पशु चिकित्सालय का कब खुलेगा ताला, कब पशुपालकों को मिलेगी दवा

अमृतपुर फर्रुखाबाद। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए पशु चिकित्सकों के लिए सख्त निर्देश दिए थे कि पशुओं की सही से देखभाल कर समय से टीकाकरण किया जाए लेकिन जब अस्पताल में ताला ही चढ़ा रहेगा तो कैसे पशुओं का इलाज होगा और पशुपालक प्राइवेट दवा लेने को मजबूर हैं।

विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत अमैयापुर में पशु चिकित्सालय का निर्माण सरकार द्वारा कराया गया था। वह सफेद हाथी जैसा साबित हो रहा है। लेकिन जब तक डॉक्टर कैलाश राजपूत अस्पताल में उपस्थित रहे तब तक पशुपालकों को समय से दवा उपलब्ध कराई गई। लेकिन जब से उनका ट्रांसफर अस्पताल से हुआ तब से पशुपालकों को ना तो दवा मिल रही है ना तो समय से टीकाकरण किया जा रहा है कई डॉक्टर आए चले गए। लेकिन अस्पताल का ताला तक नहीं खुला अस्पताल खंडर में साबित होता नजर आ रहा है। इस पर ना तो किसी जिला के अधिकारी की नजर है। और ना ही ब्लॉक स्तर पर बैठे पशु चिकित्सा प्रभारी इस बार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। पशुपालक प्राइवेट दवा लेने को मजबूर है। पुष्पेंद्र नेम सिंह मदनपाल नीरज शिवशरण आदि ग्रामीणों ने चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाली दवा भी प्राइवेट स्टोर वाले लोग यहां से ले जाते हैं। हम लोगों को तो किलनी मार दवाई तक नहीं मिलती है। जिससे जानवर पनप सके। वहीं गुड़ेरा निवासी सुधीर ने बताया कि मेरी भैंस के थना रोग है। मैं कई बार अस्पताल दौड़ कर गया वहां पर कोई भी नजर नहीं आया और मैं कई हजार रुपए की दवा प्राइवेट करवा चुका हूं। ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में कोई भी डॉक्टर समय से नहीं आता है और ना ही कई महीनो से अस्पताल खुला है।

वाणिज्य विभाग की राजस्व वसूली खराब पाए जाने पर डीएम ने जताई नाराजगी

फरुर्खाबाद । कर करेत्तर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,

समीक्षा में वाणिज्य कर विभाग की बसूली बहुत कम पाई गई जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई और कहा कि कोई भी जी0एस0टी0 का अधिकारी कार्य मे रुचि नही ले रहा है, शासन को पत्र लिख मुख्यालय स्तर से जाँच करा कार्यवाही की जाये,स्टाम्प एवं निवन्धन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई,परिवहन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई,ए0 आर0टी0ओ0को निर्देशित किया कि अपेक्षित सुधार करे व प्रवर्तन की कार्यवाही तेज करे।

विभाग द्वारा डग्गामारी पर प्रभावी कार्यवाही नही की जा रही है ,विधुत विभाग की राजस्व प्राप्ति कम पाई गई जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि विधुत की आपूर्ति बार-बार बाधित न हो जितने भी ढीले तार है उन्हे टाइट किया जाये क्षतिग्रस्त पोलो को तत्काल बदला जाये , जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी विभाग में कोई भी प्राईवेट कर्मचारी न रखा जाये पाये जाने पर संवंधित कार्यालयाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, फरुर्खाबाद मंडी समिति की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई ,मंडी के सचिव को सभी व्यवस्थायों को दुरुस्त करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये, कायमगंज व कमालगंज मंडी के लक्ष्य को बढ़ाने के लिये निदेशक मंडी को पत्र लिखने के निर्देश दिये गये,नगर निकायो को गृहकर व जलकर का पुनर्निर्धारण करने के निर्देश दिये गये, खनन विभाग की राजस्व प्राप्ति कम पाई गई खनन अधिकारी द्वारा प्रवर्तन का कार्य नही किया जा रहा है जिलाधिकारी द्वारा खनन अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये

इस दौरान बैठक में डी0एफ0ओ0,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया, मुख्य द्वार खोलने की मांग

फर्रुखाबाद । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार एडवोकेट ने एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया जिसमें कहा है कि कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने के लिए जो मुख्य द्वार बंद है उसे अधिवक्ताओं ,वादकारियों और जन सामान्य को भारी असुविधा हो रही है l मुख्य द्वार को खोला जाए ।

