जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किसानों से की अपील
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने समस्त किसानों को सूचित किया है कि जनपद अयोध्या के समस्त विकासखण्डों में पूर्व गत वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के खरीफ व रबी मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा लागू है।
इस योजनान्तर्गत धान में 1704 रु० प्रति हे० कृषक अंश का बीमा प्रीमियम है। बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 है। किसानों को फसल बीमा कराने से निम्नलिखित जानकारी इस अनुरोध के साथ दी जा रही है कि किसान भाई अधिक से अधिक बीमा कराकर लाभान्वित हो सके।
उन्होंने बताया कि बीमा कराने से बाढ़, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, जलभराव, भूस्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग एवं चक्रवातीवर्षा/चक्रवात/बेमौसम बारिश जैसी आपदओं से फसल खराब होने पर किसानो को नियमानुसार राहत देने का प्रविधान है। किसानों को इसके तहत फसलवार उत्पादन लागत के हिसाब से वित्तमान निर्धारित कर प्रीमियम निर्धारित किया गया है। किसानों का बैंक द्वारा प्रीमियम काट लिया जाता है परन्तु अब इस योजना को कृषक स्वैच्छिक योजना कर दिया गया है।
किसानों को सूचित किया जाता है कि जो किसान अपनी खरीफ फसल का बीमा कराना चाहते है वे अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2024 तक उसका प्रीमियम बैंक में जमा कर दे। प्राकृतिक आपदाओ से क्षति की स्थिति में भारत सरकार के टोल फ्री नम्बर-14447 (कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन) पर फसल बीमा योजना की जानकारी एवं फसल से क्षति की शिकायत दर्ज करा सकते है। कृषक अपनी फसल का बीमा सी0ए0सी0 सेन्टर, पेक्स, बैंक शाखा, फसल बीमा पोर्टल/क्रॉप इन्शोरेन्स ऐप्प एवं बीमा कंपनी के माध्यम से भी करा सकते है। गैर ऋणी कृषको को बीमा कराने हुए आवश्यक दस्तावेज खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, मोबाईल नम्बर एवं फसल बुवाई प्रमाण-पत्र (स्व प्रमाणित) लगाना है।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को अवगत कराया है कि राशन कार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराये जाने का अभियान माह जून, 2024 से चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिये राशन कार्ड के समस्त सदस्यों का सहयोग नितान्त आवश्यक है। राशन कार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य ई-पॉस के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निःशुल्क कराया जा रहा है, लाभार्थी अपनी निकटतम किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ई-केवाईसी हेतु राशन कार्ड में सम्मिलित समस्त सदस्यों का बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन किया जायेगा। ई-केवाईसी के साथ इस विकल्प के अन्तर्गत राशनकार्ड से मोबाइल नम्बर जोड़े जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिसका उपयोग राशनकार्ड मुखिया द्वारा करते हुये मोबाइल नम्बर फीड/संशोधित किया जा सकेगा। इस मोबाइल नम्बर पर कार्ड पर प्राप्त होने वाले राशन का विवरण एस0एम0एस0 द्वारा प्राप्त होगा। उक्त के अतिरिक्त यदि किसी राशन कार्ड में मुखिया से परिवार जन का सम्बन्ध गलत प्रदर्शित है, तो उसे भी सुधारा जा सकेगा। इस संशोधन का अधिकार भी केवल राशन कार्ड के मुखिया का होगा। जनपद के समस्त राशन कार्ड परिवार से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उचित दर दुकानों पर पहुंचकर अपना ई-केवाईसी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी अयोध्या ने दी है।
Jul 09 2024, 19:27