एजुकेशनल मूवमेंट सोसायटी ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
फर्रुखाबाद। एजुकेशनल मूवमेंट सोसायटी द्वारा मुस्लिम मेधावी छात्र छात्राओं को विभिन्न बोर्डो के टापर का सम्मान समारोह ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में आयोजित किया गया जिसमे 215 मेधावियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबूत खान सहायक सचिव वित्त मंत्रालय आईएएस ने कहा कि जो वक्त का पाबंद नही है वह सफलता नहीं पा सकता है।
मैने भी अपने जीवन काल में अलीगढ़ कालेज में प्रवेश परीक्षा दी,दिल्ली यूनिवर्सिटी और यूपी एससी में प्रवेश परीक्षा दी असफल रहा पर मैं परिश्रम से अनुशासन के साथ लगा रहा।
अंत में यू पी एस सी परीक्षा दोबारा 2018 में दी और उस परीक्षा में सफल होकर आई ए एस बना।इसलिए सभी बच्चो को पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करें जिससे उस पर अनुशासन से परिश्रम करके आगे बढ़ सके मिथलेश अग्रवाल चेयरमैन सीपी विद्या निकेतन कायमगंज ने कहा कि मुख्य अतिथि सुबूर खान कालेज सीपीबीएन का छात्र रहा है।वह पहले से ही प्रतिभाशाली छात्र रहा है।
कालेज ने कई आईएएस व पीसीएस अधिकारी दिए हैं।परिश्रम से ही मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है।जिला अध्यक्ष डा. अनबार अहमद ने कहा हमेशा बच्चो को परिश्रम करना चाहिए।अनुशासन में रहकर ही लक्ष्य को साधकर बच्चे अपनी मंजिल को पा सकते हैं l
Jul 14 2024, 16:46