केन्द्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे का दावा, रुपौली विस उपचुनाव में एनडीए से जदयू प्रत्याशी की होगी जीत

कटिहार : पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट उप चुनाव होने जा रहा है। इस सीट पर जीत को लेकर अभी से पक्ष और विपक्ष की ओर से अपने-अपने दावे किये जा रहे है। 

बीजेपी सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कोयला और खान विभाग सतीश चंद्र दुबे रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल के प्रचार में आए हुए थे। जहां से कटिहार के कुर्सेला होकर लौटने के दौरान उन्होंने बड़ा दावा किया। 

केंद्रीय मंत्री ने इस बार जदयू प्रत्याशी कालाधर मंडल की जीत का दावा करते हुए कहा कि पप्पू यादव भले ही बीमा भारती के समर्थन में आ गए हैं। लेकिन पप्पू यादव के चुनाव जीतना एक संजोग है इसे बेहद गंभीरता से नहीं लिया जा सकता है। 

कहा कि जहां तक बीमा भारती का सवाल है, वह क्षेत्र के जनता में अपना विश्वास खो चुकी है, इसलिए लोग इस बार रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल को हीं जीत दिलाएंगे।

कटिहार से श्याम

केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मिले कटिहार सांसद तारिक अनवर, जिले में सड़क समेत इन कार्यों को कराए जाने का सौंपा मांग पत्र

कटिहार : स्थानीय सांसद तारीक अनवर ने कटिहार जिला के अलग-अलग हिस्सों में सड़क एवं ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा। 

जिसमें उन्होंने कटिहार सदर प्रखंड के दीघी टोला, टपका,घोसवाबाड़ी, नया टोला, चौहान टोला और मेलवासा जो कटिहार के मुख्य बाजार और जंक्शन को जोड़ता है इसमें फोर लेन सड़क जल्द निर्माण कराने का मांग किया। जिससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा हो और रोजगार के अवसर पैदा हो। 

वहीं उन्होंने मनिहारी प्रखंड क्षेत्र के कुमारीपुर पंचायत के रसूलपुर गांव के एन एच 131 ए 10 फुट की सड़क बनाने का मांग किया एवं मरंगी चांदनी चौक पर अवागमन हेतु फ्लाई ओवर ब्रिज सह अंडरपास सड़क निर्माण की मांग एवं कजरा से बलिराहिका तक सड़क का निर्माण करने का उन्होंने मांग किया। जिस पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सकारात्मक आश्वासन दिया। 

वहीं कटिहार सांसद तारिक अनवर ने जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा को भी एक पत्र लिखकर कटिहार जिला के बाढ़ग्रस्त एवं कटावग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते हुए कटाव निरोधी कार्य करने का निर्देश दिया। जबकि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में चल रहे कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने का भी निर्देश दिया।

कटिहार से श्याम

भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्षता मे राहुल गाँधी का पुतला दहन कर,जताया विरोध

 देश के पार्लियामेंट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा हिन्दू विरोधी बयान पर पुरे देश मे विरोध जताया जा रहा है,

 इसी को लेकर कटिहार मे भी भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्षता मे शहीद चौक पर राहुल गाँधी का पुतला दहन कर विरोध जताया गया,

 इस पुतला दहन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विधानपार्षद अशोक अग्रवाल, मेयर उषा अग्रवाल,

 भाजपा जिलाध्यक्ष और भाजपा युवा जिलाध्यक्ष के अलावे तमाम नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा आज कटिहार मे नव नियोजित 331 संविदा कर्मी के बीच नियोजन पत्र का किया गया वितरण

कटिहार : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा आज कटिहार के निबंधन सह परामर्श केंद्र (DRCC) भवन में विशेष सर्वेक्षण हेतु नव नियोजित 331 संविदा कर्मी के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया। जिसमें 12 विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, 26 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो,18 विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं 275 विशेष सर्वेक्षण अमीन शामिल है। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, जिलाधिकारी मनेश कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा। 

जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा पूरे बिहार में दस हजार नव चयनित युवाओं के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया है। इसी क्रम में कटिहार में भी तीन सौ इकतीस नव चयनित के बीच आज नियोजन पत्र का वितरण किया गया है। 

अब ये सभी नव नियुक्त युवा राजस्व विभाग के संविदाकर्मी कहलाएंगे तथा जल्द ही इन सभी को प्रशिक्षण दिलाकर अपने -अपने क्षेत्र में योगदान दिलाया जाएगा ताकि बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण में इनका योगदान लिया जा सकें।

कटिहार से श्याम

संपत्ति के लिए मानवता भी भूल गया बेटा : पहले मां-बाप को घर से निकाला, पिता ने इलाज कराने के लिए अपनी जमीन बेचा तो मां-बाप को जमकर पीटा

कटिहार : जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर ऐसी घटना को अंजाम दिया है जिसे जानने के बाद आपका हर रिश्ते से विश्वास उठ जायेगा। देश की सरहद पर मां भारती के सेवा करने वाले एक जवान की ऐसी करतूत सामने आई है जिसे जानकर आप दंग रह जायेंगे। कुणाल सिंह नामक सेना के जवान ने पांच साल पहले अपने मां और पिता को प्रताड़ित कर घर से भगा दिया। बेटे के इस कदम के बात पूर्णिया धमदाहा की रहने वाले वृद्धि पिता राणा प्रताप सिंह अपनी पत्नी के साथ कटिहार के बरमसिया में अपनी विधवा बेटी के घर शरण लिया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बेटी की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वृद्ध दंपति एक किराये के मकान में रह रहे है। इसी बीच आर्थिक तंगी और बीमारी के इलाज के कारण राणा प्रताप सिंह ने अपनी कुछ पैतृक जमीन बेच दिया। इसी बात से नाराज बेटा कुणाल ने अपनी पत्नी के साथ कटिहार पहुंचकर अपने माता-पिता और विधवा बहन को बुरी तरह पिटाई कर दिया,।इतना ही नहीं वे जाते-जाते पिता से जबरन 2 लाख नगद छीन कर भी ले गया। अब वृद्ध माता-पिता ने कटिहार सहायक थाना में अपने पुत्र और बहू के खिलाफ आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगा रहे है। उधर पुत्र के इस आचरण पर पूरा समाज चकित है की देश की सरहद पर सेवा करने वाले एक जवान अपने मां-बाप पर कैसे इतना कठोर हो सकता है। कटिहार से श्याम
कटिहार जिले के सभी थाना मे संगोष्ठी का आयोजन कर पुलिस और आमलोगो को नये कानून से कराया गया अवगत

कटिहार : पूरे देश मे नए आपराधिक कानून आज से लागू हो गया है।आईपीसी अब आज से भारतीय न्याय संहिता के नाम से जाना जाएगा। इसी को लेकर कटिहार नगर थाने में स्थानीय बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि और थाने के पुलिसकर्मियों के बीच नए आपराधिक कानून के विषय मे बतलाया गया। 

जिला के सभी थानों में आज संगोष्ठी के माध्यम से इस विषय पर विशेष चर्चा कर आम लोगों को नए कानून के विषय मे जानकारी दी गई और नए नियमो से अवगत कराया गया। 

नगर थाने में आयोजित संगोष्ठी में पहुँचे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि देश मे नए आपराधिक कानून आज से लागू हो गया है।

नए कानून के मुताबिक अब कई धाराएं बदल गई है और अब आज से नए धारा के मुताबिक ही अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि नया कानून न सिर्फ पारदर्शी बल्कि न्यायिक संहिता से परिपूर्ण है। 

कटिहार से श्याम

कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर की जीत में सभी प्रखंडों से मिले मतों को लेकर हुई

कटिहार - आज कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के कटिहार जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने किया। इस बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर की जीत को लेकर सभी प्रखंडों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मिले मत को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही लगातार जिले में हो रहे बिजली की समस्या का समाधान कैसे हो उसको लेकर भी चर्चा किया गया। 

