streetbuzzmanish

Jul 10 2024, 15:12

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यूपी के उन्नाव में हुए बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया*

पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुये बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उप मुख्यमंत्री ने हादसे में बिहार के लोगों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। श्री चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की दुःखद मौत एवं कई के घायल होने की खबर सुनकर गहरी पीड़ा हुई है। मेरी सभी मृतकों को श्रद्धांजलि व उनके परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं हैं। उप मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। वही कहा है कि मैं ईश्वर से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भाजपा अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतकों के आश्रितों को दो - दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 10 2024, 14:49

बिहार की नदियों में बढ़ते जलस्तर को लेकर आपदा मंत्री का बयान, कहा-सरकार बाढ़ से निपटने को लेकर कर रखी है पूरी तैयारी


पटना : बिहार और नेपाल में हो रही भारी बारिश की वजह से बिहार के नदियों के जलस्थर में लगातार बढोत्तरी जारी है। उत्तर बिहार के कई जिलों के निचले इलाके में नदियों का पानी घूस जाने से बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। इधर इस मामले पर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आपदा विभाग स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। गंभीर हालत होने पर आपदा से बचाव को लेकर तैयारियां पूरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नदियों के जलस्तर का निरीक्षण करने के बाद विशेष दिशा निर्देश पदाधिकारी को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों से लेकर तकनीकी पदाधिकारी को खतरों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया है। दो दिनों तक जलस्तर पहले जिन नदियों का बढ़ा हुआ था उसमें कमी आई है। अगर जलस्तर में वृद्धि होती है और खतरनाक स्थिति में नदिया पहुंचती है तो लोगों के राहत बचाव के लिए तैयारियां पूरी है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 10 2024, 11:34

BPSC से नियुक्त हुए हजारों शिक्षकों की नौकरी पर खतरे की घंटी, कम अंक पर बहाल शिक्षको की विभाग कर रहा तलाश

पटना : बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग से पास हजारों शिक्षकों की नौकरी पर खतरे की घंटी बजने लगी है।अब इन शिक्षकों की नौकरी जानी तय मानी जा रही है। केंद्र की ctet की परीक्षा में इन शिक्षकों को कम नंबर आने के बावजूद इनका सिलेक्शन हो गया है। अब इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग खोज रहा है और लगभग शिक्षकों को नोटिस जारी कर प्रमाण पत्र के साथ अपने-अपने जिले में उपस्थित होने और प्रमाण पत्र जांच करने को कहा गया है। दरअसल शिक्षा विभाग को इस बात की जानकारी मिली थी कि केंद्र की टेट परीक्षा में कई शिक्षकों को कम नंबर मिले और अहर्ता नहीं रहने के बावजूद भी इन लोगों को भी bpsc से एवं आयोग से शिक्षकों की नौकरी मिल गई। अब इन सभी की टेट प्रमाण पत्र की जांच होगी और जांच के बाद फिर आगे शिक्षा विभाग इन पर कार्रवाई करेगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 09 2024, 18:37

जदयू में शामिल होने के बाद बोले पूर्व आईएएस मनीष वर्मा, मेरी जो भी क्षमता है उसे लगाकर मैं पार्टी को मज़बूत करूँगा*
पटना : पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा आज जदयू में शामिल हो गये। जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री विजय चौधरी ने मनीष वर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई और जेडीयू में उनका स्वागत किया। मौके पर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा , मंत्री विजय चौधरी , प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित जदयू के कई नेता और कार्यकर्ता जदयू मौजूद रहे। वहीं पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व आईएएस मनीष वर्मा ने कहा कि मेरे लिए आज बहुत ही इमोशनल समय है। जब IAS की परीक्षा दी थी उस वक्त जो हालत होती है ऐसी ही हालत मेरी आज है। मेरे जीवन का आज फिर से एक बड़ा पड़ाव है। मैं नालंदा का रहने वाला हूं और मैंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और उसके बाद साइंस कॉलेज से आगे की पढ़ाई की। फिर IIT दिल्ली से पास आऊट किया और उसके बाद IAS की परीक्षा पास की। मुझे उड़ीसा कैडर मिला और 12 साल तक काम किया। 2012 में पिताजी के बीमारी की वजह से बिहार आया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे बिहार में महत्वपूर्ण पद दिया और DM के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करने का मौक़ा दिया। मैं कोशिश करूँगा कि मेरी जो भी क्षमता है उसे लगाकर मैं जदयू को मज़बूत करूँगा उन्होंने कहा कि मैं समाज सेवा करने आया हूँ और जदयू से बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती है। मैं राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर जदयू में रहकर काम करूँगा। मुझे बड़ो का मार्गदर्शन मिलेगा जिसका फ़ायदा मैं जदयू को मज़बूत बनाने में करूँगा। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी पूरी निष्ठा से काम करूँगा। मेरा जब बिहार के डेपुटेशन ख़त्म हो रहा था तब मैंने फ़ैसला किया कि बिहार में ही रहकर काम करूँगा। कहा कि मैं मन से पहले ही बिहार के लिए था। अब दिल से जदयू और बिहार के लिए काम करूँगा। वहीं मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का भी मनीष वर्मा के प्रति विशेष निष्ठा रही है और ये उस निष्ठा का पूरा ख़याल रखेंगे। मनीष वर्मा के जदयू में शामिल होने पर बहुत बधाई इनके जदयू में शामिल होने पर जदयू को काफ़ी मज़बूती मिलेगी। जदयू में इनका स्वागत है मनीष वर्मा कठिन परिस्थितियों में अधिकारी रहते अपनी जगह बना लेते है ऐसा ही जगह जदयू में भी बनायेंगे। सांसद संजय झा ने कहा मनीष वर्मा के जदयू में शामिल होने पर स्वागत है। प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर भी अपने काम से अलग पहचान बनाई। मुख्यमंत्री जी के साथ भी लंबे समय तक रहकर काम किया है इसका फ़ायदा ना सिर्फ़ मनीष वर्मा को मिलेगा बल्कि इसका फ़ायदा जदयू और बिहार को भी मिलेगा। आने वाले समय में मनीष जी नेता नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिला कर चलेंगे। मनीष वर्मा के अनुभव का बिहार और बिहार के बाहर भी जदयू के विस्तार करने में उठाया जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 09 2024, 18:04

