Farrukhabad1

Jul 05 2024, 17:28

सांसद मुकेश राजपूत हुए साइबर क्राइम का शिकार, दी मामले की जानकारी

फर्रुखाबाद l सांसद मुकेश राजपूत की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से रुपए मांगे जाने का मामला सामने आया है l सांसद मुकेश राजपूत को लोगों ने फोन कर मामले की जानकारी दी इसके बाद सांसद मुकेश राजपूत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर उनके साथ साइबर क्राइम होने की जानकारी दी है l

सोशल मीडिया पोस्ट में सांसद ने लिखा कि सभी को अवगत कराना है किसी अपरिचित व्यक्ति ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है जो कि लोगों से संदेश के माध्यम से रुपए मांग रहा है, जिसकी शिकायत कर दी गई है lसांसद ने लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार के झांसे में ना आए l

Farrukhabad1

Jul 05 2024, 17:20

विश्व साकार हरि का अजमतपुर गांव में चार बीघा में बना है सत्संग आश्रम

फर्रुखाबाद l बाबा विश्व साकार हरि का थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के ग्राम अजमतपुर चार बीघा में बाबा का आश्रम बना हुआ है जो किसी फाइव स्टार से कम नहीं है ,अंदर लगे कलर और बाबा के आश्रम को फूलों से सजाया गया है यही नहीं बाबा के आश्रम को रंगोली से सजाया गया है जबकि हाथरस में 121 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अभी तक बाबा की गिरफ्तारी नहीं हुई है l

ग्राम अजमतपुर में चार बीघा में बना बाबा का आश्रम बाबा के सेवादार ने बताया करोना काल में आवास विकास में सत्संग हुआ था l सेवादार ने वमुश्किल मीडिया कर्मी को गेट खोल कर बताया और अंदर जाने के लिए मना किया और कहा कि ताला लगा हुआ है जबकि आश्रम के अंदर रोशनी आ रही थी आश्रम के आसपास सुरक्षा के तौर पर कोई भी सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं था जान जोखिम में डालकर मीडिया कर्मियों ने बाबा के आश्रम की चित्रों को अपने कमरे में कैद किया है l

Farrukhabad1

Jul 04 2024, 17:40

झोलाछाप डॉक्टर के यहां चिकित्सा प्रभारी ने मारा छापा

अमृतपुर फर्रुखाबाद।विकासखंड राजेपुर में झोलाछाप डॉक्टरों की लगी लंबी कतार जैसे ही अधिकारी झोलाछाप डॉक्टरों की जांच करने पहुंचते हैं। झोलाछाप डॉक्टरों को जानकारी अधिकारी आने से पहले मिल जाती है। झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान और मेडिकल स्टोर बंद कर देते हैं। इससे साफ नजर आ रहा है।अधिकारी के अगल बगल के लोग झोलाछाप डाक्टरों और मेडिकल वालों को जानकारी प्राप्त कर देते हैं।

कितनी दूरी पर अधिकारी छापा मार रहे हैं। इसकी भी उन लोगों को जानकारी होती है।

क्षेत्र में इस समय झोलाछाप डॉक्टरों की मार्केट दिखाई दे रही है जगह-जगह झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान खोलकर अपने धंधे पर बैठ जाते हैं। जिसके कारण मरीज गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते हैं या फिर अंतिम यात्रा पर चल देते हैं प्रशासन के द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने हेतु छापेमारी की जाती है। लेकिन फिर भी झोलाछाप डॉक्टर कार्रवाइयों से बच निकलते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनेंद्र कुमार के निर्देश पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आरिफ सिद्दीकी ने शिकायत पर रतनपुर स्थिति झोलाछाप डॉक्टर बबलू के यहां छापा मारा लेकिन झोलाछाप डॉक्टर दुकान बंद कर भागने में सफल रहा नोटिस चश्मा करते हुए प्रभारी शिक्षा अधिकारी ने 3 दिवस के अन्दर जवाब देने की बात कही है तथा कस्बा राजपुर, स्थित एक्स-रे सेंटर पर भी छापा मारा गूजरपुर पमारान भी एक डॉक्टर उत्तम से पूछताछ कर तीन मे मेडिकल डिग्री दिखाने की बात कही है।

इस कार्यवाही ने झोलाछाप डॉक्टरों की धड़कनें बढ़ा दी स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।

Farrukhabad1

Jul 04 2024, 17:38

बारिश से गिरी छत, बाल बाल बचा परिवार

अमृतपुर फर्रुखाबाद । इस वर्ष मौसम का मिजाज कुछ अलग ही दिखाई दिया। पहले भयानक रूप से सर्दी हुई उसके बाद गर्मी ने सितम ढाए और अब बरसात शुरू होते ही उसने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।

