streetbuzzmanish

Jul 09 2024, 18:04

पार्टी कार्यालय छिने जाने पर लोजपा (राष्ट्रीय) ने जताया विरोध, मामले को कोर्ट मे ले जाने का किया एलान*
पटना - लोजपा (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के बीच वन व्हीलर रोड का बंगला आवंटन का मामला लगातार उलझता जा रहा है। हालांकि भवन निर्माण विभाग ने बंगला को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को आवंटित कर दिया है लेकिन राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी इसे कोर्ट में ले जाने की बात कह रही है। इस मामले में लोजपा (राष्ट्रीय) के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि भवन निर्माण विभाग इस मामले को उलझा रहा है। 2021 में पार्टी में टूट हुई और हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को चुनाव आयोग के द्वारा मान्यता मिली। उसके बाद हम लोगों ने भवन निर्माण विभाग को पत्राचार किया। पत्राचार में सारी स्थिति को भवन निर्माण को लिखा गया कि हमको राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के रूप में मान्यता है और यह जो कार्यालय है लोग जनशक्ति पार्टी के नाम से आवंटित है जिसे रदद् करते हुए हमें और हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोकजन शक्ति पार्टी को आवंटन किया जाए और बकाया भुगतान हमसे लिया जाए। लेकिन 2 साल से भवन निर्माण विभाग के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के द्वारा 4 जुलाई 2024 को इसके लिए पत्र लिखा गया और चार दिनों के अंदर ही 8 जुलाई को उन्हें बांग्ला आवंटन कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण विभाग का यह फैसला पूरी तरह से न्याय संगत नहीं है और पक्षपात पूर्ण है। भवन निर्माण विभाग का इस फैसले के खिलाफ हम लोग हाई कोर्ट जाएंगे और उच्च न्यायालय जाएंगे और निश्चित रूप से उच्च न्यायालय में इस मामले को रखेंगे और न्याय हम लोगों को मिलेगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 09 2024, 11:27

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर के लिए हुए रवाना, कई योजनाओं का निरीक्षण करेंगे


पटना - विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे एक्शन में आ गए हैं। जिसे लेकर वे लगातार क्षेत्रों का दौरा कर मंत्रियों और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे है। इसी कड़ी में आज वे बख्तियार के लिए रवाना हुए है। जहां वे आज कई परियोजना का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले बख्तियारपुर प्रखंड के घंसूरपुर स्थित गंगा चैनल के प्रस्तावित लिंक का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणादिन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर सीढ़ी घाट के पास निरवाना दिन गंगा घाट और पाथवे का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गणेश हाई स्कूल बख्तियारपुर के निर्माण दिन भवन का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर शिवराज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करेंगे. इस निरीक्षण के दौरान बिहार सरकार की सभी बड़े अधिकारी के साथ-साथ रेलवे के भी अधिकारी मौजूद रहेंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 08 2024, 16:20

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा का विपक्ष को सलाह, राजनीतिक बयानबाजी के बदले पॉलिटिक्स फॉर परफॉर्मेंस पर करें काम


पटना : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि यह सरकार आज गिर जायेगी ,कल उनकी बन जायेगी इस तरह की टिपण्णी के बदले अगर विपक्ष जनता के हितों को ध्यान रखकर पॉलिटिक्स फॉर परफॉर्मेंस की नीति के तहत काम करेंगी तो यह बिहार और बिहारवासियों के लिए अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि आज पुल गिरने पर जिस तरह की राजनीतिक बयानबाजी की जा रही है वह उचित नहीं है। सवाल यह नही है कि किसके कार्यकाल में पुल का टेंडर हुआ था या किसके कार्यकाल में पुल निर्माण हुआ था। सवाल यह जरूरी है कि पुल गिरने के लिए दोषी कौन है? विभाग के किन अफसरों के नेतृत्व में पुल का निर्माण हुआ , जिस एजेंसी को पुल निर्माण का ठेका मिला था , पुल मेंटेंस की जिम्मेवारी किनकी थी, इन पहलुओं की समीक्षा होकर दुबारा इस तरह की घटना न हो इस विषय पर गंभीर होने की जरूरत है न कि राजनीति बयानबाजी करके। राजनीतिक बयानबाजी का ही यह परिणाम है कि हम सब बिहारवासी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हंसी मजाक के पात्र बन कर रह गए है। ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि देश की 140 करोड़ आबादी का 10 प्रतिशत आबादी बिहार की है अत: बिना बिहार के विकास के भारत का विकास संभव नहीं है। इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ मिलकर बिहार को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में सर्वथा उचित कदम उठाएंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 08 2024, 13:47

