sultanpur

Jul 06 2024, 17:45

*हर बारहवां व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से है ग्रस्त*
सुल्तानपुर,मधुमेह इतना तेजी से पांव पसार रहा है की अब हर घर में एक न एक मरीज डायबटीज का मिल जायेगा। इसी कारण से आज कल लोग ज्यादा हार्ट अटैक के शिकार हो रहे।लोगो को चाहिए की संतुलित आहार करें और मोटापा ,मधुमेह जैसी बीमारी से बच सके।बीच बीच में हेल्थ चेक अप करवाते रहे और डिस्प्रिन दवा का सेवन जरूर करें। वर्तमान में भारत मधुमेह रोग की राजधानी हो गई है। यह बाते डिवाइन हार्ट फाउंडेशन हॉस्पिटल लखनऊ के चेयरमैन डॉक्टर ए के श्रीवास्तव ने एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। दरअसल आपको बता दें कि शनिवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए डॉक्टर ए के श्रीवास्तव ने कहा कि हर बारहवां व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से पीड़ित है।उसका मुख्य कारण है की मानसिक तनाव,मोटापा, असंतुलित भोजन। भारत में करीब 5 करोड़ लोग डायबटीज रोग से पीड़ित है। उन्होंने कहा की यदि मां बाप को मधुमेह है तो बच्चे को भी हो सकती है।उन्हे चाहिए की 25 वर्ष के बाद उन्हें हर छः माह में चेक अप करवा लेना चाहिए। डायबटीज के एक तिहाई मरीजों को हृदय रोग जरूर होता है।जो लोग डायबटीज कंट्रोल रखते है वो कई बीमारी से बच सकते है।
नियमित व्यायाम,योग मेडिटेशन,वजन कम करना,संतुलित भोजन से मधुमेह पर कंट्रोल किया जा सकता है।पत्रकार वार्ता के दौरान डीवाइन हार्ट फाउंडेशन लखनऊ हॉस्पिटल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आभा श्रीवास्तव, पी आर ओ सचिन वर्मा,पी आर ओ सचिन पाण्डे मौजूद रहे।

sultanpur

Jul 06 2024, 16:51

*आरक्षण कार्यालय सुल्तानपुर जंक्शन के ऊपर गिरा पीपल का पेड़*
सुल्तानपुर‌,आरक्षण कार्यालय सुल्तानपुर जंक्शन के ऊपर गिरा पीपल का पेड़। घटना‌ में एटीएम शेल्टर हुआ ध्वस्त, पीआरएस सुलतानपुर की बिल्डिंग को भी नुक्सान। पार्किंग में खड़े वाहन भी आंशिक रूप से हुई क्षतिग्रस्त। सतर्कता के चलते बचे रेल कर्मचारी, रेलवे इंजीनियरों की नाकामी हुई उजागर। सुल्तानपुर जंक्शन पर स्थित रेल आरक्षण केंद्र से जुड़ा मामला।

sultanpur

Jul 06 2024, 16:38

*जर्जर मकान तोड़ते समय हुआ बड़ा हादसा,युवक के शरीर में घुसी सरिया,जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा युवक*
सुल्तानपुर में आज जर्जर मकान तोड़ते समय उसकी छत भरभरा कर गिर पड़ी। इस दौरान छत के पास नीचे खड़ा युवक उसकी चपेट में गया जिसके चलते छत में पड़ी सरिया उसके आर पार हो गई। वहीं हालत गंभीर देख उसे अस्पताल लाया गया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। दरअसल ये मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार का। इसी बाजार में अजीज अंसारी का मकान जर्जर हो चुका था। लिहाजा पुनर्निर्माण के लिए आज मकान की छत तोड़ी जा रही थी। इसी दरम्यान अचानक छत भरभरा कर गिर पड़ी। इसी दरम्यान अजीज का पुत्र शेरू इसकी चपेट में आ गया। वहीं छत में पड़ी सरिया शेरू के घुसी और दूसरी तरफ पार हो गई। शेरू की ये हालत देख घर वालों के होश उड़ गए। आनन फानन में उसे प्राथमिक उपचार के लिए पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर और उच्च इलाज के लिए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं जानकारी मिलते ही जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो परिवार वालों वीडियो बनवाने से मना कर दिया और बवाल करने लगे।

