बलिया लूट करने वाले गिरोह के छह अभियुक्त गिरफ्तार
संजीव सिंह बलिया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को रसड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड रसड़ा से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से फर्जी तरीके से शादी कर लूटे गए रुपये, जेवरात व अन्य कीमती सामान बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता मारकंडे चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान निवासी नदांव थाना बक्सर जिला बक्सर, कमलेश पुत्र झल्लर निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया, कमली पत्नी रूदल निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया, मीना पत्नी कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया, पूजा पुत्री कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया तथा रानी पत्नी अंकुर चौबे निवासी नरायनपुर थाना रसड़ा जिला बलिया बताया।
अभियुक्त मार्कण्डेय चौहान के पास से कुल 6500 रुपये व एक मोबाइल, कमलेश के पास से 6500 रुपये व एक जोड़ी झुमकी, महिला कमली के पास से एक पैड मोबाइल, एक नाक की पिन, एक चांदी का मंगलसूत्र, महिला मीना के पास से एक मोबाइल, दो साड़ी, पेटीकोट, एक जोड़ी पायल, महिला रानी के पास से 1500 रुपये नगद व एक मोबाइल, महिला पूजा के पास से एक साड़ी, पेटीकोट व एक गुलाबी रंग का सूट व सफेद पन्नी में आठ बिछिया, एक अंगूठी व एक मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि फर्जी शादी में मीना देवी पत्नी कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया सास की भूमिका निभाती थी। जबकि पूजा पुत्री कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया दुल्हन की भूमिका निभाती थी। रानी पत्नी अंकुर चौबे निवासी नरायनपुर थाना रसड़ा जिला बलिया साली की भूमिका निभाती थी। जबकि कमली पत्नी रूदल निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया दादी की भूमिका निभाती थी और कमलेश पुत्र झल्लर निवासी ककरी थाना नगरा जिला बलिया ससुर की भूमिका निभाता था। जबकि मारकंडे चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान निवासी नादन थाना बक्सर जिला बक्सर शादी में नेता की फर्जी भूमिका निभाता था। इस तरह से हमारा 06 सदस्यों का सामूहिक संगठन है। जिसके माध्यम से हम फर्जी शादी कर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई संदीप यादव, हेकां तरुण वर्मा, कांस्टेबल कुलदीप गौतम, माका नेहा सिंह, माका सुनयना देवी आदि थे।
Jul 05 2024, 13:00