Azamgarh

Jul 13 2024, 17:24

*आजमगढ़:शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में आंदोलन को सफल बनाने की बनी रणनीति*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद- शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र तहबरपुुुुर में हुई। जिसमें शिक्षकों की ऑन लाइन हाजिर के विरोध में 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं जाने की रणनीति तय की गयी।

शासन ने 8 जुलाई से शिक्षको की आन लाइन हाजिर लगाने का फरमान जारी किया है।जिसका शिक्षक विरोध विरोध कर रहे हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए रामआशीष राय ने कहा कि यह हमारे अस्तित्व की लड़ाई है है। सारे गुटीय मतभेद को भुलाकर हमें एकजुट होकर संघर्ष को तेज करने की जरूरत है।

महिला मोर्चा की तहबरपुर ब्लाक अध्यक्ष ममता राय ने कहा कि सरकार पदोन्नति, समायोजन, अन्य शिक्षक हित से जुड़े सवालों से ध्यान भटकाने के लिए नया नया हथकंडा अपना रही है। किन्तु शिक्षक अडिग है। ऐलान किया कि मात्रृ शक्ति आंदोलन में सदैव आगे रहेंगी।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय ने शिक्षा मित्रों से ,अटेवा से दिनेश कुमार यादव, अनुदेशक संघ आदि संगठनों के पदाधिकारियों ने 15 सितंबर को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का ऐलान किया।

Azamgarh

Jul 13 2024, 15:46

आजमगढ़: पुण्यतिथि पर याद किए गए वरिष्ठ पत्रकार मिठाई लाल यादव

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के पूर्व महामन्त्री और जिले में चार दशक तक आंचलिक पत्रकारिता के प्रखर पत्रकार स्व मिठाई लाल यादव की 11वीं पूण्यतिथि शनिवार को उनके पैतृक निवास फूलपुर तहसील के तिघरा गांव में सादगी पूर्ण ढंग से मनायी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत चर्चा किया।

इस अवसर पर संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के महामंत्री श्याम लाल यादव के साथ क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग व पत्रकारिता जगत के लोगों ने उनके चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर समिति के महामंत्री श्याम लाल यादव एवं मंत्री विरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि स्व मिठाई लाल शिक्षक रहते हुए पत्रकारिता जगत के पुरोधा रहे। उन्होंने दूरदर्शी पत्रकारिता के बल पर संयुक्त पत्रकार समिति की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो हम लोगों के लिए अविस्मरणीय रहेगा।

उसी क्रम में सिद्धेश्वर पांडे ने कहा कि उनका सपना था कि पत्रकार समितियों के सम्मान एवं पत्रकारों के कल्याण के लिए संयुक्त पत्रकार समिति की स्थापना कर आजमगढ़ जिले में पत्रकारों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। इस दौरान डॉ पृथ्वीराज सिंह, डॉ राजकुमार यादव, डॉ. सुरेंद्र कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार, राम फेर यादव, विजय यादव, सन्दीप यादव, रविन्द्र यादव, राम अवध यादव, अरुण कुमार, वैभव यादव, विशाल आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में स्व मिठाई लाल यादव के छोटे बेटे डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव ने उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता पृथ्वीराज सिंह एवं संचालन सत्येंद्र कुमार यादव ने किया।

Azamgarh

Jul 12 2024, 16:19

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक ने सरायमीर थाने का किया औचक निरीक्षण , दिया आवश्यक दिशा- निर्देश‌

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद ( आजमगढ़ )। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने सरायमीर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण कै दौरान पुलिस प्रमुख ने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने सरायमीर थाना कार्यालय के रजिस्टरों के बारे में जानकारी न होने पर प्रभारी निरीक्षक सरायमीर को फटकार लगायी गयी।

थाना कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा रजिस्टर पूर्ण न करने वाले कर्मियों के ओ0आर0 किये गये ।थाना परिसर की साफ सफाई संतोषजनक पाया गया ।

