*डॉ मुखर्जी थे एक महान क्रांतिकारी व दूरदर्शी नेता : कौशलेंद्र सिंह*
*मोदी सरकार द्वारा धारा 370 को खत्म करना डा.मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि : कौशलेंद्र सिंह*
*डॉ मुखर्जी ने राष्ट्रवाद की विचारधारा को पूरे देश में फैलाया : डॉ आरए वर्मा*
सुलतानपुर,भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा जिला कार्यालय पर संगोष्ठी आयोजित हुई।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म करना डा.मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।
उन्होंने कहा डॉ मुखर्जी एक महान क्रांतिकारी व दूरदर्शी नेता थे।कार्यकर्ताओं को उनके आदर्श व मार्गदर्शन सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के लिए पूरा जीवन खपा दिया।उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार चिरकाल तक प्रासंगिक रहेंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा डॉ मुखर्जी ने राष्ट्रवाद की विचारधारा को पूरे देश में फैलाया। संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रीति प्रकाश ने किया। कार्यकर्ताओं का आभार जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने प्रकट किया।इस मौके पर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,आनंद द्विवेदी,घनश्याम चौहान,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, आनन्द द्विवेदी,संजय सिंह त्रिलोकचंदी, राजेश सिंह,अनीता पाण्डे,सुनील वर्मा,अवध कुमार सिंह,डॉ वी पी सिंह, गांधी सिंह,अरुण जायसवाल, रेखा निषाद,कोकिला तिवारी, पूर्व सभासद अरुण सिंह,देवेन्द्र सिंह, बलराम तिवारी,महेश सिंह,धर्मेन्द्र द्विवेदी, आकाश जायसवाल, राम अभिलाष सिंह, मनोज श्रीवास्तव, सुभाष वर्मा,सूर्य नारायण पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
Jul 05 2024, 19:21