आंसू बंद नहीं हो रहे थे। इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया और मौके पर सैकड़ो की तादाद में भीड़ इकट्ठा हो गई।