streetbuzzmanish

Jul 13 2024, 20:48

अवसर ट्रस्ट” के सफल छात्रों का राज्यपाल महोदय ने किया सम्मान


पटना: देश की सबसे कम उम्र के छात्रों के लिये आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षा आईआईटी में अपना परचम लहराने वाले “अवसर ट्रस्ट” के 14 सफल बच्चों को गुरुवार को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल के अतिरिक्त बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. के. सी. सिन्हा और अवसर ट्रस्ट के संस्थापक और भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. आर.के सिन्हा के अतिरिक्त लगभग चार सौ गणमान्य लोगों ने सभी 14 सफल बच्चों का सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं । बिहार विधान परिषद् के खचाखच भरे सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में राज्य के अनेकों वरिष्ठ शिक्षाविद और अभिभावक छात्रों के साथ उपस्थित थे। जेईई मेन और एडवांस प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले जिन 14 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है, उनमें सफल छात्रों में से ही एक आदित्य रंजन का देशभर में १२८ वाँ रैंक हैं I यह अतिपिछडे वर्ग का बालक पटना जिले के खुशरुपुर का निवासी हैं जिसके पिता जी अपने कस्बे मे ही एक छोटी सी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं । शुभम कृष्णन बिहार के दरभंगा जिले का मूल निवासी हैं और वह भी आर्थिक रूप से अति पिछड़े परिवार से संबंध रखता हैं। शुभम के पिता जी अपने परिवार की रोजमर्रा की जरूरतों की पूर्ति करने मे असमर्थ हैं, क्योंकि; उनकी शारीरिक दक्षता और मानसिक दक्षता सामान्य नहीं हैं I इसीलिए शुभम की माता जी को घर की दैनिक जरूरतों को पूरा करने का बीड़ा उठाना पड़ता हैं। इन्ही छात्रों में एक छात्र कुनाल शर्मा हैं जिसके पिता जी कपड़े की एक छोटी सी दुकान में अत्यंत अल्प वेतन पर कार्य करते हैं। इसी तरह समस्तीपुर का आर्यन और वैशाली जिले का शिवम, गिरीडीह के अति गरीब मानसिक रूप से अस्वस्थ पिता का पुत्र अंशु, सब्जी विक्रेता का पुत्र आशीष रंजन, मोकामा (पटना बिहार) के मरांची नाम के छोटे से गांव की साधारण किसान परिवार की बेटी विशाखा है I काजल के पिता जी पटना शहर मे पोस्टर बैनर चिपकाने का कार्य करते हुए अपने परिवार की आर्थिक जरूरतों को किसी तरह पूरा करते हैं उन बच्चों में शामिल है जिन्होंने आर्थिक रूप से गरीब परिवार के होने के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत से अपने सपने को "अवसर ट्रस्ट" की सहायता से साकार किया। अवसर ट्रस्ट इन सभी बच्चों को 2 वर्ष निःशुल्क कोचिंग के अलावा रहने – खाने, पुस्तकों, कपड़ों और चिकित्सा की सारी व्यवस्था भी फ्री देता है और आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता के बाद उन्हें लैपटॉप और कपड़े तथा उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज का एक वर्ष का शुल्क भी देता है। विद्वता पर किसी जाति या वर्ग का एकाधिकार नहीं होता। हमने आज जिन बच्चों को सम्मानित किया है वह गरीब परिवारों से निकले होनहार हैं। प्रतिभा किसी जाति विशेष की बपौती नहीं होती हैं। हाँ, इनमें एक सामान्य बात जरूर है कि ये सभी बच्चे मेधावी हैं और अपनी कड़ी मेहनत के बल पर यहाँ पहुँचे हैं। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र अर्लेकर के अतिरिक्त बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. के. सी. सिन्हा और अवसर ट्रस्ट के संस्थापक और भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. आर.के सिन्हा ने कहा कि अवसर ट्रस्ट की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य था कि हम समाज के वैसे प्रतिभाशाली बच्चों को अवसर प्रदान करें, जो अपने परिवार की गरीबी और संसाधनों के अभाव के कारण आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में पिछड़ जाते हैं। अवसर ट्रस्ट समाज से उन प्रतिभाशाली बच्चों का भविष्य गढ़ रहा है, जो संसाधनों के अभाव में समाज की मुख्यधारा से दूर रह जाते थे। बिहार के शीर्ष शिक्षाविद और बी.डी. कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ. निर्मल कुमार श्रीवास्तव ने सभी सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए आरके सिन्हा द्वारा संचालित “अवसर ट्रस्ट” के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज को आगे विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए आरके सिन्हा इस तरह के प्रयास लगातार करते रहे हैं। उन्होंने कि यदि प्रतिभाओं को उचित मार्ग दिखाया जाय तो उनके लिए कोई भी परीक्षा या प्रतियोगिता में सफलता हासिल करना नामुमकिन नहीं है। कार्यक्रम को अवसर ट्रस्ट के सी.ई.ओ. अनुरंजन श्रीवास्तव, निदेशक रजनीकांत श्रीवास्तव ने भी संबोधित कर बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Jul 13 2024, 17:23

