गंगा घाटों का एसपी ने किया निरीक्षण दिए दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद l बुधवार को आगामी त्यौहारों और बाढ़ के बहाव को दृष्टिगत रखकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया l इस दौरान उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि घाटों पर ड्यूटी के दौरान सुरक्षाकर्मी पूरी जिम्मेदारी से ड्यूटी करें l किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए l गंगा में नहाने और आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए जिससे किसी भी प्रकार की घटना ना हो सके l गहरे पानी में जाने वाले लोगों को रोकने के लिए घाट के किनारे किनारे वेरी कटिंग लगाने के लिए संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए जाएंगे l जिससे कि लोग गहरे पानी में ना जा सके l

विद्युत करंट से युवक की मौत पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव गुड़ेरा निवासी शिशुपाल पुत्र सूबेदार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही निवासी रनवीर पुत्र छत्तर कमलेश पुत्र सेवाराम के द्वारा अपने खेतों में कटीले तार लगाकर चोरी से खेतों में विद्युत करंट दौड़ी जा रहा था। 

 23 जून 2024 खेलते खेलते अंश पुत्र योगेश कटीले तारों के पास जा पहुंचा। अंश को बचाने के चक्कर में चाचा अवनीश पुत्र शिशुपाल चपेट में आ गया और करंट लगने से अवनीश की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बच्चे को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया पीड़ित ने बताया कि रणबीर व कमलेश के द्वारा खेत में विद्युत करंट का तार लगाकर खेत की रखवाली की जा रही थी। जिससे पीड़ित के पुत्र की मौत हो गई है। 

रणबीर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि यह लोग इसके दोषी हैं। पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा 62/ 24 धारा 304 में पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल करना प्रारंभ कर दी। थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही हैं। आरोपियों को जल्द पड़कर जेल भेजा जाएगा।

लेखपाल और प्रधान के पुलिया तोड़ने से उत्तेजित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन,नगर मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फरुर्खाबाद । सदर विकासखंड बढ़पुर के अमेठी कोहना गांव में लेखपाल और ग्राम प्रधान ने मिलकर अवैध तरीके से पुलिया तोड़ दी है ह्ण उत्तेजित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि पुलिया तोड़ने वाले लेखपाल और प्रधान के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए जिससे आवागमन शुरू हो सके ।

ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत अमेठी कोहना निवासी मुकेश कुमार शुक्ला प्रदीप कुमार शिव श्याम अनूप कुमार मुकेश कुमार अनुज मिश्रा रविंद्र शर्मा दिनेश चौहान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि 100 परिवार के लोग और दो विद्यालयों के बच्चों के निकलने के लिए रेड रोज ग्राम वासियों को आवागवन के लिए परेशानी हो रही थी ह्ण इस पर ग्राम वासियों ने चंदा करके रोड क्रॉस करने के लिए नाले पर पुलिया का निर्माण कराया जिससे जन मानस के साथ ही साथ विद्यालयों के बच्चे इधर-उधर से निकल सके ह्ण इस बात से प्रधान पति रंजीत करने लगे थे रंजिश मानने लगे थे ह्ण उन्होंने लेखपाल से कहकर अवैध तरीके से तुड़वा दिया है ग्रामीणों ने नगर मजिस्ट्रेट से पुलिया का पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग की है ।

संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

फरुर्खाबाद । चार घंटे बाद शमसाबाद थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम किसरोली और अलियापुर के मध्य रेलवे लाइन के किनारे एक 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव की-मैन रामवरन द्वारा देखा गया। की-मैन के अनुसार रेलवे लाइन निरीक्षण कर रहा था इसी दौरान नजर शव पर पड़ गई। शव रेलवे लाइन के किनारे छत बिछत अवस्था में पड़ा था। घटना की सूचना की-मैन ने रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों को दी।

रेलवे लाइन के किनारे किसी अज्ञात युवक के शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों को हुई तो वहां लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। भीड़ में तमाम लोगों ने शव को पहचानने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। बताया गया है घटना की सूचना कायमगंज कोतवाली पुलिस को भी दी गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे उपनिरीक्षक नितिन कुमार कांस्टेबल सिंधु सिंह कांस्टेबल राजेश शर्मा ने घटनास्थल शमशाबाद थाना क्षेत्र का बताकर शमशाबाद थाना पुलिस को अवगत कराया। कोतवाली कायमगंज व शमशाबाद थाना पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की ।

