भाजपा नेता के भतीजे की मार्ग दुर्घटना में मौत, एक घायल

अमृतपुर फरुर्खाबाद ।राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी भाजपा नेता सुरेश चंद्र राजपूत के भतीजे आदेश पुत्र सुभाष राजपूत की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। एक अन्य घायल हो गया। भाजपा नेता की भतीजी की शादी 11 जुलाई को होनी है। शादी के कार्य से आदेश (18) पुत्र सुभाष अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से मिजार्पुर की तरफ जा रहा था।

शहजहांपुर जिले के मिजार्पुर थाना क्षेत्र के ग्राम जरियनपुर के पास दोपहर 3 बजे के बाद फरुर्खाबाद की तरफ आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिससे आदेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मिजार्पुर थाना पुलिस ने घायल आदेश को फरुर्खाबाद के लोहिया अस्पताल भेज दिया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने आदेश को मृत घोषित कर दिया। आदेश की मौत की सूचना पर परिजन लोहिया अस्पताल पहुंचे। घर मे चल रही शादी की खुशियां मातम मे बदल गईं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न , मुख्य मार्ग से लिंक रोड का ढ़लान कम करें


फरुर्खाबाद । मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने समिति को बताया कि माह मई 2024 में सड़क दुर्घटना तथा मृतकों की संख्या में कमी आयी है। माह मई 2014 में 33 सड़क दुर्घटनाओं में 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। मृतकों की यह संख्या गत वर्ष की तुलना में 36 प्रतिशत कम है ह्ण प्रदेश में जनपद का 68 वां स्थान है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत और अधिक कठोर प्रयास करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा एन0एच0ए0आई0 तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मुख्य मार्ग से लिंक मार्ग के जंक्शन पर अत्यधिक ढलान होने के कारण मुख्य मार्ग पर आने वाले वाहन तेज गति के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सभी विभाग ऐसे जंक्शन की पहचान कर ढ़लान को कम करें तथा स्पीड ब्रेकर, कैट्स आई आदि लगवायें।

जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को परिवहन निगम बस अड्डा के पास लोक निर्माण की भूमि पर अतिक्रमण को थाना कादरी गेट के साथ जाँच कर हटाने के निर्देश दिये गये।ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वर्ष 2021, 2022 तथा 2023 के दुर्घटना के आंकड़ों के आधार पर चिन्हित 12 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण लोक निर्माण विभाग, एन0एच0ए0आई0, क्षेत्राधिकारी यातायात तथा ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन द्वारा संयुक्त रूप से कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग के पाँच ब्लैक स्पॉट पर दीर्घ कालिक सुधारात्मक कार्य कर लिये गये हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी पर पाँच ब्लैक स्पॉट पर अस्थाई रूप से चेतावनी बोर्ड लगवा दिये गये हैं, क्योंकि मार्ग निमार्णाधीन है। जिलाधिकारी द्वारा कमालगंज में मुख्य मार्ग पर अनधिकृत वेण्डर के कारण लगने वाले जाम पर चिंता व्यक्त की गयी तथा क्षेत्राधिकारी यातायात तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से वेण्डर्स को चिन्हित स्थान पर शिफ्ट किया जाये तथा मुख्य मार्ग को जाम से मुक्त किया जाये। इस प्रकार की कार्यवाही अन्य नगरीय क्षेत्रों में भी की जाये।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी अवनीन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात जय सिंह परिहार, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन वी0एन0 चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मुरलीधर तथा नफीस अहमद आदि उपस्थित रहे।

निर्धारित मार्ग से ही निकाले जाए ताजिए जुलूस मार्ग पर तारों को टाइट करें

फरुर्खाबाद । मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में मोहर्रम के मद्देनजर रख कर जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि मोहर्रम पर सभी ताजिये निर्धारित मार्ग पर ही निकले कोई नया जुलूस न निकाला जाये ।

