streetbuzzmanish

Jul 05 2024, 18:00

पार्टी की स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, केन्द्र की मोदी सरकार कुछ दिनों की मेहमान है


टना : आज राष्ट्रीय जनता दल का 28वाँ स्थापना दिवस पार्टी के प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह जी की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी के विचारों को मजबूती देने में संघर्ष और आन्दोलन के साथियों का बड़ा योगदान है और पार्टी के मजबूती के लिए हमसभी को पार्टी के नीति और सिद्धांतों पर मजबूती से कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन राजद प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने की। बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि 28वां स्थापना दिवस समारोह का राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर राजद संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा ने चांदी का मुकुट तथा पार्टी का चुनाव चिन्ह लालटेन देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का स्वागत किया। साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को चांदी का मुकुट और बुके देकर स्वागत किया। सर्वप्रथम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर युवा राजद एवं छात्र राजद के कार्यकत्र्ताओं द्वारा राजद के झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने समस्त राजद कार्यकर्ताओं को पार्टी की स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामना दी। साथ ही पार्टी के स्थापना के संबंध में बताते हुए कहा कि पार्टी का नामाकरण हमने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रामकृष्ण हेगड़े के सुझाव पर राष्ट्रीय जनता दल रखा। लालू प्रसाद ने आगे कहा कि चुनाव परिणाम के बाद देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो सरकार बनी है, वह काफी कमजोर सरकार है और यह सरकार जल्द ही अपने कारणों से गिर जायेगी, क्योंकि जनता के जनादेश का पालन नहीं किया गया। इन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार विधान सभा का चुनाव मजबूती से लड़ेंगे साथ ही कार्यकर्ताओं से पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलित, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के बीच जाकर काम करने तथा उनके मान-सम्मान तथा हक और अधिकार के लिए उनके बीच उनके घर तक जाने की आवश्यकता है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि 28वाँ स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामना और बधाई देते हुए कहा कि राजद कभी सत्ता में रहा, कभी विपक्ष में लेकिन कभी भी अपनी विचारधारा के साथ समझौता नहीं किया और न ही साम्प्रदायिक शक्तियों को आगे बढ़ने का मौका दिया। हमारे समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने पूरे मनोबल के साथ अपनी विचारधारा पर चलकर पार्टी को मजबूती प्रदान की। कार्यकत्र्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं और सभी के मेहनत का प्रतिफल है कि हमलोग आज बेहतर प्रदर्शन किये। कहा कि जनता दल से अलग होकर कुछ लोग अपने स्वार्थ और सत्ता के लिए साम्प्रदायिक शक्तियों से समझौता किया और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जबकि लालू प्रसाद जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल ने हमेशा मजबूती के साथ उन शक्तियों से लोहा लिया। पिछले लोकसभा चुनाव में हमलोग शुन्य पर थे लेकिन आज चार सीट जीते हैं, ये हमारी उपलब्धि है। अगर और मेहनत करते तो हम और बेहतर करते। 2020 के विधान सभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। अगर बेईमानी नहीं हुई होती तो आज स्थिति दूसरी होती। जातिय आधारित गणना हमलोगों का संकल्प था जिसे महागठबंधन सरकार के माध्यम से हमलोगों ने कराया। 75 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की लेकिन किस तरह की साजिश हुई यह सभी लोग जानते हैं। जबकि इस आरक्षण व्यवस्था को अगर केन्द्र सरकार नौवीं अनुसूची में डाल दी होती तो आज जो स्थिति बनी है वो नहीं हुई होती। तेजस्वी प्रसाद यादव ने आगे कहा कि 17 महीने के कार्यकाल में पांच लाख से उपर नौकरियां हमलोगों ने दी और तीन लाख नौकरियों को जो प्रक्रियाधीन थी उसे छोड़कर आये लेकिन डबल इंजन सरकार नौकरियों के मामले में सुस्त पड़ गई है और बहाली नहीं की जा रही है जबकि हमारी सरकार होती तो अबतक प्रक्रियाधीन नौकरी का नियुक्ति पत्र दे दिये होते। बिहार की जनता समझदार है, होशियार है और वह सब समझते हैं। आने वाले समय में बिहार की जनता उनलोगों को सबक सिखायेगी जो नौकरी और रोजगार के मामले में जुमलाबाजी और भ्रम की राजनीति करते हैं। इस अवसर पर स्थापना दिवस समारोह को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी, बिहार विधान परिषद के पूर्व उप सभापति डॉ0 रामचन्द्र पूर्वे, राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 कांति सिंह, श्याम रजक, भोला यादव, राजद संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा, सांसद डॉ0 सुरेन्द्र प्रसाद यादव, संजय यादव, पूर्व सांसद विजय कृष्ण, पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम, रामलखन राम रमण, विधायक सुदय यादव, रीतलाल यादव, मती रेखा देवी पासवान, पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव, लालदास राय, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, सारिका पासवान, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, आरजू खान, प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, फैयाज आलम कमाल, मदन शर्मा, डॉ0 पे्रम कुमार गुप्ता, निर्भय कुमार अम्बेदकर, निराला यादव, प्रमोद कुमार राम, संजय यादव, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, डाॅ0 कुमार राहुल सिंह, नन्दू यादव, अभिषेक सिंह, अरविन्द कुमार सहनी, डाॅ0 मोहित यादव, गगन यादव, शाहीद जमाल, विनोद यादव, वैशाली जिलाध्यक्ष बैजनाथ चन्द्रवंशी, जहानाबाद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, अरवल जिलाध्यक्ष जगजीवन राम, बाढ़ जिलाध्यक्ष नमिता नीरज सिंह सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया। जबकि कार्यक्रम की व्यवस्था और झंडोत्तोलन कार्यक्रम में उपेन्द्र चन्द्रवंशी, अफरोज आलम, सुरेन्द्र यादव, बेलाल खान, शिवेन्द्र कुमार तांती, विक्की यादव, ओमप्रकाश चैटाला, गणेश यादव, मनोज यादव, अर्चना यादव, कुंदन कुमार राय, रोहित यादव, अजय यादव, नीतीश रविदास, बिंदन यादव, विमल राय, मनोजकांत कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, मनोज यादव, मुकेश यादव, अविनाश कुमार राय, हरिमोहन यादव, सोनू यादव, रित्विक राज, कुंदन कुमार गुप्ता, हिमांशु यादव, अमनमोल यादव, अंकित कुमार चैधरी, साकेत कुमार, शत्रुधन यादव, निशांत यादव, रंजन यादव, रितेश पासवान, दीपक प्रकाश सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 05 2024, 13:52