मुख्य द्वार पर वादकारियों व जन सामान्य से मोटरसाइकिल का प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है ,परंतु उनके वाहनों को स्टैंड पर नहीं खड़ा कराया जाता जिससे अधिवक्ताओ के चेंबर तक जाने वाले रास्ते पर वाहन खड़े करके रास्ते को अवरुद्ध कर दिया जाता है l इस लिए पोर्टिको के पीछे स्थान को अधिवक्ताओं की कार खड़ी करने के लिए जगह को आरक्षित किया जाए l इस मौके पर अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार एडवोकेट, नरेश सिंह यादव एडवोकेट महासचिव बार एसोसिएशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे l

फर्जी निस्तारण से परेशान पीडित ने ज्ञापन सौंप राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की लगाई गुहार

अमृतपुर फर्रुखाबाद l प्रदेश सरकार द्वारा जनता को त्वरित न्याय दिलवाने के लिए एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश की प्रत्येक तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस एवं थाना व कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। परंतु इन आयोजनों से जनता को कितना न्याय मिल पा रहा है और किस तरीके से समस्याओं का समाधान किया जा रहा है इसे देखने वाला कोई नहीं।

इन्हीं समस्याओं से ग्रसित होकर तहसील अमृतपुर के ग्राम बलीपट्टी निवासी श्याम बिहारी अवस्थी ने राज्यपाल उ. प्र.शासन को लिखित प्रार्थना पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान किए जाने मांग की हैं।उत्तर प्रदेश शासन में जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस नीति को अमली जामा पहनाने में लगे हैं।बहीं पीड़ित ने अपराधी प्रवृत्ति के भू माफियाओं से प्रताड़ित होने का आरोप लगाया है।

पीड़ित ने स्थानीय व जिला प्रशासन पर उसके शिकायती प्रार्थना पत्रों पर फर्जी तरीके से जांच आख्या लगाकर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर पीड़ित को न्याय से वंचित रखने का आरोप लगाया है।पीड़ित ने नवागंतुक उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह के समक्ष जनता दर्शन में उपस्थित होकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन पत्र सौंपा।जो 1046/यस टी /09-07-24 पृष्ठाकन पर दर्ज किया गया। श्याम बिहारी अवस्थी ने स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारी द्वारा फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण फर्जी तरीके से करके उत्तर प्रदेश सरकार की जनहित तहसील नीतियों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सुंयोजित छवि धूमल करने का मलिन मनतव्य से प्रयास मानते हुए ज्ञापन सौंपा है।

उन्होंने प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए राजभवन व लोक भवन सहित प्रदेश शासन से निर्गत निर्देश पत्रों के अनुपालन में पारदर्शी तथ्ययुक्त विषयगत पुनः जांच द्वारा नैसर्गिक न्याय मिलने तक मुख्यालय पर अनशन पर बैठने की अनुमति दिए जाने का प्रार्थना पत्र भी सलंग्न किया है। उन्होंने स्थानीय सांसद व विधायक को भी पत्र भेजकर अपनी पीड़ा से अवगत करायाहै।तहसील अमृतपुर के कर्मचारियों पर शिकायतों का फर्जी निस्तारण कर दिए जाने के आरोप पहले भी लगाए जाते रहे हैं।

उन्होंने निज ग्राम व समीपस्थ गांव के नाजायज ढंग से उत्पीड़न होने की भी पीड़ा व्यक्त की है।देखना यह है कि कर्मचारिओं में सुधार आता भी है कि नहीं अथवा शिकायतों के निस्तारण का ढर्रा इसी प्रकार चलता रहेगा।

पुलिस ने वांछित तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली फतेहगढ़ द्वारा वांछित तीन अभियुक्त को चैकिंग के दौरान नलकूप कालोनी बेवर रोड़ से गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त अंकुश सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी राजन नगला भोलेपुर कोतवाली फतेहगढ,सागर रावल पुत्र दिलेराम निवासी बेबर रोड भोलेपुर कोतवाली फतेहगढ, दीपक पुत्र स्व० चन्द्रप्रकाश निवासी न्यू आर्दश कॉलोनी लोको रोड मसेनी थाना कादरीगेट सचिन कठेरिया पुत्र चमन लाल कठेरिया निवासी ग्राम सोताबहादुरपुर घटियाघाट थाना कादरीगेट के प्रार्थना पत्र के आधार अभियुक्त द्वारा एकराय होकर घेर लेने और लाठी डंडा व लोहे की रोड़ से जान से मारने की नियत से दोस्त रिषि गौतम के साथ मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में शिवा जाटव सहित 7 के विरुद्ध पंजीकृत कराया।

विवेचना उप निरीक्षक नर सिंह द्वारा ग्रहण कर करवाई की जा रही है। विवेचना के तहत 11 जुलाई 2024 को अभियुक्त अंकुश सिंह पुत्र अजय सिंह नि० राजन नगला भोलेपुर कोतवाली फतेहगढ़ ,सागर रावल पुत्र दिलेराम नि० बेबर रोड भोलेपुर कोतवाली फतेहगढ, दीपक पुत्र स्व० चन्द्रप्रकाश नि० न्यू आर्दश कॉलोनी लोको घटना का 10 जुलाई 2024 को सचिन कठेरिया पुत्र चमन लाल कठेरिया

निवासी ग्राम सोताबहादुरपुर घटियाघाट थाना कादरीगेट के प्रार्थना पत्र के आधार अभियुक्त द्वारा एकराय होकर वादी को घेर कर लाठी डंडा व लोहे की रोड़ से जान से मारने की नियत से दोस्त रिषि गौतम के साथ मारपीट गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में बीएनएस बनाम शिवा जाटव सहित 7 के विरुद्ध पंजीकृत कराया। विवेचना उप निरीक्षक नर सिंह द्वारा ग्रहण कर की जा रही है। विवेचना में गुरुवार को 11 जुलाई 2024 को अभियुक्त अंकुश सिंह पुत्र अजय सिंह नि० राजन नगला भोलेपुर कोतवाली फतेहगढ़, 2. सागर रावल पुत्र दिलेराम नि० बेबर रोड भोलेपुर कोतवाली फतेहगढ, 3. दीपक पुत्र स्व० चन्द्रप्रकाश नि० न्यू आर्दश कॉलोनी लोको रोड मसेनी थाना कादरीगेट को चैकिंग के दौरान नलकूप कालोनी बेवर रोड़ से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने कहा है कि न्यायालय में वकील के

माध्यम से देने की बात कही है

गिरफ्तार करने वाली कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस टीम में

उप निरीक्षक नर सिंह, उप निरीक्षक राजेश कुमार,कां0 सोनवीर,कां0 रोहित ,कां0 आनन्द राव मौजूद रहे l

वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन पर अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ पर पंजीकृत वांछित अभियुक्त अशोक पुत्र बाबूराम नि) गढ़ा खेरा थाना जहानगंज को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त जिला कारागार में बन्द अभियुक्त संजय शाह पुत्र

सिकन्दर शाह निवासी लक्ष्मीपुर थाना बरारी जनपद कटिहार प्रान्त बिहार ,गौतम शाह पुत्र स्व० रामप्रकाश निवासी लक्ष्मीपुर थाना बरारी जनपद कटिहार प्रान्त बिहार की धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से जमानत ली थी। जांच के बाद उप निरीक्षक रक्षा सिंह कोतवाली फतेहगढ़ में प्रार्थना पत्र के आधार पर 15 फरवरी 2024 को संजय शाह सहित 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसकी विवेचना निरीक्षक अपराध सुदेश कुमार द्वारा की जा रही है।

 विवेचना में अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र बाबूराम,विशुन कुमार पुत्र जानकी प्रसाद निवासी ग्राम गढ़ा खेरा पोस्ट सितौली थाना जहानगंज व अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र सरजुक उर्फ सरयुग शाह निवासी ग्राम व पोस्ट लक्ष्मीपुर थाना बरारी जिला कटिहार बिहार का नाम प्रकाश में आया। विवेचना के दौरान 11 जुलाई 2024 को प्रकाश में आये अभियुक्त अशोक पुत्र बाबूराम नि० गढ़ा खेरा थाना जहानगंज को गिरफ्तार कर किया गया, अभियुक्त ने पूछतांछ के दौरान बताया कि जेल में बन्द लोगों की जमानते लेते है लेकिन जो वकील कहेगा कोर्ट में हम वही बयान देंगे 

गिरफ्तार करने वाली कोतवाली फतेहगढ़ टीम में निरीक्षक सुदेश कुमार, कां० शुभम मौजूद रहे l

तालाब में अज्ञात युवक का शव देख इलाके में फैली सनसनी

फर्रुखाबाद l तालाब में अज्ञात युवक का शव पड़ा मिलने से आसपास इलाके में सनसनी फ़ैल गई है l सूचना पर पहुंची पुलिस पहचान कराने के प्रयास में जुटी रही l

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के

गांव ढिलावल में कायमगंज बाइपास मार्ग स्थित तालाब में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई l सूचना पर सीओ अमृतपुर रवींद्र नाथ राय व थानाध्यक्ष अमित गंगवार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए l पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी ली गई l

मृत अज्ञात युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष होने का अनुमान लगाया जा रहा है l पुलिस को शक है कि दो तीन दिन पहले वह नशे की अवस्था में तालाब में गिर गया था युवक की पहचान करने के लिए आसपास के लोगों से संपर्क किया जा रहा है l उधर फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य संकलित कर लिए हैं l

प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर शिक्षकों को लगाई फटकार, डीएम ने बच्चों से ली सामान्य ज्ञान की जानकारी