पार्टी कार्यालय छिने जाने पर लोजपा (राष्ट्रीय) ने जताया विरोध, मामले को कोर्ट मे ले जाने का किया एलान*
पटना - लोजपा (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के बीच वन व्हीलर रोड का बंगला आवंटन का मामला लगातार उलझता जा रहा है। हालांकि भवन निर्माण विभाग ने बंगला को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को आवंटित कर दिया है लेकिन राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी इसे कोर्ट में ले जाने की बात कह रही है। इस मामले में लोजपा (राष्ट्रीय) के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि भवन निर्माण विभाग इस मामले को उलझा रहा है। 2021 में पार्टी में टूट हुई और हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को चुनाव आयोग के द्वारा मान्यता मिली। उसके बाद हम लोगों ने भवन निर्माण विभाग को पत्राचार किया। पत्राचार में सारी स्थिति को भवन निर्माण को लिखा गया कि हमको राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के रूप में मान्यता है और यह जो कार्यालय है लोग जनशक्ति पार्टी के नाम से आवंटित है जिसे रदद् करते हुए हमें और हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोकजन शक्ति पार्टी को आवंटन किया जाए और बकाया भुगतान हमसे लिया जाए। लेकिन 2 साल से भवन निर्माण विभाग के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के द्वारा 4 जुलाई 2024 को इसके लिए पत्र लिखा गया और चार दिनों के अंदर ही 8 जुलाई को उन्हें बांग्ला आवंटन कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण विभाग का यह फैसला पूरी तरह से न्याय संगत नहीं है और पक्षपात पूर्ण है। भवन निर्माण विभाग का इस फैसले के खिलाफ हम लोग हाई कोर्ट जाएंगे और उच्च न्यायालय जाएंगे और निश्चित रूप से उच्च न्यायालय में इस मामले को रखेंगे और न्याय हम लोगों को मिलेगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 09 2024, 11:27

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर के लिए हुए रवाना, कई योजनाओं का निरीक्षण करेंगे


पटना - विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे एक्शन में आ गए हैं। जिसे लेकर वे लगातार क्षेत्रों का दौरा कर मंत्रियों और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे है। इसी कड़ी में आज वे बख्तियार के लिए रवाना हुए है। जहां वे आज कई परियोजना का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले बख्तियारपुर प्रखंड के घंसूरपुर स्थित गंगा चैनल के प्रस्तावित लिंक का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणादिन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर सीढ़ी घाट के पास निरवाना दिन गंगा घाट और पाथवे का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गणेश हाई स्कूल बख्तियारपुर के निर्माण दिन भवन का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर शिवराज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करेंगे. इस निरीक्षण के दौरान बिहार सरकार की सभी बड़े अधिकारी के साथ-साथ रेलवे के भी अधिकारी मौजूद रहेंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 08 2024, 16:20

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा का विपक्ष को सलाह, राजनीतिक बयानबाजी के बदले पॉलिटिक्स फॉर परफॉर्मेंस पर करें काम