पुलिस कर्मियों से लागू किये गये नये कानूनों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे।पेंडिग विवेचनाओ के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचको से स्थिती की जानकारी ले सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। थाना कार्यालय के सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर नियुक्त कर्मचारियों को नये कानून के तहत पंजीकृत होने वाले मुकदमों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

थाना परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरो की स्थिती परखी।

पेंडिग विवेचनाओ के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचको से स्थिती की जानकारी ले, सम्बन्धित को निर्देश दिये गये।

Azamgarh

Jul 12 2024, 16:18

आजमगढ़ : महिला थाने पर पढ़ाया गया नये कानून का पाठ

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। अपर निदेशक अभियोजन आजमगढ़ मण्डल भानू प्रताप पाण्डेय व प्रभारी संयुक्त निदेशक शमशाद हसन , अभियोजन अधिकारी विपिन चन्द्र भाष्कर द्वारा 03 नए कानून जागरूकता के दृष्टिगत महिला थाना जनपद आजमगढ़ में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

जिसमें लगभग 35 से अधिक लोग उपस्थित थे। बताया गया कि अपराध नियंत्रण करने के लिए 03 नए अपराधिक कानून लागू किये गये है। नए कानूनों में विभिन्न प्रकार के अपराधों पर शक्ति और कठोर सजा का प्रावधान किया गया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा इसकी अधिसूचना जारी किये जाने के क्रम में -भा0द0सं0 के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता,

द0प्र0 सं0 के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,साक्ष्य अधिनियम के स्थान पर भारतीय साक्ष्य अधिनियम आदि की जानकारी दी गयी।

21 दिसंबर 023 को उपरोक्त कानूनों को भारत की संसद से इसकों स्वीकृति मिली थी। इसके पश्चात दिनांक- 25 दिसंबर 023 को राष्ट्रपति के द्वारा इसे स्वीकृति प्रदान की गयी।

स्थानीय पर उपस्थित सभी अधिकारी ,कर्मचारीगण व अन्य लोगो को नये 03 कानून व महिला सम्बन्धी अपराध, लम्बित विवेचनाओ को त्वारित गति से निस्तारण करने व मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया गया है । उक्त कार्यक्रम मे थानाध्यक्ष महिला थाना व अन्य अधिकारी ,कर्मचारी गण मौजूद रहें ।

Azamgarh

Jul 11 2024, 17:56

आजमगढ़:पशु चिकित्सालय बूढ़ापुर का कार्यभार ग्रहण किए डाक्टर आलोक

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत बूढ़ापुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर नवीन तैनाती के रूप में आए नवागत पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने बुधवार को सीवीओ कार्यालय पर कार्यभार ग्रहण किया।इसकी जानकारी होते ही पशुपालकों में हर्ष का माहौल छा गया।

अम्बेडकर नगर निवासी डाक्टर पालीवाल पहली बार सन् 2016में बतौर पशु चिकित्सा अधिकारी जनपद जौनपुर के राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में तैनात हुए। वाराणसी मण्डल में सेवा अवधि समाप्त होने पर शासन द्वारा उनका स्थानांतरण गैर मण्डल के रूप में आजमगढ़ कर दिया गया ।यहां उनकी दूसरी तैनाती है।

गौरतलब हो कि पशुओं में सर्जरी और उपचार में सिद्धहस्त डाक्टर पालीवाल अब तक सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र पशु-चिकित्सक व निबंध लेखन में कई सामाजिक संस्थाओं से लगायत विभाग द्वारा पुरस्कृत हो चुके हैं। जिनमें दो बार लुई पाश्चर अवार्ड, डाक्टर एम एल मदान अवार्ड ,सुश्रुत गौरव रत्न सम्मान व पूर्वांचल गौरव सम्मान समेत प्रशस्ति पत्र आदि से अब तक नवाजे जा चुके हैं ।

