कटिहार में मानसून के पहले ही दस्तक मे नगर निगम द्वारा बनाई गई सड़के हुई बेहाल, रेन कट से धंसने लगे रोड

कटिहार : जिले में मानसून के पहले ही दस्तक के साथ रेन कट से ईटा सॉलिंग से बनी सड़कों की हाल बदत्तर होने लगी है। आलम यह है कि थोड़े ही बारिश में यहां की सड़के पानी के कटाव से धंसने लगी है।

यह तस्वीरे कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर दो महिपाल नगर की है। आबादी बहुल इस इलाके में लोगों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नगर निगम से नाले के साथ पीसीसी सड़क का मांग किया था। नगर निगम के तरफ से दो माह पहले लोगों की दिक्कत दूर करने के लिए 16 लाख की लागत से ईट सोलिंग सड़क तत्कालीन निर्माण किया गया था। 

लेकिन महज दो माह के अंदर ही अब मानसून के पहले दस्तक के साथ ही धंसने लगा है, जिससे लोग काफी परेशान है। स्थानीय लोग इस हालत को लेकर नगर निगम पर कमीशन खोरी का भी आरोप लगा रहे हैं। 

वहीं पूरे मामले पर महापौर उषा अग्रवाल ने कहा कि उनकी जानकारी में यह मामला अब तक नहीं आया था। अब इस मामले पर पर संज्ञान लेते हुए जल्द सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो जांच के बाद ऐसे संवेदक पर भी कार्रवाई की जाएगी।

कटिहार से श्याम

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सांसद तारिक अनवर,घूम-घूम कर लोगों का कर रहे हैं धन्यवाद ज्ञापन
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सांसद तारिक अनवर,घूम-घूम कर लोगों का कर रहे हैं धन्यवाद ज्ञापन

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सांसद तारिक अनवर,घूम-घूम कर लोगों का कर रहे हैं धन्यवाद ज्ञापन

कटिहार प्रशासन ने मनिहारी गंगा घाट में ओवरलोडिंग को लेकर 11 ट्रक से 33 लाख का वसूला जुर्माना
कटिहार प्रशासन ने मनिहारी गंगा घाट में ओवरलोडिंग को लेकर 11 ट्रक से 33 लाख का वसूला जुर्माना
कटिहार प्रशासन ने मनिहारी गंगा घाट में ओवरलोडिंग को लेकर 11 ट्रक से 33 लाख का वसूला जुर्माना

कटिहार प्रशासन ने मनिहारी गंगा घाट में ओवरलोडिंग को लेकर 11 ट्रक से 33 लाख का वसूला जुर्माना

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

आजमनगर थाना क्षेत्र के इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़िता देर शाम पीड़िता कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर गई थी। दुकान बंद रहने के कारण जब वापस घर लौट रही थी। उसी दौरान आरोपी उसे अपने साथ लेकर चला गया। 

उसके बाद आरोपी ने दनिया विद्यालय मे ले जाकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद परिजनों द्वारा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। 

वहीं पीड़िता का आरोप और फोरेंसिक जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कटिहार से श्याम

सांसद बनने के बाद पहली बार कटिहार पहुंचे तारिक अनवर, राहुली गांधी के हिंदू हिंसक होते वाले बयान पर दी यह सफाई

कटिहार : हिंदू हिंसक होते हैं, लोकसभा में राहुल गांधी के इस बयान को लेकर देशभर में बावल मचा हुआ है। इस बीच लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र कटिहार पहुंचे तारिक अनवर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में भव्य अभिनंदन किया गया। 

वहीं सांसद तारिक अनवर से लोकसभा में राहुल गांधी के इस विवादास्पद टिप्पणी पर सफाई देते हुए राहुल गांधी के उस बयान को पूरी तरह निराधार और झूठ करार दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मुंह में जबरदस्ती इस शब्द को डाला जा रहा है। उन्होंने ऐसी बात की ही नहीं। 

सांसद तारिक अनवर ने आगे कहा कि इस देश के हिंदू सहनशील है। वहीं क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि कटिहार भले ही उनकी जन्म भूमि नहीं है मगर इस कर्मभूमि के उत्थान के लिए वह लगातार सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहेंगे। 

कटिहार से श्याम

केन्द्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे का दावा, रुपौली विस उपचुनाव में एनडीए से जदयू प्रत्याशी की होगी जीत

कटिहार : पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट उप चुनाव होने जा रहा है। इस सीट पर जीत को लेकर अभी से पक्ष और विपक्ष की ओर से अपने-अपने दावे किये जा रहे है। 

बीजेपी सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कोयला और खान विभाग सतीश चंद्र दुबे रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल के प्रचार में आए हुए थे। जहां से कटिहार के कुर्सेला होकर लौटने के दौरान उन्होंने बड़ा दावा किया। 

केंद्रीय मंत्री ने इस बार जदयू प्रत्याशी कालाधर मंडल की जीत का दावा करते हुए कहा कि पप्पू यादव भले ही बीमा भारती के समर्थन में आ गए हैं। लेकिन पप्पू यादव के चुनाव जीतना एक संजोग है इसे बेहद गंभीरता से नहीं लिया जा सकता है। 

कहा कि जहां तक बीमा भारती का सवाल है, वह क्षेत्र के जनता में अपना विश्वास खो चुकी है, इसलिए लोग इस बार रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल को हीं जीत दिलाएंगे।

कटिहार से श्याम

केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मिले कटिहार सांसद तारिक अनवर, जिले में सड़क समेत इन कार्यों को कराए जाने का सौंपा मांग पत्र

कटिहार : स्थानीय सांसद तारीक अनवर ने कटिहार जिला के अलग-अलग हिस्सों में सड़क एवं ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा। 

जिसमें उन्होंने कटिहार सदर प्रखंड के दीघी टोला, टपका,घोसवाबाड़ी, नया टोला, चौहान टोला और मेलवासा जो कटिहार के मुख्य बाजार और जंक्शन को जोड़ता है इसमें फोर लेन सड़क जल्द निर्माण कराने का मांग किया। जिससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा हो और रोजगार के अवसर पैदा हो। 

वहीं उन्होंने मनिहारी प्रखंड क्षेत्र के कुमारीपुर पंचायत के रसूलपुर गांव के एन एच 131 ए 10 फुट की सड़क बनाने का मांग किया एवं मरंगी चांदनी चौक पर अवागमन हेतु फ्लाई ओवर ब्रिज सह अंडरपास सड़क निर्माण की मांग एवं कजरा से बलिराहिका तक सड़क का निर्माण करने का उन्होंने मांग किया। जिस पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सकारात्मक आश्वासन दिया। 

वहीं कटिहार सांसद तारिक अनवर ने जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा को भी एक पत्र लिखकर कटिहार जिला के बाढ़ग्रस्त एवं कटावग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते हुए कटाव निरोधी कार्य करने का निर्देश दिया। जबकि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में चल रहे कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने का भी निर्देश दिया।

कटिहार से श्याम

भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्षता मे राहुल गाँधी का पुतला दहन कर,जताया विरोध

 देश के पार्लियामेंट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा हिन्दू विरोधी बयान पर पुरे देश मे विरोध जताया जा रहा है,

 इसी को लेकर कटिहार मे भी भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्षता मे शहीद चौक पर राहुल गाँधी का पुतला दहन कर विरोध जताया गया,

 इस पुतला दहन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विधानपार्षद अशोक अग्रवाल, मेयर उषा अग्रवाल,

 भाजपा जिलाध्यक्ष और भाजपा युवा जिलाध्यक्ष के अलावे तमाम नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा आज कटिहार मे नव नियोजित 331 संविदा कर्मी के बीच नियोजन पत्र का किया गया वितरण

कटिहार : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा आज कटिहार के निबंधन सह परामर्श केंद्र (DRCC) भवन में विशेष सर्वेक्षण हेतु नव नियोजित 331 संविदा कर्मी के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया। जिसमें 12 विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, 26 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो,18 विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं 275 विशेष सर्वेक्षण अमीन शामिल है। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, जिलाधिकारी मनेश कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा। 

जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा पूरे बिहार में दस हजार नव चयनित युवाओं के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया है। इसी क्रम में कटिहार में भी तीन सौ इकतीस नव चयनित के बीच आज नियोजन पत्र का वितरण किया गया है। 

अब ये सभी नव नियुक्त युवा राजस्व विभाग के संविदाकर्मी कहलाएंगे तथा जल्द ही इन सभी को प्रशिक्षण दिलाकर अपने -अपने क्षेत्र में योगदान दिलाया जाएगा ताकि बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण में इनका योगदान लिया जा सकें।

कटिहार से श्याम