बिहार में गिर रहे पुलों को लेकर सियासत जारी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के आरोप पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया यह पलटवार


पटना – बिहार में पिछले कुछ दिनों में तकरीबन दर्जनभर पुल-पुलिया धाराशायी हो गए है। इधर इसको लेकर सियासत भी जारी है। सत्ता पक्ष जहां इसके लिए महागठबंधन की सरकार पर आरोप लगा रहा है। वहीं विपक्ष सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से मुख्यमंत्री बने हैं तब से और अब तक ग्रामीण कार्य विभाग जो है केवल 18 महीने के लिए छोड़ दिया जाए तो सारा वक्त जनता दल यूनाइटेड के पास रहा है। इधर अब इस मामले को लेकर लोजपा (आर) सुप्रीमो व केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मैं आरोप प्रत्यारोप में नहीं जा रहा है। जो भी विपक्ष में सवाल खड़े कर रहे हैं उसे विपक्ष को यह समझने की जरूरत है कि यह पुल रातों-रात निर्माण नहीं हुआ है। यह उसी समय निर्माण हुआ है जिस वक्त यह लोग भी सरकार में थे। लेकिन इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि जिस किसी ने भी भ्रष्टाचार की वजह से गुणवत्ता के साथ समझौता किया है ऐसे हर एक दोषी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। कहा कि बिहार में हमारी सरकार है उसके ऊपर कारवाई करने का काम करती है। हम यह विश्वास दिलाते हैं कि जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी। वही शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार और deo को निलंबित करने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा जिस विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है। मुख्यमंत्री जी कई बार इस बात को कह चुके हैं कि वह भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेंगे। जिस तरह से किशनगंज की घटना सामने आई तुरंत उसके ऊपर कारवाई भी हुई है। यह उसी के तहत जहां पर करप्शन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हमारे सरकार में आने वाले दिनों में इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि जहां पर जो भी भले वह निर्माण कार्य का वह लेकर हो या किसी भी तरीके का भ्रष्टाचार हो अधिकारी हो या जो भी व्यक्ति विशेष हो या कोई संगठन हो उसके ऊपर कारवाई की जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 05 2024, 12:59