एक आणे मार्ग में किया गया राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन,
पटना
सीएम नीतीश कुमार ने पौधारोपण कर किया शुभारंभ* पटना : राजधानी पटना के एक आणे मार्ग में राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार शामिल हुए। इस मौक़े पर नीतीश कुमार और प्रेम कुमार ने पौधरोपण किया। मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि बिहार में मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पहले से भी पौधरोपण किया जा रहा है आज भी पौधारोपण किया गया है। वहीं मंत्री प्रेम कुमार ने आम बजट 2024 को लेकर कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार फिर से बन चुकी है। केन्द्र में सरकार को बनाने में बिहार का विशेष सहयोग रहा है।केंद्र की सरकार से हमें पूरा भरोसा है। इस बजट में बिहार के लिए विशेष रूप से आर्थिक सहायता की जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 07 2024, 18:39

पटना के इस्कॉन से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल*
पटना : हर साल की इस भांति इस साल भी पटना के इस्कॉन मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकली गई। इस रथ यात्रा को बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के द्वारा कृष्णा,बलदेव और सुभद्रा की आरती उतार कर सड़क को झाड़ू से साफकर रथ को आगे बढ़ाया। इस रथ यात्रा में देश के विभिन्न जगह से श्रद्धालु भक्त पटना के जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं और साथ ही विदेशी मेहमान भी पहुंचे हुए हैं। कई महिला भक्तों ने झाड़ू से सड़क साफ करते दिखाई दी तो कई महिलाओं ने अपने पल्लू से सड़क को साफ करते दिखी। भक्तों में इतना उत्साह है की भक्त झूमते नाचते गाते रथ यात्रा में शामिल हुए हैं। रथ यात्रा इस्कॉन मंदिर से शुरू हुई है जो तारामंडल हाई कोर्ट होते हुए जेडी वोमेंस कॉलेज और डाक बंगला पहुंचेगी और डाक बंगला से फिर इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी। रास्ते में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जा रहा है और जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की जा रही है और आरती उतारी जा रही है। इस्कॉन मंदिर के पास में भक्तों के लिए महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। बता दे कि जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर के रथ को कोलकाता बेंगलुरु और थाईलैंड से मंगाए गए फूलों से सजाया गया है। जिसपर भगवान श्री कृष्ण बलदेव और सुभद्रा विराजमान है। 40 फीट का यह रथ हाइड्रोलिक है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 07 2024, 14:06

केन्द्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार से मिले चिराग पासवान, मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर दी यह जानकारी*
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज पहली बार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। वही से मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर इसे शेयर किया। जिसमें उन्होने लिखा कि केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आज पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री जी के द्वारा पूर्व की नियमावलीयों में संशोधन करते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत के तहत दफादार/चौकीदार के आश्रितों के बहाली का प्रावधान करते हुए बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2014 का प्रावधान किया गया था। जिसके तहत 2023 तक दफादार/चौकीदार के आश्रितों की बहाली होती रही है। पूर्व से सेवानिवृत एवं सेवानिवृत होने वाले दफादारों/चौकीदारों के आश्रितों के बहाली तथा स्वेच्छिक सेवानिवृत के शेष आश्रितों को नियुक्ति पत्र अभी तक निर्गत नहीं किया गया है जबकि एक-दो जिलों में नई बहाली की प्रकिया को शुरू कर दिया गया है जो चिंताजनक विषय है। मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मांग करती है कि इस प्रक्रिया को पूर्व की तरह ही पुनः बहाल किया जाए। साथ ही इन दिनों बिहार में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटनाएं सामने आ रही है इसको लेकर भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी चिंताएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इन विषयों को लेकर संबंधित विभागीय कार्यवाई की जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 07 2024, 12:46

पटना पहुंचे बीजेपी राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, राहुल गांधी और लालू प्रसाद पर जमकर साधा निशाना*