पटना : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि यह सरकार आज गिर जायेगी ,कल उनकी बन जायेगी इस तरह की टिपण्णी के बदले अगर विपक्ष जनता के हितों को ध्यान रखकर पॉलिटिक्स फॉर परफॉर्मेंस की नीति के तहत काम करेंगी तो यह बिहार और बिहारवासियों के लिए अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि आज पुल गिरने पर जिस तरह की राजनीतिक बयानबाजी की जा रही है वह उचित नहीं है। सवाल यह नही है कि किसके कार्यकाल में पुल का टेंडर हुआ था या किसके कार्यकाल में पुल निर्माण हुआ था। सवाल यह जरूरी है कि पुल गिरने के लिए दोषी कौन है? विभाग के किन अफसरों के नेतृत्व में पुल का निर्माण हुआ , जिस एजेंसी को पुल निर्माण का ठेका मिला था , पुल मेंटेंस की जिम्मेवारी किनकी थी, इन पहलुओं की समीक्षा होकर दुबारा इस तरह की घटना न हो इस विषय पर गंभीर होने की जरूरत है न कि राजनीति बयानबाजी करके। राजनीतिक बयानबाजी का ही यह परिणाम है कि हम सब बिहारवासी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हंसी मजाक के पात्र बन कर रह गए है। ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि देश की 140 करोड़ आबादी का 10 प्रतिशत आबादी बिहार की है अत: बिना बिहार के विकास के भारत का विकास संभव नहीं है। इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ मिलकर बिहार को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में सर्वथा उचित कदम उठाएंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 08 2024, 13:47

एक आणे मार्ग में किया गया राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन,
पटना
सीएम नीतीश कुमार ने पौधारोपण कर किया शुभारंभ* पटना : राजधानी पटना के एक आणे मार्ग में राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार शामिल हुए। इस मौक़े पर नीतीश कुमार और प्रेम कुमार ने पौधरोपण किया। मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि बिहार में मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पहले से भी पौधरोपण किया जा रहा है आज भी पौधारोपण किया गया है। वहीं मंत्री प्रेम कुमार ने आम बजट 2024 को लेकर कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार फिर से बन चुकी है। केन्द्र में सरकार को बनाने में बिहार का विशेष सहयोग रहा है।केंद्र की सरकार से हमें पूरा भरोसा है। इस बजट में बिहार के लिए विशेष रूप से आर्थिक सहायता की जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 07 2024, 18:39

पटना के इस्कॉन से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल*
पटना : हर साल की इस भांति इस साल भी पटना के इस्कॉन मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकली गई। इस रथ यात्रा को बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के द्वारा कृष्णा,बलदेव और सुभद्रा की आरती उतार कर सड़क को झाड़ू से साफकर रथ को आगे बढ़ाया। इस रथ यात्रा में देश के विभिन्न जगह से श्रद्धालु भक्त पटना के जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं और साथ ही विदेशी मेहमान भी पहुंचे हुए हैं। कई महिला भक्तों ने झाड़ू से सड़क साफ करते दिखाई दी तो कई महिलाओं ने अपने पल्लू से सड़क को साफ करते दिखी। भक्तों में इतना उत्साह है की भक्त झूमते नाचते गाते रथ यात्रा में शामिल हुए हैं। रथ यात्रा इस्कॉन मंदिर से शुरू हुई है जो तारामंडल हाई कोर्ट होते हुए जेडी वोमेंस कॉलेज और डाक बंगला पहुंचेगी और डाक बंगला से फिर इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी। रास्ते में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जा रहा है और जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की जा रही है और आरती उतारी जा रही है। इस्कॉन मंदिर के पास में भक्तों के लिए महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। बता दे कि जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर के रथ को कोलकाता बेंगलुरु और थाईलैंड से मंगाए गए फूलों से सजाया गया है। जिसपर भगवान श्री कृष्ण बलदेव और सुभद्रा विराजमान है। 40 फीट का यह रथ हाइड्रोलिक है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 07 2024, 14:06

केन्द्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार से मिले चिराग पासवान, मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर दी यह जानकारी*
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज पहली बार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। वही से मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर इसे शेयर किया। जिसमें उन्होने लिखा कि केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आज पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री जी के द्वारा पूर्व की नियमावलीयों में संशोधन करते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत के तहत दफादार/चौकीदार के आश्रितों के बहाली का प्रावधान करते हुए बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2014 का प्रावधान किया गया था। जिसके तहत 2023 तक दफादार/चौकीदार के आश्रितों की बहाली होती रही है। पूर्व से सेवानिवृत एवं सेवानिवृत होने वाले दफादारों/चौकीदारों के आश्रितों के बहाली तथा स्वेच्छिक सेवानिवृत के शेष आश्रितों को नियुक्ति पत्र अभी तक निर्गत नहीं किया गया है जबकि एक-दो जिलों में नई बहाली की प्रकिया को शुरू कर दिया गया है जो चिंताजनक विषय है। मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मांग करती है कि इस प्रक्रिया को पूर्व की तरह ही पुनः बहाल किया जाए। साथ ही इन दिनों बिहार में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटनाएं सामने आ रही है इसको लेकर भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी चिंताएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इन विषयों को लेकर संबंधित विभागीय कार्यवाई की जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद