Baliya

Jul 10 2024, 10:53

आनलाइन अटेंडेंस के विरोध  में शिक्षक,  शिक्षामित्र,अनुदेशक संयुक्त संघर्ष मोर्चा का  एक आपातकालीन बैठक  में लिये गये अहम  निर्णय
संजीव सिंह  बलिया।  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के डिप्लोमा संघ कार्यालय लखनऊ में एक आपातकालीन बैठक की गई। जिसमें शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक संयुक्त संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ऑनलाइन अटेंडेंस अव्यावहारिक है जो कि कर्मचारी सेवा नियमावली एवं सेवा शर्तों के विरुद्ध है अतः ये आदेश पूरे प्रदेश के शिक्षकों शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को स्वीकार नहीं है ।

इस विषय को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडेय उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी  टीएससीटी के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद आर्य  अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु  उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला  प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव अंतर्जनपदीय टीचर संघ के प्रदेश अध्यक्ष , कमलेश पांडेय  बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार यादव  महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य  यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के राजेंद्र सिंह राठौर  अनुदेशक कल्याण संघ के विक्रम सिंह  अनुदेशक संघ के राकेश पटेल प्रभात पांडेय, सहित प्रदेश महामंत्री शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सदस्य रमेश मिश्रा सहित लगभग 15 शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक संघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल रहे जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की 15 जुलाई 2024 को उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन कर संयुक्त रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

Baliya

Jul 09 2024, 13:11

बिजली का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे  बैरिया विधायक ‌जयप्रकाश अंचल
संजीव सिंह बलिया। बैरिया की बदहाल विद्युत व्यस्था की गूंज अब लखनऊ में सुनाई देगी।बैरिया से सपा विधायक जयप्रकाश अंचल यहां की बदहाल बिजली व्यवस्था का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे।


वे ऊर्जा मंत्री से बैरिया की जमीनी हकीकत से रूबरू कराएंगे। जनपद में विद्युत संकट गहराया हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र के कई हिस्सों में अघोषित विद्युत कटौती हो रही है।कई गांवो में ट्रांसफार्मर जला हुआ है।कहीं पोल टूट कर गिर पड़ा है तो कहीं बिजली के तार टूट कर गिर रहे हैं। लेकिन विभाग इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नही कर रहा है।


बैरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयप्रकाश अंचल ने बताया कि डबल इंजन की सरकार मे बिजली विभाग के कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं।दर्जनों गांव में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।बिजली विभाग के अधिकारी उपजिलाधिकारी तक का फोन नही उठा रहे हैं।विधायक अंचल ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने लोगों को लालटेन युग में ला दिया है।कहा कि बैरिया में ध्वस्त हो चुकी बिजली व्यस्था का मामला आगामी विधानसभा सत्र में उठाएंगे।

