Farrukhabad1

Jul 01 2024, 18:07

संचारी नियंत्रण अभियान के वाहनों को डीएम एसपी ने हरि ठंडी दिखाकर किया रवाना


फर्रुखाबाद l संचारी रोग नियंत्रण अभियान के वाहनों को डीएम एसपी ने कलेक्ट्रेट में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी जिला
अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l
मच्छर जनित रोगों के रोकथाम को लेकर एक माह के लिए अभियान चलाया गया है l
सीएमओ अवनिद्र कुमार ने बताया यह वाहन गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक करेंगे
स्कूल कॉलेज में बच्चों को जागरूक करने के लिए 11 विभागों को संचारी रोग नियंत्रण की कमान सौंपी गई l


संचारी रोगों से बचने के लिए पानी न भरने दे , पानी भरने से मच्छरों के पौदा ने होने की आशंका बनी रहती है l छोटे बच्चों को फूल कपड़े पहनाए जिससे मच्छर न काट सके साफ सफाई व्यवस्था का ख़ास ध्यान रखें l

Farrukhabad1

Jul 01 2024, 17:48

थाना प्रभारी ने जागरूकता गोष्ठी कर नए कानून के बारे में दी जानकारी


अमृतपुर फर्रुखाबाद । तीन नए धाराओं की जानकारी पुलिस अधीक्षक के माध्यम से थाना प्रभारियों व क्षेत्राधिकारियों को दी गई है।जिसके बाद अमृतपुर थाने में अमृतपुर थाना प्रभारी मीनेश पचौरी की अध्यक्षता में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें अमृतपुर क्षेत्र के सभी संभ्रांत नागरिकों प्रधानों व अन्य लोगों को नए कानून की विस्तार से जानकारी दी गईl


जिसमे उन्होंने कहा कि नया कानून जनता को बेहतर ढंग से इंसाफ दिलाने में कारगर होगा।सभी ग्राम प्रधानों को अपने-अपने गांव में नए कानून हेतु लोगों को जागरूक करने के आदेश दिए गए।नए कानून की जानकारी देने के लिए पुलिस ने  पेंपलेट बाँटे।भारतीय दंड संहिता (CrPC) में 484 धाराएं थीं,जबकि  भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में 531 धाराएं हैं।इसमें इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ऑडियो-वीडियो के जरिए साक्ष्य जुटाने को अहमियत दी गई है।नए कानून में किसी भी अपराध के लिए अधिकतम सजा काट चुके कैदियों को प्राइवेट बॉन्ड पर रिहा करने की व्यवस्था है।कोई भी नागरिक अपराध होने पर किसी भी थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करा सकेगा।इसे 15 दिन के अंदर मूल जूरिडिक्शन,यानी जहां अपराध हुआ है, वाले क्षेत्र में भेजना होगा।

सरकारी अधिकारी या पुलिस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए संबंधित अथॉरिटी 120 दिनों के अंदर अनुमति देगी।यदि इजाजत नहीं दी गई तो उसे भी सेक्शन माना जाएगा।एफआईआर दर्ज होने के 90 दिनों के अंदर आरोप पत्र दायर करना जरूरी होगा।चार्जशीट दाखिल होने के बाद 60 दिन के अंदर अदालत को आरोप तय करने होंगे।केस की सुनवाई पूरी होने के 30 दिन के अंदर अदालत को फैसला देना होगा।इसके बाद सात दिनों में फैसले की कॉपी उपलब्ध करानी होगी।हिरासत में लिए गए व्यक्ति के बारे में पुलिस को उसके परिवार को ऑनलाइन,ऑफलाइन सूचना देने के साथ-साथ लिखित जानकारी भी देनी होगी।महिलाओं के मामलों में पुलिस को थाने में यदि कोई महिला सिपाही है तो उसकी मौजूदगी में पीड़ित महिला का बयान दर्ज करना होगा।177 प्रावधानों में संशोधन किया गया है।इसके अलावा 14 धाराएं  हटा दी गई हैं।इसमें 9 नई धाराएं और कुल 39 उप धाराएं जोड़ी गई हैं।अब इसके तहत ट्रायल के दौरान गवाहों के बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज हो सकेंगे।सन 2027 से पहले देश के सारे कोर्ट कम्प्यूरीकृत कर दिए जाएंगे।302 (हत्या) की जगह 103,307 हत्या का प्रयास की जगह 109,323 (मारपीट) 115,354(छेड़छाड़) की जगह_74,354ए (शारीरिक संपर्क और आगे  बढ़ना)_76,354बी(शारीरिक संस्पर्श और अश्लीलता_75,354सी (ताक-झांक करना)_77,354डी (पीछा करना)_78,363 (नाबालिग का अण्डरण करस)_139,376 (रेप करना)_64,392 (लूट करना)_309,
420 (धोखाधड़ी)_318,506 (जान से मारने की धमकी देना_351,304ए (उपेक्षा द्वारा मृत्यु कारित करना_106,
304बी (दहेज हत्या)_80,306 (आत्महत्या के लिए उकसाना_108,
509(आत्महत्या का प्रयास करना_79,286(विस्फोटक पदार्थ के बारे में उपेक्षापूर्ण आचरण)_287,
294( गाली देना या गलत इशारे करना)_296,509 लज्जा भंग करना)_79,324 जानबूझकर चोट पहुंचाना)_118(1),325 (गम्भीर चोट पहुंचाना)_118(2), 353 (लोकसेवक को डरा कर रोकना_121,336 दूसरे के जीवन को खतरा पहुंचाना_125,337 (मानव जीवन को खतरे वाली चोट पहुंचाना)_125(ए),338 (मानव जीवन को खतरे वाली चोट_125(बी),341 (किसी को जबरन रोकना_126,
284 विषैला पदार्थ के संबंध में अपेक्षा पूर्ण आचरण_286,290 (अन्यथा अनुबंधित मामलों में लोक बाधा दंड)_292,447 अपराधिक अतिवार_329(3),448 (गृह अतिचार के लिए दंड)_329(4),382 (चोरी के  मृत्यु क्षति_304,493 दूसरा विवाह करना)_82,495ए (पति या उसके रिश्तेदार द्वारा क्रूरता)_85,आदि धाराएं होंगी। इन सब धाराओं में परिवर्तन का उद्देश्य पीड़ित को कम समय में न्याय दिलवाना होगा। किसी के साथ अन्याय ना हो सके और न्याय में देरी न हो इसके लिए कानून की इन धाराओं में बदलाव किया गया है। थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभ्रांत व्यक्तियों की कानून के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