Azamgarh

Jul 10 2024, 18:41

आजमगढ़:भारतीय जनता पार्टी लालगंज के विधानसभा स्तरीय मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी लालगंज के दीदारगंज विधान सभा के दीदारगंज मंडल में विधान सभा स्तरीय मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी गोखरपुर क्षेत्र के अध्यक्ष सहजानंद राय रहे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत में दूसरा कोई राजनीतिक दल नहीं है जो अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करता है। चुनाव के दौरान हमारे कार्यकर्ता साथियों ने भीषण गर्मी में भी ईमानदारी पूर्वक कार्य किया।

हम सभी के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि और गौरव का विषय है की देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा और एनडीए की सरकार बनी है।मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर देश व प्रदेश के मतदाताओं ने भाजपा के प्रति अपना समर्थन एवम् विश्वास जताया है।

उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों और मनीषियों ने संकल्प लिया था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को विकास की मुख्य धारा में लाने का, जो आज पूरा हो रहा है।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने संबोधन में कहा जिस प्रकार से हमारे कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम करके पार्टी को वोट दिलाने का कार्य किया है निश्चित ही वो अभिनंदन के पात्र हैं।

मैं अपने सम्मानित कार्यकर्ता साथियों को विश्वास दिलाता हूं कि मंडल से लेकर बूथ स्तर तक हमारे कार्यकर्ताओं की बात प्रशासन स्तर पे सुनी जाएगी तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से क्षेत्र की जनता की सेवा होती रहेगी ।

2024 के चुनाव में विपक्षियों द्वारा भ्रामक प्रचार किया गया कि भाजपा के लोग संविधान बदल देंगे, जबकि संविधान को इन्ही कांग्रेस के लोगों द्वारा कई बार बदला गया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह,जिला मंत्री अजय यादव,रामस्वारथ राजभर,मंडल विकास राय,अजय सिंह ,सुरेश राजभर,अग्निवेश राय,अंकुर राय,सौरभ कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jul 10 2024, 18:39

आजमगढ़ : बूढ़ा पुर कुतुब अली और गददौपुर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र यादव के स्थानान्तरण होने माल्यार्पण कर दी गयी विदाई

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ ।जिले के फूलपुर तहसील के पशु अस्पताल बूढ़ापुर कुतुबअली में कार्यरत डॉ धर्मेंद्र यादव का स्थानांतरण अंबेडकर नगर के मालीपुर में हो जाने पर बूढ़ापुर कुतुब अली और गददौपुर में माल्यार्पण कर गददौपुर चौक पर भावभीनी विदाई दिया गया ।

जौनपुर जिले के शाहगंज पशु अस्पताल से डॉ आलोक सिंह पालीवाल का स्थानांतरण बूढ़ापुर कुतुअली में हुआ है । बूढ़ा पुर कुतुब अली स्थित में कार्यरत निवर्तमान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र यादव का स्थानांतरण मालीपुर के लिए हो गया । डॉ धर्मेंद्र यादव के स्थानांतरण मालीपुर होने पर बूढ़ापुर कुतुब अली और गददौपुर चौक पर प्रधान प्रतिनिधि सतीश यादव के नेतृत्व में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।

प्रधानप्रतिनिधि सतीश यादव ने कहा कि डॉ धर्मेंद्र यादव की सेवा क्षेत्र के लिए यादगार रहा है । बेजुबानों की सेवा में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

इस अवसर पर रमाशंकर यादव ,अभिमन्यु यादव ,लेखपाल मनोज कुमार प्रजापति ,विकाश यादव ,धर्मराज ,राम सुरेश यादव पशुधन अधिकारी मनीष ,मिथिलेश ,मुन्ना चौहान रजनीकांत आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Jul 10 2024, 18:38

आजमगढ़ : फूलपुर में नगर पंचायत बोर्ड की हुई बैठक ,सभासदों ने विकाश कार्यो का रखा प्रस्ताव

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस दौरान फूलपुर नगर क्षेत्र के विकास एवं साफ सफाई आदि व्यवस्था को सुनियोजित ढंग से क्रियान्वित किए जाने के बारे में चर्चा किया गया ।