ताजियों व अलम की ऊँचाई ज्यादा न हो, जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विधुत को निर्देशित किया गया कि सभी ढीले तारो को ठीक कराये विधुत की आपूर्ति निर्वाध हो, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सभी जुलूस के रास्ते के रोड सही कराये, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत को निर्देशित किया कि साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हो,पानी की आपूर्ति सही हो, जुलूस के मार्गो की स्ट्रीट लाइटों को सही कराये, सहायक निदेशक विधुत सुरक्षा को निर्देशित किया कि सभी जुलूस मार्गो का निरीक्षण कर ट्रान्सफार्मर व विधुत पोलो को चेक कर ले कि उनमें करंट तो नही आ रहा है सभी ई0ओ0 व डी0 पी0आर0ओ0 स्वयं सभी कर्बलाओ का निरीक्षण कर सफाई व पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करे ।

समाज के सभी प्रमुख लोग जुलूस के साथ रहे,सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र की शांति समितियों की बैठक अगले तीन दिनों में कर ले, सभी लोग आपसी सौहार्द से सभी त्यौहार मनाये सभी लोग व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोग करे।बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि मातम में घातक हथियारों का प्रयोग न हो । इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

किसान यूनियन ने एन एच 730 C का फुटपाथ गुणवत्ता विहीन ने काम रोका

फर्रुखाबाद l एन एच ए आई द्वारा एन एच 730 C के फुटपाथ पर गुणवत्ता विहीन ईट बिछाई जा रही है जिसको देखकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कानपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने काम रोका और कहा की जब तक जांच नहीं हो जाती है तब तक काम नहीं होगा ।

इसकी जांच की बात अपर जिला अधिकारी ने कही है जब तक जांच नहीं हो जाती है तब तक इस ईट को किसी भी सूरत में नहीं बिछाने देगी भारतीय किसान यूनियन टिकैत प्रभाकांत मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम गुणवत्ता विहीन ईट नहीं बिछाने देंगे अगर कल काम होगा तो हाईवे को जाम किया जाएगा |
इस अवसर पर जिला विधिक सलाहकार जिला प्रवक्ता अजय कटियार,अभय यादव,अभिषेक कटियार मौजूद रहे |
प्रथम दिन छात्राओं का हुआ स्वागत


फरुर्खाबाद ।  नवीन सत्र प्रारंभ पर महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में प्रथम दिवस छात्राओं का विद्यालय में उपस्थिति एवं नामांकन बढ़ाने के लिए शासन आदेश के अनुसार स्वागत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यालय में रंगोली सजावट की गई नवीन प्रवेश छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया मिड डे मील में विशेष भोजनके रूप में खीर पूड़ी सब्जी फल वितरित किया गया प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार पूरे जनपद में छात्र छात्राओं के प्रवेश हेतु स्वागत कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है ।

उसी क्रम में विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश लेने वाली छात्राओं का सभी शिक्षिकाओं ने द्वार पर स्वागत किया मिड डे मील प्रभारी गीता देवी ने विशेष भोजन व्यवस्था की।वरिष्ठ प्रवक्ता रिचा तिवारी सर्वेश शाक्य आदेश गंगवार शैलजा मौर्या आरती अर्चना गुप्ता मिनाक्षी बबिताआदि ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी।प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने प्राथमिक विद्यालय कीरतपुर में भी स्वागत कार्यक्रम में छात्राओं का स्वागत किया।
सपा मुखिया का जन्मदिन पार्टी कार्यालय में सपाइयों ने धूम धाम से मनाया

फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन सपाइयों ने जनपद में कई जगह हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान  समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सुबह एकत्रित होकर के अखिलेश यादव के चित्र के सम्मुख के केक काटा, उसके बाद सभी नेताओं ने अखिलेश यादव को शुभकामनाएं प्रेषित कर अपने-अपने विचार रखे।


विचार रखने वालों में सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा हमारे लिए यह गौरव की बात है कि हमारे मुखिया अखिलेश यादव जो कि समाज के हर वर्ग को बराबर का सम्मान देते हैं l उन्होंने कहा कि वह दिल से चाहते हैं कि हर कार्यकर्ता की एक-एक दिन की उम्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लग जाए जिससे वह इस देश को तरक्की की ओर लेकर जा सकें।