Baliya

Jul 05 2024, 13:00

बलिया रेलवे स्टेशन के आए अच्छे दिन, 35 करोड़ से हुआ कायाकल्प
संजीव सिंह, बलिया। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत बलिया रेलवे स्टेशन को 34.93 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। लगभग 85 फीसदी कार्य पूरा हो जाने के बाद बलिया शहर के बीचो-बीच स्थित इस रेलवे स्टेशन की खूबसूरती देखते ही बन रही है। दो प्रमुख नदियों गंगा और घाघरा के जंक्शन पर स्थित यह शहर वाराणसी से 140 किमी. पूर्व और लखनऊ से लगभग 380 किमी दूर स्थित है। देश के स्वतंत्रता इतिहास में बड़ी संख्या में यहां के स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान दिया है। बलिया पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी डिवीजन के अंतर्गत एनएसजी-3 श्रेणी का स्टेशन है, जिसमें चार प्लेटफार्म हैं। बलिया स्टेशन से 48 गाड़ियां संचालित हो रही हैं। लगभग 18 हजार यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है। इस व्यस्त रेलवे स्टेशन पर अन्त्योदय एक्सप्रेस व सुपर फ़ास्ट ट्रेनों समेत राजधानी एक्सप्रेस भी रुकती है। अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बलिया रेलवे स्टेशन पर किये जा रहे उन्नयन एवं सुधार कार्यो में स्टेशन भवन का विस्तार, स्टेशन भवन के मुखड़े का सुन्दरीकरण के साथ सुधार कार्य, वीआईपी कक्ष में सुधार के आधुनिकीकरण एवं एसी लाउंज का निर्माण कार्य लगभग 85 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार और सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण कार्य भी हो रहा है। स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर 40 मीटर विस्तार का प्रावधान कार्य, 10 वर्ग मीटर में दिव्यांगजन सुविधाओं वाले शौचालयों का प्रावधान का कार्य, स्टेशन के अग्रभाग एवं उन्नयन कार्यों में सुधार, 96 वर्ग मीटर में एसी वेटिंग हॉल के निर्माण का कार्य, 60 वर्गमीटर में नये शौचालय ब्लॉक का निर्माण,1800 वर्ग मीटर के पार्किंग क्षेत्र का निर्माण कर उसमें टू व्हीलर, थ्री व्हीलर एवं फोर व्हीलर पार्किंग कार्य, लिफ्ट और एस्केलेटर के साथ 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य, 2280 वर्गमीटर प्लेटफार्म शेल्टरों का प्रावधान, स्टेशन पर अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप बेहतर साइनेज, लिफ्ट और एस्केलेटर का प्रावधान कर आसान नेविगेशन के माध्यम से यात्री अनुभव को बढ़ाने सहित विभिन्न निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कार्यों के पूर्ण हो जाने पर बलिया रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों एवं उपयोगकर्ताओं को जहाँ एक ओर उन्नत एवं आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी ओर रेल परिसर में प्रवेश करते ही उन्हें सुखद अनुभूति भी मिलेगी।

Baliya

Jul 02 2024, 20:15

बलिया लूट करने वाले गिरोह के छह अभियुक्त गिरफ्तार

संजीव सिंह बलिया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को रसड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड रसड़ा से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से फर्जी तरीके से शादी कर लूटे गए रुपये, जेवरात व अन्य कीमती सामान बरामद किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता मारकंडे चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान निवासी नदांव थाना बक्सर जिला बक्सर, कमलेश पुत्र झल्लर निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया, कमली पत्नी रूदल निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया, मीना पत्नी कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया, पूजा पुत्री कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया तथा रानी पत्नी अंकुर चौबे निवासी नरायनपुर थाना रसड़ा जिला बलिया बताया।

अभियुक्त मार्कण्डेय चौहान के पास से कुल 6500 रुपये व एक मोबाइल, कमलेश के पास से 6500 रुपये व एक जोड़ी झुमकी, महिला कमली के पास से एक पैड मोबाइल, एक नाक की पिन, एक चांदी का मंगलसूत्र, महिला मीना के पास से एक मोबाइल, दो साड़ी, पेटीकोट, एक जोड़ी पायल, महिला रानी के पास से 1500 रुपये नगद व एक मोबाइल, महिला पूजा के पास से एक साड़ी, पेटीकोट व एक गुलाबी रंग का सूट व सफेद पन्नी में आठ बिछिया, एक अंगूठी व एक मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि फर्जी शादी में मीना देवी पत्नी कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया सास की भूमिका निभाती थी। जबकि पूजा पुत्री कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया दुल्हन की भूमिका निभाती थी। रानी पत्नी अंकुर चौबे निवासी नरायनपुर थाना रसड़ा जिला बलिया साली की भूमिका निभाती थी। जबकि कमली पत्नी रूदल निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया दादी की भूमिका निभाती थी और कमलेश पुत्र झल्लर निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया ससुर की भूमिका निभाता था। जबकि मारकंडे चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान निवासी नादन थाना बक्सर जिला बक्सर शादी में नेता की फर्जी भूमिका निभाता था। इस तरह से हमारा 06 सदस्यों का सामूहिक संगठन है। जिसके माध्यम से हम फर्जी शादी कर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई संदीप यादव, हेकां तरुण वर्मा, कांस्टेबल कुलदीप गौतम, माका नेहा सिंह, माका सुनयना देवी आदि थे।

