mirzapur

Jul 04 2024, 18:58

चिकित्सा अधीक्षक से मारपीट मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने गठित की जांच कमेटी

राघवेन्द्र सिंह ,मिजार्पुर। चर्चित वेब सीरीज 'मिजार्पुर' भले ही अभी रिलीज नहीं हो पाई है, लेकिन फिल्म का ट्रेलर जिले के मंडलीय अस्पताल में खूब देखने को मिल रहा है। चिकित्सा अधीक्षक के पद के लिए चल रही वर्चस्व की जंग में पूर्व एसआईसी डा. तरूण सिंह ने कथित मैनेजर के साथ मिलकर मंडलीय अस्पताल के वर्तमान चिकत्सा अधीक्षक डा. ए के सिन्हा की पिटाई कर दी।

जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर बाद आयुक्त की मीटिंग के उपरांत प्रमुख अधीक्षक डा. ए के सिन्हा विभागीय कार्य से मेडिकल कॉलेज गए थे और आॅफिस में बैठकर जरूरी कार्य निपटा रहे थे कि इसी बीच वहां पूर्व एसआईसी डा. तरूण सिंह मंडलीय अस्पताल से निकाले गए कथित मैनेजर अनुज ठाकुर के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। जहां वर्तमान चिकित्सा अधीक्षक डा. ए के सिन्हा को देखकर खफा हो गए और बातों ही बातों में डा ए के सिन्हा को कई थप्पड़ रसीद कर दिए। मारपीट और शोर शराबा सुनकर मेडिकल कालेज में मौजूद अन्य कर्मचारी इकट्ठा हो गएं और बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। जिसके बाद प्रमुख अधीक्षक ने डा. तरूण सिंह व कथित मैनेजर अनुज ठाकुर के विरूद्ध संबंधित थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया।

मंडलीय अस्पताल में चल रहे विवाद की असली वजह

मंडलीय अस्पताल में लगातार चल रहे विवाद की असल वजह से अभी बहुत से लोग अंजान है, मामला चिकित्सा अधीक्षक की कुर्सी से जुड़ा हुआ है।बताते चले की मंडलीय अस्पताल के पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. अरविंद कुमार द्वारा इसी वर्ष 31 जनवरी को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर प्रमुख अधीक्षक पद का प्रभार वरिष्ठता क्रमांक के अधार पर वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ए के सिन्हा को सौंप अनुमोदन तथा स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया गया, किंतु बीच में ही पूर्व प्राचार्य डॉ आर बी कमल ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए लेवल 4 के पद पर लेवल 2 के जूनियर डॉक्टर तरूण सिंह को प्रमुख अधीक्षक का पदभार सौंप दिया।

जिसके बाद से ही काफी विरोध शुरू हो गया था। डा. तरूण सिंह के अधीक्षक बनते ही मंडलीय अस्पताल में अराजकता का माहौल फैल गया जिसके बाद आए दिन विवाद देखने को मिलता रहा। जिसके बाद मीडिया, राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों द्वारा खुलकर किए जा रहे विरोध के बाद एकबार फिर तत्कालीन प्राचार्य डॉ आर बी कमल ने डाक्टर ए के सिन्हा को प्रमुख अधीक्षक की कमान सौंप दी, लेकिन अगले ही दिन फैसला वापस लेते हुए फिर से डा. तरूण सिंह को आयुष्मान का नोडल अधिकारी बनाकर प्रमुख अधीक्षक का कार्य लिया जाने लगा जिसके बाद तो मामले ने तूल पकड़ लिया और प्राचार्य की मंशा पर भी सावलिया निशान खड़े होने लगे।

जिÞला प्रशासन से लेकर शासन तक से फटकार लगने के बाद चारों तरफ से खुद को घिरा देख किरकिरी से बचने के लिऐ आखिरकार एक बार फिर प्राचार्य को अपना निर्णय बदलना पड़ा और 26 जून को एकबार फिर से डा. ए के सिन्हा को प्रमुख अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गईं। हालांकि इस बार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के तौर पर वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर एस के श्रीवस्तव को नियुक्त किया गया। बस यही आदेश पूर्व एसआईसी तरूण सिंह को हजम नहीं हुआ, हालांकि डाक्टर साहब द्वारा शासन सत्ता के करीबी सफेदपोश और मीडिया के कथित दलालों के माध्यम से माहौल बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन दाल नहीं गली, जिसके बाद बौखलाए डॉक्टर ने अपने सीनियर अधिकारी के साथ ही मारपीट शुरू कर दी।