*श्री कृष्णा पुरी शिव मंदिर पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया आयोजि


पटना: आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में राजधानी नाथ महादेव मंदिर श्री कृष्णा पुरी एल्बम L1,L2 क्वार्टर के बीच में स्थित शिव मंदिर पार्क और मंदिर प्रांगण श्री कृष्णा पुरी और आसपास के छोटे-छोटे पार्कों में 50 पेड़ लगाया गया जिसमें आम, सागवान, नीम, पीपल, महोगनी, जामुन, बेल आदि वृक्षों का पौधा लगाया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर मां के नाम एक पेड़ लगाए कार्यक्रम के तहत श्री कृष्णा पुरी निवासीओं के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह पूर्व विधान परिषद सदस्य भाजपा नेता डॉ रणवीर नंदन श्री कृष्णा पुरी दुर्गा पूजा समिति के महासचिव श्री रमेश सिंह मन्नू जी कोषाध्यक्ष सुनील कुमार झा सेक्रेटरी शंकर सिंह जी सदस्य संजय कुमार सिंह एडवोकेट सुरेंद्र सिंह संत कुमार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता ने वृक्षारोपण में भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि वृक्ष लगाना एक जीवन दान देने के बराबर है यह पर्यावरण को शुद्ध करता है प्राकृतिक को बैलेंस करता है और मानव जीवन को आगे बढ़ता है। पूर्व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा की जल का स्रोत है पौधा और जीवन का स्रोत है वृक्ष इसलिए मा प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर आप हर एक व्यक्ति को अपने किसी बुजुर्ग या अपनी मां के याद में एक पेड़ लगाए। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Jul 13 2024, 14:35

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संविधान हत्या दिवस मनाने को स्वागत योग्य फैसला कहा


पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संविधान हत्या दिवस मनाने के सवाल पर कहा कि ये स्वागत योग फैसला है क्योंकि उस समय हम लोगों ने भी देखा है जनतंत्र और जम्हूरियत की हत्या है और संविधान की हत्या करने वाले संविधान का खिलवाड़ करने वाले उसे समय संविधान को भूल गए थे। निश्चित सारी स्वतंत्रता यहां तक की प्रेस की क्षमता को भी दबा दिया गया था कैद कर लिया था वैसी स्थिति में उसकी बरसी मनाने की बात 25 जून को कही गई है यह बहुत स्वागत योग है । बजट को लेकर जितना मांझी ने कहा और बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर जितना मांझी ने कहा विशेष राज्य की दर्ज का जहां तक सवाल है नीति आयोग जहां तक फैसला कर रखा है कि हम विशेष राज्य के दर्जा किसी को नहीं देंगे वैसी स्थिति में विशेष राज्य की बात हम लोग करते हैं मेरी समस्या उचित नहीं लगता है रही बात बिहार गरीब है बिहार में हर तरह से सहायता की आवश्यकता है इस रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देख रहे हैं आप जानते हैं कि पूर्वोत्तर आज में सबसे गरीब सूची में थी आज उनको किस तरह से बढ़ाया गया था उसी तरह से हमारे बिहार में भी को भी बढ़ाया जाएगा जो भी संभव सहायता होगा केंद्र करेगी । तेजस्वी के लगातार पुल गिरने पर ट्वीट किया जा रहा है इस पर मांझी ने कहा तेजस्वी प्रसाद ने जहां तक भ्रष्टाचार की बात तेजस्वी प्रसाद को बोलने का कोई अधिकार नहीं है हम 1980 से विधायक और मंत्री रहे हम जानते हैं कि क्या-क्या स्थिति बिहार में रही है वैसी स्थिति में वो बोलते हैं इसको हम कह सकते हैं वह थेथरोलॉजी में विश्वास करते हैं। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Jul 12 2024, 19:44

सैलरी कम किए के जाने पर जदयू कार्यालय पहुंचे ऑक्सीजन टेक्नीशियन


पटना : सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले ऑक्सीजन टेक्नीशियनों की सैलरी मे कटौती कर दी गई है। इसे लेकर टेक्नीशियन आज जेडीयू के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। पीएसए ऑक्सीजन प्लांट टेक्नीशियनों का कहना है कि सभी जिलों में हम लोग दो वर्ष से कार्यरत है। आरडीएसडीvइ बिहार सरकार के द्वारा हम लोगों को ट्रेनिंग के बाद सीबीटी एग्जाम लिया गया। उसके बाद नियुक्ति दी गई वह भी नियुक्ति आउटसोर्सिंग एजेंसी के द्वारा दी गई। पिछले दो सालों से हम लोग काम कर रहे हैं हाई स्किल श्रेणी में लेकिन लास्ट अप्रैल से हम लोग की सैलरी डिंक्रीज कर दिया गया है। पहले हम लोग की सैलरी इन हैंड 14000 था जो की डिक्रीज करके 8662 कर दिया गया है। कहा कि हम लोगों ने सुना है पूरे इंडिया में जिसका सैलरी डिसाइड हो जाता है हाई स्किल श्रेणी में आते हैं उनका सैलरी डिक्रीज नहीं होता। लेकिन हम लोग का सैलरी डिक्रीज कर दिया गया ,यह कहके की भारत सरकार के द्वारा राशि अनुवादक नहीं हुई है इसी स्थिति में आप लोग की सैलरी डिक्रीज कर दिया गया है। इसी बात को अवगत कराने के लिए हम लोग जेडीयू कार्यालय आए हैं। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 12 2024, 16:39

अवसर ट्रस्ट के छात्रों का सम्मान समारोह कल, माननीय राज्यपाल करेगें छात्रों को सम्मानित: डॉ आर के सिन्हा*


पटना : अवसर ट्रस्ट के संस्थापक एवं पूर्व सांसद डॉ आर के सिन्हा ने प्रेस वक्तव्य कर यह जानकारी दी है कि कल दिनांक 13 जुलाई 2024 को दोपहर 4 बजे बिहार विधान परिषद के सभागार में अवसर ट्रस्ट के सफल छात्र, जो आर्थिक रूप से विपन्न है किंतु मेधावी है और इन्होंने इस वर्ष हुए आईआईटी की परीक्षा में सफल हुए है इन्ही छात्रो का सम्मान समारोह आयोजित है। सफल छात्रो को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में अवसर ट्रस्ट के संरक्षक और प्रेरणा स्त्रोत नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. के सी सिन्हा उपस्थित रहेंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 12 2024, 12:14

*विशेष राज्य के दर्जे की मांग के बहाने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, बोलीं-यह बिहार के लिए बड़ी विडंबना

पटना : केन्द्र सरकार द्वारा आम बजट पेश करने से पहले बिहार के विशेष दर्जे की मांग को लेकर एकबार फिर सियासत तेज हो गई है। प्रदेश की सत्ताधारी एनडीए सरकार के जदयू की ओर से केन्द्र सरकार से एकबार फिर बिहार को विशेष दर्जा या स्पेशल पैकेज की मांग की गई है। वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष प्रदेश की सरकार पर हमलावर हो गई है। राजद के बाद अब कांग्रेस ने इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर जोरदार कटाक्ष किया है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा। मीरा कुमार ने कहा कि इससे बढ़कर और क्या विडंबना हो सकती है कि केन्द्र में एनडीए की सरकार होने के बावजूद जदयू को विशेष राज्य के दर्जा के लिए इतनी मेहनत करनी पर रही है। जबकि होना यह चाहिए था कि जैसे ही चुनाव हुआ था पीएम मोदी जी को यह घोषणा कर देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि अभीतक पीएम ने ऐसा नहीं किया है। उन्हें न तो बिहार के निवासियों का ख्याल है और ना उनका जो उनके साथ पलटी मार कर चले गए है। यह बहुत दुख की बात है। वहीं बिहार में लगातार पुल गिरने पर मीरा कुमार ने कहा यह बहुत बड़ा हादसा है। इसमें बहुत लोगों की जान भी जा सकती थी। संजोग की बात है कि वह बच गए। इसके पीछे क्या वजह है इंक्वारी होनी चाहिए। एक के बाद एक पुल आखिर क्यों गिर रहे है इसकी जांच होनी चाहिए। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 12 2024, 11:36

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी द्वारा लगातार सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर किये जाए रहे हमले पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया पलटवार, कही यह बात

पटना : बिहार मे इनदिनों गिर रहे पुलों को लेकर सियासत तेज है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मामले को लेकर लगातार प्रदेश की एनडीए सरकार पर हमलावर है। तेजस्वी अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट के जरिए लगातार सरकार और खासकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे है। इधर तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करने और पुल गिरने पर और ट्वीट करने पर उन्होंने कहा कि उनका काम है ट्वीट करना। तेजस्वी यादव ट्विटर बाबा बन गए हैं। वही उन्होंने कहा कि मैं विभाग में कई बार समीक्षा बैठक करता हूं और हमें पता चला कि वह तो कभी बैठक भी नहीं करते थे। सिर्फ खाना पूर्ति के लिए एक दो बैठक किया करते थे। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लालू परिवार के मुकेश अंबानी के परिवार के शादी में जाने पर उन्होंने कहा कि कोई किसी के शादी में जा सकता है, यह कोई न्यूज़ नहीं है। वही जब उनसे बिहार को विशेष राज्य के दर्ज की मांग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के विकास के लिए प्रधानमंत्री लगे हुए हैं और सभी राज्यों का विकास होगा। सीधे तौर पर उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे दिए जाने के मामले पर अपने आप को बचाव करते हुए जवाब दिया। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 12 2024, 11:35

अनंत अंबानी की शादी का लालू परिवार को मिला न्योता, पूरा परिवार समारोह में शामिल होने के लिए मुम्बई हुआ रवाना


पटना : देश के सबसे बड़े उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी इन दिनों काफी सुर्खियों में उनके शादी समारोह में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेश के भी दिग्गज लोगों और राजनेताओं को न्योता दिया गया है। जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का परिवार भी शामिल है। अनंत अंबानी की शादी में शरीक होने के लिए आज शुक्रवार को पूरा लालू परिवार विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गया है। लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप, छोटे बेटे व बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बेटी मीसा, और बहू भी पटना से मुंबई पहुंच रही हैं। बता दें इस शाही शादी में देश-विदेश से कई दिग्गज लोग शामिल हो रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई राजनेता और नामी बिजनेसमैन भी शामिल हैं. अनंत अंबानी की शादी बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से हो रही है। गौरतलब है कि लालू परिवार लगातार अम्बानी ग्रुप पर निशाना साधता रहा है। बावजूद इसके अंबानी परिवार की ओर से इन्हें न्योता मिला है और लालू प्रसाद सपरिवार आज शादी में शामिल होने के लिए मुम्बई रवाना हुए है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 11 2024, 19:40

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,विकास योजनाओं को लेकर की चर्चा*

पटना, 11 जुलाई। बिहार के उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बिहार के विकास और प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की। वित्त मंत्रालय में हुई इस मुलाकात के दौरान श्री चौधरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री से बिहार राज्य के विकास, राज्यहित एवं जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस मुलाकात में उन्होंने प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं को लेकर भी बातचीत की, जो काफी सार्थक रही। इस मुलाकात के दौरान बिहार के वित्त मंत्री श्री चौधरी ने बिहार में अधिक राशि पहुंच सके जिससे बिहार का और तेज गति से विकास हो सके, पर भी चर्चा की। केंद्र सरकार की बिहार में कई योजनाएं चल रही है। केंद्रीय आम बजट से पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी और केंद्रीय वित्त मंत्री की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

