*नगरपालिका परिषद द्वारा वृहद वृक्षारोपण विभिन्न सामाजिक संगठन के सहयोग से कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ*
आज पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में "वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ" वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगरपालिका द्वारा वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम विभिन्न सामाजिक संगठन के सहयोग से शुभारंभ किया गया। जिसमे प्रमुख लोगो करतार केशव यादव, सरदार बलदेव सिंह,अमर बहादुर सिंह,रुद्र प्रताप सिंह मदन,डॉक्टर आर ए वर्मा, डॉक्टर सुधाकर सिंह, रामचंद्र मिश्रा एवं सभासदगण रमेश सिंह टिन्नू ,दिनेश चौरसिया,प्रवीण मिश्र,संजय कप्तान,सुधीर तिवारी,संदीप सोनकर,अरुण तिवारी, अहमद भाई, गिरीश मिश्र,अखिलेश मिश्र, दीप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। आज नगर पालिका परिषद द्वारा नगरक्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण अभियान का संकल्प लिया गया है, जिसका शुभारंभ पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार से किया गया। वही वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर के सभी सभासदों ने और सामाजिक संस्था ने भी इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का वचन दिया है। आज नगर के प्रमुख मार्ग पर 101 पौधे नागपालिका और सामाजिक संस्था द्वारा लगाने जा रहे है। वही नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि हमारा यह अभियान जुलाई और अगस्त तक निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने कहा नगर पालिका क्षेत्र के अंदर संपर्क मार्ग और प्रमुख मार्गों एवं संपर्क मार्ग पार्क तथा खाली पड़े स्थानों पर लगभग 10,000 वृक्षारोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एडीएम एफआर,वन विभाग,सामाजिक संस्था तथा नगरपालिका कर्मी मौजूद रहे।
अवैध शुल्क वसूली से छात्र परेशान,पीएम व सीएम को पत्र भेजकर न्याय की लगाई गुहार*
पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट आॅटोनोमस स्टेट मेडिकल सोसाइटी शाहजहांपुर आपको अवगत करवाना है कि पैरामेडिकल पाठ्यक्रम बैच 2022 के सभी छात्र छात्राओं जिनका प्रथम वर्ष हो गया है अब प्रथम वर्ष का रिजल्ट आने के बाद फाइनल ईयर मे एडमिशन होगा। परन्तु फाइनल ईयर के एडमिशन और प्रथम वर्ष का रिजल्ट आने से पहले ही बैच 2022 के सभी छात्र छात्राओं से 19000 रूपय किंग जार्ज यूनिवर्सिटी लखनऊ के नाम से अवैध वसूली कि जा रही है जबकि सभी छात्र छात्राओं का किंग जार्ज यूनिवर्सिटी लखनऊ से कोई लेना देना नहीं है।हमारी कॉउंसलिंग एवं एडमिशन उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी लखनऊ के द्वारा हुई है और उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी के द्वारा निर्धारित शुल्क 24000 सभी छात्राओं ने प्रवेश के समय पूर्णतया जमा कर दिया था, जो उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा साफ-साफ एडमिशन लेटर कॉउन्सिलिंग लेटर सभी दस्तावेज पर निर्धारित लिखा हुआ था परन्तु उसके बाबजूद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट आॅटोनॉमस स्टेट मेडिकल सोसाइटी शाहजहांपुर बैच 2022 के सभी छात्र छात्राओं से कंप्लीट प्रथम मे अवैध रूप से 19000 और दूसरी वर्ष मे 24000 की जगह 43000 रुपये मांग कर रहे है, जो महोदय अतिशीघ्र संज्ञान लेकर समाधान किया जाये।क्योंकि सरकारी संस्थान में प्रवेश इस लिए लिया क्योंकि छात्राओं की आर्थिक अत्यधिक शुल्क देने जैसी नहीं है, महोदय अवैध बसूली पर अतिशीघ्र रोक लगायी जाये और यह भी अवगत हो कि छात्र छात्राओं से शिकायत करने के बाद डराया व धमकाया ना जायें न हीं छात्र को कोई फर्जी कार्रवाही मे फसाया जायें,क्योंकि छात्र छात्राओं ने काफी प्रयास किया परन्तु जबरन अवैध बसूली कर रहे है। सभी छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ न किया जाय। छात्र में मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।खबर सूत्रों के हवाले से......