sultanpur

Jul 06 2024, 16:12

*समाज सेवा एवं चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए डॉक्टर एन सिंह को इनर व्हील ने किया सम्मानित*
सुलतानपुर चिकित्सा जगत एव समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए इनर व्हील क्लब इनर व्हील के पदाधिकारी द्वारा समझ में जनपद के सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए एन सिंह को सम्मानित किया गया संघ की अध्यक्ष अलका वर्मा ने बताया कि डॉ ए एन सिंह , बाल रोग विशेषज्ञ को डाक्टर्स -डे के उपलक्ष में उनके विशिष्ट कार्यों हेतु इनर व्हील क्लब सुल्तानपुर द्वारा बीती रात सम्मानित किया गया समाज सेवा के क्षेत्र मे आपकी भूमिका जनपद में बहुत ही सराहनीय है क्लब के द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल भी वितरित किया गया अध्यक्ष अलका वर्मा,सचिव इंदु शर्मा,कोषाध्यक्ष दीप्ति मेहरोत्रा, इनर व्हील क्लब सुल्तानपुर के पूर्व अध्यक्षा रंजना श्रीवास्तव, बबिता केसरवानी, नीनू भाभी, शशि भाभी , सत्ती भाभी , नूपुर भाभी आदि सदस्य मौजूद रहे*

sultanpur

Jul 06 2024, 15:26

*BSNL के मुख्य महाप्रबंधक महेश चंद्र सिंह हुए मीडिया से रूबरू बोले BSNL की सेवाएं होगी बेहतर*
भारत संचार निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के नए मुख्य महाप्रबंधक श्री महेश चंद सिंह जी ने 06 जुलाई 2024 को सुल्तानपुर व्यापार क्षेत्र का दौरा किया जिसके दौरान उन्होंने सुल्तानपुर व्यापार क्षेत्र के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में सुल्तानपुर व्यापार क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक श्री रमा शंकर राम, सुल्तानपुर ऑपरेशन एरिया के उपमहा प्रबंधक श्री सुनील कुमार चौहान,रायबरेली ऑपरेशन एरिया के उपमहाप्रबंधक श्री वाई के सिंह, जौनपुर ऑपरेशन एरिया के उप महाप्रबंधक श्री राघवेंद्र कुमार, प्रतापगढ़ के ओए प्रमुख श्री सुरभि तिवारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। • इस बैठक के दौरान मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने सारे स्टाफ को BSNL का मतलब बेहतर सेवा का नया लक्ष्य के मूल मंत्र के साथ काम करने का निर्देश दिया।

• बीएसएनएल की सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए l

• BSNL के सभी अधिकारी और कर्मचारी समयानुसार ड्यूटी करें और बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करें।

• बीएसएनएल के सारे कार्यालय में समुचित साफ सफाई हो तथा बीएसएनएल कार्यालय व सीएससी में आने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा उनका कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

• 4G सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए तथा उपभोक्ताओं के पुराने 2G एवं 3G सिम बदलकर नए 4G सिम दिए जाएं और 4G बी.टी.यस. की स्थापना शीघ्रता से करें क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग बीएसएनएल हेड क्वार्टर द्वारा की जा रही है। • मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता 99% तक बढ़ाई जाए।

• बीएसएनल फाइबर को घर-घर तक तथा प्रत्येक गांव तक पहुंचाया जाए ताकि उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट मिल सके और भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा किया जा सके।

• सभी लैंडलाइन नंबरों को बीएसएनल फाइबर (FTTH) में परिवर्तित किया जाए।

• मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने बीएसएनएल के समस्त स्टाफ को यह भी निर्देश दिया कि बीएसएनएल के मोबाइल टैरिफ प्लान तथा बीएसएनल फाइबर (FTTH) के प्लान किफायती हैं जिसकी सूचना सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचनी चाहिए ताकि वह बीएसएनएल की उत्तम सर्विस तथा अच्छे टैरिफ प्लान का लाभ ले सके।

• ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को बीएसएनल 4G नेटवर्क की सुविधा देने हेतु SIM सेल करने के लिए शहरी क्षेत्र में DSA (डायरेक्ट सेलिंग एजेंट) तथा ग्रामीण क्षेत्रों में RD (रूरल डिस्ट्रीब्यूटर) बनाए। • ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक बीएसएनल फाइबर (FTTH) की हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को बीएसएनल चैनल पार्टनर बनाया जाए, जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा तथा स्टार्ट अप के रूप में युवाओं को कार्य करने का मौका मिलेगा जिससे वो एक अच्छा लाभ कमाएंगे तथा भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत गांव गांव तक हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा भी पहुंचाई जा सकेगी।

• सुल्तानपुर OA में अभी 402 लीज सर्किट चल रही है जिनको बढ़ाने का निर्देश मुख्य महाप्रबंधक महोदय द्वारा दिया गया है

• सुल्तानपुर OA में अभी तक 4G के 17 BTS लगे हैं, मुख्य महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द बचे हुए BTS लगा कर 4G सेवा सुचारूरूप से प्रदान की जाए। • FTTH का ग्रामीण प्लान Rural FTTH Voice unlimited (25 Mbps speed till 10 GB and unlimited voice calls) रुपए 249 /महीने में तथा FTTH का शहरी प्लान FTTH Voice unlimited (25 Mbps speed till 20 GB and unlimited voice calls) रुपए 299/महीने में, घर का वाई-फाई रूरल प्लान (30 Mbps speed till 1400 GB and unlimited voice calls) 399/महीने में, Fiber basic OTT plan (75 Mbps speed till 4000 GB and unlimited voice calls and OTT channels) 599/महीने में उपलब्ध है। • मोबाइल सेगमेंट में प्लान वाउचर 107 (वैलिडिटी 35 दिन, 3GB डाटा, 200 मिनट), प्लान वाउचर 108 (वैलिडिटी 28 दिन, 1 GB डाटा/दिन, अनलिमिटेड काल),

• मोबाइल सेगमेंट में रिचार्ज वाउचर 249(वैलिडिटी 45 दिन अनलिमिटेड कॉल , 2GB डाटा/ दिन ) , प्लान वाउचर 153( वैलिडिटी 26 दिन ,अनलिमिटेड कॉल ,1Gb डाटा/दिन )

• FTTH का चैट बॉक्स और कॉल सेंटर नम्बर 18004444 को सभी जगह पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया जाए।