अस्पताल प्रबंधक को लेकर भी खड़े हुए सावलिया निशान, जांच में मैनेजर पद निकला फर्जी

मंडलीय अस्पताल में वर्षों से डेरा जमाए अस्पताल मैनेजर बनकर मलाई काट रहे अनुज ठाकुर की भी जमकर हुईं थू थू, शिकायत की जांच के बाद मैनेजर पद निकला फर्जी। बताते चले की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया की मंडलीय अस्पताल के मैनेजर पद पर बैठा व्यक्ति फर्जी ढंग से ड्युटी कर अस्पताल में भ्रष्ट्राचार कर लोगों से अवैध वसूली कर रहा है, मंडलीय अस्पताल में ऐसा कोइ पद ही नही सृजित किया गया है, उक्त शिकायत की जांच जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी जिसके बाद जांच में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पाया कि वाकई में यह पद पुरी तरह से फर्जी है और रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दिया।

जिसके बाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सीएमओ को कार्यवाही का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सीएल वर्मा ने कथित मैनेजर अनुज ठाकुर को तत्काल मंडलीय अस्पताल से कार्यमुक्त कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यलय से संबद्ध कर दिया, किंतु कथित मैनेजर द्वारा न ही सीएमओ आॅफिस में ड्युटी शुरू किया गया, ना ही परिसर में आवंटित आवास को खाली किया गया। कथित मैनेजर द्वारा एसआईसी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर खुब मलाई काटा गया, महिला अस्पताल के जर्जर भवन के धवस्तीकरण के मामले में ठेकेदार से घूस में आईफोन के साथ लाखों रुपए की वसूली को लेकर दोनों खूब चर्चा में आए थे।

कांग्रेस नेता मनीष दूबे की मेहनत लाई रंग भ्रष्टाचारियों का हुआ अंत

मंडलीय अस्पताल में वर्षों से कुंडली मारकर बैठे फर्जी अस्पताल मैनेजर अनुज ठाकुर और डाक्टर तरूण सिंह के तिलिस्म को आखिरकार पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता मनीष दूबे ने तोड़ ही दिया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष दुबे ने भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध लगातार अपनी आवाज को बुलंद रखा और उच्चाधिकारियों को साक्ष्य सहित मामले से अवगत कराया। साथ ही कलेक्ट्रेट में प्रर्दशन कर आंदोलन में जान फूंक दिया। जिसके फलस्वरूप अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर मामले की जांच पड़ताल कराई जिसके बाद फर्जी मैनेजर के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

mirzapur

Jul 04 2024, 09:45

MIRZAPUR  :मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 लोगों की दर्दनाक मौत, तेज़ रफ्तार ट्रक ने रौंदा मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
मीरजापुर। दिल दहलाने वाले एक हादसे में मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। सभी गुरुवार की भोर में मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले हुए थे कि तभी तेज़ रफ्तार ट्रक ने तीनों लोगों को रौंद दिया।

जिससे मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई, सभी तीनों व्यक्ति भोर में सड़क पर टहलने निकले थे। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो चुका था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है।

मृतक चुनार थाना क्षेत्र के उस्मानपुर के रहने वाले बताएं जा रहे हैं। चुनार थाना क्षेत्र के दुर्गा जी मोड़ की घटना बताई जा रही है। घटना के बाद कोहराम मच गया है।

mirzapur

Jul 03 2024, 20:18

MIRZAPUR : भारतीय न्याय संहिता थीम अंतर्गत 3 नए पारित कानून की छात्राओं को दी गई जानकारी

मीरजापुर। भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प-HEW के अंतर्गत 21 जून से 4 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 100 Days Campaigns बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार जेसी इंटर कालेज में भारतीय न्याय संहिता थीम के अंतर्गत 3 नए पारित कानून के विषय में विस्तार से चर्चा की गई एवं समस्त छात्राओं व अध्यापिकाओं को केंद्र प्रबंधक पूजा मौर्य के द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

बालक एवं बालिकाओं के हित में विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे में एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन को विस्तार से बताया गया, काउंसलर प्रियंका सिंह ने वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड लाइनकी कार्यप्रणाली एवं वहां से प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रोमी सिंह कम्प्यूटर आपरेटर ने 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 181,1098 की जानकारी दी।

साथ ही दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बाल श्रम को रोकने, नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या प्रतिभा श्रीवास्तव सहित सभी ‌अध्यापिकाए उपस्थित रही।

mirzapur

Jul 03 2024, 19:45

आगामी त्यौहारों में विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं साफ सफाई की रहे पर्याप्त व्यवस्था -जिलाधिकारी