*इसौली के पूर्व विधायक के बयान पर भी तोड़ी चुप्पी सुल्तानपुर विधायक*
*प्रेस वार्ता कर मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए पूर्व मंत्री एवं सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह।*

*क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्य की गिनाई उपलब्धियां। वेंडिंग जोन, दीवानी पार्किंग नगर के लिए हुआ बड़ा काम।*

*जल्द ही गोमती पुल से टेढुई तक फोर लेन सड़क निर्माण कार्य होगा शुरू। कटका मायंग मार्ग का निर्माण अंतिम दौर में।*

*इसौली के पूर्व विधायक के बयान पर भी तोड़ी चुप्पी। कहा मेरे खिलाफ एक भी नही अपराधिक इतिहास, जबकि उन सबके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज।* सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह आज प्रेस वार्ता के जरिए पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता में पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद विधायक को पत्रकारों के साथ बैठना चाहिए ताकि जो भी वे विकास कार्य करवा रहे हैं वो लोगों को पता चल सके। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर विधानसभा की जनता को अपने विधायक के कार्यों की जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही पत्रकार वार्ता में तमाम अच्छे सुझाव भी मिलते हैं ताकि मिलकर विकास कार्य को गति दी जा सके। उन्होंने कहा की सुल्तानपुर दो प्रमुख जरूरत वेंडिंग जोन और दीवानी पार्किंग के लिए वे पूर्व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के समय से प्रयासरत थे जो अब जाकर पूरा हो रहा है। वहीं बहुप्रतीक्षित कटका मायंग का निर्माण अपने अंतिम दौर में है। जबकि 76 करोड़ की लागत से गोलाघाट गोमती पुल से टेढुई तक फोर लेन निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि पत्रकार भाइयों के साथ बैठने से समस्यायों का पता चलता और उनके द्वारा दिए गए सुझाव से विकास को गति मिलती है वहीं पिछले दिनों इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू द्वारा उनका नाम बेवजह लिए जाने पर उन्होंने चुप्पी तोडी। विधायक विनोद सिंह ने कहा कि इसौली के पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू और उनके भाई यश भद्र सिंह मोनू के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस कई बार गैंगेस्टर और जिला बदर की कार्यवाही कर चुकी। दो मामलों में फैसला भी आ चुका है। जिस मामले में विधायक विनोद सिंह का नाम लिया जा रहा है उस मामले से उनका कोई मतलब ही नहीं। पूर्व प्रधान का भाई का निधन हुआ और उसने उन दोनो भाइयों का नाम लिख कर दिया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। अगर आप पाक साफ तो क्यों इतना तिलमिला रहे हैं। जो भी सच्चाई होगी वो जनता के सामने आयेगी ही।
*गाँधी परिवार के करीबी व अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का बयान*
सुल्तानपुर- गाँधी परिवार के करीबी व अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का बयान- स्मृति ईरानी द्वारा अमेठी के कैंसिल किये गए और बन्ध किये गए राहुल गांधी के ड्रीम प्रोजेक्टों को पुनः लाने का करूंगा प्रयास। सुल्तानपुर से मेरा पुराना नाता है,ये राजीव जी की कर्मस्थली है,इस विरासत को सम्भालना मेरा काम। सदन में राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर दिए बयान मामले पर किशोरी का बयान- एडिट करके दिखाया गया राहुल जी का बयान-किशोरी अमेठी से प्रियंका गाँधी को चुनाव लड़ाने वाले थे हम,गाँधी परिवार ने मुझे लड़ाया चुनाव, अमेठी के साथ सुल्तानपुर में में भी अब कार्यकर्ताओं से करेंगे आकर मुलाकात,संगठन को किया जाएगा मजबूत। सदन खत्म होते ही सुल्तानपुर पहुँचे किशोरीलाल। मेनका गाँधी के चुनाव हारने के बाद सुल्तानपुर में सक्रिय हुई काँग्रेस
*अब हर किसान को करानी होगी किसान रजिस्ट्री,बिना कार्ड के नहीं मिलेगा कोई लाभ*
