streetbuzzmanish

Jul 05 2024, 12:59

पटना पहुंचते ही बिहार में गिर रहे पुलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कही यह बात


पटना - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पटना पहुंचे। जहां उन्होंने बिहार में लगातार गिरते पुलो को लेकर प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से मुख्यमंत्री बने हैं तब से और अब तक ग्रामीण कार्य विभाग जो है केवल 18 महीने के लिए छोड़ दिया जाए तो सारा वक्त जनता दल यूनाइटेड के पास रहा है। एक दर्जन से ज्यादा पुल गिर चुके हैं और हम तो केवल 18 महीने मंत्री रहे। जब मंत्रालिय मेरे पास आया उस समय विभाग के पास पैसा ही नहीं था। 6 से 8 महीने विभाग में पैसा लाने में लगा। हम लोगों के कार्यकाल का जो 18 महीने का लक्ष्य था टेंडर की प्रक्रिया में ही बीत गया। इसमें 18 महीने के अलावा 17 साल तक जनता दल यूनाइटेड के पास ग्रामीण विभाग रहा। यह सारे पुल जो गिर रही है जनता दल यूनाइटेड के टाइम में डबल इंजन की सरकार की है। कहा कि डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचारलगा हुआ है और एक इंजन अपराध में लगा हुआ है यही डबल इंजन की सरकार है। बिहार की जनता जो लोग पेपर लीक आ रहे हैं जिन लोगों ने बेरोजगारी बढाई जिन लोगों ने गरीबी बढ़ाई जिन लोगों ने महंगाई बढ़ाई जिन लोगों के कार्यकाल में पुल गिरा आने वाले समय में जनता इनको सत्ता में लौटने नहीं देगी। सत्ता पक्ष विदेश में बैठकर पोस्ट करने का आरोप लगने पर है तेजस्वी ने कहा यहाँ बैठकर वो पुल गिरा रहे है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 04 2024, 16:39

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे संजय झा का हुआ भव्य स्वागत


पटना : जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे संजय झा का भव्य स्वागत हुआ। पटना एयरपोर्ट पर पार्टी के बड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संजय झा का भव्य स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के कार्यकारी राट्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल से धन्यवाद दिया। संजय झा ने कहा कि आने वाले 5 सालों में बिहार के हित और बिहार के विकास के लिए बहुत सारे काम किए जाएंगे। संजय झा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज इसके लिए चर्चा शुरू हो गई है। हम लोगों ने भी बात कर ली है आने वाले समय में आपको डिटेल में जानकारी दिया जाएगा। संजय झा ने आरक्षण को लेकर भी कहा कि हम लोग सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं। इसको लेकर बातें आगे भी हो रही है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 04 2024, 14:43

बिहार मे गिर रहे पुलो को लेकर मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान, जानिए

पटना : बिहार में बीते कई दिनो से पुल-पुलिया के गिरने का सिलसिला जारी है। इसे लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है। इसी बीच लगातार गिर रहे पूल को लेकर आज बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलो के मेंटेनेंस की पॉलिसी लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है। बिहार में जितने भी पूल हैं अलग-अलग विभाग के उन सभी पुलों को लेकर मेंटेनेंस पॉलिसी लाने को लेकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है। नए और पुराने पुल की स्थिति क्या है। मेंटेनेंस की स्थिति क्या है। इन सभी मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री सेतु योजना 2016 में बंद हो गई थी। उसको एक बार फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। कई जगहों पर नदी का रूट बदल गया। जिसकी वजह से कई जगह से घटनाएं हुई है और कई जगहों पर सेंटरिंग गिरने की वजह से इस तरह की घटनाएं हुई है । जो ठेकेदार काम कर रहे थे उस पर सरकारी धन के दुरुपयोग का FIR किया जाएगा । कहा कि ठेकेदार पर FIR का प्रोविजन नहीं है लेकिन अगर इस तरह की घटना होगी तो सरकारी धन के दुरुपयोग का निश्चित रूप से हम FIR करेंगे। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये विभाग राजद के पास था। तेजस्वी यादव इसके मंत्री थे। जबसे जेडीयू के पास विभाग आया उसके बाद चुनाव था और अभी 20 दिन का समय मिला है तो आप बताएं कि कौन इसका जिम्मेदार है। कहा कि जिम्मेवारी 20 दिन वाले पार्टी की है या डेढ़ साल से जिसके पास था उसका। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 04 2024, 14:11

