जानसठ पुलिस सड़कों पर उतरी, चलाया चैकिंग अभियान, दर्जनों कटे चलान
ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ। जानसठ पुलिस आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने,व क्षेत्र सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु क्षेत्र में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। तथा पुलिस ने काटें चालान।
गत दिवस क्षेत्र में हुई साईकिल चोरी, बकरा चोरी व महिला से पर्स मोबाइल की लूट की घटना के बाद जानसठ पुलिस सक्रिय मोड पर नजर आई तथा खतौली तिराहे व कस्बे के जाने वालें मुख्यमार्ग काले गेट के पास पुलिस ने सुरक्षा को लेकर मोर्चा संभाला तथा वाहनों की चैकिंग करतें हुएं वहानो के चालान भी काटे इस दौरान जो भी वहां से गुजर सीट बेल्टमें लगाने बाइक पर तीन सवारियां बैठकर चलने वाहनों के कागजात पूरे ना होने आदिको लेकर पुलिस ने वाहन स्वामियों केचालान काटे जिसको देखकर वाहन स्वामियों में हड़काम मच गया तथा पता लगने पर वाहन स्वामी इधर-उधर के रास्ते से जाते नजर आए वहीं कुछ वाहन स्वामियों को पुलिस ने चेतावनी देत हुए छोड़ दिया गया।





आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा किया गया पुरकाजी बाईपास पुराने गुप्ता चाट भंडार पर पौधारोपण जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद गुप्ता जी वह समस्त कार्यकर्ता की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया विनोद गुप्ता जी के पुरकाजी आगमन पर उनका पगड़ी व पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया ।
Jul 02 2024, 19:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k