शासन द्वारा शहरी क्षेत्र के निवासियों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजना को लेकर चर्चा हुई । फूलपुर नगर पंचायत के समस्त वार्डों मैं व्याप्त समस्याओं को लेकर सभासद गणों ने अपना पक्ष रखा । नगर पंचायत में सर्वाधिक समस्या जल निकासी टूटी-फूटी नालियों को लेकर चर्चा हुई । साथ ही बार-बार अल्टीमेटम देने के बाद भी सूअर पलकों द्वारा नगर में सूअर विचरण मनमानी ढंग से कराने को लेकर गंभीर चर्चा हुई । सुअरों के विचरण पर प्रतिबंध लगाने के लिए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विक्रम कुमार ने सख्त लफ्जों में कहा कि सूअर पालकों को अब किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी ।

अगर कोई भी सूअर पालक अब नहीं मानेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । साथ ही उनके अधिकार के आने वाले सुवरों को भी जप्त किया जाएगा

। बैठक में बिजली आपूर्ति की समस्या पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल ने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के अतिरिक्त फूलपुर नगर पंचायत अपनी व्यवस्थाओं से विद्युत आपूर्ति नगर निवासियों के लिए हर संभव उपलब्ध कराए हुए हैं,और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठकें की जाएगी ।

आवश्यकता अनुसार ट्रांसफार्मर, विद्युत सप्लाई, तार आदि को लेकर उन्हें अवगत कराते हुए सुविधा ली जाएगी। बोर्ड की बैठक में वार्ड नंबर 1 के सभासद आशीष कुमार ने नाली, सड़क निर्माण, कुंवर नदी पिपरवा घाट सुंदरीकरण आदि को लेकर प्रस्ताव दिया गया । वार्ड नंबर 2 की सभासद नीतू सोनकर के द्वारा कुंवर नदी नदिया मोहल्ला, उचवा मोहल्ला में नाली निर्माण सड़क निर्माण और साफ सफाई को लेकर प्रस्ताव पेश किया । वार्ड नंबर तीन के सभासद अनिल सोनकर ने मार्ग दूरस्तीकरण, हरिजन बस्ती में सड़क निर्माण, प्रकाश व्यवस्था,नाली निर्माण को लेकर प्रस्ताव पेश किया । वार्ड नंबर 4 सभासद मो इफ़्तेख़ार ने भी साफ सफाई सहित सड़क निर्माण जल निकासी हेतु व्यवस्था बनाली निर्माण को लेकर प्रस्ताव पेश किया । वार्ड नंबर 5 के सभासद आबिद ने वार्ड में प्रकाश व्यवस्था, मार्ग दूरस्तीकारण, नाली निर्माण आदि को लेकर प्रस्ताव दिया । वार्ड नंबर 6 की सभासद गुड़िया देवी ने क्षतिग्रस्त हुए सड़क व नालियों के पुनर्निर्माण, नव निर्माण साथ ही सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए समय से कूड़ा उठान। जल निकासी के लिए नालियों के विशेष साफ सफाई, वह प्याऊ की संख्या बढ़ाने, संचारी रोग के नियंत्रण के लिए विशेष कार्य योजना के अंतर्गत कार्य करने के लिए प्रस्ताव पेश किया । वार्ड नंबर 7 की सभासद मीरा देवी द्वारा वार्ड में क्षतिग्रस्त हुई नालियों व सकरी गलियों में मार्ग व सड़क निर्माण साफ सफाई को लेकर प्रस्ताव दिया । वार्ड नंबर 8 के सभासद मोहम्मद अरशद खान ने जल निकासी, पटिया निर्माण, क्षतिग्रस्त नालियों को और क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर प्रस्ताव पेश किया । वार्ड नंबर 9 के सभासद मोहम्मद रिजवान वार्ड में जल निकासी को लेकर मार्ग निर्माण व नालियों के नवनिर्माण को लेकर प्रस्ताव पेश किया। वार्ड नंबर 10 की सभासद अनवरी ने वार्ड में जल निकासी, डस्टबिन, नाली निर्माण, दूरस्तीकरण, मार्ग निर्माण दूरस्तीकरण, आदि को लेकर प्रस्ताव प्रस्तुत किया । साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के कार्य योजना बनाया गया। बोर्ड की बैठक में सभी प्रस्ताव बहुमत से पारित होने पर शासन को भेज इस पर जल्द से जल्द कार्य संपादित होने के उम्मीद के साथ अधिशासी अधिकारी विक्रम कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर लिपिक रमेश श्रीवास्तव ने बोर्ड बैठक का संचालन किया । बैठक में मनोज गुप्ता, सुरेश सोनकर, ओंकार गुप्ता, रफीक फूलपुरी रहे ।