पगड़ी उतारने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा द्वारा सम्राट चौधरी का किया गया अभिनंदन
पटना
अभिभूत डिप्टी सीएम ने कही यह बात
सम्राट चौधरी के पगड़ी उतारने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राम के चरणों में अपना मुरैठा समर्पित किया हूं। बीजेपी बिहार के विकास के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है। वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि‌ नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह सरकार मजबूती से चलेगी। अगले डेढ़ साल तक बिहार के विकास का काम नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा। कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। भारत के साथ बिहार को भी आगे बढ़ने पर काम हो रहा है। वहीं बिहार में लगातार पुल गिरने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि पुल गिरने के मामले की सीएम नीतीश कुमार खुद समीक्षा कर रहे हैं और जो लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे सरकार उन लोगों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत काम करने का निर्देश दिया है। राजद ने आरोप लगाया था कि सम्राट चौधरी ने समय से पहले पगड़ी उतार दी है। इस सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि हारे हुए लोग इस तरह की बात करते हैं। मैं चुनाव से पहले ही 28 जनवरी को यह बात कह दी थी पगड़ी हटाने का। यह लोग हारे हुए लोग हैं उनके पास कहने को कुछ नहीं है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 04 2024, 12:17

बरसात के मौसम में होनेवाली बीमारियों से बचाव की तैयारी में जुटा नगर निगम प्रशासन, शहर में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव के लिए 5 सौ टीम को किया

पटना : बरसात के मौसम में मच्छरों और कीड़ो के काटने से होने वाली बीमारी से बचाव के लिए पटना नगर निगम पूरी तैयारी में जुट गया है। इसी को लेकर निगम प्रशासन के द्वारा आज डेंगू एवं चिकुनगुनिया के नियंत्रण के उद्देश्य से फॉगिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव के लिए माउंटेड फॉगिंग मशीन, हैण्ड हेल्ड फॉगिंग मशीन और एंटी लार्वा स्प्रे मशीन समेत 500 टीम को मौर्यालोक काम्प्लेक्स से रवाना किया गया। इस मौके पर नगर आवास एवं विकास विभाग के मंत्री नितिन नवीन, पटना की मेयर सीता साहू, उप महापौर और नगर आयुक्त अनिमेष पराशर मौजूद रहे। मंत्री नितिन नवीन समेत निगम के अधिकारियों ने सभी टीमों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 500 से अधिक टीमों को रोस्टर वार सभी 75 वार्डों में रवाना किया गया। यह सभी प्रतिदिन सभी वार्डों में जाएंगे और फागिंग एवं एंटी लार्वा का कार्य सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त द्वारा सभी अंचल में फागिंग एवं एंटी लार्वा टेमीफॉस 50 ई सी के छिड़काव हेतु स्वास्थ्य पदाधिकारी नियुक्त किया जा चुके हैं। इनके द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग कर कार्य को सुनिश्चित किया जाएगा। प्रतिदिन एक टीम को 50 घर में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। टीम को रवाना करने के साथ ही सभी टीम को एक-एक रजिस्टर भी दिया जा रहा है जिसे लॉक बुक नाम दिया गया है। जिसमें छिड़काव के बाद आम जनों का फीडबैक भी लेना है। इस रजिस्टर में चार सवाल शामिल है जिनका जवाब घर के मालिक को देना है। बता दें कि नगर निगम के क्षेत्र में 75 वार्डों में कुल 375 सेक्टर बनाए गए हैं ,सभी सेक्टरों में प्रतिदिन 50 घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाना है। सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट पदाधिकारी , नगर प्रबंधक, मुख्य सफाई निरीक्षक, सभी सफाई निरीक्षक तथा सफाई पर्यवेक्षक पर इसकी जवाबदेही है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 04 2024, 11:25