उन्होंने साथ ही कहा इस पूरे सप्ताह सभी समाजवादी कार्यकर्ता अपने अपने घर के आस पास एक एक पौधा अवश्य लगाएं। लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे डॉक्टर नवल किशोर शाक्य की पत्नी प्रियंका शाक्य ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आकर पौधे भेंट किए साथ ही उन्होंने बीते हुए लोकसभा चुनाव में समस्त समाजवादी पार्टी के लोगों को धन्यवाद अर्पित किया और कहा की आने वाले चुनाव में और मजबूती के साथ अखिलेश यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनपद को मजबूत करेंगे। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कहा की अखिलेश यादव बहुत ही विनम्र स्वभाव के नेता हैं उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है वह उनके जन्मदिन पर उनको बधाई और शुभकामनाएं देतीं हैं।


जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि वह नहीं मानते की फर्रुखाबाद जनपद में समाजवादी पार्टी का सांसद नहीं है उन्हें सिर्फ शासन और प्रशासन के दम पर सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है, उनके अनुसार जनपद में समाजवादी पार्टी के ही सांसद है l डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को सांसद के रूप में ही संबोधित करेंगे।उन्होंने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर बधाइयां दी। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी सौरभ कटियार ने कहा कि उनकी एक-एक बूंद समाजवादी पार्टी की सेवा में लगाने के लिए तैयार है। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी को आशीर्वाद दिया है l यह आने वाले चुनाव की ओर इशारा है कि जनता समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को भारी उम्मीद के साथ देख रही है और वह अपने जनपद के वरिष्ठ नेताओं से अपील करते हैं कि वह अपने-अपने समाज के लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़कर रखें, जिससे 2027 में हम अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बना सकें। इस मौके पर सिराजुल अफाक मुन्ना ने अपने साथ अखिलेश यादव के पुराने रिश्तों और पुरानी यादों को साझा किया, पूर्व महासचिव जियाउद्दीन ने भी नेताजी के साथ की पुरानी यादों को साझा किया। जिला महासचिव जहान सिंह लोधी,रमेश चंद कठेरिया, रजत क्रांतिकारी आदि लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मुन्ना यादव एडवोकेट ने किया। इस दौरान केके यादव जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ,नगर अध्यक्ष मोहम्मदाबाद अश्वनी यादव, मीडिया सह प्रभारी रवि यादव, अखिल कठेरिया,शशांक सक्सेना, अजय यादव , डॉ अजय पाल यादव, मसरूर खान, रामपाल सिंह यादव,योगेश श्रीवास्तव, अनुराग यादव ,विशाल यादव ,एमपी सिंह शाक्य ,राकेश दिवाकर, राज मनोहर तिवारी, विधान सभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, अमरीश कुमार, मोहम्मद रोशन, रामाधार सिंह,  छोटे सिंह यादव, निजाम अंसारी ,राजेंद्र सिंह ,दीप सिंह यादव ,वेद प्रकाश गौतम ,भूपेंद्र सिंह यादव ,पवन कुमार यादव, दीप सिंह यादव, जिया उल हक, रिजवान खान ,तस्लीम खान, बाबूराम यादव,राहुल यादव, बीके गंगवार ,अभिनव यादव आकाश यादव अनुपम यादव, केशव पाल, अमीर सिंह यादव, साहब सिंह यादव ,मदनपाल सिंह सैनिक प्रकोष्ठ आदि लोग उपस्थित रहे।

सपाइयों ने कई जगह किया पौधारोपड़ समाजवादियों ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पौधारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा रखने का संदेश दिया l  इस दौरान जनपद में कई जगह पौधारोपण किया गया जहां समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता ने अपने विद्यालय में जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार एवं जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना के साथ वृक्षारोपण किया इस अवसर पर उनके साथ नितेश सिंह, फैजुल हसन, राहुल राजपूत, स्नेहा यादव, प्रांशी कटियार, प्रत्युषा मिश्रा, वंदना श्रीवास्तव, मुस्कान,अनीता वर्मा, जयंती वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
स्कूल चलो अभियान के तहत डीएम एसपी स्कूल पहुंचे, बच्चों को उपहार दे उत्साह बढ़ाया

फर्रुखाबाद l बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ पर स्कूल चलो अभियान के तहत कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय  एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय, याकूतगंज में  जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया व उन्हें उपहार  भेंट कर शुभकामनाएं दीं गई  ।