sultanpur

Jul 06 2024, 14:53

*भारत संचार निगम लिमिटेड यूपी पूर्वी परिमंडल के नए मुख्य महाप्रबंधक महेश चंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बोले...
भारत संचार निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के नए मुख्य महाप्रबंधक श्री महेश चंद सिंह जी ने 06 जुलाई 2024 को सुल्तानपुर व्यापार क्षेत्र का दौरा किया जिसके दौरान उन्होंने सुल्तानपुर व्यापार क्षेत्र के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सुल्तानपुर व्यापार क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक श्री रमा शंकर राम, सुल्तानपुर ऑपरेशन एरिया के उपमहा प्रबंधक श्री सुनील कुमार चौहान, रायबरेली ऑपरेशन एरिया के उपमहाप्रबंधक श्री वाई के सिंह, जौनपुर ऑपरेशन एरिया के उप महाप्रबंधक श्री राघवेंद्र कुमार, प्रतापगढ़ के ओए प्रमुख श्री सुरभि तिवारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। • इस बैठक के दौरान मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने सारे स्टाफ को BSNL का मतलब बेहतर सेवा का नया लक्ष्य के मूल मंत्र के साथ काम करने का निर्देश दिया। • बीएसएनएल की सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए l• BSNL के सभी अधिकारी और कर्मचारी समयानुसार ड्यूटी करें और बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करें। • बीएसएनएल के सारे कार्यालय में समुचित साफ सफाई हो तथा बीएसएनएल कार्यालय व सीएससी में आने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा उनका कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। • 4G सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए तथा उपभोक्ताओं के पुराने 2G एवं 3G सिम बदलकर नए 4G सिम दिए जाएं और 4G बी.टी.यस. की स्थापना शीघ्रता से करें क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग बीएसएनएल हेड क्वार्टर द्वारा की जा रही है । • मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता 99% तक बढ़ाई जाए।• बीएसएनल फाइबर को घर-घर तक तथा प्रत्येक गांव तक पहुंचाया जाए ताकि उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट मिल सके और भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा किया जा सके।• सभी लैंडलाइन नंबरों को बीएसएनल फाइबर (FTTH) में परिवर्तित किया जाए। • मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने बीएसएनएल के समस्त स्टाफ को यह भी निर्देश दिया कि बीएसएनएल के मोबाइल टैरिफ प्लान तथा बीएसएनल फाइबर (FTTH) के प्लान किफायती हैं जिसकी सूचना सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचनी चाहिए ताकि वह बीएसएनएल की उत्तम सर्विस तथा अच्छे टैरिफ प्लान का लाभ ले सके। • ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को बीएसएनल 4G नेटवर्क की सुविधा देने हेतु SIM सेल करने के लिए शहरी क्षेत्र में DSA (डायरेक्ट सेलिंग एजेंट) तथा ग्रामीण क्षेत्रों में RD (रूरल डिस्ट्रीब्यूटर) बनाए। • ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक बीएसएनल फाइबर (FTTH) की हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को बीएसएनल चैनल पार्टनर बनाया जाए, जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा तथा स्टार्ट अप के रूप में युवाओं को कार्य करने का मौका मिलेगा जिससे वो एक अच्छा लाभ कमाएंगे तथा भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत गांव गांव तक हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा भी पहुंचाई जा सकेगी। • सुल्तानपुर OA में अभी 402 लीज सर्किट चल रही है जिनको बढ़ाने का निर्देश मुख्य महाप्रबंधक महोदय द्वारा दिया गया है• सुल्तानपुर OA में अभी तक 4G के 17 BTS लगे हैं, मुख्य महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द बचे हुए BTS लगा कर 4G सेवा सुचारूरूप से प्रदान की जाए। • FTTH का ग्रामीण प्लान Rural FTTH Voice unlimited (25 Mbps speed till 10 GB and unlimited voice calls) रुपए 249 /महीने में तथा FTTH का शहरी प्लान FTTH Voice unlimited (25 Mbps speed till 20 GB and unlimited voice calls) रुपए 299/महीने में, घर का वाई-फाई रूरल प्लान (30 Mbps speed till 1400 GB and unlimited voice calls) 399/महीने में, Fiber basic OTT plan (75 Mbps speed till 4000 GB and unlimited voice calls and OTT channels) 599/महीने में उपलब्ध है। • मोबाइल सेगमेंट में प्लान वाउचर 107 (वैलिडिटी 35 दिन, 3GB डाटा, 200 मिनट), प्लान वाउचर 108 (वैलिडिटी 28 दिन, 1 GB डाटा/दिन, अनलिमिटेड काल), • मोबाइल सेगमेंट में रिचार्ज वाउचर 249(वैलिडिटी 45 दिन अनलिमिटेड कॉल , 2GB डाटा/ दिन ) , प्लान वाउचर 153( वैलिडिटी 26 दिन ,अनलिमिटेड कॉल ,1Gb डाटा/दिन )• FTTH का चैट बॉक्स और कॉल सेंटर नम्बर 18004444 को सभी जगह पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया जाए।

sultanpur

Jul 06 2024, 12:32

*वृक्षारोपण कर पुलकित ने पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक*
*सुल्तानपुर*

*वर्षा के इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा फलदार और छायादार वृक्ष लगाने का किया अनुरोध।*

युवा बीजेपी नेता एवं समाजसेवी पुलकित सिंह ने आज कृषि विज्ञान परिसर में वन महोत्सव के तहत वृक्ष लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। पेड़ लगाने के बाद उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि बारिश के इस मौसम में लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए ताकि पर्यावरण को संतुलित किया जा सके। पुलकित ने कहा अभी बीते दिनों बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हो चुके थे। लिहाजा अगर बढ़ती गर्मी से निजात पानी है और वातावरण को संतुलित रखना है तो हमें फलदार और छायादार वृक्ष ज्यादा से ज्यादा लगाने चाहिए। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के Dr ए के सिंह, Dr सी के त्रिपाठी, रामवीर सिंह, कौशल मिश्रा, अतुल सिंह, रोहित सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