शिक्षा विभाग के ACS बड़ा निर्देश, सप्ताह में एक दिन लगेगा स्कूल दरबार
पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बड़ा निर्देश जारी किया है। शिक्षकों के समस्या के लिए स्कूल में सप्ताह में 1 दिन स्कूल दरबार लगाया जाएगा। इसे लेकर स्कूल का निरीक्षण नहीं करने वाले पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जिन स्कूली बच्चों का नाम प्राइवेट स्कूल में रहेगी जांच के बाद उनका नाम सरकारी स्कूल से हटाने का निर्देश दिया गया है। जिलों से अगर शिक्षकों की समस्या सीधे शिक्षा विभाग पहुंचती है तो उसे जिले के पदाधिकारी के खिलाफ शिक्षा विभाग कठोर कार्रवाई करेगा। जो शिक्षक पढ़ने में कमजोर है उनकी दोबारा ट्रेनिंग होगी। शिक्षकों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिन स्कूलों में बेंच और deks घटिया दिए गए हैं उनकी जांच होगी और जांच के बाद उन्हें तत्काल बदलने का निर्देश दिया गया है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 03 2024, 19:40

पटना नगर निगम सशक्त स्थाई समिति की हुई बैठक, कई प्रस्तावों पर लगी मुहर*


पटना – आज पटना नगर निगम के कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई। इस कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और भविष्य में पटना नगर निगम की तरफ से क्या योजनाएं आ रही है उसे पर भी चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों के अलावे निगम आयुक्त और मेयर सीता साहू मौजूद थी। बैठक में मेनहाल फ्री नगर को बनाने पर प्रस्ताव पास किये गए। वही टैक्स को भरने के लिए ऑनलाइन मोड में 50 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। पटना को ग्रीन सिटी बनाने के लक्ष्य के लिए कई प्रस्ताव को पारित किए गए है। वही राजधानी में जलापूर्ति के लिए भी प्रस्ताव पास किये गए है। बैठक में पटना को ग्रीन सिटी कैसे बनाया जाए और उसके रख रखाव कैसे की जाए उसे पर भी चर्चा की गई और राशि निर्धारण किया गया। इसके अलावा और बहुत से ऐसे निर्णय लिए गए जिससे पटना को साफ सुथरा रखने में मदद मिल सके। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 03 2024, 17:42

राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी का विरोध जारी, भाजयुमो ने फूंका राहुल गांधी का पुतला*


पटना : भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स गोलंबर पर राहुल गांधी द्वारा संसद भवन में हिंदू समाज और सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री सीमांत शेखर ने बताया कि लोकतंत्र के मंदिर में बहुसंख्यक समाज के खिलाफ किए गए अपमानजनक टिप्पणी बेहद निंदनीय है। हिंदू समाज सर्वधर्म समभाव को मानती है परंतु कांग्रेस द्वारा लगातार हिंदू समाज के विरोध दिए जा रहे अपमानजनक टिप्पणी से हिंदू समाज बहुत आहत है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन्होंने समूचे देश के हिन्दू समाज का अपमान किया है। उनके वक्तव्य की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। यह केवल हिन्दू समाज का अपमान नहीं, तो समूचे भारत की संस्कृति और सनातन धर्म का भी अपमान है।हिंदू समाज के खिलाफ दिए गए अमर्यादित टिप्पणी के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम सिंह ने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर देश को बाँटने वाली कांग्रेस का निशाना शुरु से ही हिंदू धर्म रहा है। चुनाव के दौरान हिंदू होने का नाटक करने वाले राहुल की हिंदू विरोधी सच्चाई देश के सामने है। एक्सीडेंटल हिंदू' राहुल गांधी को हिंदू होने पर शर्म है। मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए उनका सदन में यह कहना कि 'हिंदू हिंसा करते हैं, झूठ बोलते हैं और नफरत फैलाते हैं', ये शब्द देश के बहुसंख्यक हिन्दू समाज का अपमान है। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री सीमांत शेखर, उपाध्यक्ष कुलभूषण, प्रवक्ता रामराज यादव,नवीनतम कुणाल, मीडिया प्रभारी शिवम सिंह, मनीष चौहान, सोशल मीडिया संयोजक सुमित शर्मा, कुंदन सिंह, गौतम यादव, सनी मिक्की, अमितेश झा, अमित पांडे, सुबोध सिन्हा, रवि केसरी, चंदन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 03 2024, 17:39