साथ ही  ज्यादा से ज्यादा नए बच्चों को प्रवेश के लिए प्रेरित किया गया , विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सलमा बेगम द्वारा बच्चों के लिए विद्यालय में वाटर कूलर लगवाया गया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर मौजूद रहे।
संचारी नियंत्रण अभियान के वाहनों को डीएम एसपी ने हरि ठंडी दिखाकर किया रवाना


फर्रुखाबाद l संचारी रोग नियंत्रण अभियान के वाहनों को डीएम एसपी ने कलेक्ट्रेट में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी जिला
अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l
मच्छर जनित रोगों के रोकथाम को लेकर एक माह के लिए अभियान चलाया गया है l
सीएमओ अवनिद्र कुमार ने बताया यह वाहन गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक करेंगे
स्कूल कॉलेज में बच्चों को जागरूक करने के लिए 11 विभागों को संचारी रोग नियंत्रण की कमान सौंपी गई l


संचारी रोगों से बचने के लिए पानी न भरने दे , पानी भरने से मच्छरों के पौदा ने होने की आशंका बनी रहती है l छोटे बच्चों को फूल कपड़े पहनाए जिससे मच्छर न काट सके साफ सफाई व्यवस्था का ख़ास ध्यान रखें l
थाना प्रभारी ने जागरूकता गोष्ठी कर नए कानून के बारे में दी जानकारी


अमृतपुर फर्रुखाबाद । तीन नए धाराओं की जानकारी पुलिस अधीक्षक के माध्यम से थाना प्रभारियों व क्षेत्राधिकारियों को दी गई है।जिसके बाद अमृतपुर थाने में अमृतपुर थाना प्रभारी मीनेश पचौरी की अध्यक्षता में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें अमृतपुर क्षेत्र के सभी संभ्रांत नागरिकों प्रधानों व अन्य लोगों को नए कानून की विस्तार से जानकारी दी गईl


जिसमे उन्होंने कहा कि नया कानून जनता को बेहतर ढंग से इंसाफ दिलाने में कारगर होगा।सभी ग्राम प्रधानों को अपने-अपने गांव में नए कानून हेतु लोगों को जागरूक करने के आदेश दिए गए।नए कानून की जानकारी देने के लिए पुलिस ने  पेंपलेट बाँटे।भारतीय दंड संहिता (CrPC) में 484 धाराएं थीं,जबकि  भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में 531 धाराएं हैं।इसमें इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ऑडियो-वीडियो के जरिए साक्ष्य जुटाने को अहमियत दी गई है।नए कानून में किसी भी अपराध के लिए अधिकतम सजा काट चुके कैदियों को प्राइवेट बॉन्ड पर रिहा करने की व्यवस्था है।कोई भी नागरिक अपराध होने पर किसी भी थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करा सकेगा।इसे 15 दिन के अंदर मूल जूरिडिक्शन,यानी जहां अपराध हुआ है, वाले क्षेत्र में भेजना होगा।