फर्रूखाबाद l शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय निनौआ एवं प्राथमिक विद्यालय अर्जुननगला, ब्लॉक बढ़पुर का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय परिसरों में साफ सफाई का अभाव पाया गया, शिक्षा का स्तर अत्यंत ही निम्न पाया गया, छात्रों में सामान्य जानकारी का अभाव पाया गया, जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से गणित व सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गए जिसका संतोषजनक जबाव बच्चो द्वारा नही दिया जा सका।

जिलाधिकारी द्वारा बच्चो से मिड डे मील में मिल रहे खाने की गुडवत्ता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई,जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन शुरू के 30 मिनट बच्चो को सामान्य ज्ञान की जानकारी देने एवं बच्चो को उनकी मातृभाषा में समझाने के निर्देश संवंधित प्रधानाध्यापक को दिए गये।इस दौरान पर बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद व प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर मौजूद रहे।

जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा राजनीतिक के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद l जनतंत्र क्रांति मोर्चा राजनीतिक के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष उत्तम कुमार मिश्रा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमे उन्होंने कहा है कि प्रेरणा एप पर ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध उचित व अनुचित तथा सकारात्मक सोच के साथ अपने विचार व्यक्त करें और शिक्षकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए मोर्चा ने उत्तर प्रदेश के शिक्षकों द्वारा जो संगठन बनाया गया है वह निराधार है l

समस्त शिक्षक खोखला, अज्ञान विहीन, दिशा की ओर ले जा रहे हैं इसका मुख्य कारण सिर्फ संगठन के दम पर शिक्षा को खोखला बना दिया है और अधिक वेतन मिलने से शराब पी कर ऐशो आराम करना, नौनिहाल होनहार बच्चों के भविष्य को नष्ट कर उनकी उम्मीदों को मिट्टी में मिलाने का कार्य किया है l यह शिक्षक सपा सरकार में डिग्री लेकर शिक्षक बने हैं और नकल,भ्रष्टाचार रिश्वत देकर इस पद को हासिल किया है l

इस व्यवस्था को अंजाम देने में पूर्व अधिकारी, विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री सभी लोगों का पूर्ण रूप से सहयोग रहा है इस लिए सपा के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भ्रष्ट शिक्षकों का पक्ष लेकर मुख्यमंत्री का निरंतर विरोध कर रहे हैं क्योंकि सपा सरकार में हमेशा गुन्डों ,माफियाओं को पनाह दी है इस कारण शिक्षक,अधिकारी एवं कर्मचारियो के दिलों दिमाग में बौखलाहट है क्योंकि सपा सरकार के संरक्षण में बच्चों को अच्छी शिक्षा न देने की महारत हासिल हुई थी जिस कारण नौनिहाल बच्चों के शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि ड्यूटी के समय कोई भी शिक्षक मोबाइल चलाते हुए देखे जाते हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार से हमारी मांग है कि इन सभी शिक्षकों को पद से मुक्त कर दिया जाए और नियम व कानून का पालन न करने के जुर्म में तथा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के तहत इन सभी शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।

सभासद ने नाले की सफाई के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद l नगर पालिका फतेहगढ़ क्षेत्र के सभासद अनिल कुमार तिवारी ने दो वार्डो में नालों की सफाई के लिए कलेक्टट पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ।

जिसमें कहा है कि वार्ड नंबर 12 तुलसी नगर वार्ड नंबर 14 लक्ष्मण नगर के मोहल्ला भूसा मंडी ,हाथीखाना, स्थित मछली मंडी तरफ से शुरू होकर पुल मंडी तक जो नाला बना है उस से क्षेत्रवासियों के लिए सरदर्द व अभिशाप बना हुआ है ।कई बार उच्चाधिकारियों से लेकर नगर पालिका अध्यक्ष तक को अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद भी क्षेत्र के नाले की न तो सही तरह से सफाई हुई है और न ही निर्माण कार्य हुआ है। क्षेत्र के लगभग 4000 की आबादी इस समस्या से प्रभावित है।

बरसात की स्थिति और भयाभय हो जाती है नाले के आसपास रहने वाले आबादी में घर के अंदर रहने वाले बरसाती नाले के पानी से अत्यंत निराश हैं वहां की जनता भयग्रस्त हो गई है जो कभी भी किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है l यह समस्या कभी बड़े आंदोलन का रूप ले सकती हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रवासी की संयुक्त रूप से समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी से मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए l उन्होंने तत्काल समस्या का उचित समाधान किया जाना अति आवश्यक है।

एक सप्ताह में समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया ।तो हम जन समर्थन के साथ प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।इस मौके पर वीरू, हर्षित, प्रवेश, पप्पू पंडित ,मनोज पंडित, राहुल पंडित, राकेश ,लता,विष्णु, सचिन सहित सभी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे l