streetbuzzmanish

Jul 11 2024, 11:08

स्वास्थ्य विभाग के ACS के नाम पर साइबर अपराधी विभागीय अधिकारियों को मैसेज और कॉल से कर रहे गुमराह,


प्रत्यय अमृत ने आर्थिक अपराध इकाई में दर्ज कराया मुकदमा* पटना : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के नाम पर साइबर अपराधी विभागीय अधिकारियों को वाट्सएप संदेश और काल कर रहे हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों को गुमराह करने के लिए वाट्सएप अकाउंट में एसीएस प्रत्यय अमृत की तस्वीर भी लगाई गई है। इस बाबत प्रत्यय अमृत ने खुद आर्थिक अपराध इकाई EOU को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। शिकायत मिलने का बाद बुधवार को इस मामले में EOU थाना में FIR दर्ज किया गया। EOU थाना के SHO संजीव कुमार को केस का अनुसंधान पदाधिकारी बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने EOU के ADG नैय्यर हसनैन खान को पत्र लिखकर बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के पास मोबाइल नंबर 94725363384 से वाट्सएप संदेश और काल किया जा रहा है। मेरी तस्वीर भी लगाई गई है यह तस्वीर मेरी नहीं है और न ही स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को मेरे द्वारा वाट्सएप काल या मैसेज किया गया है। ऐसे में फर्जी वाट्सएप नंबर को तत्काल बंद करते हुए इसकी जांच की जाए और दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। EOU ने मामले का संज्ञान लेते हुए वाट्सएप पर फर्जी आइडी बनाकर छल करने के मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 ए और 319 के तहत FIR दर्ज की है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 10 2024, 18:49

पारस एचएमआरआई में किडनी ट्रांसप्लांट पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डोनर्स को हीरो बताते हुए किया गया सम्मानित*
पटना : पारस एचएमआरआई में बुधवार को किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट करा चुके और ट्रांसप्लांट के लिए प्रतीक्षारत मरीज शामिल हुए। कार्यक्रम का नाम सेकेन्ड इनिग रखा गया। जिसमें में किडनी डोनर्स को सम्मानित किया गया और आगे किडनी दान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शशि कुमार ने बताया कि जिनकी किडनी 90 फीसदी खराब हो चुकी है और जिनकी किडनी में इतनी क्षमता नहीं है कि वो शरीर की सारी गंदगी निकाल सके, तो उसके लिए बार-बार डायलिसिस कराने से बेहतर है कि वह ट्रांसप्लांट कराएं। कहा कि ट्रांसप्लांट ज्यादा सटीक इलाज है। डायलिसिस एक विकल्प जरूर है मगर यह ट्रांसप्लांट जितना उपयोगी नहीं है। डॉ. शशि कुमार ने कहा कि आज के समय में किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। इसके लिए डॉक्टर्स तो तत्पर रहते ही हैं, सरकार भी मदद कर रही है। हमारे पास ऐसे भी कई उदाहरण हैं जिसमें हमलोगों ने आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का सरकारी सहायता के साथ ट्रांसप्लांट किया है। सबसे बड़ी जरूरत डोनर की है। इसलिए डोनर्स को हमलोग हीरो और ब्रांड एम्बेस्डर मानते हैं। उन्होंने कहा कि किडनी दान करना अब बहुत दुर्लभ बात नहीं है। लोगों को यह समझना चाहिए कि किडनी दान करने के बाद भी वे खुद तो सामान्य जीवन जी सकते हैं साथ ही अपने एक करीबी को नई जिंदगी भी दे सकते हैं। पारस हॉस्पिटल में हमलोग अबतक 70 से ज्यादा मरीज किडनी ट्रांसप्लांट कर चुके हैं। पारस एचएमआरआई के फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि हम लोगों को यह बताना जरूरी समझते हैं कि पटना से बाहर बड़े शहरों में इस ट्रासप्लांट का खर्च 50 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ जाता है। इसके अलावा इलाज के दौरान लम्बे समय तक वहां रहने-खाने और आने-जाने का खर्च आर्थिक रूप से लोगों की कमर तोड़ देता है। इसलिए ट्रांसप्लांट के लिए पारस एचएमआरआई की अत्याधुनिक और भरोसेमंद सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मौके पर डायरेक्टर आर्थोपेडिक डॉ. जॉन मुखोपाध्याय, यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अपूर्व चौधरी, कंसल्टेंट डॉ. विकास कुमार डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. जमशेद अनवर और डॉ. अशुमन आशु ने भी अपनी बातें रखीं। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 10 2024, 18:26

*मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का केन्द्रीय मंत्री गिरिराज ने किया स्वागत, बिना नाम लिए इनलोगों पर किया कटा
पटना
डेस्क : सुप्रीम कोर्ट ने आज मुस्लिम महिलाओं के हक में बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि मुस्लिम महिलाओं को अपने पति से गुजारा भत्ता लेने का अधिकार है। इधर इस फैसले का बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्वागत किया है। वहीं उन्होंने बिना नाम लिए एक समुदाय पर निशाना भी साधा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला मुस्लिम महिलाओं के लिए बहुत ही अहम है। लेकिन भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जो टुकड़े-टुकड़े गैंग चलते हैं उनके लिए यह खबर ठीक नहीं है। लेकिन संविधान में सभी को अधिकार है और अगर मुस्लिम महिला को भी कोई तलाक देता है तो उक्त महिला को गुजारा भत्ता लेने का हक रहेगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 10 2024, 16:54

सीएम से मिलने पहुंचे कोरोना काल में बहाल किए गए लैब टेक्निशियनों की पुलिस से हुई झड़प, पुलिस ने किया बल प्रयोग
पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कोरोना के समय में जांच के लिए रखे गए लैब टेक्निशियनों और पुलिस के बीच झड़प हुई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा उनपर बलप्रयोग किया गया है। दरअसल कोरोना के समय 2020 में 665 की संख्या में लैब टेक्नीशियन को जांच के लिए बहाल किया गया था और अब 1 जुलाई से उन तमाम लैब टेक्नीशियन को हटा दिया। जिसके बाद लैब टेक्नीशियन आज मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। जिन्हें पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए धरना स्थल से उन्हें भगाया गया। वहीं लैब टेक्नीशियन का कहना है कि हम लोग 2020 से कम कर रहे हैं। जनवरी में भी हम लोगों ने धरना दिया था। उसके बाद 3 महीना का काम भी हम लोग को दिया गया और फिर 1 जुलाई से काम हटा दिया गया है। वही उनका कहना था कि हमलोग मुख्यमंत्री से मिलने और अपने मांगों को बताने जा रहे थे। उसी समय पुलिस ने हम पर लाठी चार्ज कर दिया। उनका कहना है अब हम लोग जाएं तो कहां जाएं। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 10 2024, 15:12

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यूपी के उन्नाव में हुए बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया*

पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुये बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उप मुख्यमंत्री ने हादसे में बिहार के लोगों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। श्री चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की दुःखद मौत एवं कई के घायल होने की खबर सुनकर गहरी पीड़ा हुई है। मेरी सभी मृतकों को श्रद्धांजलि व उनके परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं हैं। उप मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। वही कहा है कि मैं ईश्वर से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भाजपा अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतकों के आश्रितों को दो - दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 10 2024, 14:49

बिहार की नदियों में बढ़ते जलस्तर को लेकर आपदा मंत्री का बयान, कहा-सरकार बाढ़ से निपटने को लेकर कर रखी है पूरी तैयारी


पटना : बिहार और नेपाल में हो रही भारी बारिश की वजह से बिहार के नदियों के जलस्थर में लगातार बढोत्तरी जारी है। उत्तर बिहार के कई जिलों के निचले इलाके में नदियों का पानी घूस जाने से बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। इधर इस मामले पर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आपदा विभाग स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। गंभीर हालत होने पर आपदा से बचाव को लेकर तैयारियां पूरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नदियों के जलस्तर का निरीक्षण करने के बाद विशेष दिशा निर्देश पदाधिकारी को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों से लेकर तकनीकी पदाधिकारी को खतरों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया है। दो दिनों तक जलस्तर पहले जिन नदियों का बढ़ा हुआ था उसमें कमी आई है। अगर जलस्तर में वृद्धि होती है और खतरनाक स्थिति में नदिया पहुंचती है तो लोगों के राहत बचाव के लिए तैयारियां पूरी है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 10 2024, 11:34

BPSC से नियुक्त हुए हजारों शिक्षकों की नौकरी पर खतरे की घंटी, कम अंक पर बहाल शिक्षको की विभाग कर रहा तलाश

पटना : बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग से पास हजारों शिक्षकों की नौकरी पर खतरे की घंटी बजने लगी है।अब इन शिक्षकों की नौकरी जानी तय मानी जा रही है। केंद्र की ctet की परीक्षा में इन शिक्षकों को कम नंबर आने के बावजूद इनका सिलेक्शन हो गया है। अब इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग खोज रहा है और लगभग शिक्षकों को नोटिस जारी कर प्रमाण पत्र के साथ अपने-अपने जिले में उपस्थित होने और प्रमाण पत्र जांच करने को कहा गया है। दरअसल शिक्षा विभाग को इस बात की जानकारी मिली थी कि केंद्र की टेट परीक्षा में कई शिक्षकों को कम नंबर मिले और अहर्ता नहीं रहने के बावजूद भी इन लोगों को भी bpsc से एवं आयोग से शिक्षकों की नौकरी मिल गई। अब इन सभी की टेट प्रमाण पत्र की जांच होगी और जांच के बाद फिर आगे शिक्षा विभाग इन पर कार्रवाई करेगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 09 2024, 18:37

जदयू में शामिल होने के बाद बोले पूर्व आईएएस मनीष वर्मा, मेरी जो भी क्षमता है उसे लगाकर मैं पार्टी को मज़बूत करूँगा*
पटना : पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा आज जदयू में शामिल हो गये। जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री विजय चौधरी ने मनीष वर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई और जेडीयू में उनका स्वागत किया। मौके पर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा , मंत्री विजय चौधरी , प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित जदयू के कई नेता और कार्यकर्ता जदयू मौजूद रहे। वहीं पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व आईएएस मनीष वर्मा ने कहा कि मेरे लिए आज बहुत ही इमोशनल समय है। जब IAS की परीक्षा दी थी उस वक्त जो हालत होती है ऐसी ही हालत मेरी आज है। मेरे जीवन का आज फिर से एक बड़ा पड़ाव है। मैं नालंदा का रहने वाला हूं और मैंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और उसके बाद साइंस कॉलेज से आगे की पढ़ाई की। फिर IIT दिल्ली से पास आऊट किया और उसके बाद IAS की परीक्षा पास की। मुझे उड़ीसा कैडर मिला और 12 साल तक काम किया। 2012 में पिताजी के बीमारी की वजह से बिहार आया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे बिहार में महत्वपूर्ण पद दिया और DM के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करने का मौक़ा दिया। मैं कोशिश करूँगा कि मेरी जो भी क्षमता है उसे लगाकर मैं जदयू को मज़बूत करूँगा उन्होंने कहा कि मैं समाज सेवा करने आया हूँ और जदयू से बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती है। मैं राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर जदयू में रहकर काम करूँगा। मुझे बड़ो का मार्गदर्शन मिलेगा जिसका फ़ायदा मैं जदयू को मज़बूत बनाने में करूँगा। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी पूरी निष्ठा से काम करूँगा। मेरा जब बिहार के डेपुटेशन ख़त्म हो रहा था तब मैंने फ़ैसला किया कि बिहार में ही रहकर काम करूँगा। कहा कि मैं मन से पहले ही बिहार के लिए था। अब दिल से जदयू और बिहार के लिए काम करूँगा। वहीं मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का भी मनीष वर्मा के प्रति विशेष निष्ठा रही है और ये उस निष्ठा का पूरा ख़याल रखेंगे। मनीष वर्मा के जदयू में शामिल होने पर बहुत बधाई इनके जदयू में शामिल होने पर जदयू को काफ़ी मज़बूती मिलेगी। जदयू में इनका स्वागत है मनीष वर्मा कठिन परिस्थितियों में अधिकारी रहते अपनी जगह बना लेते है ऐसा ही जगह जदयू में भी बनायेंगे। सांसद संजय झा ने कहा मनीष वर्मा के जदयू में शामिल होने पर स्वागत है। प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर भी अपने काम से अलग पहचान बनाई। मुख्यमंत्री जी के साथ भी लंबे समय तक रहकर काम किया है इसका फ़ायदा ना सिर्फ़ मनीष वर्मा को मिलेगा बल्कि इसका फ़ायदा जदयू और बिहार को भी मिलेगा। आने वाले समय में मनीष जी नेता नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिला कर चलेंगे। मनीष वर्मा के अनुभव का बिहार और बिहार के बाहर भी जदयू के विस्तार करने में उठाया जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 09 2024, 18:04