Baliya

Jun 30 2024, 20:14

डाकपाल के पद पर कार्यरत नन्हे प्रसाद को सेवानिवृत्त होने पर की गयी विदाई

संजीव सिंह बलिया । उप डाकघर नगरा में उप डाकपाल के पद पर कार्यरत नन्हे प्रसाद को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। ब्लॉक के दवाकरा हाल में आयोजित विदाई समारोह में डाक कर्मियो ने नन्हे प्रसाद को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया तथा अंगवस्त्र, धार्मिक पुस्तक आदि प्रदान कर विदाई दी। इस दौरान वक्ताओं ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

समारोह के मुख्य अतिथि अधीक्षक डाक घर बलिया हेमंत कुमार ने उनके कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इन्होंने स्वच्छ छवि, ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है। कहा कि सेवानिवृति के बाद भी नन्हे प्रसाद का मार्गदर्शन हम लोगो को मिलता रहेगा। अपने सेवाकाल के दिनों को याद करते हुए नन्हे प्रसाद ने कहा सेवाकाल में बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिला, अधिकारियों द्वारा डांट फटकार के साथ ही दुलार व मार्गदर्शन मिला जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्होंने कहा कि डाक विभाग उनके परिवार की तरह हो गया था जिसे बिछड़ने का उन्हे गम है। विदाई के दौरान वह बहुत ही भावुक भी दिखे।इस मौके पर श्याम चरण मिश्र, अजय कुमार सिंह, हर्षदेव, अंगद यादव, विनोद गुप्ता, सतीश, कलाम खां, अक्षय कुमार, नरेंद्र श्रीवास्तव, सुनिल यादव, अमित गुप्ता,अवधेशलाल श्रीवास्तव, बुधराम चौहान ,प्रगति गुप्ता, मधुबाला, प्रभुनाथ सिंह, संजय यादव सहित दर्जनों डाककर्मी मौजूद रहे।

Baliya

Jun 28 2024, 20:19

माथे पर रोली का तिलक और पुष्पवर्षा से हुआ नौनिहालों का स्वागत

संजीव सिंह बालिया।ग्रीष्मावकाश के बाद शुक्रवार को परिषदीय विद्यालय गुलजार हो गए। करीब डेढ़ महीने बाद विद्यालय पहुंचे बच्चों का गुरुजनों ने शानदार ढंग से इस्तबाल किया। चंदन-रोरी का तिलक लगाकर और पुष्पवर्षा कर नौनिहालों का अभिनंदन किया गया।

शिक्षकों के स्वागत से बच्चों के चेहरे खिल गए।पी एम श्री विद्यालय अमृतपाली( दुबहर) पर गुब्बारों से तोरण द्वार बनाया गया ।बच्चों को तिलक लगा, रंगोली सजाकर बच्चों का स्वागत किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यपिक प्रतिमा उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन में उतनी ही आवश्यक है जितना की हम प्रत्येक कार्य में रुचि रखते है।

Baliya

Jun 27 2024, 11:41

इंस्टाग्राम की दोस्ती, प्यार में बदली, बलिया कोतवाली पहुंचा मामला, फिर प्रेमी-प्रेमिका..

संजीव सिंह बलिया । इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदली। इसकी भनक लगते ही परिवारवालों ने बंदिशें लगा दी, फिर मामला कोतवाली पहुंच गया। कोतवाली में पंचायत होती रही, लेकिन युवक युवती के बालिग होने से मामले का कोई हल नहीं निकल पाया।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती की दोस्ती करीब एक वर्ष पहले बिहार के कन्हौली गांव थाना बिहटा जिला पटना के एक युवक से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर हुई। धीरे धीरे दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी। इस दौरान प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने इंस्टाग्राम पर ही साथ रहने और जीने मरने की कसमें वादे करने लगे।