पटना पहुंचते ही बिहार में गिर रहे पुलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कही यह बात


पटना - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पटना पहुंचे। जहां उन्होंने बिहार में लगातार गिरते पुलो को लेकर प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से मुख्यमंत्री बने हैं तब से और अब तक ग्रामीण कार्य विभाग जो है केवल 18 महीने के लिए छोड़ दिया जाए तो सारा वक्त जनता दल यूनाइटेड के पास रहा है। एक दर्जन से ज्यादा पुल गिर चुके हैं और हम तो केवल 18 महीने मंत्री रहे। जब मंत्रालिय मेरे पास आया उस समय विभाग के पास पैसा ही नहीं था। 6 से 8 महीने विभाग में पैसा लाने में लगा। हम लोगों के कार्यकाल का जो 18 महीने का लक्ष्य था टेंडर की प्रक्रिया में ही बीत गया। इसमें 18 महीने के अलावा 17 साल तक जनता दल यूनाइटेड के पास ग्रामीण विभाग रहा। यह सारे पुल जो गिर रही है जनता दल यूनाइटेड के टाइम में डबल इंजन की सरकार की है। कहा कि डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचारलगा हुआ है और एक इंजन अपराध में लगा हुआ है यही डबल इंजन की सरकार है। बिहार की जनता जो लोग पेपर लीक आ रहे हैं जिन लोगों ने बेरोजगारी बढाई जिन लोगों ने गरीबी बढ़ाई जिन लोगों ने महंगाई बढ़ाई जिन लोगों के कार्यकाल में पुल गिरा आने वाले समय में जनता इनको सत्ता में लौटने नहीं देगी। सत्ता पक्ष विदेश में बैठकर पोस्ट करने का आरोप लगने पर है तेजस्वी ने कहा यहाँ बैठकर वो पुल गिरा रहे है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 04 2024, 16:39

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे संजय झा का हुआ भव्य स्वागत


पटना : जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे संजय झा का भव्य स्वागत हुआ। पटना एयरपोर्ट पर पार्टी के बड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संजय झा का भव्य स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के कार्यकारी राट्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल से धन्यवाद दिया। संजय झा ने कहा कि आने वाले 5 सालों में बिहार के हित और बिहार के विकास के लिए बहुत सारे काम किए जाएंगे। संजय झा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज इसके लिए चर्चा शुरू हो गई है। हम लोगों ने भी बात कर ली है आने वाले समय में आपको डिटेल में जानकारी दिया जाएगा। संजय झा ने आरक्षण को लेकर भी कहा कि हम लोग सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं। इसको लेकर बातें आगे भी हो रही है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 04 2024, 14:43

बिहार मे गिर रहे पुलो को लेकर मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान, जानिए

पटना : बिहार में बीते कई दिनो से पुल-पुलिया के गिरने का सिलसिला जारी है। इसे लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है। इसी बीच लगातार गिर रहे पूल को लेकर आज बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलो के मेंटेनेंस की पॉलिसी लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है। बिहार में जितने भी पूल हैं अलग-अलग विभाग के उन सभी पुलों को लेकर मेंटेनेंस पॉलिसी लाने को लेकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है। नए और पुराने पुल की स्थिति क्या है। मेंटेनेंस की स्थिति क्या है। इन सभी मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री सेतु योजना 2016 में बंद हो गई थी। उसको एक बार फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। कई जगहों पर नदी का रूट बदल गया। जिसकी वजह से कई जगह से घटनाएं हुई है और कई जगहों पर सेंटरिंग गिरने की वजह से इस तरह की घटनाएं हुई है । जो ठेकेदार काम कर रहे थे उस पर सरकारी धन के दुरुपयोग का FIR किया जाएगा । कहा कि ठेकेदार पर FIR का प्रोविजन नहीं है लेकिन अगर इस तरह की घटना होगी तो सरकारी धन के दुरुपयोग का निश्चित रूप से हम FIR करेंगे। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये विभाग राजद के पास था। तेजस्वी यादव इसके मंत्री थे। जबसे जेडीयू के पास विभाग आया उसके बाद चुनाव था और अभी 20 दिन का समय मिला है तो आप बताएं कि कौन इसका जिम्मेदार है। कहा कि जिम्मेवारी 20 दिन वाले पार्टी की है या डेढ़ साल से जिसके पास था उसका। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 04 2024, 14:11