सरकारी अधिकारी या पुलिस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए संबंधित अथॉरिटी 120 दिनों के अंदर अनुमति देगी।यदि इजाजत नहीं दी गई तो उसे भी सेक्शन माना जाएगा।एफआईआर दर्ज होने के 90 दिनों के अंदर आरोप पत्र दायर करना जरूरी होगा।चार्जशीट दाखिल होने के बाद 60 दिन के अंदर अदालत को आरोप तय करने होंगे।केस की सुनवाई पूरी होने के 30 दिन के अंदर अदालत को फैसला देना होगा।इसके बाद सात दिनों में फैसले की कॉपी उपलब्ध करानी होगी।हिरासत में लिए गए व्यक्ति के बारे में पुलिस को उसके परिवार को ऑनलाइन,ऑफलाइन सूचना देने के साथ-साथ लिखित जानकारी भी देनी होगी।महिलाओं के मामलों में पुलिस को थाने में यदि कोई महिला सिपाही है तो उसकी मौजूदगी में पीड़ित महिला का बयान दर्ज करना होगा।177 प्रावधानों में संशोधन किया गया है।इसके अलावा 14 धाराएं  हटा दी गई हैं।इसमें 9 नई धाराएं और कुल 39 उप धाराएं जोड़ी गई हैं।अब इसके तहत ट्रायल के दौरान गवाहों के बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज हो सकेंगे।सन 2027 से पहले देश के सारे कोर्ट कम्प्यूरीकृत कर दिए जाएंगे।302 (हत्या) की जगह 103,307 हत्या का प्रयास की जगह 109,323 (मारपीट) 115,354(छेड़छाड़) की जगह_74,354ए (शारीरिक संपर्क और आगे  बढ़ना)_76,354बी(शारीरिक संस्पर्श और अश्लीलता_75,354सी (ताक-झांक करना)_77,354डी (पीछा करना)_78,363 (नाबालिग का अण्डरण करस)_139,376 (रेप करना)_64,392 (लूट करना)_309,
420 (धोखाधड़ी)_318,506 (जान से मारने की धमकी देना_351,304ए (उपेक्षा द्वारा मृत्यु कारित करना_106,
304बी (दहेज हत्या)_80,306 (आत्महत्या के लिए उकसाना_108,
509(आत्महत्या का प्रयास करना_79,286(विस्फोटक पदार्थ के बारे में उपेक्षापूर्ण आचरण)_287,
294( गाली देना या गलत इशारे करना)_296,509 लज्जा भंग करना)_79,324 जानबूझकर चोट पहुंचाना)_118(1),325 (गम्भीर चोट पहुंचाना)_118(2), 353 (लोकसेवक को डरा कर रोकना_121,336 दूसरे के जीवन को खतरा पहुंचाना_125,337 (मानव जीवन को खतरे वाली चोट पहुंचाना)_125(ए),338 (मानव जीवन को खतरे वाली चोट_125(बी),341 (किसी को जबरन रोकना_126,
284 विषैला पदार्थ के संबंध में अपेक्षा पूर्ण आचरण_286,290 (अन्यथा अनुबंधित मामलों में लोक बाधा दंड)_292,447 अपराधिक अतिवार_329(3),448 (गृह अतिचार के लिए दंड)_329(4),382 (चोरी के  मृत्यु क्षति_304,493 दूसरा विवाह करना)_82,495ए (पति या उसके रिश्तेदार द्वारा क्रूरता)_85,आदि धाराएं होंगी। इन सब धाराओं में परिवर्तन का उद्देश्य पीड़ित को कम समय में न्याय दिलवाना होगा। किसी के साथ अन्याय ना हो सके और न्याय में देरी न हो इसके लिए कानून की इन धाराओं में बदलाव किया गया है। थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभ्रांत व्यक्तियों की कानून के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
महिला अपराधों पर पहले से ज्यादा सजा, पुलिस अधीक्षक ने जन प्रतिनिधियों व्यापारियों, अधिवक्ताओं के साथ नए कानून पर की चर्चा


फर्रुखाबाद l भारतीय न्याय सहिता देश भर में लागू होने पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनप्रतिनिधियों अधिवक्ताओं और व्यपारियो के साथ नए कानून को लेकर चर्चा की गई l एसपी ने कहा कि 51 साल पुराने सी आर पीसी की जगह अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लगेगी l


भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय अधिनियम लगेगा l भारतीय ,इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रावधान लागू होने
पर महिलाओं से जुड़े अपराधों में अब पहले से ज्यादा सजा मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक सूचना से भी मुकदमा दर्ज होगा l नए अपराधी कानून में 531धाराएं हैं कोई भी नागरिक किसी भी थाने में जीरो पर मुकदमा दर्ज करा सकते हैं
पुलिस अधीक्षक ने बताया आज से नए कानून व्यवस्था के तहत ही मुकदमा दर्ज होंगे l

उन्होंने कहा कि काननू का सही तरीके से पालन कराना उनकी प्रथमिकता है इस के लिए लोगो जागरूक किया जाएगा l इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने जनप्रतिनिधियों अधिवक्ता व्यपारियो को जानकारी देने के बाद उनके विचारों को सुना lइस मौके पर भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, सुरभि गंगवार, सुशील शाक्य मौजूद रहे l