बताया जा रहा है कि युवक युवती दोनों बालिग है। युवती कोतवाली में युवक के साथ शादी करने के लिए जिद पर अड़ी रही। वही युवक भी पूरे परिवार के साथ कोतवाली पहुंचा था। कोतवाली में देर शाम तक दोनों परिवार की आपसी समझौता के आधार पर युवती को युवक के साथ भेज दिया गया। इस मामले में कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि युवती और युवक बालिग है। युवती के परिजन ने मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते।

Baliya

Jun 26 2024, 10:43

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलिया ने जताई खुशी, 2005 के पूर्व जारी विज्ञापन से नियुक्ति शिक्षकों- कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन

संजीव  सिंह  बलिया। विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के एक बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी।

इस हेतु विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जी से मिलने के साथ अपनी मांग को लेकर ट्यूटर अभियान चलाया था  जिस का व्यापक असर हुआ और सरकार ने कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास किया।

2005 के पूर्व जारी विज्ञापन से नियुक्ति शिक्षकों- कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन
वर्ष 2006 में नियुक्त विशिष्ट बी.टी.सी. के शिक्षकों को मिलेगा लाभ ।

2004 में जारी हुई थी नियुक्ति का विज्ञापन, जनवरी 2006 में मिला था नियुक्त पत्र ।
मंत्री परिषद के निर्णय पर शिक्षाको/ कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी।प्रदेश संगठन मंत्री पवन राय,जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे, महामंत्री धीरज राय,संरक्षक अरुण कुमार सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश सिंह सहित नित्यानन्द पाण्डेय, राजेन्द्र तिवारी,अनिल सिंह,डॉ. आशुतोष शुक्ला  व नगरा के अध्यक्ष - राघवेन्द्र प्रताप राही मंत्री आशीष श्रीवास्तव आदि ने 2004 बैच के शिक्षक साथियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें ज्ञापित करते हुए कहा कि यह हमारे संघर्षों की जीत है।

Baliya

Jun 25 2024, 19:46

बजरंग दल के द्वारा आयोजित किया गया निशुल्क मेडिकल कैंप

संजीव सिंह बलिया । विहिप बजरंग दल के द्वारा सेवा पखवारा के तहत आज ग्राम मलेजी में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे शुगर टेस्ट, नेत्र परीक्षण , दवा वितरण साथ साथ अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा उचित परामर्श भी दिया गया।

बजरंगदल जिला संयोजक प्रतीक राय ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा हमे अति पुण्य का अनुभव हो रहा है इस कार्य को करते हुए और यह कार्यक्रम लगातार 30 जून तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित होगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल और संचालन दीपक गुप्ता बलिया विभाग सह संयोजक बजरंगदल ने किया एवम मेडिकल कैंप को सुनियोजित तरीके से सफल बनाने में विशेष सहयोग डॉक्टर सुनील यादव विहिप सह मंत्री का रहा साथ साथ बजरंगदल के तमाम कार्यकर्ता सतीश, सुमंत, सुमित, शिवचरण,अजीत सिंह, सुशील के साथ दर्जनों कार्यकर्ता रहे।

Baliya

Jun 25 2024, 10:41

बलिया राज्यस्तरीय अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन शुरू

संजीव सिंह बलिया : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों और अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत अध्यापक/अध्यापिका राज्य अध्यापक पुरस्कार-2023 में चयन हेतु प्रेरणा वेब पोर्टल (www.prernaup.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई 2024 तक कर सकते है। इसके उपरांत जनपद चयन समिति द्वारा शिक्षकों के आवेदन पत्रों का अभिलेखीय आधार पर परीक्षण, सत्यापन एवं मूल्यांकन के बाद दो श्रेष्ठ शिक्षकों के सतर्कता एवं सत्यनिष्ठा प्रमाण पत्र तथा उनके आवेदन पत्रों का पोर्टल के माध्यम से राज्य चयन समिति को 15 जुलाई से 25 जुलाई 2024 के मध्य अग्रसारित किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद चयन समिति द्वारा अग्रसारित शिक्षकों के आवेदन पत्रों का राज्य चयन समिति द्वारा पुनर्मूल्यांकन एवं चयन हेतु समिति की कार्यवाही 26 जुलाई से 10 अगस्त 2024 के मध्य किया जाएगा।