फर्जी निस्तारण से परेशान पीडित ने ज्ञापन सौंप राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की लगाई गुहार
अमृतपुर फर्रुखाबाद l प्रदेश सरकार द्वारा जनता को त्वरित न्याय दिलवाने के लिए एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश की प्रत्येक तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस एवं थाना व कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। परंतु इन आयोजनों से जनता को कितना न्याय मिल पा रहा है और किस तरीके से समस्याओं का समाधान किया जा रहा है इसे देखने वाला कोई नहीं।
इन्हीं समस्याओं से ग्रसित होकर तहसील अमृतपुर के ग्राम बलीपट्टी निवासी श्याम बिहारी अवस्थी ने राज्यपाल उ. प्र.शासन को लिखित प्रार्थना पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान किए जाने मांग की हैं।उत्तर प्रदेश शासन में जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस नीति को अमली जामा पहनाने में लगे हैं।बहीं पीड़ित ने अपराधी प्रवृत्ति के भू माफियाओं से प्रताड़ित होने का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने स्थानीय व जिला प्रशासन पर उसके शिकायती प्रार्थना पत्रों पर फर्जी तरीके से जांच आख्या लगाकर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर पीड़ित को न्याय से वंचित रखने का आरोप लगाया है।पीड़ित ने नवागंतुक उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह के समक्ष जनता दर्शन में उपस्थित होकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन पत्र सौंपा।जो 1046/यस टी /09-07-24 पृष्ठाकन पर दर्ज किया गया। श्याम बिहारी अवस्थी ने स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारी द्वारा फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण फर्जी तरीके से करके उत्तर प्रदेश सरकार की जनहित तहसील नीतियों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सुंयोजित छवि धूमल करने का मलिन मनतव्य से प्रयास मानते हुए ज्ञापन सौंपा है।
उन्होंने प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए राजभवन व लोक भवन सहित प्रदेश शासन से निर्गत निर्देश पत्रों के अनुपालन में पारदर्शी तथ्ययुक्त विषयगत पुनः जांच द्वारा नैसर्गिक न्याय मिलने तक मुख्यालय पर अनशन पर बैठने की अनुमति दिए जाने का प्रार्थना पत्र भी सलंग्न किया है। उन्होंने स्थानीय सांसद व विधायक को भी पत्र भेजकर अपनी पीड़ा से अवगत करायाहै।तहसील अमृतपुर के कर्मचारियों पर शिकायतों का फर्जी निस्तारण कर दिए जाने के आरोप पहले भी लगाए जाते रहे हैं।
उन्होंने निज ग्राम व समीपस्थ गांव के नाजायज ढंग से उत्पीड़न होने की भी पीड़ा व्यक्त की है।देखना यह है कि कर्मचारिओं में सुधार आता भी है कि नहीं अथवा शिकायतों के निस्तारण का ढर्रा इसी प्रकार चलता रहेगा।
Jul 12 2024, 15:06