streetbuzzmanish

Jul 11 2024, 17:58

बेगुसराय के लोग विलक्षण प्रतिभा के धनीः कमल नयन चौबे* पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 50 छात्रों को उनके बेहतर शिक्षा के लिए गोद लिया गया
बेगुसराय के पूर्व पुलिस कप्तान एवं झारखंड के पूर्व डीजीपी कमल नयन चौबे ने कहा कि बेगुसराय जिला हमेशा से पुलिस पदाधिकारी के लिए चुनौतीपूर्ण माना जाता रहा है लेकिन इसके साथ साथ मैंने यह भी देखा कि बेगुसराय के लिए मुख्यालय में, कस्बों में और सुदूर गांव में इतनी प्रतिभा छिपी हुई है, इतने तेज दिमाग के छात्र और छात्राएं हैं जो शायद मैंने नही देखा। राष्ट्रकवि दिन्कर जी यहां के सूर्य रहे ही हैं लेकिन कई ऐसे छात्र-छात्राओं और बच्चों को मैंने देखा जिनमें सूर्य बनने की ताकत है। श्री कमल नयन चौबे बेगुसराय जिला के भगवानपुर प्रखंड स्थित लखनपुर दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित एक सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं जब दिल्ली विष्वविद्यालय में गया तो मुझे लगता था कि बड़े परिवार के लड़के ही अच्छा करते हैं क्योंकि वे अच्छे स्कूलों में जाते हैं अच्छे विष्वविद्यालय में पढ़ते हैं। लेकिन अब चीजें बदल गयी हैं। अब बच्चियां भी कम्प्युटर की ट्रेनिंग ले रही हैं। कम्प्युटर और इंटरनेट के आने से अब गांव और शहर के फासले कम होते जा रहे हैं। अगर आप में प्रतिभा है, आप में मेहनत है और आगे बढ़ने की ललक है और उंची सोच है तो आपके ग्रामीण परिवेष के कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं बच्चों से यही कहता हूं कि तुम यह मत सोचो कि तुम कहां से आए हो। यह उड़ान तय करेगी कि आसमां किसका होगा। तीन दिनों तक चलने वाला यह आयोजन प्रसिद्ध समाज सेवी स्व० कमल नाथ घोष के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कई समाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के उददेष्य के किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन बिमल घोष ने की। इस अवसर पर सिलाई मशीन वितरण, शिक्षा सामग्री एवं मुफ्त कंप्यूटर ट्रेनिंग की घोषणा सहित कई सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 50 पीजीसीटी छात्रों को उन्हें उत्कृष्ट शिक्षा दिलाने के लिए गोद लिया गया तथा सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र दिए गये। पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है। इस अवसर पर कमल नाथ घोष की स्मृति में नई संस्था कमल नाथ घोष फाऊंडेशन की भी घोषणा की गई। बिमल घोष ने कहा कि यह संस्था जनहित में काम करेगी तथा इस संस्था के तहत गरीब मरीज के लिए डायगोनोसिस सेंटर की स्थापना, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी सहित कई काम किए जाएंगे। इस अवसर पर झारखंड सरकार के महानिरीक्षक निबंधन आदित्य आनन्द (आईएएस) झारखंड सरकार के स्वर्णरेखा परियोजना प्रशासक मंजू नाथ भजंत्री (आईएएस) राजकुमार गुप्ता (आईएएस) सहित कई गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथिगण के आलावा दिल्ली गुरुद्वारा कमिटी के सदस्यगण एवं भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने समाजसेवी स्वर्गीय कमल नाथ घोष को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आज के कार्यक्रम में कमल नाथ घोष के जीवनी का भी अनावरण किया गया। अपनी अध्यक्षीय उद्बोधन में बिमल घोष ने बताया कि महान समाजसेवी कमलनाथ घोष का जीवन असहाय एवं गरीब बच्चों के उत्थान एवं उसके शिक्षा के के लिए समर्पित था स वह हमेशा उनके बेहतरीन शिक्षा के लिए प्रयासरत रहे। आज उनके पहली पुण्य तिथि पर उनके कार्यों को आगे ले जाने के लिए इस कार्यक्रम की आयोजन किया गया है।