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहारों नाग पंचमी, मुहर्रम, रक्षाबंधन एवं श्रावण मास, कांवड़ यात्रा, जगननाथ रथयात्रा को स्वच्छ वातावरण एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए अधिकारियों, विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं, एवं जनपद के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी।

 बैठक में धर्मगुरुओं से आपस में मिलजुलकर शांति व सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु अपील की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्यौहारों को लेकर सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे, अपने अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं से सतत संवाद बनाए रखें, मंदिरों व मस्जिदों का निरीक्षण कर वहां पर साफ सफाई, बिजली, पानी इत्यादि की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित करा लें साथ ही आने जाने वाले मार्ग को भी दुरुस्त करा लें। 

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं एवं सार्वजनिक जगहों एवं मंदिरों, मस्जिदों, ईदगाह के पास साफ-सफाई रहे। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा वाले रूट पर सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। 

उन्होंने कहा कि कोई भी नई परंपरा त्यौहार में ना डाली जाए एवं कांवड़ यात्रा व ताजिया को लेकर अपनी तैयारी पूर्ण कर लें तथा जिन रूटों से पूर्व में कांवड़ यात्रा व ताजिया निकलती रही है उन रूटों से ही कावड़ यात्रा व ताजिया निकाले अनावश्यक रूप से कोई नई परंपरा ना डालें इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग त्यौहारों पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुचारू रखें एवं जर्जर तार, लटकते तार एवं खंभों पर करंट न उतरे यह भी देख लिया जाए एवं नगर पालिका पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को आगामी त्योहारों की बधाई देते हुए त्योहारों को स्वच्छ वातावरण एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ताजिया की ऊंचाई ज्यादा ना रखें जिससे उसे ले जाने में अवरोध उत्पन्न न हो। 

उन्होंने कहा कि शस्त्रों का प्रयोग न करें। जिलाधिकारी को इमामबाड़ा क्षेत्र के रास्ता, जर्जर, तार खराब होना बताया गया जिस पर उनके द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, गंगा प्रदूषण, क्षेत्राधिकारी, लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम बनाकर आज ही जाकर भ्रमण कर व्यवस्थाओं को ठीक कराना सुनिश्चित कराए। यह भी बताया कि बसंत इण्टर कालेज के पास सीवर लाइन खराब है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया कि निरीक्षण कर ठीक कराया जाए। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को लेकर भ्रमणशील रहें और उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों को लेकर अपनी तैयारी पूर्ण कर लें एवं किसी भी दशा में त्यौहारों में नई परंपरा की शुरूआत न करें। उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं। पुलिस प्रशासन अपने अलर्ट मोड पर रहे। आगामी त्यौहारों को लेकर अपनी निगरानी बनाए रखें, उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर सौम्या मिश्रा सहित सभी क्षेत्राधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं विभिन्न समुदाय के धर्मगुरू प्रबुद्ध नागरिकगण उपस्थित रहें।

mirzapur

Jul 03 2024, 19:35

मिर्ज़ापुर : विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

मिर्जापुर। जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को 5 सूत्री मांग पत्र सौपा, जिसमें जर्जर गली, सड़क को दुरुस्त कराने की मांग शामिल है। इसके अलावा जिले के वाहनों को टोल प्लाजा पर टैक्स फ्री किए जाने की मांग शामिल हैं।

मनोज श्रीवास्तव ने चर्चा करते हुए कहा कि जिले की जीवन रेखा कहे जाने वाले शास्त्री सेतु पर बार-बार आवागमन बाधित हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल विंध्याचल धाम में विभिन्न समस्यायें विकराल रूप धारण कर रही है। चोक पड़ी नालियां बजबजाती गलियां और नगर की टूटी सड़कों के कारण आम आदमी परेशान है। कहा कि शास्त्री सेतु पर बार-बार रोक लगाए जाने से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े सभी व्यापार लगभग समाप्त हो रहे है। जिले में बड़े पैमाने पर बेकारी और बेरोजगारी बढ़ रही है।

गाड़ियों को वाराणसी से घूमकर आने पर लगभग 4 हजार रूपया अतिरिक्त भार पड़ रहा है। कहा कि जब तक शास्त्री पुल से भारी वाहनों का आवागमन प्रारम्भ न हो तब तक के लिए जिले के सभी टोल प्लाजा पर यू०पी०-63 नम्बर से पंजीकृत सभी प्रकार के वाहनों को टैक्स फ्री किया जाय । जिससे व्यापारियों और जनता को राहत मिल सके। विंध्याचल धाम जाने वाले पटेंगरा नाला, रेहडा चुंगी और जौनपुर तिराहा नटवां अंडर ब्रिज मार्ग पर जल जमाव का स्थायी समाधान किया जाय।

विद्युत विभाग द्वारा लटके हुए तार, जर्जर तार, पेड़ से सटे हुए तार या किसी के मकान से सटे हुए तार और खुले हुए ट्रांसफार्मर जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। जिसे तत्काल ठीक किया जाय। चुनार तहसील में 13 किमी के दायरे में लगे डबल टोल प्लाजा में से एक को तत्काल समाप्त करने की मांग की गई है। इस मौके पर आनंद अग्रवाल, रवि पुरवार, मनोज दमकल, शैलेश कुमार दुबे, जसवीर सिंह, दीपक श्रीवास्तव, मनीष यादव, अनिल गुप्ता, अखिलेश अग्रहरी, राजेश सिन्हा, जितेंद्र चंद्र यादव, विक्की दुबे, अधिवक्ता मधुकर मिश्रा, अधिवक्ता सुधीर पाण्डे एवं पारस मिश्रा, विनोद पाण्डे एवं शिवम श्रीवास्तव आदि प्रमुख रुप से शामिल थे।

mirzapur

Jul 03 2024, 16:21

हाथरस सत्संग में हुईं मौत को लेकर विंध्याचल धाम में हवन पूजन, मृतक आत्माओं की शांति के लिए हुई प्रार्थना

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग में भगदड़ से हुईं मौत को लेकर विंध्याचल धाम में हवन पूजन हुआ है। इस दौरान मृतक आत्माओं की शांति के लिए विंध्याचल धाम में हवन पूजन किया गया। श्री विंध्य पंडा समाज के तीर्थ पुरोहितो ने हवन पूजन कर मृतक आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है।

श्री विंध्य पंडा समाज के पुरोहितो ने लोगों से ऐसे ढोंगी साधू संतो, बाबाओं से सावधान रहने की अपील की है साथ ही सरकार से मामले की जांच कराकर ढोंगी बाबा के उपर सख्त कार्यवाही की भी मांग की है। विंध्याचल मंदिर में जुटे पंडा समाज के लोगों में ने एक स्वर में कहा कि ऐसे लोग धर्म को कलंकित करते हुए आस्था के नाम पर लोगों को आहत करने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

mirzapur

Jul 03 2024, 16:10

पंच दशनाम जूना अखाड़ा नागा कुटी पर ब्रह्मलीन श्री महंत शिवानंद गिरि महाराज का मनाया गया 20 वां पुण्यतिथि, परंपरागत ढंग से हुआ भंडारा

संतोष देव गिरि ,मिर्जापुर। लोहंदी कला स्थित पंच दशनाम जूना अखाड़ा नागा कुटी पर ब्रह्मलीन श्री महंत शिवानंद गिरि जी महाराज का 20 वां पुण्यतिथि बुधवार को परंपरागत ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष पूजन अर्चन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महंत डॉ. योगानंद गिरी महाराज ने कहा कि गुरु का पद अति महत्वपूर्ण है। बदलते परिवेश में गुरु की गरिमा को संरक्षित रखने की जरूरत है। कहा कि अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला ही गुरु होता है। जिसके शरण में जाने पर ही मानव जीवन की सार्थकता है। कहा कि गुरु की महिमा अपरंपार है।

जिसका वर्णन सात जन्म लेने के बाद भी नहीं लिखा जा सकता। कहा गया है कि "सब धरती कागद करूं, लेखनी सब बन राय, सात समुद्र की मसि करू, गुरु गुन लिखा न जाए"। इस मौके पर हाथरस सत्संग के दौरान हुए हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर विंध्य क्षेत्र षड्दर्शन विरक्त संत मंडल के सभसभी संत, महंत, अभ्यागत के साथ ही रामेश्वर यादव, भजन गिरी, हिमांशु, मंगल, संदर्भ पांडेय, लेखपाल समई लाल यादव, सुधानंद गिरी, गगन, प्रेम राजेश, कृष्ण, संतोष, किशन, कुंजू यादव, रमाकांत दूबे, अरुण तिवारी, रज्जु यादव मुन्ना यादव, संतोष, विवेक तिवारी एवं जानु आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