पटना : बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा आज पटना पहुंचे। जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी के द्वारा यह बयान देने की जिस तरह से अयोध्या में बीजेपी को हमने हराया है इसी तरह से गुजरात में बीजेपी को हराएंगे। इसपर बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा राहुल गांधी को हसीन सपने देखने की पुरानी आदत है। कुछ चीज दुर्घटना में हो जाती हैं वह सामान्य नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि यह जो चुनाव था यह दुर्घटना में उन्हें कुछ सीट मिल गए। कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस का ना संगठन है ना उसके पास दृष्टि है। जिस पार्टी के पास कोई संगठन और दृष्टि नहीं हो जो पार्टी भानुमती का कुनबा हो वह कभी भी देश में विकल्प नहीं बन सकती है। वहीं लालू यादव के द्वारा ये कहने की अगस्त में केंद्र सरकार गिर जाएगी पर राकेश सिन्हा ने कहा कि लालू जी अपने पार्टी को संभाले जीस तबके का नेतृत्व कर रहे हैं। कम से कम उसे तबके के प्रतिभावान व्यक्ति को राजनीति में आगे लाये। परिवार पर आधारित लोग जो सिर्फ परिवार से बाहर सोचते नहीं है परिवार से बाहर जानते नहीं परिवार से बाहर देखते नहीं है उन्हें नैतिक उपदेश देने का अधिकार कम से कम बीजेपी को नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा यह कहने की कोऑर्डिनेशन की कमी है इस पर राकेश सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गठबंधन धर्म का निर्वाह करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो नेतृत्व है वह नेतृत्व हमेशा ही एक सर्व समावेशी नेतृत्व है। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जो आस्था है वह स्वतंत्र भारत में किसी भी नेतृत्व के प्रति कभी नहीं आई है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 06 2024, 17:55

SIS ग्रुप की 40वीं वार्षिक सामान्य सभा का किया आयोजन* *
पटना एस आई एस बिहार-झारखण्ड की निजी क्षेत्र की कंपनियों में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली बनी* पटना: एस.आई.एस. एक 12,000 करोड़ से अधिक की सूचीबद्ध (एनएसई, बीएसई) कंपनी है जो पूरे भारतवर्ष, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और न्यूजीलैंड में कार्यरत हैं। इसकी स्थापना श्री आर के सिन्हा जी ने 1974 में पटना, बिहार में की थी। आज कंपनी भारत के शीर्ष पांच निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं में अपना स्थान रखती है जिसमें 284000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है। हमारी बेहतर कार्य संस्कृति और वातावरण के कारण आज एसआईएस देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं में से एक है । एस.आई.एस. ग्रुप ने 6 जुलाई 2024 को पटना के निजी होटल 40वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन किया। एजीएम की अध्यक्षता समूह के संस्थापक अध्यक्ष एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य श्री रवीन्द्र किशोर सिन्हा जी ने की। एसआईएस ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2024 में अपने इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार किया| कंपनी का राजस्व ₹ 12,261 करोड़ एवं EBITDA ₹ 585 करोड़ हो गया। एसआईएस ग्रुप का राजस्व FY23 के ₹11,346 करोड़ से 8% बढ़ कर FY24 में ₹12,261 करोड़ का हो गया । समूह के अध्यक्ष श्री आर के सिन्हा जी ने कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वित्तीय क्षेत्र में उथल-पुथल के बावजूद, कम्पनी ने FY24 में एक संतोषजनक प्रगति हासिल की जिसके लिए उन्होंने अपने सभी कर्मचरियों को बधाई दी| उन्होंने यह जानकारी दी की आज SIS भारत में सुरक्षा एवं सुविधा प्रबंधन के क्षेत्र में नम्बर 1 की कंपनी बन गई है एवं कैश लोजिस्टिक्स के शेत्र में नंबर 2 कंपनी के रूप में स्थापित हैं| 22000 से अधिक ग्राहक संस्थानों एवं 62000 से अधिक स्थानों पर SIS 293 शाखाओं के माध्यम से अपनी सेवाये प्रदान कर रहा है | श्री आर के सिन्हा जी ने एस.आई.एस. की अंगीभूत कंपनी VProtect के कर्मचारियों को इस साल बधाई देते हुए कहा है की आज यह कंपनी 23000 से ज्यादा कनेक्शन के साथ भारत की सबसे बड़ी अलार्म मोनिटरिंग एवं रिस्पांस कंपनी के रूप में स्थापित होने को अग्रसर है| प्रेस और निवेशकों को संबोधित करते हुए एस.आई.एस. के समूह प्रबंध निदेशक श्री ऋतुराज सिन्हा ने विश्वास व्यक्त किया कि एस.आई.एस समूह इसी तरह ऊंचाइयों की ओर बढ़ता रहेगा और सुरक्षा सेवाओं, सुविधा प्रबंधन और कैश लोजिस्टिक्स के क्षेत्र में एक अग्रणी उद्योग बनेगा और अपने कर्मचारियों और निवेशकों को पुरस्कृत करता रहेगा। उन्होंने सुरक्षा, सुविधा प्रबंधन के विकास में प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया एवं एस.आई.एस द्वारा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लगातार निवेश की जानकारी दी| उन्होंने यह भी बताया कि कम्पनी इसी तरह आगे भी सुरक्षा और सुविधा प्रबंधन में मजबूत और स्थिर विकास के लिए अग्रसर रहेगी क्योकि कंपनी के पास प्रभावी संसाधन, सकारात्मक महत्वाकांक्षा और कुशल प्रबंधन है। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Jul 06 2024, 13:33