कायमगंज कोतवाली पुलिस ने घटना क्षेत्र शमशाबाद बताकर बैरंग लौट गई। सीमा बिबाद के चक्कर में लगभग चार घंटे तक शव बही पड़ा रहा। काफी जद्दोजहद के बाद शमशाबाद थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष शमशाबाद बलराज भाटी ने बताया 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव छत बिछत अवस्था में रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला है। ग्रामीणों से पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली । फिलहाल शव की शिनाख्त करने को मॉर्चरी भिजवा दिया है ।

गीता क्लीनिक के डॉक्टर व उनकी पत्नी की तत्काल गिरफ्तारी हो, पार्टी पदाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फरुर्खाबाद । आजाद समाज पार्टी काशीराम के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी ने कलेक्टट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है जिसमें कहा है कि गीता क्लीनिक फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित है जहां घरेलू कार्य के लिए रुक्मणी नौकरानी का कार्य करती थी ।

जिसे गीता क्लीनिक के डॉक्टर हेमंत श्रीवास्तव और डॉक्टर अंजली श्रीवास्तव ने एक षड्यंत्र के तहत उसकी निर्मम हत्या कर सब को फंदे पर लटका कर आत्महत्या दशार्ने का प्रयास किया गया है जिसका फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है लेकिन अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है ह्ण पार्टी के पदाधिकारियो ने नगर मजिस्ट्रेट से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है ह्ण उन्होंने मांग की है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए ह्ण संपूर्ण प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए ह्ण आरोपी चिकित्सकों का अस्पताल एवं आवास तत्काल सीजकर कार्रवाई की जाए ह्ण एएसपी के जिला अध्यक्ष नितिन कुमार गौतम, सूरज गौतम, संजीव सिंह मीडिया प्रभारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

भाजपा नेता के भतीजे की मार्ग दुर्घटना में मौत, एक घायल

अमृतपुर फरुर्खाबाद ।राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी भाजपा नेता सुरेश चंद्र राजपूत के भतीजे आदेश पुत्र सुभाष राजपूत की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। एक अन्य घायल हो गया। भाजपा नेता की भतीजी की शादी 11 जुलाई को होनी है। शादी के कार्य से आदेश (18) पुत्र सुभाष अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से मिजार्पुर की तरफ जा रहा था।

शहजहांपुर जिले के मिजार्पुर थाना क्षेत्र के ग्राम जरियनपुर के पास दोपहर 3 बजे के बाद फरुर्खाबाद की तरफ आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिससे आदेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मिजार्पुर थाना पुलिस ने घायल आदेश को फरुर्खाबाद के लोहिया अस्पताल भेज दिया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने आदेश को मृत घोषित कर दिया। आदेश की मौत की सूचना पर परिजन लोहिया अस्पताल पहुंचे। घर मे चल रही शादी की खुशियां मातम मे बदल गईं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न , मुख्य मार्ग से लिंक रोड का ढ़लान कम करें


फरुर्खाबाद । मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने समिति को बताया कि माह मई 2024 में सड़क दुर्घटना तथा मृतकों की संख्या में कमी आयी है। माह मई 2014 में 33 सड़क दुर्घटनाओं में 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। मृतकों की यह संख्या गत वर्ष की तुलना में 36 प्रतिशत कम है ह्ण प्रदेश में जनपद का 68 वां स्थान है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत और अधिक कठोर प्रयास करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा एन0एच0ए0आई0 तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मुख्य मार्ग से लिंक मार्ग के जंक्शन पर अत्यधिक ढलान होने के कारण मुख्य मार्ग पर आने वाले वाहन तेज गति के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सभी विभाग ऐसे जंक्शन की पहचान कर ढ़लान को कम करें तथा स्पीड ब्रेकर, कैट्स आई आदि लगवायें।

जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को परिवहन निगम बस अड्डा के पास लोक निर्माण की भूमि पर अतिक्रमण को थाना कादरी गेट के साथ जाँच कर हटाने के निर्देश दिये गये।ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वर्ष 2021, 2022 तथा 2023 के दुर्घटना के आंकड़ों के आधार पर चिन्हित 12 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण लोक निर्माण विभाग, एन0एच0ए0आई0, क्षेत्राधिकारी यातायात तथा ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन द्वारा संयुक्त रूप से कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग के पाँच ब्लैक स्पॉट पर दीर्घ कालिक सुधारात्मक कार्य कर लिये गये हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी पर पाँच ब्लैक स्पॉट पर अस्थाई रूप से चेतावनी बोर्ड लगवा दिये गये हैं, क्योंकि मार्ग निमार्णाधीन है। जिलाधिकारी द्वारा कमालगंज में मुख्य मार्ग पर अनधिकृत वेण्डर के कारण लगने वाले जाम पर चिंता व्यक्त की गयी तथा क्षेत्राधिकारी यातायात तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से वेण्डर्स को चिन्हित स्थान पर शिफ्ट किया जाये तथा मुख्य मार्ग को जाम से मुक्त किया जाये। इस प्रकार की कार्यवाही अन्य नगरीय क्षेत्रों में भी की जाये।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी अवनीन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात जय सिंह परिहार, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन वी0एन0 चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मुरलीधर तथा नफीस अहमद आदि उपस्थित रहे।