अब किसान का आधार नंबर खतौनी से मोबाइल नंबर लिंक है आवश्यक। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद किसान को जो यूनिक नंबर होगा जारी। पंजीयन पूरा हाेने के पर किसान गाेल्डन कार्ड बनेगा। जबकि जिले में साढ़े 3 लाख से ज्यादा किसान कृषि विभाग में पंजीकृत हैं जिसमें साढ़े 72 हजार से ज्यादा महिला किसान हैं। *किसानों को ऑनलाइन फीड करवाना होगा सभी डाटा* *प्रक्रिया पूर्ण हाेने पर मिलेगी किसान सम्मान निधि किस्त* *फसली ऋण,बीमा,आपदा राहत जैसी सुविधाएं* *कार्ड बनने के बाद तमाम मिलेंगे लाभ* जुलाई से किसान रजिस्ट्री शुरू हो चुकी है। इस प्रक्रिया से किसानों के भूलेख डाटाबेस को एक साथ तैयार किए जाएंगे। इसके बाद किसानों से जुड़े सभी विवरण आनलाइन होंगे। उनका एक यूनिक आइडी के साथ गाेल्डन कार्ड बनेगा,जिसमें सभी वांछित सूचनाएं अंकित रहेंगी। किसानों को फसली ऋण,बीमा,आपदा राहत आदि सुविधाएं पाने में सुगमता होगी। जिससे दिसंबर में 19वीं किस्त सम्मान निधि पाएंगे। एक जुलाई से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जोकि यह सात जुलाई को इस योजना को औपचारिक रूप से लांच किया जाएगा। इसके पहले राजस्व,कृषि व बैंक सखियाें को विकसित किए गए मोबाइल ऐप व वेब पोर्टल पर वांछित जानकारियों को फीड करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गाया। सीडीओ उपाध्यक्ष व उपनिदेशक कृषि सचिव हैं। तहसील स्तर पर भी कमेटी बनी है। जिला स्तर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी व सभी नायब तहसीलदारों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया है। यह सभी अब तहसील स्तर पर चयनित कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे। ताकि गांव स्तर पर किसी प्रकार की कठिनाई न हो। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस.सुधाकरन कहना हैं कि प्रतिदिन 18 से 19 हजार का लक्ष्य फार्मर रजिस्ट्री को पूरा करने का रखा गया है। इसके लिए गांव-गांव शिविर लगाएं जाएंगे,जिसमें किसानों का पंजीयन कराया जाएगा। शिविर के लिए जिला स्तर पर एक कैलेंडर जारी किया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने कहा कि इससे पीएम किसान योजना का लाभ पाना आसान हो जाएगा। आसानी से किसानों को ऋण मिल सकेगा। आपदा के दौरान क्षतिपूर्ति के लिए उनकी पहचान भी की जा सकेगी। जिससे योजना का लाभ पाने के लिए बार-बार सत्यापन के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा।
*10 साल से एक ही तहसील में जमे रहने वालो लेखपालों पर चला डीएम का हंटर।
सुल्तानपुर में 10 साल से अधिक समय से एक ही तहसील में जमे रहने वालो लेखपालों पर डीएम का चला हंटर। आठ लेखपालों को किया गया इधर से उधर। स्थानांतरित किए गए लेखपालों को अब नए तैनाती स्थल पर जल्द ज्वॉइन करने का मिला निर्देश। स्थानांतरण नीति के तहत मुख्य राजस्व अधिकारी ने डीएम के निर्देश पर आठ लेखपालों को इधर से उधर कर दिया गया है। भेजे गए लेखपालों में जावेद अहमद व बद्रीनारायण सिंह को जयसिंहपुर से लंभुआ भेजा गया है,जबकि विकास प्रताप सिंह काे लंभुआ से जयसिंहपुर,तहसील लंभुआ से कृपाशंकर मिश्र व अखिलेश प्रताप सिंह को सदर तहसील स्थानांतरित किया गया है। अरुण कुमार को लंभुआ कादीपुर व शशी को सदर से जयसिंहपुर और भारत यादव को कादीपुर से सदर तहसील भेजा गया है। मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि लेखपालों को जल्द ज्वॉइन करने का निर्देश दिया गया है।
*परिवहन निगम में तीन दर्जन से ज्यादा संविदा कर्मियों चालक की होगी भर्ती*
सुल्तानपुर में चालक के पद पर नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुश-खबरी। परिवहन निगम की ओर से चालकों के 38 रिक्त खाली पड़े है। अब उन पदों को भरने के लिए संविदा के आधार पर भर्ती निकाली गई है। सुल्तानपुर रोडवेज डिपो में वर्तमान में 125 चालक कार्यरत हैं। इसमें 47 नियमित व 78 संविदा कर्मी चालक हैं। चालक के लिए कक्षा 8 पास होना जरूरी है। निगम ने संविदा पर रिक्तियां निकालते हुए कहा जरूरी अर्हता रखने वालों का टेस्ट लेकर चयन किया जाएगा। बुधवार को सुबह 10 बजे से रोडवेज अमहट कार्यशाला में चालकों का टेस्ट लिया गया।
*लोगों के सुख दुःख में हुए शामिल पुलकित सिंह,जरूरतमंदों को मदद का दिलाया भरोसा*
सुल्तानपुर

*भ्रमण कर लोगों से मिले युवा बीजेपी नेता पुलकित सिंह।* 

*सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के पुत्र हैं पुलकित सिंह।*