प्रभु श्रीराम के चरणों में मुरेठा समर्पित कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार में भाजपा एवं एनडीए की जीत के लिये किया प्रार्थना* l
पटना
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को प्रभु श्रीराम के चरणों में अपने संकल्पित मुरेठा को समर्पित कर बिहार की खुशहाली व समृद्धि की प्रार्थना की। इस मौके पर श्री चौधरी ने आगमी विधान सभा चुनाव में भाजपा एवं एनडीए को जनता का आशीर्वाद हासिल कर शानदार जीत दिलाने के लिए किया प्रार्थना। श्री चौधरी ने सुबह मुंडन करा कर पवित्र सरयू में स्नान के उपरांत सरयू तट से पैदल ही हनुमानगढ़ी और रामगढ़ी जा कर श्री हनुमानजी व प्रभु श्रीराम का दर्शन किया। उसके बाद सामान्य द्वार से नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर जा कर उन्होंने अपने मुरेठा को प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित कर दिया। विगत 22 महीने से श्री चौधरी ने अपने सिर पर मुरेठा बांध कर बिहार को जंगलराज वाले लुटेरों को सत्ता से हटाने का संकल्प लिया हुआ था। इसी साल की 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे और महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद श्री चौधरी का संकल्प पूरा हुआ। उसी दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि वे अयोध्या धाम जाकर प्रभु श्रीराम के चरणों में अपने मुरेठा का समर्पित करेंगे। मंगलवार को श्री चौधरी सड़क मार्ग से अपने अनेक सहयोगी मंत्रियों, विधायकों, नेताओं व पार्टी के पदाधिकारियों, हजारों कार्यकर्ताओ के साथ अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किए थे। उनके साथ करीब चार सौ गाड़ियों का काफिला था। मुरेठा समर्पित करने के बाद श्री चौधरी ने भगवान श्री राम से प्रार्थना किया कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में वे जनता का आशीर्वाद हासिल कर भाजपा को शानदार जीत दिलायेंगे। प्रभु श्रीराम से उन्होंने 14 करोड़ बिहारवासियों की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की। श्री चौधरी ने कहा कि आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार चल रही है। न्याय के साथ विकास की राह पर सरकार आगे बढ़ रहा है। बिहार में सुशासन व कानून का राज स्थापित रखना सरकार का मूल ध्येय है। सरकार अपने तमाम वायदों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 03 2024, 14:19

पटना जंक्शन पर टला बड़ा हादसा, दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची पूर्णिया हटिया एक्सप्रेस


टना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक बार फिर पटना जंक्शन पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। पटना जंक्शन पर आने से पहले आउटर पर पूर्णिया हटिया- एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल बाल बची है। गाड़ी तेज आवाज करते हुए झटका दी और फिर अचानक रुक गई। जिसके बाद यात्री डर गए और आनन फानन में ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर आ गए। बीते एक घंटे से गाड़ी प्लेटफॉर्म नंबर 10 के ट्रैक पर खड़ी है। टेक्निकल टीम और अधिकारी कपलिंग और आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने में लगे हैं। कपलिंग टूट गई हैं। पटना से मनीष प्रसाद