लगातार हुई बारिश से मक्का और मूंगफली की फसल को नुकसान हुआ तो गांव में बने पुराने कच्चे मकान भी गिरने लगे। कस्बा अमृतपुर निवासी रमाकांत पुत्र महेश चंद अपने पुराने कच्चे मकान में रहते हैं। तेज और लगातार हो रही बारिश ने उनके मकान की दीवारों को कमजोर कर दिया और बीती रात उनकी दीवाल और छत भर भरा कर गिर पड़ी।

यह तो गनीमत थी कि उस समय परिवार अंदर की तरफ था और जिधर मकान की छत गिरी थी वहां घरेलू सामान रखा हुआ था। छत गिरने के कारण घरेलू सामान दब गया और गरीब का आशियाना उजड गया।

Farrukhabad1

Jul 04 2024, 16:45

ग्राम प्रधान के कारनामों की खुली पोल, गलियों में भरा गंदा पानी

अमृतपुर फर्रुखाबाद । विकास खंड राजेपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत हुसैनपुर हड़ाई के गांव नयागांव में बारिश होते ही प्रधान के कारनामों की पोल खुल गई। नालियों की सफाई न होने के कारण कीचड़ व गन्दा पानी सड़क पर आ गया। इसके चलते ग्रामवासी कीचड़ से भरे गन्दे पानी में होकर निकलने को मजबूर है।कुछ ग्रामीणों ने नाम न लिखे जाने की शर्त पर बताया है कि तालाब पर कुछ लोगों का अवैध कब्जा है जिसके कारण तालाब भी पूरा भरा हुआ है और गांव का पानी नालियों में बह रहा है।

ग्रामवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान को नालियों की सफाई को लेकर अवगत कराया। लेकिन ग्राम प्रधान ने इस समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया।इसका खामियाजा आज ग्रामीण भुगत रहे हैं। सफाई कर्मचारी केवल सरकार का पैसा हड़पने में लगे हुए हैं। उनके द्वारा नालियों की सफाई नहीं की जा रही है। जिससे कई बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीण बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।धीरेन्द्र राजाराम राजबहादुर के मकान के सामने गंदा पानी भरा हुआ है। उनके बच्चे और औरतें घर से बाहर निकालने के लिए तरस रहे हैं। मौसम बदलने के साथ ही मक्खी और मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है।

अगर ऐसी ही गंदगी सड़कों और नालियों पर बहती रही तो फिर संचारी रोग से कैसे बचाव हो पाएगा। ग्राम प्रधान सचिव और सफाई कर्मियों को चाहिए कि वह ग्राम पंचायत की तरफ ध्यान दें। सफाई कर्मी बरसात के इस मौसम में नालियों की साफ सफाई भी करते रहें। सफाई कर्मचारी की लापरवाही के कारण नालियां चौक हो जाती हैं। जिससे गंदगी फैलती है और फिर टाइफाइड मलेरिया डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां जन्म लेती है।

इस संबंध में जब बीडीओ राजेपुर अतुल राठौर से संपर्क करना चाहा तो फोन रिसीव नहीं हो सका। ग्राम पंचायत सचिव मोहित यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं सफाई कर्मचारी से बात करके अभी साफ सफाई करवा रहे है।

Farrukhabad1

Jul 04 2024, 15:17

दबंग के कब्जा से परेशान ग्रामीण ने मकान पर लगाए बिकाऊ के पोस्टर

फर्रुखाबाद ।दबंगों के जमीन पर कब्जा कर लेने से पीड़ित ने जमीन मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा कर पलायन करने को मजबूर हो गया है ।तहसील कायमगंज क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में दबंगों से परेशान पीड़ित परिवार सहित पलायन करने पर मजबूर हो गया है l पुलिस व प्रसाशनिक अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की है ।

रामदास की जमीन पर गांव के ही महिपाल, रामकिशोर, रामस्वरूप ने दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया l पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसने जिलाधिकारी से कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई थी lलेखपाल जाँच के लिए आया और उसके परिजनों को धमकी देकर चला गया, कहा कि शिकायत की तो जेल भेज देगें l पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने पर जमीन मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए l दबंगों से परेशान होकर पीड़ित परिवार सहित पलायन करने पर मजबूर हुआ ।

Farrukhabad1

Jul 03 2024, 19:27

ड्राइवर की लापरवाही से बारातियों से भरी पिकअप पेड़ से टकराई, आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल, जिला अस्पताल रेफर

अमृतपुर फरुर्खाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम परमापुर के पास तेज रफ्तार पिकअप रात्रि में विद्युत पोल को तोड़ती हुई नीम के पेड़ में जा घुसी। तेज धमाके की आवाज होने पर ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज विमल कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों से पूछताछ की।