mirzapur

Jul 02 2024, 19:41

आरटीआई कार्यकर्ता एवं उनके परिवार को पुलिस से बना है जानमाल का खतरा

जौनपुर। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे के खिलाफ आवाज उठाने वाले जिले के थानागद्दी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता बजरंग बहादुर सिंह उर्फ बजरंगी और उनके परिवार पर जान माल के खतरे का भय बना हुआ है। इलाकाई पुलिस, अवैध कब्जेंदारों और थाने के चर्चित दलाल का गठजोड़ उन पर और उनके पूरे परिवार पर कभी भी कोई अप्रिय वारदात को अंजाम दिला सकता है। परिजनों ने आशंका जताई है कि जिस योजनाबद्ध तरीके से और पुलिसिया बर्बरता की पराकाष्ठा को पार करते हुए बजरंग बहादुर सिंह को पुलिस ने 13 जून 2024 रात्रि 11 में सोते समय घर से उठा कर फर्जी मनगढ़ंत तहरीर के आधार पर पूरी रात मारने पीटने के बाद दूसरे दिन जेल भेजा था, वह न केवल मानवाधिकार अधिकारों का हनन रहा है बल्कि थानागद्दी चौकी प्रभारी की कुंठित मानसिकता को भी दशार्ता है।

गौरतलब है कि न्यायालय और सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी भूमि मसलन, सड़क किनारे से लेकर तालाब भीटा इत्यादि पर किसी भी दशा में अतिक्रमण और अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए यदि किसी का कब्जा है तो उसे खाली कराया जाए। पीड़ित आरटीआई कार्यकर्ता बहादुर सिंह ने थानागद्दी क्षेत्र में सरकारी भूमि और भीटा पर कब्जा किए जाने की आवाज उठाई थीं। उन्होंने बाकायदा पीडब्ल्यूडी और जिÞला पंचायत की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकान, मकान बनाकर किराए पर देकर भाड़ा वसूले जाने का मुद्दा उठाया तो अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। आरटीआई कार्यकर्ता ने पीडब्ल्यूडी से आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी तो आनन-फानन में थानागद्दी क्षेत्र के उन कब्जे दारों को नोटिस जारी कर दिया गया जो लोक निर्माण विभाग की जमीन पर काबिज हो दुकान मकान तान लिए थे। पीडब्ल्यूडी की ओर से नोटिस मिला तो दबाव की राजनीति शुरू हो गई। बाद में दबंगों-कब्जेदारों और थाना पुलिस के एक चर्चित दलाल के सांठगांठ और गठजोड़ के परिणामस्वरूप फर्जी एफआईआर दर्ज कर बजरंगी सिंह को जेल भेज दिया गया। जिसका आशंका उन्होंने पूर्व में ही जताई थी।

1 जुलाई को रिहाई होने के बाद बजरंग बहादुर सिंह और उनके परिवार पर केराकत कोतवाली और थानागद्दी चौकी पुलिस का खौफ छाया हुआ है। परिजनों को जहां आज भी पुलिस व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा जमाए लोगों से भय बना हुआ हैं आशंका जताई है कि यह लोग किसी अनिष्ट वारदात को भी अंजाम दिला सकते हैं। पीड़ित आरटीआई कार्यकर्ता बजरंग बहादुर सिंह उर्फ बजरंगी सिंह ने चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से गुहार लगाते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। विदित हो कि थानागगद्दी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता बजरंगी सिंह ने पूर्व में उच्च न्यायालय में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे से संबंधित एक जनहित याचिका दायर की थीं। जिसकी जानकारी होने और पीडब्ल्यूडी द्वारा नोटिस मिलने के बाद अवैध कब्जा जमाएं लोगों की नींद उड़ गई थी।

देश के कई आरटीआई कार्यकर्ता ने बजरंगी सिंह की गिरफ्तारी पर उठाए हैं सवाल

जौनपुर जिले के थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के निवासी आरटीआई कार्यकर्ता बजरंग बहादुर सिंह बजरंगी की गिरफ्तारी और उनके साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न की घटना को कई आरटीआई कार्यकतार्ओं ने भी संज्ञान में लेते हुए जौनपुर जिले के पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन से आरटीआई के जरिए रिपोर्ट मांगी है। वहीं कई समाज सेवी और आरटीआई कार्यकतार्ओं ने इसे सीधे तौर पर मानवाधिकार का उल्लंघन करार देते हुए जौनपुर खासकर थानागद्दी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कटघरे में खड़ा करने का कार्य किया है। कई वरिष्ठ आरटीआई कार्यकतार्ओं ने इसे पुलिसिया दमन करार देते हुए पुलिस की इस कार्रवाई परफ़्ताल का टिप्पणी भी की है कहां है कि बजरंगी सिंह की गिरफ्तारी सीधे-सीधे मानवाधिकार नियमों और विधि विरुद्ध है।

mirzapur

Jul 02 2024, 19:33

डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के खोदे गए गड्ढे के गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गांव के ढेढ़ी पहरी पर तीन वर्ष पूर्व डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पत्थरों के लिए खोदे गए विशालकाय गढ्ढे में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। 