Azamgarh

Jul 10 2024, 16:17

आजमगढ़:-डॉ धर्मेंद्र यादव के स्थानान्तरण होने माल्यार्पण कर दी गयी विदाई

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के पशु अस्पताल बूढ़ापुर कुतुबअली में कार्यरत डॉ धर्मेंद्र यादव का स्थानांतरण अंबेडकर नगर के मालीपुर में हो जाने पर बूढ़ापुर और गददौपुर में माल्यार्पण कर गददौपुर चौक पर भावभीनी विदाई दिया गया ।

जौनपुर जिले के शाहगंज पशु अस्पताल से डॉ आलोक सिंह पालीवाल का स्थानांतरण बूढ़ापुर कुतुअली में हुआ है । बूढ़ा पुर कुतुब अली स्थित में कार्यरत निवर्तमान डॉ धर्मेंद्र यादव का स्थानांतरण मालीपुर के लिए हो गया । डॉ धर्मेंद्र यादव के स्थानांतरण मालीपुर होने पर बूढ़ापुर और गददौपुर चौक पर प्रधान प्रतिनिधि सतीश यादव के नेतृत्व में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।

प्रधानप्रतिनिधि सतीश यादव ने कहा कि डॉ धर्मेंद्र यादव की सेवा क्षेत्र के लिए यादगार रहा है । बेजुबानों की सेवा में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

इस अवसर पर रमाशंकर यादव ,अभिमन्यु यादव ,लेखपाल मनोज कुमार प्रजापति ,विकाश यादव ,धर्मराज ,राम सुरेश यादव पशुधन अधिकारी मनीष ,मिथिलेश ,मुन्ना चौहान रजनीकांत आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Jul 10 2024, 16:10

आजमगढ़:-आकाशीय बिजली के संपर्क में आया 400 केवीए का ट्रांसफार्मर, विद्युत आपूर्ति बाधित

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। आकाशीय बिजली गिरने से नगर पंचायत फूलपुर के उस्मानिया मुहल्ला पठान पुरवा फूलपुर देहात के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया। वहीं जल जमाव के चलते भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है।

भारी वर्षा जल जमाव और आकाशीय बिजली से प्रभावित हुई बिद्युत आपूर्ति से विद्युत अधिकारी, लाइनमैन, कर्मचारी सब परेशान हैं। वहीं विद्युत उपभोक्ताओं की आधीरात में नीद खराब हो रही। आकाशीय बिजली गिरने से नगर पंचायत फूलपुर के उस्मानिया मुहल्ला, पठान पुरवा, फूलपुर देहात के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अथक प्रयास किया कि गड़बड़ी सही करके विद्युत आपूर्ति सचारु रूप से सही हो जाए। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

इस भीषण गर्मी में विद्युत उपभोक्ताओं को पानी के लिए अगल बगल मुहल्लों का सहारा लेना पड़ा है। इस सम्बंध में अवर अभियंता विद्युत नगर देवेंद्र सिंह से बात करने पर बताया गया कि आकाशीय बिजली व अंदरूनी खराबी से ट्रांसफार्मर प्रभावित हो गया था। मरम्मत कराकर आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया गया पर सफलता नही मिली। जिला मुख्यालय से दूसरा ट्रांसफार्मर मंगाया गया है। शाम तक लगा दिया जाएगा। रात्रि में विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं के सहयोग का आभार व्यक्त किया है।