बैठक में मुख्य रूप से मौजूद कदवा विधायक डॉ० शकील अहमद खान ने इस समीक्षात्मक बैठक का आयोजन करने पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में कटिहार ऐसा जिला है जहां कांग्रेस नेताओं की ओर से लोकसभा चुनाव के समापन के बाद पहली बार समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई है। 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि आगामी 8 जुलाई को कटिहार सांसद तारीक अनवर कटिहार पहुंचेंगे और उनका जोरदार अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही 9 जुलाई से धन्यवाद सह आभार यात्रा पूरे जिला में निकाला जाएगा जिसमें सांसद तारीक अनवर प्रखंड से लेकर पंचायत तक पहुंच कर लोगों से मिलेंगे। 

सुनील कुमार यादव ने कहा कि कटिहार की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी तारीक अनवर पर विश्वास जताते हुए उन्हें जिताने का काम किया हैं इसलिए जनता की जो भी समस्या है उसे कैसे दूर किया जाए इसको लेकर अब युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से जिले में लगातार हो रहे बिजली की समस्या का समाधान कैसे हो इस पर भी चर्चा किया गया एवं कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा किया गया। 

कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि जनता के समस्या का समाधान कैसे हो इस पर सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है और इस बैठक के माध्यम से इस बिंदु पर भी चर्चा की गई है।

कटिहार से श्याम

कटिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विधि विरुद्ध बालक सहित कुल 6 को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक पिस्तौल सहित विधि विरुद्ध बालक सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफअतारी नगर थाना क्षेत्र और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान हुई है।

इस बात की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालात में एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके निशान देही पर दूसरा और फिर इसी तरह से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

सदर डीएसपी ने बताया कि मामला काफी चौंकाने वाला है। इसमें नगर थाना क्षेत्र के मोहित कुमार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले त्रिदेव कुमार की बहन से प्रेम प्रसंग था। त्रिदेव अक्सर हथियार के बल पर मोहित को धमकता था, इसी को लेकर मोहित में भी अपने दोस्तों के माध्यम से त्रिदेव को टक्कर देने के लिए देसी पिस्टल का इंतजाम करते हुए उसे रखा था। पुलिस ने अब इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, ₹11000, चार मोबाइल और एक मोटरसाइकिल जप्त कर लिया है। 

पुलिस अन्य सभी बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

कटिहार से श्याम

बीजेपी ने काला दिवस के रूप मे मनाया इमरजेंसी के 50 वीं वर्षगांठ

 कटिहार : आज देश मे कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के 50 साल पूरे हो गए। इमरजेंसी के 50वीॅ वर्षगांठ को भाजपा ने काला दिवस के रूप मे मनाया।

इस काला दिवस के विरोध प्रदर्शन को लेकर कटिहार भाजपा जिला कार्यालय मे आयोजित बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद पूर्णिया विधयाक विजय खेमका ने कहा की आपातकाल का दंश की पीड़ा को याद दिलाने के लिए भाजपा इस दिन को काला दिवस के रूप मे मना रही है।

बता दें आज ही के दिन 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश मे आपातकाल का एलान किया था। जो देश मे 21 मार्च 1977 तक लागू रहा।

कटिहार से श्याम

कटिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपराध की योजना बनाते दो बदमाशों को हथियार के साथ दबोचा*

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपराध की योजना बनाते एवं हथियार तस्करी मामले में दो आरोपी को किया गिरफ्तार है। पुलिस ने सहायक थाना क्षेत्र के टीवी टावर मोहल्ले के पास से सोनू झा और उसके ही एक रिश्तेदार अंशु झा को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन, एक रिवाल्वर, 47 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इस बात की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि सोनू झा का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है और लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले मे वह आरोपी है। हथियार तस्करी का मामले में सफेदपोश कनेक्शन पर सदर डीएसपी ने कहा इन सभी बिंदुओं पर जाँच जारी है, जांच के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। कटिहार से श्याम