लालू यादव के अगस्त में सरकार गिरने की बात पर चिराग पासवान ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा


पटना: लालू प्रसाद यादव के ये कहने की अगस्त में सरकार गिर जाएगी इस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि 5 साल में वह तो लड़ नहीं पाए कितनी सीटों पर चुनाव लड़े और कितनी सीट जीते यह सब जानते हैं अपने कार्यकर्ताओं को उलझाए रखने के लिए लालू प्रसाद यादव इस तरह की बातें करते हैं। अभी अगस्त की बात बोले है फिर एक साल और दो साल कहेंगे और 5 साल तक अपने कार्यकर्ताओं को उलझाए रखेंगे।हकीकत है कि नरेंद्र मोदी की सरकार पांच साल तक चलेगी और विकास के कार्य होंगे। शिशु के द्वारा अपराध को लेकर किया जा रहे ट्वीट पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं सफाई नहीं दूंगा लेकिन 90 के दशक को जब उनकी सरकार थी उसे समय के कार्यकाल को भी वह देखें उस समय इससे अधिक अपराध होते थे विपक्ष को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। 45 मिनट कहां की अपराध चिंता का विषय है और इस पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ध्यान देना है हम लोगों ने दिल से बातें कही है चाहे फूल क्यों नहीं का मामला हो चाहे हम प्रार्थना हो सरकार इस पर चिंतित है और सरकार इस पूरे मामले को देख रही है कार्रवाई की सरकार के स्तर पर हो रही है। राहुल गांधी के द्वारा अग्नि वीर मामले को लेकर रक्षा मंत्री पर दिए गए बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि राहुल गांधी अमृतसर सांसद नहीं अभी जिंदाबाद पद पर है और जिस तरह से सदन में उन्होंने भाषण दिया धर्म के साथ खिलवाड़ किया प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष पर टिप्पणी की यह उनके गैर जिम्मेदार हरकत को दर्शाता है और उन्हें अपनी पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Jul 06 2024, 11:27

द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी ने सोनभवन में अपने कार्यालय को किया शिफ्ट,मैनेजिंग डायरेक्टर आर आर सिंह भी रहे मौजूद
पटना द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी ने सोनभवन में अपने कार्यालय का शिफ्ट किया।इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आर आर सिंह भी मौजूद थे इसके अलावा कंपनी के और भी वरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे वहीं कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि 2022-23 में जो काम हम लोगों ने किया है और आगामी जो 2023-24 में हम लोगों की जो योजना है इससे कर्मचारियों को अवगत कराया जाएगा और जो 2022-23 में जो घाटा हुआ है उसकी भरपाई किस तरह से की जाए इसके बारे में भी कर्मचारी से बातें की जाए भी मैनेजिंग डायरेक्टर ने यह भी बताया कि सरकारी कर्मचारियों के लिए हम लोगों के पास कई इंश्योरेंस की स्कीम है जिससे कि सरकारी कर्मचारी काफी लाभान्वित हो सकते हैं। बिहार में सरकारी कर्मचारियों के लिए हेल्थ की अच्छी स्कीम है जो लोगो के लिए काफी जरूरी है।