Farrukhabad1

Jul 01 2024, 17:45

महिला अपराधों पर पहले से ज्यादा सजा, पुलिस अधीक्षक ने जन प्रतिनिधियों व्यापारियों, अधिवक्ताओं के साथ नए कानून पर की चर्चा


फर्रुखाबाद l भारतीय न्याय सहिता देश भर में लागू होने पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनप्रतिनिधियों अधिवक्ताओं और व्यपारियो के साथ नए कानून को लेकर चर्चा की गई l एसपी ने कहा कि 51 साल पुराने सी आर पीसी की जगह अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लगेगी l


भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय अधिनियम लगेगा l भारतीय ,इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रावधान लागू होने
पर महिलाओं से जुड़े अपराधों में अब पहले से ज्यादा सजा मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक सूचना से भी मुकदमा दर्ज होगा l नए अपराधी कानून में 531धाराएं हैं कोई भी नागरिक किसी भी थाने में जीरो पर मुकदमा दर्ज करा सकते हैं
पुलिस अधीक्षक ने बताया आज से नए कानून व्यवस्था के तहत ही मुकदमा दर्ज होंगे l

उन्होंने कहा कि काननू का सही तरीके से पालन कराना उनकी प्रथमिकता है इस के लिए लोगो जागरूक किया जाएगा l इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने जनप्रतिनिधियों अधिवक्ता व्यपारियो को जानकारी देने के बाद उनके विचारों को सुना lइस मौके पर भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, सुरभि गंगवार, सुशील शाक्य मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Jul 01 2024, 17:44

फोन पर गले में रस्सी डाल कर लगाया स्टेट्स फिर दे दी जान


अमृतपुर फर्रुखाबाद । सोशल मीडिया के इस दौर में चारों तरफ हर कोई आगे बढने की चाहत रखता है। नए-नए क्रेज लोगों को आकर्षित कर रहे हैं और इसी चमक दमक में नौजवान अपनी जिंदगी भी खोते जा रहे हैं। मौत का तरीका क्या होगा कैसे होगा और कौन तय करेगा इसके लिए अब यह नौजवान स्वयं फैसला लेने लगे है।मौत उनके लिए खेल बनती जा रही है।


ग्राम अमैयापुर पश्चिम निवासी 22 वर्षीय रमाकांत पुत्र सुखपाल दिल्ली में रहकर काम करता था। सोमवार को वह अपने घर आया परिजनों से मिला बातचीत की और खेत में काम कर रहे पिता के पास जाकर उनका भी हाथ बटाया। दोपहर होते-होते उसके दिमाग में कुछ ऐसा खुमार चढ़ा कि वह गांव से थोड़ी दूर जाकर खेत में खड़े पेड़ पर रस्सी डालकर झूल गया। गले में फंदा डालने से पहले उसने मोबाइल पर फंदा डालकर स्टेटस लगाया और उसके बाद मौत को गले लगा लिया। घर वालों का कहना है की मौत का कारण क्या है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। मृतक की शादी 18 अप्रैल 2024 को राम कांति के साथ हुई थी। इस समय पत्नी अपने मायके में थी। परिजन मौके पर पहुंचे सांसे चल रही थी। 


