कौन है डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाला शख्स? सामने आई हमलावर की पहली तस्वीर
डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. इन तस्वीरों में हमलावर को खुले बालों में देखा जा सकता है. हालांकि, ये तस्वीरें पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में हो रही चुनावी रैली पर हमले के वक्त की नहीं हैं, जब हमला किया गया था. पूर्व राष्ट्रपति पर गोली चलाने वाले हमलावर की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के तौर पर हुई है, जो बेथल पार्क नाम की जगह का रहने वाला है.
बेथल पार्क एक गांव है, जो पेनसिल्वेनिया राज्य में ही स्थित है. घटनास्थल ये से गांव 40 मील दक्षिण में है. डोनाल्ड ट्रंप पर उस वक्त हमला हुआ, जब वह राज्य के बटलर शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. ट्रंप की तरफ गोली चलाई गई, जो उनके कान को छूते हुए निकल गई. इस हमले के बाद सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने तुरंत हमलावर को ढेर कर दिया. हमलावर के पास से एआर-स्टाइल राइफल भी बरामद हुई है.
ट्रंप पर हमले की वजह अभी तक नहीं आई सामने
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि मैथ्यू ने किस वजह से ट्रंप पर हमला किया. इस हमले में रैली में शामिल एक शख्स की मौत हुई है, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के स्पेशल एजेंट केविन रोजेक ने कहा कि हमें इस बात को लेकर सबसे ज्यादा हैरानी है कि शूटर ने कई राउंड गोलियां चलाईं. एफबीआई भी ट्रंप पर हुए हमले की जांच कर रही है.
मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट से मंच पर खड़े ट्रंप पर चलाईं गोलियां
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, बटलर शहर में खुले में चुनावी रैली चल रही थी, जिस पर क्रूक्स ने गोलियां चलाईं. एक गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गई. क्रूक्स एक मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट की छत पर तैनात था, जहां से बटलर फार्म शो मैदान में बनाया गया मंच 130 गज से ज्यादा दूरी पर मौजूद था. उसने पहले तीन राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली ट्रंप को लगी. इसके बाद जब सब लोग नीचे बैठ गए तो फिर से हमलावर ने चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं.
Jul 14 2024, 13:56