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के रामपुर कलां गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र राजन सिंह हलिया क्षेत्र के हरसड़़ गांव में अपनी बहन सीता देवी के घर मंगलवार सुबह गया था जहां दोपहर में अपने मित्र बबुराकलां गांव निवासी विकास सिंह व उत्कर्ष सिंह तथा सिकटा गांव निवासी सचिन और किशन तिवारी के साथ बाइक से नौगवां पहरी पर खोदे गए विशालकाय गढ्ढे के गहरे पानी में नहाने के लिए चला गया। 

जहां नहाते समय गहरे पानी में जाने से राजन डूबने उतराने लगा तो अन्य साथी अपने मित्र को बचाने के लिए शोरगुल मचाने लगे। युवकों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी कूदकर युवक की तलाश की लेकिन युवक का पता नही चला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज एसआई भरत राय जिउतबंधन यादव व हेड कांस्टेबल संतोष पटेल ने स्थानीय गोताखोर राममणि निषाद, कमलेश निषाद, लव सिंह, रवि सिंह की मदद से खोजबीन शुरू कराई लेकिन दो घंटे बाद भी सफलता हाथ नही लगी। थानाध्यक्ष अरविंद सरोज ने विंध्याचल से युवक को खोजने के लिए दो गोताखोरों को बुलाया, लेकिन उनके पहुंचने से पहले नौगवां गांव निवासी गोताखोर राममणि निषाद ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को रस्सी और कटिया की मदद से बाहर निकाला। 

युवक की मौत की खबर पाकर मौके पर युवक की मां भाग्यमणि बहन सीता देवी चाचा शिव नारायण सिंह सत्येन्द्र सिंह रोते-बिलखते हुए पहुंचे। मां भाग्यमणि रोते हुए बेसुध हो जा रही थी।मृत युवक तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था। पिता की एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होने के बाद मृतक नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मृतक क्षेत्र के पवांरी कलां गांव स्थित अम्बिका देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पिछले वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण किया था। घटना से परिजनों का रो रोकर बुराहाल है। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि नौगवां पहरी स्थित डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे के गहरे पानी में साथियों के साथ नहाते समय प्रयागराज जिला निवासी युवक की मौत हो गई है। शव को गहरे पानी से बाहर निकाला गया। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

mirzapur

Jul 02 2024, 12:25

MIRZAPUR  : विद्युत स्पर्श से घटना स्थल पर अधेड़ की हुई दर्दनाक मौत, देखते ही कांप गई रुह

मिथिलेश कुमार तिवारी ,ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के मतवार चौकी अंतर्गत मझिगवां गांव में मंगलवार की सुबह बिजली के स्पर्श से नदौली करौदी, थाना लालगंज निवासी 53 वर्षीय देव शंकर उर्फ़ सुग्गा लाल दुबे पुत्र सरजू दुबे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह दो दिन पूर्व मतवार चौकी क्षेत्र स्थित अपनी जमीन की देखभाल करने हेतु आए हुए थे। सोमवार की रात मझिगवां गांव स्थित कुंज बिहारी पाल के घर रुकें हुए थे।

मंगलवार की सुबह चारपाई पर लेटे हुए थे अचानक समीप में स्थित बिजली का ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा, जिससे पूरे घर में बिजली का करंट दौड़ गया। घर के सामने लगे टीन सेट में लगे लोहे के पाईप में भी करंट प्रवाहित होने लगा था जिसके स्पर्श में आ जाने से घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना फोन के माध्यम से परिजनों को दी गई तो आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे है। मृतक के दो लड़की और तीन लड़का है दोनों लड़कियों की और एक लड़के की शादी हो चुकी है। दो लड़के अभी अविवाहित है।

मृतक अत्यंत गरीब किसान बताए जा रहे हैं। भिक्षा मांगकर किसी तरह से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। घर के मुखिया की मौत हो जाने से परिजनों के ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी उर्मिला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह, चौकी इंचार्ज मतवार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।