पार्टी कार्यालय छिने जाने पर लोजपा (राष्ट्रीय) ने जताया विरोध, मामले को कोर्ट मे ले जाने का किया एलान*
पटना - लोजपा (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के बीच वन व्हीलर रोड का बंगला आवंटन का मामला लगातार उलझता जा रहा है। हालांकि भवन निर्माण विभाग ने बंगला को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को आवंटित कर दिया है लेकिन राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी इसे कोर्ट में ले जाने की बात कह रही है। इस मामले में लोजपा (राष्ट्रीय) के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि भवन निर्माण विभाग इस मामले को उलझा रहा है। 2021 में पार्टी में टूट हुई और हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को चुनाव आयोग के द्वारा मान्यता मिली। उसके बाद हम लोगों ने भवन निर्माण विभाग को पत्राचार किया। पत्राचार में सारी स्थिति को भवन निर्माण को लिखा गया कि हमको राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के रूप में मान्यता है और यह जो कार्यालय है लोग जनशक्ति पार्टी के नाम से आवंटित है जिसे रदद् करते हुए हमें और हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोकजन शक्ति पार्टी को आवंटन किया जाए और बकाया भुगतान हमसे लिया जाए। लेकिन 2 साल से भवन निर्माण विभाग के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के द्वारा 4 जुलाई 2024 को इसके लिए पत्र लिखा गया और चार दिनों के अंदर ही 8 जुलाई को उन्हें बांग्ला आवंटन कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण विभाग का यह फैसला पूरी तरह से न्याय संगत नहीं है और पक्षपात पूर्ण है। भवन निर्माण विभाग का इस फैसले के खिलाफ हम लोग हाई कोर्ट जाएंगे और उच्च न्यायालय जाएंगे और निश्चित रूप से उच्च न्यायालय में इस मामले को रखेंगे और न्याय हम लोगों को मिलेगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 09 2024, 11:27

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर के लिए हुए रवाना, कई योजनाओं का निरीक्षण करेंगे


पटना - विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे एक्शन में आ गए हैं। जिसे लेकर वे लगातार क्षेत्रों का दौरा कर मंत्रियों और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे है। इसी कड़ी में आज वे बख्तियार के लिए रवाना हुए है। जहां वे आज कई परियोजना का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले बख्तियारपुर प्रखंड के घंसूरपुर स्थित गंगा चैनल के प्रस्तावित लिंक का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणादिन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर सीढ़ी घाट के पास निरवाना दिन गंगा घाट और पाथवे का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गणेश हाई स्कूल बख्तियारपुर के निर्माण दिन भवन का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर शिवराज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करेंगे. इस निरीक्षण के दौरान बिहार सरकार की सभी बड़े अधिकारी के साथ-साथ रेलवे के भी अधिकारी मौजूद रहेंगे। पटना से मनीष प्रसाद