पगड़ी उतारने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा द्वारा सम्राट चौधरी का किया गया अभिनंदन
पटना
अभिभूत डिप्टी सीएम ने कही यह बात
सम्राट चौधरी के पगड़ी उतारने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राम के चरणों में अपना मुरैठा समर्पित किया हूं। बीजेपी बिहार के विकास के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है। वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि‌ नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह सरकार मजबूती से चलेगी। अगले डेढ़ साल तक बिहार के विकास का काम नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा। कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। भारत के साथ बिहार को भी आगे बढ़ने पर काम हो रहा है। वहीं बिहार में लगातार पुल गिरने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि पुल गिरने के मामले की सीएम नीतीश कुमार खुद समीक्षा कर रहे हैं और जो लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे सरकार उन लोगों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत काम करने का निर्देश दिया है। राजद ने आरोप लगाया था कि सम्राट चौधरी ने समय से पहले पगड़ी उतार दी है। इस सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि हारे हुए लोग इस तरह की बात करते हैं। मैं चुनाव से पहले ही 28 जनवरी को यह बात कह दी थी पगड़ी हटाने का। यह लोग हारे हुए लोग हैं उनके पास कहने को कुछ नहीं है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 04 2024, 12:17

बरसात के मौसम में होनेवाली बीमारियों से बचाव की तैयारी में जुटा नगर निगम प्रशासन, शहर में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव के लिए 5 सौ टीम को किया

पटना : बरसात के मौसम में मच्छरों और कीड़ो के काटने से होने वाली बीमारी से बचाव के लिए पटना नगर निगम पूरी तैयारी में जुट गया है। इसी को लेकर निगम प्रशासन के द्वारा आज डेंगू एवं चिकुनगुनिया के नियंत्रण के उद्देश्य से फॉगिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव के लिए माउंटेड फॉगिंग मशीन, हैण्ड हेल्ड फॉगिंग मशीन और एंटी लार्वा स्प्रे मशीन समेत 500 टीम को मौर्यालोक काम्प्लेक्स से रवाना किया गया। इस मौके पर नगर आवास एवं विकास विभाग के मंत्री नितिन नवीन, पटना की मेयर सीता साहू, उप महापौर और नगर आयुक्त अनिमेष पराशर मौजूद रहे। मंत्री नितिन नवीन समेत निगम के अधिकारियों ने सभी टीमों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 500 से अधिक टीमों को रोस्टर वार सभी 75 वार्डों में रवाना किया गया। यह सभी प्रतिदिन सभी वार्डों में जाएंगे और फागिंग एवं एंटी लार्वा का कार्य सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त द्वारा सभी अंचल में फागिंग एवं एंटी लार्वा टेमीफॉस 50 ई सी के छिड़काव हेतु स्वास्थ्य पदाधिकारी नियुक्त किया जा चुके हैं। इनके द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग कर कार्य को सुनिश्चित किया जाएगा। प्रतिदिन एक टीम को 50 घर में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। टीम को रवाना करने के साथ ही सभी टीम को एक-एक रजिस्टर भी दिया जा रहा है जिसे लॉक बुक नाम दिया गया है। जिसमें छिड़काव के बाद आम जनों का फीडबैक भी लेना है। इस रजिस्टर में चार सवाल शामिल है जिनका जवाब घर के मालिक को देना है। बता दें कि नगर निगम के क्षेत्र में 75 वार्डों में कुल 375 सेक्टर बनाए गए हैं ,सभी सेक्टरों में प्रतिदिन 50 घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाना है। सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट पदाधिकारी , नगर प्रबंधक, मुख्य सफाई निरीक्षक, सभी सफाई निरीक्षक तथा सफाई पर्यवेक्षक पर इसकी जवाबदेही है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 04 2024, 11:25