sultanpur

Jul 06 2024, 05:06

*जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह के करीबी माने जाने वाले अभिमन्यु मिश्र समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
सुल्तानपुर,जिला पंचायत के बाहर आई आपसी रार। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह के करीबी माने जाने वाले अभिमन्यु मिश्र समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज। जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ अभियोग। बीते 3 जुलाई को अनाधिकृत रूप से प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय से आवश्यक सामग्री बाहर किए जाने का मामला। विकास भवन के सामने स्थित जिला पंचायत परिसर का मामला। नवागत नगर कोतवाल एके द्विवेदी ने की मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह बोले, जिस कार्यालय से बाहर किया गया सामान, वहां बनाया जाएगा अतिथि कक्ष। किसी की तरफ से नहीं की गई अनाधिकृत चेष्टा।

sultanpur

Jul 05 2024, 19:21

*वरिष्ठ व्यवसाई डीपी गुप्ता के पोते के जन्मदिन पर कार्यक्रम में शामिल हुई पलक सिंह एवं आशा सिंह,दी बधाई और शुभकामनाएं*

सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह का पूरा परिवार क्षेत्रवासियों के लिए समर्पित हैं। विनोद सिंह के साथ साथ पुलकित तो क्षेत्रभ्रमण कर लोगों से मुलाकात कर उनके सुख दुःख में शामिल तो होते ही रहते हैं। वहीं उनकी पत्नी आशा सिंह और कोरोना काल में लोगों की मदद कर सुर्खियों में आई उनकी पुत्री पलक भी समय समय पर क्षेत्रवासियों के यहां पहुंच अपनत्व का अहसास करवाती हैं। इसी कड़ी में गुरुवार की शाम विधायक पत्नी आशा सिंह और पुत्री पलक सिंह नगर के प्रसिद्ध व्यवसाई डी पी गुप्ता के यहां आयोजित कार्यक्रम में महल रिजॉर्ट पहुंची और उनके पोते के जन्मदिन पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। आशा सिंह और पलक ने वहां मौजूद लोगों से मुलाकात कर हाल चाल लिया। वहीं डी पी गुप्ता ने कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।

sultanpur

Jul 05 2024, 18:15

*डॉ मुखर्जी थे एक महान क्रांतिकारी व दूरदर्शी नेता : कौशलेंद्र सिंह*
*मोदी सरकार द्वारा धारा 370 को खत्म करना डा.मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि : कौशलेंद्र सिंह*

*डॉ मुखर्जी ने राष्ट्रवाद की विचारधारा को पूरे देश में फैलाया : डॉ आरए वर्मा*

सुलतानपुर,भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा जिला कार्यालय पर संगोष्ठी आयोजित हुई‌।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म करना डा.मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा डॉ मुखर्जी एक महान क्रांतिकारी व दूरदर्शी नेता थे।कार्यकर्ताओं को उनके आदर्श व मार्गदर्शन सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के लिए पूरा जीवन खपा दिया।उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार चिरकाल तक प्रासंगिक रहेंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा डॉ मुखर्जी ने राष्ट्रवाद की विचारधारा को पूरे देश में फैलाया। संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रीति प्रकाश ने किया। कार्यकर्ताओं का आभार जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने प्रकट किया।इस मौके पर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,आनंद द्विवेदी,घनश्याम चौहान,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, आनन्द द्विवेदी,संजय सिंह त्रिलोकचंदी, राजेश सिंह,अनीता पाण्डे,सुनील वर्मा,अवध कुमार सिंह,डॉ वी पी सिंह, गांधी सिंह,अरुण जायसवाल, रेखा निषाद,कोकिला तिवारी, पूर्व सभासद अरुण सिंह,देवेन्द्र सिंह, बलराम तिवारी,महेश सिंह,धर्मेन्द्र द्विवेदी, आकाश जायसवाल, राम अभिलाष सिंह, मनोज श्रीवास्तव, सुभाष वर्मा,सूर्य नारायण पाण्डेय आदि मौजूद रहे।