परिजनों ने उतार कर डाक्टरों के पास ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की जानकारी माता अतर कली और पत्नी राम कांति को मिली तो रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। थाना थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Farrukhabad1

Jun 30 2024, 20:36

चकबंदी के दौरान मारपीट किसान घायल, थाने में पीड़ित ने दी तहरीर

अमृतपुर फरुर्खाबाद । गंगा पार क्षेत्र में राजस्व मामलों को लेकर आए दिन झगड़ा फसाद होते रहते हैं। कई बार सही समाधान न होने के कारण बड़ी घटनाओं में हत्याएं तक हो गई। इस समय क्षेत्र में चकबंदी का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसमें कई खेतीहर लोग अपने खेतों में जाकर नाप जोख करवाते हैं। जिससे अन्य पड़ोसियों से बाद विवाद होने लगता है। ग्राम हीरानगर निवासी मनोज कुमार पुत्र बृजपाल ने थाना अमृतपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि चकबंदी के दौरान खेत में उनके ताऊ होशियार सिंह भाई योगेश मौजूद थे।

उसी समय साधू सिंह कश्मीर बृजेश धर्मेंद्र मुकेश व अन्य लोगों ने लाठी डंडों और धार दार हथियार से हमला कर दोनों लोगों को गंभीर रूप घायल कर दिया और गाली गलौज व धमकी देते हुए वहां से चले गए। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद घायलों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया और जांच कार्यवाही में जुट गई।

Farrukhabad1

Jun 30 2024, 20:35

हलका इंचार्ज के सामने चले लाठी डंडे, कई लोग घायल एक रिफर


अमृतपुर फरुर्खाबाद । जमीनी विवाद को लेकर लाठी डंडे व ईट पत्थर चलने से कई लोग चोटिल हो गये। ग्राम हरसिंहपुर गहलवार निवासी कृष्ण पाल दीक्षित ने थाना अमृतपुर को तहरीर देकर अवगत कराया कि जमीन पर कब्जे को लेकर जब कहा गया तो अशोक व सर्वेश पुत्रगण रामसहाय मनोज अंकित पुत्रगण अशोक राम प्रताप पुत्र श्री राम व 6 अज्ञात लोग अचानक लाठी डंडे लेकर हमलावर हो गए। ईट पत्थर चलाए गए और लाठी व डंडों से प्रहार किए गए। जिससे कृष्ण पाल व मदन गोपाल घायल हो गए।

मोबाइल एवं घड़ी भी टूट गई। घायलों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। मोहल्ले के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए जिससे हमलावर वहां से धमकी देते हुए भाग गए। इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें आरोपी लाठी डंडे ईट पत्थर चलाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस को दी गई तहरीर पर हलका इंचार्ज करने पहुंचे थे जांच। पुलिस का खौफ न मानते हुए दबंग पीड़ित पर हुई हावी।
इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने बताया दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Farrukhabad1

Jun 30 2024, 20:30

करनपुर दत्त में इंग्लिश मीडियम ग्लोबल स्कूल का संचालन

अमृतपुर फरुर्खाबाद। गंगा पार क्षेत्र में शिक्षा को लेकर जागरूकता लगातार बढ़ती जा रही है। सभी वर्गों के लोग चाहते हैं कि उनके नौनिहाल पढ़ लिखकर ऊंचाई तक जाएं और अपने गांव क्षेत्र का नाम रोशन करें। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम करनपुर दत्त के प्रधान राजकुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए इस स्कूल में एडमिशन भी शुरू कर दिए। ग्राम पंचायत करनपुर दत्त में ह्यअमीषा राजपूत ग्लोबल स्कूल का माननीय विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य और सांसद पुत्र अमित राजपूत सांसद प्रतिनिधि अनिल राजपूत एवं जनप्रतिनिधियों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया गया। संस्था के चेयरमैन राजकुमार राजपूत ग्राम प्रधान विश्वप्रताप सिंह जिलापंचायत सदस्य लल्ला सिंह आसमपुर प्रधान रमाकांत राजपूत चपरा प्रधान आशा राम राजपूत पूर्व प्रधान अमैयापुर सोवरन सिंह राजपूत व अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे। सभी लोगों ने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Farrukhabad1