घायलों ने बताया कि जिला बदायूं थाना उझानी के गांव बरीक नगला से अजीत पुत्र रामलाल के पुत्र की बारात जिला गाजीपुर थाना मर्दा गांव सरहा पवनपुर जा रही थी। ड्राइवर तेज रफ्तार से पिकअप चला रहा था जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे साधुराम पुत्र रामप्रसाद, छोटेलाल पुत्र तीरमपाल, वासुदेव पुत्र गोविंद, राजपाल पुत्र सूबेदार, अमर सिंह पुत्र रामलाल, प्रेमराज पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम बरीक नगला तथा पिकअप मालिक अजीत पुत्र मनोहर लाल गांव रनऊ थाना उझानी गंभीर रूप से घायल हो गए। चौकी इंचार्ज ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा। जिनमें से घायल छोटेलाल, प्रेमराज को गंभीर अवस्था में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक आरिफ सिद्धिकी ने जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया।

Farrukhabad1

Jul 03 2024, 19:05

तकनीकी समस्या के चलते रोजगार सेवकों की नहीं हो पा रही हाजिरी

अमृतपुर फर्रुखाबाद। मनरेगा वेबसाइट में तकनीकी समस्या होने के कारण हाजिरी उसी स्थान से लगती है जहां से काम प्रारंभ हुआ था इससे हो रही रोजगार सेवकों को दिक्कत। काम आगे पहुंच जाने के बाद लेबर को इस स्थान पर बुलाया जाता है जहां पर काम की शुरुआत की गई थी वहीं से होती है जिओ टेक।

विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत चपरा के मजरा बड़गांव परतापुर खुर्द में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा कार्य कराया जा रहा था। गर्मी और धूप अधिक होने के कारण मजदूर सुबह जल्दी अपना काम प्रारंभ कर देते हैं। उसी तरह दिन मंगलवार सुबह 6:00 बजे से काम प्रारंभ किया था। तभी अचानक समय करीब 8 बजे वारिश होने लगी। बारिश बंद होने के बाद उपस्थित मजदूरों की हाजिरी वेवसाइड पर जियो टेक कर समय करीब सुबह 9 बजे उपस्थिति दर्ज की। बलराम के खेत से दोषपुर की सीमा तक मिट्टी काम चल रहा हैं।

जिसके बाद मजदूर काम छोड़कर अपने-अपने घर चले गए थे। बारिश इतनी तेज हुई कि पड़ी हुई मिट्टी समतल भूमि नजर आने लगी थी।

जब इस संबंध में मजदूर ब्रजमोहन, अखलेश, हंसराम राजू विनोद प्रीति हीरालाल, ब्रजेश,दिनेश ऋषिपाल नरसिंह संतादेवी नेतराम ओमकार ब्रह्मपाल वंसीधर रामदयाल आदि से जानकारी ली थी उन्होंने बताया कि मेरी हाजिरी उसी स्थान पर लगती है। जहां पर पहले काम शुरू हुआ था।

जब इसकी जानकारी एपीओ राजेपुर से बात की तो उन्होंने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण हाजिरी जिस स्थान से कार्य की जिओ टेक की जाती है एमएमएस ऐप से हाजिरी उसी स्थान पर होती है जबकि चक रोड की दूरी अधिक होने के कारण काम कर रहे श्रमिको की वास्तिविक स्थान की फोटो एमएमएस पर अपलोड पर नही हो रही है।

Farrukhabad1

Jul 03 2024, 19:03

गंगा घाटों का एसपी ने किया निरीक्षण दिए दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद l बुधवार को आगामी त्यौहारों और बाढ़ के बहाव को दृष्टिगत रखकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया l इस दौरान उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि घाटों पर ड्यूटी के दौरान सुरक्षाकर्मी पूरी जिम्मेदारी से ड्यूटी करें l किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए l गंगा में नहाने और आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए जिससे किसी भी प्रकार की घटना ना हो सके l गहरे पानी में जाने वाले लोगों को रोकने के लिए घाट के किनारे किनारे वेरी कटिंग लगाने के लिए संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए जाएंगे l जिससे कि लोग गहरे पानी में ना जा सके l

Farrukhabad1

Jul 03 2024, 19:01

विद्युत करंट से युवक की मौत पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव गुड़ेरा निवासी शिशुपाल पुत्र सूबेदार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही निवासी रनवीर पुत्र छत्तर कमलेश पुत्र सेवाराम के द्वारा अपने खेतों में कटीले तार लगाकर चोरी से खेतों में विद्युत करंट दौड़ी जा रहा था। 

 23 जून 2024 खेलते खेलते अंश पुत्र योगेश कटीले तारों के पास जा पहुंचा। अंश को बचाने के चक्कर में चाचा अवनीश पुत्र शिशुपाल चपेट में आ गया और करंट लगने से अवनीश की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बच्चे को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया पीड़ित ने बताया कि रणबीर व कमलेश के द्वारा खेत में विद्युत करंट का तार लगाकर खेत की रखवाली की जा रही थी। जिससे पीड़ित के पुत्र की मौत हो गई है। 

रणबीर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि यह लोग इसके दोषी हैं। पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा 62/ 24 धारा 304 में पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल करना प्रारंभ कर दी। थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही हैं। आरोपियों को जल्द पड़कर जेल भेजा जाएगा।