निर्धारित मार्ग से ही निकाले जाए ताजिए जुलूस मार्ग पर तारों को टाइट करें

फरुर्खाबाद । मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में मोहर्रम के मद्देनजर रख कर जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि मोहर्रम पर सभी ताजिये निर्धारित मार्ग पर ही निकले कोई नया जुलूस न निकाला जाये ।

ताजियों व अलम की ऊँचाई ज्यादा न हो, जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विधुत को निर्देशित किया गया कि सभी ढीले तारो को ठीक कराये विधुत की आपूर्ति निर्वाध हो, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सभी जुलूस के रास्ते के रोड सही कराये, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत को निर्देशित किया कि साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हो,पानी की आपूर्ति सही हो, जुलूस के मार्गो की स्ट्रीट लाइटों को सही कराये, सहायक निदेशक विधुत सुरक्षा को निर्देशित किया कि सभी जुलूस मार्गो का निरीक्षण कर ट्रान्सफार्मर व विधुत पोलो को चेक कर ले कि उनमें करंट तो नही आ रहा है सभी ई0ओ0 व डी0 पी0आर0ओ0 स्वयं सभी कर्बलाओ का निरीक्षण कर सफाई व पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करे ।

समाज के सभी प्रमुख लोग जुलूस के साथ रहे,सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र की शांति समितियों की बैठक अगले तीन दिनों में कर ले, सभी लोग आपसी सौहार्द से सभी त्यौहार मनाये सभी लोग व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोग करे।बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि मातम में घातक हथियारों का प्रयोग न हो । इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

किसान यूनियन ने एन एच 730 C का फुटपाथ गुणवत्ता विहीन ने काम रोका

फर्रुखाबाद l एन एच ए आई द्वारा एन एच 730 C के फुटपाथ पर गुणवत्ता विहीन ईट बिछाई जा रही है जिसको देखकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कानपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने काम रोका और कहा की जब तक जांच नहीं हो जाती है तब तक काम नहीं होगा ।

इसकी जांच की बात अपर जिला अधिकारी ने कही है जब तक जांच नहीं हो जाती है तब तक इस ईट को किसी भी सूरत में नहीं बिछाने देगी भारतीय किसान यूनियन टिकैत प्रभाकांत मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम गुणवत्ता विहीन ईट नहीं बिछाने देंगे अगर कल काम होगा तो हाईवे को जाम किया जाएगा |
इस अवसर पर जिला विधिक सलाहकार जिला प्रवक्ता अजय कटियार,अभय यादव,अभिषेक कटियार मौजूद रहे |
प्रथम दिन छात्राओं का हुआ स्वागत


फरुर्खाबाद ।  नवीन सत्र प्रारंभ पर महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में प्रथम दिवस छात्राओं का विद्यालय में उपस्थिति एवं नामांकन बढ़ाने के लिए शासन आदेश के अनुसार स्वागत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यालय में रंगोली सजावट की गई नवीन प्रवेश छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया मिड डे मील में विशेष भोजनके रूप में खीर पूड़ी सब्जी फल वितरित किया गया प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार पूरे जनपद में छात्र छात्राओं के प्रवेश हेतु स्वागत कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है ।

उसी क्रम में विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश लेने वाली छात्राओं का सभी शिक्षिकाओं ने द्वार पर स्वागत किया मिड डे मील प्रभारी गीता देवी ने विशेष भोजन व्यवस्था की।वरिष्ठ प्रवक्ता रिचा तिवारी सर्वेश शाक्य आदेश गंगवार शैलजा मौर्या आरती अर्चना गुप्ता मिनाक्षी बबिताआदि ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी।प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने प्राथमिक विद्यालय कीरतपुर में भी स्वागत कार्यक्रम में छात्राओं का स्वागत किया।