Jun 29 2024, 19:32

*भामाशाह की मनाई गई जयंती, पंजीकृत व्यापारियों को मिलेगा पेंशन योजना का लाभ*

फर्रुखाबाद- शनिवार को राज्य कर विभाग के तत्वाधान में व्यापारी कल्याण दिवस का कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया भामाशाह की जयंती भी मनाई गई। इस दौरान उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए अमृतपुर के विधायक सुशील शाक्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पंजीकृत व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपए मूल्य की मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना व्यापारियों को प्रदान की गई है। बीमा योजना के लिए कोई प्रीमियम दिया नहीं देना होगा।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना के अंतर्गत पंजीकृत व्यापारियों को पेंशन की व्यवस्था की गई है। पंजीकृत व्यापारी अधिक लाभ कमाते हैं क्योंकि उन्हें खरीद पर अदा किया हुआ जीएसटी का लाभ मिलता है। इस प्रकार अपंजीकृत व्यापारी पंजीकृत व्यापारी से कॉम्पटीशन नहीं कर पाएंगे क्योंकि समान पूंजी से लगातार पंजीकृत व्यापारी अधिक लाभ कमाते हैं। जीएसटी से संबंधित किसी भी कार्य हेतु सरकारी कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। पंजीयन हेतु कोई शुल्क है व्यापारी स्वयं ऑनलाइन पंजीयन प्राप्त कर सकते हैं। जीएसटी कर प्रणाली में समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन ही हो जाते हैं। डेढ़ करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए समाधान योजना जारी है। 5 करोड रुपए तक की वार्षिक कारोबार सीमा तक की व्यापारियों के लिए तिमाही रिटर्न की सुविधा प्रदान की गई है। शून्य खरीद बिक्री से संबंधित रिटर्न के एसएमएस माध्यम से दाखिल करने की सुविधा है छोटे एवं मझौली व्यापारियों के लिए अत्यंत सरल रिटर्न फॉर्म सहज एवं सरल प्रस्तुत किया गया है। निर्यातकों को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन रिफंड की व्यवस्था भी है कर निर्धारण नोटिस को पूर्ण तरह से ऑनलाइन करते हुए ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा दिया गया है।

महान व्यापारी भामाशाह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप के समय में एक व्यापारी थे भामाशाह जिन्होंने आर्थिक रूप से संपूर्ण सहयोग प्रदान करके राणा प्रताप को सहयोग प्रदान किया इस प्रकार उन्होंने भारत की स्वतंत्रता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया आज की व्यापारी भी भामाशाह की तरह ही सरकार को सहयोग प्रदान कर रहे हैं भामाशाह जयंती के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे जिला स्तरीय संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे l

Farrukhabad1

Jun 29 2024, 19:27

*तेज बरसात होने से गली कूचों में भरा पानी, कई घर जलमग्न*

फर्रुखाबाद- सुबह से दोपहर तक तेज हवा के साथ बरसात होने से गलियों में पानी भर जाने से राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले लोगों को नाली का गंदा पानी आने पर काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।

कई बार शिकायतों के बावजूद भी नाली को ठीक नहीं कराया गया है। बरसात के दिनों में रेलवे लाइन और नाले के ऊपर पानी बहता है जिससे भोलेपुर में रहने वाले नागरिकों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है।

Farrukhabad1

Jun 29 2024, 18:58

*नवागंतुक एसपी ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली, कहा-शासन की मंशा के अनुसार होगा कार्य*

फर्रुखाबाद- नवागंतुक एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। नवागंतुक एसपी फर्रुखाबाद बदायूं बॉर्डर पर अटेना पुल से फर्रुखाबाद पहुंचे एसपी आलोक प्रियदर्शी को कंपिल पुलिस ने रिसीव किया। फतेहगढ़ पुलिस लाइन आते समय कई जगह पुलिस अधिकारियों ने नवनियुक्त एसपी का स्वागत किया। लगभग 3:45 बजे पुलिस लाइन के कंपोजिट पुलिस कंट्रोल रूम नवागंतुक एसपी पहुंचे lएएसपी डॉ संजय सिंह ने बुके देकर नवागंतुक एसपी का स्वागत किया। गार्ड ऑफ ऑनर की नवागंतुक एसपी ने सलामी ली।

इसके बाद एक घंटे तक कार्यालय के अंदर रह कर अधिकारियों से कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बोले कि शासन की मंशा के अनुसार जो भी आदेश होंगे उनका अनुपालन कराना है। अपराध के खिलाफ जो भी शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति है उसका सत प्रतिशत पालन कराना है। जनपद के जो भी संवेदनशील मुद्दे हैं, उनको वन बाय वन एड्रेस करके नियंत्रण में रखना है जनता की शिकायतों की सुनवाई बेहतर ढंग से हो यह सुनिश्चित करना है।