सुल्तानपुर के युवा बीजेपी नेता पुलकित सिंह लगातार क्षेत्रवासियों के लिए फिक्रमंद हैं। लोगों की समस्यायों का न सिर्फ वे अपने पिता विनोद सिंह ( विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री) के जरिए निस्तारण करवा रहे हैं बल्कि क्षेत्रवासियों के सुख दुःख में शामिल हो जरूरतमंदों को मदद का भरोसा भी दिलाते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज उनका भ्रमण कार्यक्रम जारी रहा। शुरुवात पुलकित ने दूबेपुर से की। जहां महायतपुर के पूर्व प्रधान बबलू सिंह के छोटे भाई की पत्नी के निधन पर पुलकित उनके घर पहुंचे और शोक संवेदना जताई। यहां के बाद वे दिखौली गांव पहुंचे और सोनू धरीकार के बेटे के निधन और राधेश्याम हरिजन की लड़की के निधन पर परिवार वालों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की। यहां के बाद वे उतुरी गांव में अमर बहादुर सिंह के यहां पहुंचे और उनके माता जी के निधन पर शोक जताया। इसके साथ ही पुलकित बिसानी गांव में ओम प्रकाश दूबे के घर पहुंचे और उनके भाई बाल मुकुंद दूबे के निधन पर परिवार वालों से मिलकर शोक जताया। यहां के बाद वे कटावां गांव में घनश्याम रॉय के घर पहुंचे और उनकी माता जी के निधन पर परिवार वालों को संवेदना व्यक्त की। वहीं दौरे के दौरान पुलकित ने अन्य लोगों का हाल चाल लिया। उनकी समस्याएं सुनी साथ ही पिता विनोद सिंह के जरिए निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया।
*हैरान व परेशान विकलांग ने अपनी जमीन की बाउंड्री का निस्तारण जल्द न होने पर दी आत्मदाह की चेतावनी*
खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ एक विकलांग व्यक्ति ने अपनी जमीन का जल्द से जल्द निस्तारण न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। पीड़ित अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचा था,विकलांग पीड़ित के अनुसार इसका पूर्ण रूप से जिम्मेदार जिला प्रशासन व भाजपा नेत्री पूजा कसौधन होंगी। दरसल पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के अहिमाने गाँव से जुड़ा बताया जा रहा है,पीड़ित विकलांग की माने तो वो नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित गभड़िया क्षेत्र का निवासी है,पीड़ित विकलांग ने बताया कि लगभग 40 से 45 वर्ष पूर्व हमारे पिता जी ने देहात कोतवाली क्षेत्र के अहिमाने बाजार में जमीन बैनामा करवाकर उस पर बाउंड्री करवाई थी,पर अब 40 साल बाद हमारे नम्बरान के बगल वाले राजस्व टीम को मिलाकर गलत पैमाइश करके हमारी बाउंड्रीवाल को कब्जा करवा रहे हैं,विपक्षी द्वारा अपने नम्बरान पर स्थगन आदेश जारी कराया गया है,इसी की आड़ में विपक्षी हमारी जमीन को अपनी जमीन बताते हैं,जबकि हमारी जमीन गाटा संख्या 1177 है,पीड़ित विकलांग का कहना है कि नक्शे के मुताबिक चकरोड से गाटा संख्या 1173 व 1174 की नाप करने के बाद विपक्षी की जमीन गाटा संख्या 1175 व 1176 शुरू होती है,जिसकी जाँच आज तक कोई भी राजश्व टीम करने के लिए तैयार नहीं है,विपक्षी की जमीन कोई और कब्जा किये है,आये दिन हमको धमका दिया जाता है,और राजस्व टीम द्वारा गलत रिपोर्ट लगा दी जाती है,*मैं लगभग सात वर्षों से बार बार प्रशासन से निवेदन करता हूँ कि किसी सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में हमारी जमीन की पैमाइश करा कर हमारी जमीन को अलग कर दिया जाय,पर ऐसा आज तक नही सम्भव हो पाया है जिससे मैं काफी हैरान व परेशान हो गया हूँ,*अन्यथा की स्थित में अगर मुझे जल्द से जल्द न्याय न मिला तो मैं मजबूर होकर कलेक्ट्रेट गेट के सामने आत्मदाह कर लूँगा, जिसका पूर्ण जिम्मेदार जिला प्रशासन व भाजपा नेत्री पूजा कसौधन होंगी।*
*जनपद के कृषक शीतगृहों में भण्डारित आलू की करते रहें निकासी*
सुलतानपुर,जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने जनपद सुलतानपुर के कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि आप द्वारा जनपद सुलतानपुर के जिन शीतगृहों में आलू भण्डारित किया गया है,उन शीतगृहों से आलू की निकासी करते रहें,क्योंकि वर्तमान समय में आलू का थोक बाजार भाव अच्छा चल रहा है। बाजार में आलू की आवक से ही आलू बाजार भाव नियंत्रित होते हैं। यदि एक साथ समस्त कृषकों द्वारा आलू की निकासी की जायेगी,तो स्वाभाविक है कि बाजार में आलू की आवक अधिक हो जायेगी और मूल्यों में भी गिरावट आयेगी, ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि कृषक बन्धु मंडियों के बाजार भाव से अवगत होते हुए भण्डारित आलू की निकासी करते रहें, जिससे भण्डारित आलू का अच्छा मूल्य प्राप्त हो सके।