शिक्षा विभाग के ACS बड़ा निर्देश, सप्ताह में एक दिन लगेगा स्कूल दरबार
पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बड़ा निर्देश जारी किया है। शिक्षकों के समस्या के लिए स्कूल में सप्ताह में 1 दिन स्कूल दरबार लगाया जाएगा। इसे लेकर स्कूल का निरीक्षण नहीं करने वाले पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जिन स्कूली बच्चों का नाम प्राइवेट स्कूल में रहेगी जांच के बाद उनका नाम सरकारी स्कूल से हटाने का निर्देश दिया गया है। जिलों से अगर शिक्षकों की समस्या सीधे शिक्षा विभाग पहुंचती है तो उसे जिले के पदाधिकारी के खिलाफ शिक्षा विभाग कठोर कार्रवाई करेगा। जो शिक्षक पढ़ने में कमजोर है उनकी दोबारा ट्रेनिंग होगी। शिक्षकों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिन स्कूलों में बेंच और deks घटिया दिए गए हैं उनकी जांच होगी और जांच के बाद उन्हें तत्काल बदलने का निर्देश दिया गया है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 03 2024, 19:40

पटना नगर निगम सशक्त स्थाई समिति की हुई बैठक, कई प्रस्तावों पर लगी मुहर*


पटना – आज पटना नगर निगम के कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई। इस कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और भविष्य में पटना नगर निगम की तरफ से क्या योजनाएं आ रही है उसे पर भी चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों के अलावे निगम आयुक्त और मेयर सीता साहू मौजूद थी। बैठक में मेनहाल फ्री नगर को बनाने पर प्रस्ताव पास किये गए। वही टैक्स को भरने के लिए ऑनलाइन मोड में 50 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। पटना को ग्रीन सिटी बनाने के लक्ष्य के लिए कई प्रस्ताव को पारित किए गए है। वही राजधानी में जलापूर्ति के लिए भी प्रस्ताव पास किये गए है। बैठक में पटना को ग्रीन सिटी कैसे बनाया जाए और उसके रख रखाव कैसे की जाए उसे पर भी चर्चा की गई और राशि निर्धारण किया गया। इसके अलावा और बहुत से ऐसे निर्णय लिए गए जिससे पटना को साफ सुथरा रखने में मदद मिल सके। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 03 2024, 17:42

राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी का विरोध जारी, भाजयुमो ने फूंका राहुल गांधी का पुतला*


पटना : भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स गोलंबर पर राहुल गांधी द्वारा संसद भवन में हिंदू समाज और सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री सीमांत शेखर ने बताया कि लोकतंत्र के मंदिर में बहुसंख्यक समाज के खिलाफ किए गए अपमानजनक टिप्पणी बेहद निंदनीय है। हिंदू समाज सर्वधर्म समभाव को मानती है परंतु कांग्रेस द्वारा लगातार हिंदू समाज के विरोध दिए जा रहे अपमानजनक टिप्पणी से हिंदू समाज बहुत आहत है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन्होंने समूचे देश के हिन्दू समाज का अपमान किया है। उनके वक्तव्य की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। यह केवल हिन्दू समाज का अपमान नहीं, तो समूचे भारत की संस्कृति और सनातन धर्म का भी अपमान है।हिंदू समाज के खिलाफ दिए गए अमर्यादित टिप्पणी के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम सिंह ने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर देश को बाँटने वाली कांग्रेस का निशाना शुरु से ही हिंदू धर्म रहा है। चुनाव के दौरान हिंदू होने का नाटक करने वाले राहुल की हिंदू विरोधी सच्चाई देश के सामने है। एक्सीडेंटल हिंदू' राहुल गांधी को हिंदू होने पर शर्म है। मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए उनका सदन में यह कहना कि 'हिंदू हिंसा करते हैं, झूठ बोलते हैं और नफरत फैलाते हैं', ये शब्द देश के बहुसंख्यक हिन्दू समाज का अपमान है। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री सीमांत शेखर, उपाध्यक्ष कुलभूषण, प्रवक्ता रामराज यादव,नवीनतम कुणाल, मीडिया प्रभारी शिवम सिंह, मनीष चौहान, सोशल मीडिया संयोजक सुमित शर्मा, कुंदन सिंह, गौतम यादव, सनी मिक्की, अमितेश झा, अमित पांडे, सुबोध सिन्हा, रवि केसरी, चंदन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें। पटना से मनीष प्रसाद